1 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

0
chhapra news

सडको की दुर्दश व जाम से लोग परेशान

सारण : छपरा, शहर के आसपास व शहर के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर सड़क की दुर्दशा इतना खराब हो गया है कि आए दिन सड़क का जाम होना और गाड़ियों का पलटना लगातार जारी है। इस गाड़ी के पलटने तथा सडकों पर बारिश के पानी लग जाने से शहर के पूर्वी छोर व पश्चिमी छोर से गुजरना मानो भगवान से दर्शन करने के बराबर हो गया है जहां एक तरफ पथ निर्माण विभाग हुआ स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है सड़कों को दुरुस्त कर कार्यों का परिचालन जारी रखा जाए लेकिन इसी बीच सड़क की दयनीय स्थिति ने राहगीरों व ट्रक ड्राइवरों को इस कदर मजबूर किया कि बीच सड़क पर ही ट्रकों का पलटना गड्ढे में ट्रकों का फस जाना तथा हप्ते दिनो तक लंबी कतारों में खड़े रहना आम बात हो गया है।

इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद महिलाओं के बीच बांटे जरुरी सामग्री

सारण : छपरा, इनरव्हील सारण ने छपरा शहर के साहेबगंज सोनारपटी और आर्यसमाज पथ के दो जरूरतमंद वृधमहिला को कपड़ा राशन फल दवाईयां और कुछ राशि देकर उनकी मदद की इस कार्य को करते वक्त क्लब क सभी सदस्यों ने कहा की वह इस तरह के वृद्ध महिलाओ की आगे भी मदद करेगी इस कार्य का आयोजन इनरव्हील सारण की अध्यक्ष रूपा गुप्ता सचिव सुषमा गुप्ता कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल मंजू देवी गुड़िया जायसवाल संजू गोल्ड एव सीमा देवी आदि सदस्यो के सहयोग से सफल हुआ इसकी जानकारी क्लब की एडीटर अंजू फैशन द्वारा दी गई।

swatva

बाढ़ पीड़ित परिवारों की सरकार नहीं ले रही सुध : संगम बाबा

सारण : छपरा, तरैया चुनावी गतिविधियों में सरकार व्यस्त हैं लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवारों के बारे में सरकार का थोड़ा सा भी ध्यान नही हैं की आखिर कैसे बाढ पीड़ितों का जन जीवन चलेगा । वहीं लोंगो में लोगों भय व्याप्त है की, बिना किसी सूचना के अचानक बाढ़ का पानी आ जा रहा है। अचानक बाढ़ आने से लोग अपना जान तो किसी प्रकार से बचा ले रहे हैं लेकिन घर में मेहनत से कमाए समान नहीं बचा पा रहे है। स्थिति यह है कि लोग पेट भरने पर मजबूर हैं और कोई सुध लेने वाला तक नहीं है।

उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के नरायनपुर, पचरौर नहर, टिकमपुर, भटगाई बांध पर टेंट में आशियाना लगाए हुए बाढ़ पीड़ितों व ईसुआपुर के लौंवा, सलेमपुर हरीजन टोला, में लोगों के समस्या सुनने के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया की बिना किसी सूचना के बाढ़ आना यह बता रहा है कि सरकार जनता के प्रति कितना लापरवाह है।

मौके पर विक्की सिंह, ई०रामा रमन, राजू पाठक, सुधीर तिवारी मोटर राय, नथुनी राय, नागेश्वर राय, अजय पंडित, मनु पंडित, पंकज कुशवाहा, सोनू यादव, ललन प्रसाद, महेश्वर यादव, विवेक यादव, सोनू राय,ललन राय, नागेश्वर राय, मैनेजर राय, बंशी राय, अनुज सिंह, राजदेव यादव, टुन्नू सिंह, आदित्य सिंह, चंदन गुप्ता,पिंटू यादव, राजू पाठक, सुधीर तिवारी मौजूद थे।

क्षेत्र में भ्रमण कर आशा कार्यकर्त्ता कर रही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक

सारण : छपरा, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहें है। इससे बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रही है तथा कोविड के अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहीं है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोस्टर जारी कर बच्चों को विशेष देखभाल करने की सलाह दी है। कोरोना से बचाव के लिए कुछ जरूरी जानकारी साझा की गयी है। अनलॉक शुरू हो गया है। हालांकि अभी भी ज्यादातर जगहों पार्क और स्कूल बंद हैं। ऐसे में ज्यादातर बच्चों का वक्त घरों में ही बीत रहा है। बच्चों को बेवजह घर से बाहर नहीं जाने दें। उनके रूचि के मुताबिक कार्यों में व्यस्त रखें। इसके साथ बच्चो को कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए प्रेरित करें।

मोबाइल-कम्प्यूटर से रखें दूर:

कोरोनाकाल में बच्चे की मनपसंद किताबे दें। बच्चों को मोबाइल-कम्प्यूटर से दूर रखें। सिर्फ जरूरत पर ही इन वस्तुओं का इस्तेमाल कराएं क्योंकि इससे उनकी आंखों की रोशनी पर फर्क पड़ सकता है। नजर कमजोर हो सकती है। कसरत कराएं। सुबह व शाम को छत या खुले स्थान पर टहलायें। योग कराएं। बच्चे में किसी भी तरह की परेशानी नजर आने पर चिकित्सक से काउंसिलिंग कराएं।

