रेलवे अंडरब्रिज में जलजमाव से आवागमन ठप
- अंडरब्रिज स्विमिंग पुल में तब्दील
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के किउल-गया रेलखंड पर बोझवा गांव के समीप अवस्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बने अंडरब्रिज में जलजमाव से आवागमन बाधित है । प्रखंड मुख्यालय को जिला से जोड़नेवाली सड़क पर स्थित उक्त अंडरब्रिज में बरसात का पानी भर जाने के कारण उक्त मार्ग होकर वाहनों का परिचालन महीनों से ठप है ।
विगत कई महीनों से अंडरब्रिज में भरे लगभग आठ फीट पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है । ऐसे में रेलवे ट्रैक के ऊपर से होकर गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालक आये दिन चोटिल हो रहे है। वहीं अंडरब्रिज में जलजमाव रहने से निकट गांव के बच्चो के साथ अनहोनी होने की आशंका लगी रहती है।
उक्त अंडरब्रिज वारिसलीगंज बरबीघा स्टेट हाइवे से काशीचक जाने वाले मार्ग में बाघी-गोसपुर हाल्ट से करीब 600 मीटर दूर बोझमा गांव में स्थित क्रॉसिंग से सुरक्षा हेतु बनाया गया था । लेकिन रेल विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व संवेदक की मनमानी के कारण करोड़ो रूपये खर्च के बावजूद अंडरब्रिज अनुपयोगी साबित हो रहा है ।
फिलवक्त स्विमिंग पुल में तब्दील उक्त अंडरब्रिज आसपास के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना है । काफी समय से जलजमाव रहने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन पूर्णतः बाधित है । लिहाज़ा काशीचक जानेवाले हर आम व खास को शाहपुर मोड़ भाया टाटी पुल होकर जाना पड़ता है । वहीं दूरी बढ़ जाने से ऑटो रिक्शा की सवारी करनेवालों को दुगुना किराया देकर सफर करना पड़ रहा है ।
स्थानीय ग्रामीणो ने रेलवे विभाग के पदाधिकारी व संवेदक को जलजमाव की समस्या से कई बार अवगत कराया , लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस रास्ते से होकर बोझमा , बौरी , सुभानपुर , भट्टा , चंडीनावां, भवानीबिघा , नुरीचक , सकरगंज समेत दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों का आना जाना होता है।
बोझमा ग्रामीण कौशल किशोर सिंह , चंडीनोवां ग्रामीण रौशन कुमार , बौरी ग्रामीण मो0 आसिफ आलम ने बताया कि अंडरब्रिज से पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए । पानी भरा रहने के कारण ब्रिज के रास्ते मे जगह जगह गढ्ढा हो गया है। जो बाइक चालकों के लिए खतरनाक है।
नहर के टूटने से फसलों को भारी क्षति
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय के शिरोडाबर पंचायत के सोहदा,रमडीहा के दो अलग- अलग स्थानों पर नहर के टूटने से जहां किसानों के धान के फसल को व्यापक क्षति पहुंची रही है।
वहीं अचानक लोगों के घरों में पानी फैलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालात ऐसी बनी रही कि कच्चे मकानों में जीवन बसर कर रहे लोग अपने घरों से खाद्य सामग्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भी नहीं रख पाये।पानी फैलने से पीड़ित परिवारों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी।जब तक कुछ समझ पाते तब तक पानी की धारा में हजारों मूल्य की सामग्री बर्बाद हो गई।हालांकि नहर टूटने की वजह सिंचाई विभाग की लापरवाही को गिना रहे है।इधर सिंचाई विभाग के अधिकारी कार्यालय में कर्मियों का अभाव बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। सोहदा गांव के किसान अलकदेव यादव,केदार यादव साधु यादव टूटी नहर में विभाग द्वारा पानी छोड़ने के कारण करीब एक हजार बीघा धान फसल बर्बाद हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इसी नहर के टूट जाने के कारण कई किसानों की फसल पर ग्रहण लग गया था।जिसके बाद विभाग द्वारा मरम्मति के कार्य के दौरान कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया।दरअसल इस मामले को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ चंद्रेश्वर राम को किसानों ने कई बार आवेदन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि फसल बर्बाद होने के बाद जब हमलोगों ने नहर की सफाई व चौड़ीकरण की मांग की।लेकिन विभाग का रवैया सही नहीं रहा। नहर टूटने के कारण खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी करीब एक हजार बीघा धान फसल हो रहा बर्बाद
