10 अप्रैल : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

फूलों व तालियों की गड़गड़ाहट से हुई सफाई कर्मियों की स्वागत

  • जात-पात, ऊंच-नीच का भेद मिटा ब्राह्मण महिला ने पखारे सफाई कर्मियों के पैर

गया : कोरोना संकट ने विश्व भर में मानवता को एक बड़ी परेशानी में डाल दिया है l नित नए-नए डरावने तथ्य एवं खतरे सामने आ रहे हैं लेकिन इन दुखद घटनाओं के बीच कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो दुनिया में भारतवर्ष के पुरातन अच्छी व्यवस्थाओं की याद ताजा कर देती है l ऐसा ही कुछ धार्मिक नगरी गया में देखने को मिला जब शहर में लोगों ने कोरोना वारियर्स के रूप में जाने वाले जाने वाले सफाई कर्मियों के ऊपर फूलों की बरसात की l इसी दौरान जाती पाती एवं ऊंच-नीच का भेद भुलाकर एक ब्राह्मण महिला ने ना सिर्फ सफाईकर्मियों के पैर को धोकर समाज में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की बल्कि उन्हें अंगवस्त्र देकर उनका आभार जताकर उन्हें इस सामाजिक सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद किया l

यह तस्वीर  शहर के विष्णुपद क्षेत्र के करसिली मोहल्ले से सामने आई है यहां पर जब सफाईकर्मी मुहल्ले में सफाई और सेनिटाइज करने पहुंते तो लोगों ने सफाईकर्मियों का स्वागत फूलों के बारिश कर किया साथ ही ताली बजाकर सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाया l

swatva

इसी बीच में मुहल्ले में ही किराना दुकान चलाने वाली ब्राह्मण महिला ने सभी को सफाईकर्मियों को पैर धोने का अनुरोध किया lजब सफाई कर्मियों ने यह जाना की महिला ब्राह्मण हैं तो सभी ने पाप लगने की बात कहकर पैर धुलवाने से मना कर दियाl लेकिन ब्राह्मण महिला के लगातार अनुरोध करने पर सफाई कर्मी पैर धुलवाने के लिए तैयार हो गए lब्राह्मण महिला मंजू देवी ने बताया कि सफाईकर्मियों के चरण धुलकर जो वंदना की उसका एहसास हमे जीवन भर रहेगा lमंजू देवी ने बताया कि हमलोग घर में सफाई कर कचड़े को सड़क पर फेंक देते है यह लोग इस गंदगी को साफ कर समाज पर बहुत उपकार करते हैंl सफाई कर्मियों के वजह से हमलोग अपने घरों में स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं lउन्होंने बताया कि जब पूरा देश कोरोना के भय से अपने-अपने घरों में बंद है तो ये कर्मी अपना जान दांव पर लगाकर हमलोगों को इस वायरस से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैंl इन सभी का पैर धोकर मैं धन्य हो गई l

(पंकज कुमार सिन्हा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here