1 सितंबर : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

बलिया—सियालदह ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच अभियान के दौरान डाउन बलिया—सियालद एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में 24 बोतल विदेशी शराब शनिवार को बरामद किया। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि रेल एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान ट्रेन के जेनरल कोच में शौचालय के पास से लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया जिसमें 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है ।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सारण : स्वस्थ व निरोग रखने के लिए कौमी एकता मंच छपरा के बैनर तले आज गरखा प्रखंड के रघुपुर पकवा इनार के नजदीक एकदिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बलहां के मुखिया दिनेश राय ने किया। संस्था के सचिव समाजसेवी व कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि लोगों को बड़ते बिमारीयों से निजात दिलाने व स्वास्थ्य और निरोगी बनाने के लिए यह जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आस पास के रघुपुर, बलहां, रामपुर, कदना, मोहम्मदपुर गावों से बरे पैमाने पर पुरूष महिलाएं व बच्चों के स्वास्थ्य जांच करवाया।
शिविर में आए लोगों का डाक्टर रेयाज अहमद व डाक्टर साजिद खांन के द्वारा कम्प्यूटर से फुल बांडी एनालाईजर के माध्यम से पुरे बाडी की जांच की व उन का बलड प्रेशर, बलड शुगर सहित अन्य जाचें की व उचित सलाह व दवाइयों को लेने की सलाह दी । शिविर को सफल बनाने में सुरज कुमार सिंह, राहुल कुमार, विश्वजीत कुमार मिनटु कुमार राय व बिरिज बिहारी शर्मा महत्वपूर्ण हैं।

swatva

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक

सारण : सरकार की दमनकारी नीति से शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यालय में ही रहने का  निर्देश बिल्कुल हिटलरशाही फरमान है।
उक्त बातें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने मध्य विद्यालय टरवां मगरपाल में आयोजित शिक्षकों की बैठक में कही। उन्होंने शिक्षकों से एकजुटता की मिसाल कायम करते हुए लाखों की संख्या में शिक्षक दिवस को पटना चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा साजिश के तहत गांधी मैदान आवंटित नही किया गया। इसके बावजूद सभी शिक्षक एकजुट होकर पटना चलेंगे। प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति नहीं चलेंगी। हर हाल में सामान काम सामान वेतन देना होगा। शिक्षक नेता उपेन्द्र यादव ने भी 5 सितम्बर को एकता का परिचय देते हुए लाखों की संख्या में पटना चलने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिता रानी ने कहा की सबसे ज्यादा संख्या महिला बहनों की होगी। हम महिला शिक्षक कहीं से पीछे नहीं रहने वाले हैं,हम राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को समान काम समान वेतन के साथ-साथ देश में एकल शिक्षा प्रणाली लागू करना चाहिए। इस कार्यक्रम में संघ के सोशल मिडिया प्रभारी अमित रंजन, विकाश कुमार, नलिनी, जयवंत, बैजनाथ राय ,करुणेश कुमार, संजय राय, उपेंद्र सिंह,रविंद्र सिंह ,उदय सिंह, विनायक यादव सूर्यदेव सिंह ललन सिंह आलोक कुमार विजय कुमार काशीनाथ गुप्ता बसंत कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

वाहन जांच में देशी शराब बरामद

सारण : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान एकमा पुलिस ने ऑटो पर दो बोरे में लदे 140 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर हंसराजपुर गांव में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विजय साह के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान छपरा से एकमा की ओर आ रही ऑटो के जांच में पुलिस ने 140 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर छपरा शहर के छोटका तेलपा गांव के शशि चैधरी तथा बड़का तेलपा गांव के विक्की कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब को बरामद कर ऑटो को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने नयी बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया हैं।

पत्नी की पीट—पीटकर हत्या

सारण : मांझी थाना क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी मोहम्मद रियाजुद्दीन ने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी को पीटते—पीटते जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई सिवान जिले के जीवी नगर थाना तरवारा क्षेत्र के मोहम्मदपुर पट्टी निवासी परवेज आलम ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद मृतका की सास को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

माता मंदिर में हुई कालरात्रि पूजा

सारण : छपरा दिघवारा प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग गांव में स्थापित माता मंदिर में कालरात्रि की पूजा की गई। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भोजपुरी गायक अजीत आनंद ने पूजा के बाद भजन संध्या का शुभारंभ करते हुए भक्तों के बीच एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। भक्तों ने जमकर आनंद उठाया। इस अवसर पर निशा पांडे, अमृता दीक्षित जैसे अन्य कलाकार भी उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक छोटेलाल राय, पूर्व प्रमुख रितेश कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, लड्डू सिंह, उमानंद सिंह, मुन्ना सिंह, आमोद सिंह, पप्पू सिंह, विकास सिंह, पवन सिंह, भूषण सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शिक्षक दिवस के दिन मुंह पर काली पट्टी बांधेंगे शिक्षक

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव बिहार शिक्षा मंच के संयोजक रणजीत कुमार ने मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखकर नियोजित शिक्षकों की मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहां कि सरकार को हठधर्मिता छोड़नी चाहिए। सरकारी रवैये के खिलाफ बिहार भर के शिक्षक 5 सितंबर को गांधी मैदान में मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना देंगे। सरकार की इस बौखलाहट से प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर सभी विद्यालयों को खुला रखने तथा शिक्षक दिवस मनाने की अधिसूचना जारी की। इसको लेकर प्रोफेसर रणजीत कुमार ने शिक्षकों के बीच हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संपर्क अभियान बढ़ाया।

डीएलएड प्रथम​ वर्ष की परीक्ष 3 से 9 सितंबर तक

सारण : छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई बैठक के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त आदेश के आलोक में डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की बाह्य परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर से होने की जानकारी दी। परीक्षा 9 सितंबर तक चलेगी जिसके लिए शहर मे 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिला स्कूल राजपूत कालेज तथा विशेश्वर सेमिनरी केंद्रों पर कुल मिलाकर 1439 परीक्षार्थी भाग लेंगे जहां कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सशस्त्र पुलिस बल महिला प्रवेशिका स्टैटिक पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है जो कि परीक्षा से 2 घंटे पूर्व अपना योगदान देंगे वहीं परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू रहेगा तथा परीक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06152-24 24 44 है जहां परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here