रामडीहा,सोहदा गांव में नहर टूटने के कारण पानी के दबाव में नहर बह गया।नहर टूटने के कारण 100 घर सहित एक हजार बीघा खेतों में लगी धान कि फसल को व्यापक क्षति पहुंची रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि छठ पर्व के दौरान नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण नहर ध्वस्त हो गया।किसानों के घरों में भारी मात्रा में पानी फैल गया।आक्रोशित किसानों ने जिला पदाधिकारी से नहर की मरम्मति करवाते हुए क्षति का आकलन कर समुचित मुआवजे की राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है।रमडीहा,सोहदा गांव में धान की अच्छी फसल की पैदावार होती है।जिससे यहां के धान कई राज्यों में भेजा जाता है। आक्रोशित किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर टूटा है।नहर मरम्मत की मांग जिला पदाधिकारी से किसानों ने किया है।
श्मशान की भूमि पर डोजर चलाने को ले दो पक्षों में तनाव
नवादा : मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा स्थित तिलैया नदी के समीप वर्षो पुराना श्मशान घाट की भूमि स्थानीय लोग कब्जा कर खेती करने की नियत से जबरन डोजर चलाकर खेती योग्य बना दिया। विरोध करने पर दोनों पक्ष से लाठी गड़ासा निकल गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद सिरदला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थल पर जांच कर मामले को शांत कराया।
बताया जाता है कि गांव के ही शिवनंदन महतो, सुनील महतो, रघुनंदन महतो, देवकी महतो समेत दस लोगो ने मिलकर जमीन पर डोजर चलवा दिया है। जिसका विरोध रामजी चौधरी, स्तेंदर चौधरी, रामसरूप चौधरी, कारू चौधरी, संदीप कुमार, राजो चौधरी समेत सैकड़ों लोगों ने किया। तनाव के बाद पीड़ित ग्रामीण सिरदला थाना व अंचल अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
दो मजदूरों की मौत से गांव में सन्नाटा
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित अब्दुल पंचायत की कदवारा गांव में दो मजदूर कि मौत सोमवार कि संध्या घर पर हो जाने से स्वजनों समेत ग्रामीणों में शोक देखा जा रहा है। पंचायत मुखिया उमेश राजवंशी उर्फ पच्चन ने बताया कि 45 वर्षीय बबलू राजवंशी, व 40 वर्षीय कृष्ण राजवंशी की मौत किडनी खराब होने के कारण हो गया। कई महीनों से मजदूर का इलाज गया के एक अस्पताल में किया जा रहा था। जिसे डॉक्टर ने जवाब देकर घर भेज दिया था। मृत्यु के बाद बबलू के तीन पुत्र एवम् कृष्ण के पांच बच्चा के सिर से पिता का साया उठ गया।
मुखिया ने दाह संस्कार के लिए सहायता राशि देकर दोनों विधवा महिला को 20- 20 हजार रुपया का पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित किए जाने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया है।
लौंद में पूर्व प्रखंड शि क्षा पदाधिकारी ने जारी किया योगदान का निर्देश
नवादा : इन दिनों सिरदला प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक नियोजन 08 को लेकर बारह वर्ष बीत जाने के बावजूद फर्जीवाड़ा जारी है। यही कारण है कि जून 019 में स्थानांतरित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक सिंह के द्वारा वर्ष 020 में लौंद के प्राथमिक विद्यालय, हेमजा देव पाल, जंधौल, बेलदरिया रूपन बिगहा, खलखु के प्रधान शिक्षक के नाम से नए शिक्षको की उपस्थिति विवरणी भेजने का निर्देश जारी किया है।
प्राथमिक विद्यालय हेमजा देवपाल के प्रधान शिक्षक मेघू राजवंशी ने बताया कि वर्ष 03 से जून 020 तक किसी भी शिक्षक का योगदान मेरे द्वारा नहीं लिया गया है। जून 020में निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने निर्देश जारी कर उपस्थिति विवरणी बी आर सी कार्यालय भेजने का निर्देश जारी किया था।
बताते चले कि लौंद पंचायत में तेरह लोगो को पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए चयनित किया गया था जिन्होंने अपना योगदान दिया । बावजूद नियोजन के नाम पर फर्जीवाङे का खेल अधिकारियों की मिलीभगत से अब भी जारी है ।
उपडाकपाल ने किया पौधरोपण
नवादा : पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार केसरी डा0 श्रीकृष्ण सिहं की जन्मस्थली नरहट प्रखंड क्षेत्र के खनवॉ डाक घर के उपडाकपाल बीरेन्द्र सिहं ने अपने सहकर्मी के साथ अपराजीता का पौधा रोपण किया गया। इसके अलावे बिहार केसरी के स्मारक स्थल के समीप पौघारोपण किया।
इस अवसर पर डाकघर के कर्मी रविन्द्र नाथ शाही, अक्षय कुमार पांडेय, राजन कुमार,मनोहर सिहं मनोरंजन सिहं, नितीश कुमार तथा बिहार केसरी के वंशज देवेन्द्र सिहं, नवल सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपडाकपाल नेकहा कि पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार के निर्देश पर वातावरण को सुरक्षित रखने तथा हरियाली बनाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिये समाज के सभी व्यक्ति का यह दायित्व होता है कि वे पौधारोपन करें।
