Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

1 सितंबर : नवादा के प्रमुख समाचार

प्रजातंत्र चौक परपीएम का पुतला

नवादा : दिल्ली में तुगलकाबाद स्थित संत रविदास मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में शनिवार क़ो शनिवार क़ो शहर के विश्वशांति चौक पर भीम आर्मी के बैनर तले पीएम मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। ईश मौके पर चौक पर जनसभा क़ो संबोधित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चंदन चौधरी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी के वरिष्ट नेता गौरव गजराज कर रहे थे ।
इस मौके पर प्रदेश से के अलावे कई नेतागण उपस्थित थे । जनसभा क़ो संबोधित करते हूए ने कहा यह मोदी सरकार दलित समाज के दुश्मन हैं ।
तुगलकाबाद स्थित रविदास मंदिर से दलित समाज का आस्था जुड़ा था जिसे तुड़वाकर मोदी सरकार ने तानाशाही दिखाया है। देश के आधे से ज्यादा आवाम की भावना क़ो ठेस पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा राजधानी में कई भगवानों की मंदिर अवैध रूप से बना हुआ है और नित नए मंदिर बनाए जा रहे हैं । उसे क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है । संत रविदास जी 600 वर्ष पुराना मंदिर क़ो एक साजिश के तहत तोड़ा गया है ।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चंदन चौधरी ने कहा मन्दिरों का कोई इतिहास नहीं है और न कोई देखने वाला जहां जमीन हड़पना हो वहाँ भगवान की मूर्ति लगा मंदिर बना दिया जाता है । जिसका उल्लेख पटल पर नहीं सिर्फ ग्रन्थों में है उसे तोड़ा नहीं जाता लेकिन हमारे संत रविदास जी एक महापुरूष थे और इनका इतिहास है । इस मंदिर से कोई नुकसान और किसी का विरोध भी नहीं था जिसे तोड़ दिया गया है । अविलंब अगर उसी स्थान पर रविदास जी का भव्य मंदिर नहीं बनवाया गया तो पूरे भारत में चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा।
मौके पर यादव महासभा के बिहार प्रभारी व वरीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र गोप , जगदेव विचार मंच के प्रो.राधेश्याम प्रसाद , समता आन्दोलन के संयोजक सुभाष कुमार कौशल , हिसुआ भीम आर्मी अध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी , नरहट प्रखंड अध्यक्ष रंजीत चौधरी , नवीन रविदास दीनबन्धु मांझी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

पकरीबरावां में बच्चा चोर के नाम पर विक्षिप्त को पीटा

नवादा : पकरीबरावां से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने बच्चा चोर के नाम पर एक विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी। घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़की मड़हल में शनिवार को सुबह घटी। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद विक्षिप्त की जान बची। कुछ लोगों ने पिटाई करते वीडियो भी वायरल कर दी।
वीडियो वायरल होते ही घटना की खबर जिले में आग की तरह फैल गई।सूचना पाकर पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने पिटाई के बाद घायल विक्षिप्त को अपने साथ ले गई। उसकी पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के ढाव गांव के मो.आजाद आलम के रूप में हुई। पकरीबरावां एसएचओ सरफराज इमाम ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जानकारी के अनुसार वह भीख मांगकर अपना भरण-पोषण करता है।
उन्होंने बताया कि बच्चा चोर के नाम पर बड़की मड़हल में असामाजिक तत्वों द्वारा पिटाई की गई है। पिटाई का वीडियो भी वायरल किया गया है। पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस तरह की घटना को गंभीरता से ले रही है। इस मामलें में 6 नामजद व 100-150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कानून को अपने हाथ में लेनेवालों पर हो सख्त कार्रवाई

नवादा : पकरीबरावां प्रखण्ड के बड़की मड़हल में कौआकोल थाना क्षेत्र के ढाव गांव के रहनेवाले मो. आजाद आलम के साथ मारपीट करने एवं मारपीट के दौरान उसका वीडियो बनाकर वायरल किए जाने के मामले को नवादा जिला सुन्नी वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष मेजर इकबाल हैदर खां ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कभी धर्म के नाम पर तो कभी बच्चा चोर के शक पर आए दिन विभिन्न प्रदेशों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही है, जिसपर कानून बनाने की आवश्यकता है।

