Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

10 अप्रैल : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

ड्रोन कैमरों से हो रही लॉक डाउन की निगरानी

बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार

बाढ़ : अनुमंडल प्रशासन द्वारा गली- मोहल्लों में ड्रोन कैमरा से रखी जा रही है पैनी नजर। सड़कों पर बेवजह टहलने और जमकड़ा लगाने बालों पर होगी सख्त कार्रवाई। बाढ़ अनुमंडल प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी के तहत फैले कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन के मद्देनजर पूरे बाढ़ में ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है।

बाढ़ में कई जगहों पर ड्रोन कैमरा उड़ते हुये नजर आये तथा उससे तस्वीर ली जा रही है। वहीं बेवजह एवंअसामाजिक तत्वों के जो लोग सड़क पर यूं ही घूम रहे हैं,उनको चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित कर उन्हें कार्रवाई की जायेगी।अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि बाढ़ में अब आधुनिक तरीके से लॉकडाउन पर नजर रखी जायेगी। ड्रोन कैमरे लगा दिये गये हैं।

असामाजिक तत्व जो इधर-उधर बेवजह घूमते रहते हैं,उन पर कार्रवाई की जायेगी।कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन को पालन करने एवं कराने हेतु बाढ़ के गली मोहल्ले में प्रशासनिक पदाधिकारी गाड़ी से जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी कई जगहों पर सख्ती से भी पेश आ रहे हैं।बेगूसराय में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद बाढ़ अनुमंडल से सटे बेगूसराय, लखीसराय जिला के सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है।

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

बाढ़ स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने महिलाओं की भीड़

बाढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन का शुक्रवार को 17वां दिन है। राज्य सरकार बिहारवासियों से लगातार लॉक डाउनऔर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बार-बार अपील कर रही है,बावजूद इसके लोग सुनने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखायी दिया। बैंकों के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखी गयी,जो सरकार के साथ ही आम लोगों के लिये भी काफी चिंता का विषय है। वहीं बाढ़ प्रशासन इससे बेखबर है। अनुमंडल के मलाही के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र और स्टेशन रोड स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के बैंकों के बाहर जिस तरह से जमा हुये लोगों भीड़ ने सोशल डिस्टेंस का माखौल उड़ाते तस्वीर सामने आयी है।

बाढ़ के मलाही स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के सामने बैंक के खुलने का इंतजार करती महिलाएं

आज शुक्रवार को भी बाढ़ स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र व मलाही स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में महिलाओं की भीड़ देखी गई है। बताते चले कि गुरुवार को पटना जिला प्रशासन ने कोरोना के हॉट स्पॉट बने बेगूसराय को देखते हुए पटना और बेगूसराय बॉर्डर को सील कर दिया है और इस पर बाढ़ एसडीएम को लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

1 COMMENTS

  1. आखिर इसके लिए जिम्मेवार कोन है कभी आपने ध्यान दिया है ,सरकार को राशन पहुंचना चाहिए लोगो को बजाए उसके वो मुफ्तखोरों को पैसे मुहैया करा रही है ,खाते में पांच हजार रहने के वावजूद वो सिर्फ पांच सौ रुपए उठाने आते है क्या करिएगा उनका ,कोई इलाज है पूरा दोष जाहिल नेताओ का है जो सिर्फ आने वाला चुनाव देख रहे है ।

Comments are closed.