पंस की बैठक में एक करोड़ 90 लाख की योजना पारित
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रमुख प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि की गई।
बैठक शुरु होते ही बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने एक एक कर सभी पंसस, मुखिया और पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया । बैठक में 20 पंसस में 17 एवम् 15 पंचायत मुखिया सदन में मौजूद थे। वही सदन की इजाजत से उपप्रमुख नंदलाल यादव ने सदन में समिति मद कि राशि खर्च ब्योरा का मांग किया।
बैठक में सर्वसम्मति से 1 करोड़ 90 लाख रुपये की योजना पारित की गई। बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने नए राशन कार्ड वितरण करने ,नियमित रूप से खाद्यान्नों का वितरण से सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में की गयी गङबङी की जांच की मांग सदस्यों ने समाहर्ता से की ।
सात निश्चय योजना की समीक्षा के बाद बंद पङे या अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए वार्ड सदस्यों पर जोर देने का निर्देश दिया । बाल विकास परियोजना की समीक्षा के क्रम में पदाधिकारी से व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया । बैठक समाप्ति के उपरांत लिपिक भीम प्रसाद मेहता ने लेखा जोखा का पूरा हिसाब सदन के समक्ष परोस दिया।
मौके पर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ गुलाम सरवर, पीओ रविन्द्र कुमार,जेई मनरेगा रमेश कुमार वर्मा, समिति सदस्य संजय कुमार यादव, सतेंद्र पंडित, सुबोध सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रामबालक चौहान समाज देवी साढू यादव, मुखिया राम लखन यादव, कुणाल सिंह , मंजू देवी, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र मांझी, पार्वती देवी, कमला देवी, विधा श्री देवी, मो अलि रजा अंसारी मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि राजवंशी, श्याम सुन्दर राजवंशी समेत दर्जनों अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आज से संविदाकर्मी जाएंगे तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर
नवादा : बिहार राज्य संविदा कर्मचारी सह बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय , अंचल कार्यालय व ग्राम पंचायतों में कार्यरत संविदा कर्मी मंगलवार से तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है । लिहाज़ा सरकारी दफ्तरों में कामकाज पर असर पड़ना तय है ।
इस बाबत कार्यपालक सहायक संजय कुमार ने बताया कि सेवा शर्त निर्धारण , नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर में कार्यरत संविदाकर्मी एक सितंबर से तीन सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे । अनिवार्य मांगों की पूर्ति के लिये सरकार से गुहार लगाने के लिए उक्त निर्णय लेने पर संविदाकर्मी मजबूर हैं । मौके पर जितेंद्र कुमार , प्रीति कुमारी , यशवंत कुमार , प्रमोद कुमार , आलोक कुमार , रजनीश कुमार , मनीष कुमार समेत सभी 18 संविदाकर्मी मौजूद थे ।
स्कॉर्पियो जबरन ले भागने की प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के।काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर ग्रामीण मुन्ना प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने रविवार की देर रात जबरन तीन लोगों द्वारा स्कार्पियो वाहन छीनकर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में खखरी ग्रामीण मनीष सिंह समेत तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है । पुलिस ने कांड संख्या 142/20 दर्ज कर जांच शुरू की है । इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रात साढ़े दस बजे चंदन कुमार ने स्कॉर्पियो वाहन जबरन छीन कर ले जाने की सूचना दी । थोड़ी देर बाद गिरियक थानाध्यक्ष ने फोन कर उक्त स्कार्पियो वाहन को शराब के साथ जब्त कर लिए जाने की जानकारी दी । पुलिस जब्त वाहन से पकड़े गए युवक से मामले की तह तक जाने में लगी है ।
पर्यूषण” के नौवें दिन जैनियों ने “उत्तम आकिंचन्य धर्म” की आराधना की
- मिथ्यात्व का त्याग कर स्वत्व में लीन होना है आकिंचन्य धर्म: दीपक जैन