डंडे से पीट-पीटकर महिला की हत्या

नवादा : सिरदला थाना क्षेत्र के राजन पंचायत की दुबरीबिगहा गांव में महिला की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी। इस बावत मृतका के पति कपिलदेव यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । घटना का कारण रास्ता विवाद बताया गया है ।
बताया जाता है कि कपिलदेव यादव व डोमन यादव के बीच रास्ता को ले विवाद चल रहा था । घर में अकेली महिला को देख डोमन अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ घर में घुसकर महिला लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी । घायल को इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी ।
इस बावत मृतका के पति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । सभी आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है ।

इस्लामिक कैलेंडर का नया साल शुरू

नवादा : शनिवार की देर शाम मोहर्रम का चांद नजर आने के एलान के साथ ही मुस्लिम धर्मावलम्बी अपने इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गमजदा हो गए। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना मोहर्रम होता है।
बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के काजी अब्दुल जलील साहेब और प्रसिद्द खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी ने एलान करते हुए बताया की मोहर्रम का चाँद बिहार के किशनगंज अररिया, पूर्णिया, झारखंड के जमशेदपुर सहित गुजरात व पश्चिम बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में नजर आया है। इसके बाद एदारो से अधिकारिक एलान किया गया की मोहर्रम 10 सितम्बर को मनाया जायेगा। इस्लाम का पहला पर्व मुहर्रम मातम मनाने और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन होता है। इसलिए मुहर्रम के महीने में मुसलमान शोक मनाते हैं।

खाद लेने गए युवक क़ी पत्थर से कुचलकर हत्या

नवादा : मेसकौर थानाक्षेत्र के शिवगंज ग्राम स्थित जयमंगल बिगहा वार्ड नम्बर 1 निवासी शुकर चौहान के 15 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार की हत्या दिनदहाड़े पत्थर से कुचलकर कर दिया गया। मृतक की लाश मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर रास्ते के मंझवे पहाड़ी के पास से पुलिस ने बरामद किया है । घटना के विरोध में लोगों ने घंटों पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा ।
परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह 10 खाद लेने के लिए घर से निकला था, उसके बाद दोपहर में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है । मृतक के शरीर के कुछ हिस्से जले हुए हैं और सिर पर पत्थर मारा हुआ है ।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि वह घर पर रहकर खेती का काम करता था । मौके पर हिसुआ तथा मेसकौर थाने की पुलिस पहुंचकर लाश क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया । घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है । पुलिस ने कहा युवक की हत्या तो हुई है मामले की जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मजलिस उल उलेमा वल उम्मत के अध्यक्ष बने प्रो इलियास

नवादा : नवादा के संगठित प्लेटफार्म मजलिस उल उलामा वल उम्मत का वार्षिक चुनाव आईङीयल पब्लिक स्कूल में रविवार को सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से
प्रोफेसर इलियास उद्दीन को संस्था का अध्यक्ष तथा मौलाना नौशाद जुबैर आलम कासमी को महासचिव के पद के लिए चुना गया
कार्यालय सचिव ईनायतुललाह कासमी ने बताया कि उपाध्यक्ष मौलाना नजरुल बारी ,मौलाना जहागीर आलम कादरी ,मुबारक हुसैन ,जावेद अखतर ,अब्बास हुसैन ,अधिवक्ता शमा,अधिवक्ता रकीब खान ,जसीम उद्दीन वार्ड पार्षद ,प्रोफेसर अतीक अहमद ,अधिवक्ता फैयाज अहमद ,जबकि सुल्तान अखतर ,हाफिज अजीम उद्दीन ,हाजी युनुस जान,सरफराज आलम ,मास्टर सलाह उद्दीन ,मुमताज़ आलम,शोएब रजा,मास्टर अब्दुल वाहिद को उपसचिव चुना गया ।
शकील अहमद को खजांची तथा उपखजानची शौकत रशीदी, हाफिज आरिफ़ ,मास्टर हाजी जमाल उद्दीन ,तनवीर आलम ,महफुज आलम,रिजवान उर्फ दामाद जी,जीवेद ईकबाल को उप कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
मौलाना जहागीर आलम कादरी इनफॉरमेशन सेन्टर का रिपोर्ट जावेद अखतर ने पेश किया। मौलाना नौशाद जुबैर आलम कासमी की आशीर्वाद के साथ प्रोग्राम समाप्त हुआ। मंच संचालन का काम मुफ्ती सबाउददीन कासमी ने किया। मौके पर युनुस जान, नसीमउददीन, महताब आलम, मौलाना अबदुल कादीर, आरिफ़ खान, हाफिज मो नसीम, प्रोफेसर शमसाद, अली, शादाब, फिरोज खान, साजिद आलम समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।