योग संस्कृति न्यास दिल्ली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह इकाई ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण
दरभंगा : मिथिलांचल में भीषण बाढ़ एवं वर्षा से बेहाल लाखों लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग के बावजूद भी बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से लाखों लोग त्रस्त हैं। मिथिलांचल में त्रस्त लाखों लोगों के लिए युग संस्कृति न्यास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, दरभंगा शहर, बहादुरपुर, हनुमान नगर, केवटी सिंहवारा, हायाघाट आदि ब्लॉकों के सैकड़ों गांव में राहत वितरण किया जा रहा है।
बाढ़ के पानी घटने के बाद बाढ़ के कारण बीमारी को रोकने के लिए मेडिकल कैंप एवं स्वयंसेवकों के सहयोग से कोरोना से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। युग संस्कृति न्यास के संस्थापक आचार्य धर्मवीर एवं एनडीआरएफ के पूर्व डीजी संजय कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा राहत वितरण को सराहनीय सहयोग बताया। युग संस्कृति न्यास के संस्थापक धर्मवीर आचार्य ने कहा मानवता की सेवा के लिए हमारी संस्था संकल्पित है। बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए समाजसेवियों को आगे आने की अपील की है।
राहत सामग्री चिउरा, गुड़, चावल, दाल, मुरही, दालमोट , दूध का पाउडर,ओआरएस, मार्टिन, पानी साफ करने वाला टेबलेट सेनेटरी पैड, नैपकिन, मास्क एनर्जी ड्रिंक, साबुन, मच्छरदानी, चप्पल, त्रिपाल से लदे ट्रक को हनुमान नगर प्रखंड के महनौली, धरनीपट्टी, बघला, चंपाबारी, महेशपट्टी, उरड़ा, धरनीपट्टी, कमलपुर, हरचंदा, नकटी, शिवदासपुर, फुलवरिया, अंबेडकरनगर, नावाटोल आदि के लिए कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने विदा करते हुए कहा युग संस्कृति न्यास और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विस्थापित परिवारों का सेवा सबसे बड़ा धर्म है।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने राहत वितरण के समाप्ति के बाद बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य सेवा के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें दिल्ली, पटना और दरभंगा के चिकित्सक रहेंगे।
15ं अगस्त से लगातार राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। आगे भी कुछ दिनों तक चलाया जाएगा। राहत वितरण स्थानीय लोग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जा रहा है । राहत वितरण कार्यक्रम को पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसागर सिंह समाजसेवी शंकर कुमार सिंह प्राध्यापक डॉ कामेश्वर पासवान, प्रोफ़ेसर नंदलाल पासवान शास्त्री, समाजसेवी विजय कुमार सिंह, भूतपूर्व सैनिक राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, अवधेश साह, अजय राज साह, धनिक लाल यादव, सद्दाक हुसैन, रामदयाल यादव, किसान राम विनय सिंह, किसान हरि सिंह सहित आदि ने सफलता पूरा किया गया ।
मुरारी ठाकुर