नवादा : आत्मशोधन का महापर्व “पर्यूषण” पर जैनियों का धार्मिक उत्साह चरम पर है। इसी उत्साह के बीच आत्मशुद्धि के इस परम पावन महापर्व के आज सोमवार को नौवें दिन श्रद्धालुओं ने अपने घाटों में दशलक्षण धर्म के नवम स्वरूप “उत्तम आकिंचन्य धर्म” की विशेष आराधना की।इस अवसर पर जैनियों की प्रमुख तीर्थस्थली चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि नवादा स्थित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए भीडरहित माहौल में जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक किया। साधकों ने शांति अभिषेक कर जिनेंद्र प्रभु से सर्वशान्ति की कामना के पश्चात “उत्तम आकिंचन्य धर्म” की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही तीर्थंकर चंद्र प्रभु की भी आराधना की गई।
“उत्तम आकिंचन्य धर्म” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी दीपक जैन ने कहा कि आज मनुष्य आवश्यकता से अधिक संचय करने की भावना से अभिभूत है। अवांछित संचय की अपनी इसी प्रवृत्ति के कारण वह अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कुमार्ग पर चल पड़ता है, जो कि उसके समस्त दुःखों का कारण बन जाता है। ये सारे कुत्सित व्यभिचार मोह-माया में लिप्त रहने के कारण आते हैं। उन्होंने कहा कि क्रोध, अहंकार, कपट, लोभ, परिहास, भय एवं शोकादि का दमन कर ही मनुष्य मोह-माया से मुक्त हो सकता है। जो मनुष्य अपनी आत्मा के सिवाय रंचमात्र भी सांसारिक भोगों में लिप्त नहीं रहता, वही आकिंचन्यधर्मी कहलाता है।
दीपक जैन ने मिथ्यात्व को त्याग कर स्वत्व में लीन हो जाना ही “उत्तम आकिंचन्य धर्म” बताया। इस अवसर पर जैन साधकों ने आवश्यकता से अधिकता का त्याग करने का हर सम्भव प्रयास का संकल्प लिया। संध्या समय श्रद्धालुओं ने भक्तिमय मंगल आरती कर जिनेंद्र प्रभु के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात णमोकार महामंत्र का उद्घोष कर प्राणीमात्र के कल्याण के साथ ही विश्वशांति की कामना की।
आज के इस पवित्र कार्यक्रम में दीपक जैन के साथ ही क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन, महेश जैन, लक्ष्मी जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, अनिता जैन, वीणा जैन, खुशबू जैन, रितिका जैन और मधु जैन ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
दीपक जैन ने बताया कि कल मंगलवार को जैन धर्मावलम्बी दशलक्षण धर्म के अंतिम दशम स्वरूप “उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म” की आराधना करेंगे। इसके साथ ही अनंतचतुर्दशी का व्रत रख भगवान वासुपूज्य के निर्वाणोत्सव पर उनके चरणों में निर्वाण लड्डू समर्पित करेंगे।
मुलभूत सुविधाओं से जूझ रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोह
- पानी के लिए दर दर भटक रहे स्वास्थ्य कर्मी व मरीज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में पीने के पानी के अभाव के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक माह पूर्व पेयजल के लिए पीएचडी द्वारा बोरिंग किया गया। परन्तु एक माह के अंदर ही अनियमितिता कि भेंट चढ़ गया। अभी तक पुनः दूसरे बोरिंग के लिए विभाग द्वारा प्रयास नहीं किया गया है। जिसके कारण इन दिनों मुख्यालय के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की हालत काफी खराब हो गई है। यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को पीने के लिए पानी आस पास के घरों से लाना पड़ता है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए जल विभाग के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है।
ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उनके क्षेत्र के नजदीक मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का निर्माण करवा रही है। लेकिन उन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में ध्यान नहीं दे रही है। पीएचसी में 27 स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहते हैं। अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की कमी के कारण अस्पताल के स्टाफ जरूरी काम निपटाने के बजाय छोड़ कर प्यास बुझाने के लिए पानी के चक्कर लगाने लगते हैं। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाली समय में परेशानी के साथ पानी को लेकर विकट प्रस्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में 14 पंचायत के 77 गांव के मरीज प्रतिदिन यहां उपचार के लिए आते हैं। लोगों का कहना है कि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के मुकाबले यहां मरीजों को बेहतर सुविधा मिल रही है। लेकिन रोगियों के लिए वेड का अभाव, पानी का अभाव मरीजों के साथ आये परीजनों को बैठने के लिए छायादार जगह नहीं है।
चिकित्सा केंद्र में औसतन आउटडोर मे 80 से 90 मरीज आते हैं। वहीं इनडोर में प्रतिदिन 7 से 8 के बीच रहता है। इन मरीजों के साथ सहयोगी के रुप में परिजन आते हैं। इनके लिए चिकित्सालय में छाया एवं बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। शीतल पेयजल का घोर अभाव है।
हत्यारोपी सहित तीन गिरफ्तार
नवादा : सोमवार की दोपहर को रोह थाना की पुलिस ने महकार गांव के विवाद में चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमे से एक अभियुक्त को महकार गांव के मुसाफिर यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया।
हत्या मामले के अभियुक्त रंजन कुमार पिता उमेश यादव को गिरफ्तार किया। वहीं इसके साथ तीन और लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिसमे उतीस कुमार पिता सतेन्द्र यादव, बाल्मीकि कुमार पिता राजकुमार यादव, विशेस्वर यादव पिता बूंदी यादव को गिरफ्तार किया गया। तीन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस केस में की गई है। जिसका कांड संख्या 132 / 20 दर्ज है। वहीं रंजन कुमार को रोह थाना कांड संख्या 120 / 20 में अभियुक्त था। रोह थाना प्रभारी शुशील कुमार शर्मा ने बताया की महकार गांव में जमीन विवाद में अब तक कई प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।
विवाद का शुरुआत गैरमजरुआ जमीन से शुरू हुआ और अब बर्चस्व के कारण दो गुट आपस में मारपीट का मामला हो रहा है। मारपीट मामले में अब तक महकार गांव में आठ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। जिसमे से एक प्राथमिकी पुलिस की ओर से की गई है। वहीं अब तक इस मामले में घायल और दो लोगों को गोली लग चुकी है वहीं एक वृद्ध व्यक्ति मुसाफिर यादव के साथ मारपीट की गई। घटना 07 अगस्त 2020 की है । मारपीट के बाद मुसाफिर यादव की मौत 17 अगस्त को इलाज के दौरान हो गई। बेटे सुदामा यादव ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था वहीं रोह थाना प्रभारी शुशील कुमार शर्मा ने बताया की पुलिस केस में अभी और लोगों की पहचान की जा रही है । लगभग 50 से 60 लोग पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जीविका दीदियो ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
नवादा : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत रजौली प्रखंड के ग्राम पंचायत-कचहरिया डीह स्थित दिव्यांग टोले में जीविका ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा पी0डब्लू0डी0 (दिव्यांगजन) बहुल क्षेत्रों में मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पी0डब्लू0डी0 मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया सुगम बनाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
जीविका ग्राम संगठन द्वारा न केवल पी0डब्लू0डी0 बल्कि महिला मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदी ने ’वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’ के नारों से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया।मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में कई अहम जानकारियां दी जा रही हैं,जैसे- नये मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे दर्ज करायें, महिला मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें ताकि अच्छी,सच्ची और ईमानदार सरकार के चुनाव में उनका योगदान हो सके, पी0डब्लू0डी0 मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से लेकर उनके लिए की गयी सारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
एसडीओ रजौली चंद्रशेखर आजाद ने बीडीयों से कचहरिया डीह टोले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही विधान सभा चुनाव 2020 के दौरान मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं से वोट डलवाने को लेकर उन्हें बूथ तक ले जाने के लिए आवश्यक सुविधओं के बारे में भी बीडीओ से अपडेट लिया।
कोरोना कालके कारण चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है,जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अतिआवष्यक है। जीविका दीदियों द्वारा कोरोना संबंधि सभी नियमों का पालन करते हुए जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है साथ ही लोगों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी को अपने वोट का महत्व समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नवादा : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कोरोनाकाल में कैसे हो मतदान प्रक्रिया से लेकर हर संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में जिले में स्वीप अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में काफी तेजी देखी जा सकती है। जहां एक ओर जीविका एवं आंगनवाड़ी दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर कार्य किया जा रहा है, वहीं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों द्वारा काफी तत्परता से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले के प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पोस्टरके माध्यम से मतदाता को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्रके युवा सदस्यों द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों में मतदान संबंधी जागरूकता फैलाई जा रही है।
नेहरू युवा केंद्र के महिला सदस्यों द्वारा भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर कार्य किया जा रहा है। कोरोना के इस महामारी में खुद सतर्क रहते हुए लोगों को मतदान प्रक्रिया के दौरान कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
पूरे गांव की बिजली काटने से लोगों में आक्रोश
- प्रभावितों ने डीएम से बिजली बहाल करने का किया अनुरोध
नवादा : बिजली विभाग के मिस्त्री ने कौआकोल थाना क्षेत्र के मंझिला पंचायत की अनुसूचित बस्ती फुसबंगला की बिजली काट दी गई। ऐसे में लोग इस उमस भरी गर्मी में रहने के साथ ही बूंद बूंद पानी के लिए तड़पने को विवश हो रहे हैं। उपभोक्ता श्यामसुंदर पासवान, रामविलास रविदास, ईश्वरी पासवान, रामाकांत रविदास, बोदा मांझी, सुधीर मांझी, केसर मांझी, करम मांझी, रामखेलावन रविदास, कैलू रविदास, श्यामसुंदर ठाकुर, विजय ठाकुर, सुनील मिस्त्री,कारा मांझी, चामो मांझी, मुन्ना मांझी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कौआकोल बिजली विभाग के मिस्त्री राजू कुमार अचानक आया और बिना कुछ बताए ही अकारण सभी गांव वालों का बिजली कनेक्शन काट दिया। जब ग्रामीणों ने उससे बिजली कनेक्शन काटने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ का निर्देश है कि उस गांव के सभी लोगों का कनेक्शन काट दो।
उपभोक्ताओं की शिकायत है कि वे लोग नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते आ रहे हैं। बावजूद उन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। उन लोगों का कहना है कि जो लोग बिल जमा नहीं करते हैं, सिर्फ उनका ही कनेक्शन काटना उचित है, न कि पूरे गांव का। जो बिल जमा कर रहे हैं उनका भी कनेक्शन काट गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
15 सितम्बर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाएंगे 102 एंबुलेंस कर्मी
नवादा : जिलेभर के 102 एंबुलेंस कर्मी लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर 15 सितंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसके पूर्व 9 सितंबर को जिला मुख्यालय व 11 सितंबर को राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मियों से आठ की जगह 12 घंटे ड्यूटी लिया जा रहा है। साथ ही छुट्टियों में भी काम लिया जाता है। इसके एवज में कोई अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोरोना महामारी में भी दिन-रात सभी कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे। लेकिन सरकार की ओर से कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व की कंपनी मेसर्स जैन बीडियो ऑन व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड कर्मियों का छह माह का वेतन व डेढ़ साल भविष्य निधि अंशदान की राशि लेकर नहीं मिली। इसके बाद सम्मान फाउंडेशन द्वारा एंबुलेंस कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है। लेकिन कंपनी द्वारा कोरोना महामारी में भी कर्मियों को तीन माह बाद वेतन का भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कर्मियों का वार्षिक वेतन वृद्धि किया जाय, कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान किया जाय, भविष्य निधि में अंशदान की राशि का भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर 8 सितंबर तक एंबुलेंस कर्मियों की मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही 15 सितंबर से एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
महुआ शराब की भठ्ठी ध्वस्त, 60 लीटर शराब जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बौढ़ी कला गांव के नदी किनारे पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही मौके से 60 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया। हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बौढ़ी कला गांव के नदी किनारे देसी महुआ शराब की भठ्ठी चल रहा है।
सूचना के आलोक में एएसआई गिरधारी साहनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान मौके से 60 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही शराब बनाने की कई उपकरणों को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ताजिया देखने गये अधेङ का शव आहर से बरामद
नवादा : ताजिया देखने गये अधेङ का शव शव आहर से बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस क्रम में उसके साथ गये मित्र को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ कर रही है ।
बताया जाता है कि मेसकौर थाना क्षेत्र के अधगावां निवासी रामबालक यादव अपने मित्र सरयू यादव के साथ 30 सितम्बर की शाम ताजिया देखने तुंगी चक गये थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में लगे थे । शाम उसका शव अधगावां के आहर में मिला । मेसकौर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने सरयू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है । परिजनों के आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।
सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने वालों से अधिकारियों ने वसूला जुर्माना
- दुकान के अंदर सामान सजाने की दी हिदायत
नवादा : सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गई है। ऐसे दुकानदारों से जुर्माना वसूला जा रहा है। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, बीडीओ कुमार शैलेंद्र व सीओ शिवशंकर राय ने नगर के कचहरी रोड, विजय बाजार आदि स्थानों पर अभियान चलाया। अपने दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले दुकानदारों से पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई। साथ ही उन्हें कड़ी हिदायत दी गई कि अपने दुकान का सामान अंदर ही सजाकर रखें। निर्धारित जगह से बाहर सामान नहीं सजाएं। सड़क का अतिक्रमण करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि शहर की सड़कों की अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सड़क अतिक्रमण मुक्त रहने पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहती है। अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे निजात दिलाने के लिए दुकानदारों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने दो टूक कहा है कि बार-बार चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद बात नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि आठ दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है।
मास्क नहीं पहनने वालों को भी आर्थिक दंड
अभियान के दौरान बाजार में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला गया। बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि 15 लोगों से जुर्माना लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। इसलिए घर से निकलने वक्त मास्क जरुर पहनें। खुद की सुरक्षा के साथ ही घर-परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए मास्क पहनना जरुरी है। तभी कोरोना को हम लोग परास्त कर सकते हैं ।
जाम छलका रहे छह शराबी गिरफ्तार, धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मस्तानगंज गांव में जाम छलका रहे छह शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस क्रम में धंधेबाज पिता-पुत्र फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि स्वाॅट टीम के सदस्यों को मस्तानगंज गांव के गणेश सिंह के घर में कुछ लोगों द्वारा जाम छलकाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में एएसपी अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में घर की घेराबंदी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया । इस क्रम में शराब की बिक्री कर रहे गणेश सिंह उनके दो पुत्र दीपू सिंह व पप्पू सिंह फरार होने में सफल रहा।
कमरे से पुलिस ने साढे 23 लीटर महुआ शराब व 06 बोतल ब्लू चैम्पियन साढे चार लीटर अंग्रेजी शराब व ग्लाश बरामद किया है । गिरफ्तार शराबियों की ब्रेथएनालाइजर से जांच में पुष्टि हुई है ।
गिरफ्तार शराबियोंकी पहचान नन्दलालबिगहा के संजय यादव, लखमोहना के छोटे सिंह, नीतीश कुमार व शिशुपाल कुमार तथा नवादा के बावर अली व शहनवाज हुसैन के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।