बच्चों से नियमित रूप से बात करें:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा बचाव और रोकथाम के तरीकों को लेकर बच्चों से नियमित रूप से बात करें। यह उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा और घर में रहने की फिलहाल की जरूरत भी समझ आएगी। अगर बच्चा गलत व्यवहार करे, तो बहुत गुस्सा न करें। उनके व्यवहार के पीछे का कारण तलाशें, क्योंकि यह घर में रहने की निराशा भी हो सकती है। उन्हें सजा देने की बजाए बात करें और बताएं कि गलत व्यवहार के क्या परिणाम हो सकते हैं। अन्य माता-पिताओं या बच्चों के साथ ऑनलाइन बातचीत भी कर सकते हैं, ताकि बच्चे जुड़े हुए महसूस करें।

इन बातों को अपने व्यवहार में करें शामिल :

• नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें
• बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकले
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें
• किसी से बात करते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें
• किसी से हाथ मिलाने से परहेज करें
• एक दूसरे को अभिवादन करें

बुजुर्ग दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा, जिले के सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने किया। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य समेत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पार्किंसंस, मनोभ्रंश, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान-नाक -गला रोग एवं नेत्र आदि बीमारियों की जांच के साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय एवं खानपान से संबंधित उचित सलाह दी गयी। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद ने कहा कि वृद्धावस्था में शरीर के कमजोर होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियां विशेषकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पर्किंसन्स मनोभ्रंश, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान, आंख इत्यादि रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इस को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। उपाधीक्षक डॉ रामइकबाल प्रसाद, अस्पताल प्रबन्धक राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार रजक, राजीव गर्ग, जीएनएम राजकन्या समेत अन्य मौजूद थे।

बुजुर्गों की अनदेखी नहीं, बल्कि उनका सम्मान करें:

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा मकान बना लेना बड़ी बात नहीं है, न ही इसमें बहुत समय लगता है। बड़ी बात है मकान को घर बनाना। घर अपनों से बनता है, बच्चों, बड़े और बुजुर्गों के प्रेम से बनता है। वर्तमान जीवनशैली में संयुक्त परिवार की परंपरा कम होती जा रही है। पहले जहां घर-परिवार के बुजुर्गों का सर्वोच्च स्थान हुआ करता था, अब उसमें कमी आ रही है। छोटे परिवार की चाहत में लोग अपने बुजुर्गों से दूर हो रहे हैं। बच्चे दादा-दादी के प्यार से महरूम हो रहे हैं। हम आज जो भी हैं, घर के बुजुर्गों की ही बदौलत हैं। इसलिए हमें उनकी अनदेखी नहीं, बल्कि उनका सम्मान करना चाहिए। इसी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हर साल एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है।

तीन दिनों तक चलेगा स्वास्थ्य जांच शिविर:

सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों जनसाधारण तक सरकार की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाना है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में तीन दिनों तक विशेष स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर लगाया जायेगा। इस दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों की बेहतर उपचार के साथ-साथ दवाओं भी वितरण किया जायेगा। 1 से 3 अक्टबूर तक यह आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर के बारे में बैनर-पोस्टर व माइकिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। शिविरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। आशा कार्यकर्ता व एएनएम मरीजों व उनके परिजनों को इसके बारे में जानकारी देंगी।

सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों ने लिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

सारण : छपरा, सदर अस्पताल छपरा के तीन डॉक्टरों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया है जिसमें 2 महिला डॉक्टर शामिल है । महिला डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति लेने से महिला रोग विशेषज्ञ की कमी अस्पताल में उत्पन्न हो गई है। बताते चलें कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी पहले से ही थी। पहले से मात्र 3 महिला चिकित्सक कार्यरत थी जिसमें से दो ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया। सदर अस्पताल में एकमात्र सर्जन ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया है। बताते चलें कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों की पदस्थापना की गई थी लेकिन नई पदस्थापना में सदर अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं की गई है।

इस बीच महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीला सिंह तथा डॉ वीभाषणी प्रसाद ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया। इन दोनों के साथ ही सर्जन डॉ. मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया है। राज्य सरकार ने इन तीनों चिकित्सकों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को स्वीकृति दे दी है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि डॉक्टर नीला सिंह सदर अस्पताल के महिला रोग विभाग की प्रभारी पदाधिकारी थी एक साथ तीन डॉक्टरों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के कारण अस्पताल में आपातकालीन सेवा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है।

कुलपति की अध्यक्षता में मनाई जाएगी गाँधी जयंती

सारण : छपरा, महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से जेपीयू के कुलपति डॉ फारुख अली की अध्यक्षता में जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से श्रमदान भी किया जाएगा, जिसमें कुलपति स्वयं पूरे आयोजन में अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छपरा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को भी 10 स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओ के साथ 8 बजे प्रातः उपस्थित होंगे। पीजी विभाग के सभी शिक्षक, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित करने का निदेश कुलपति के द्वारा दिया है। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी सह राष्ट्रीय सेवा योजना के।कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरिश्चन्द्र ने दी।

भाजपा उम्मीदवार चंद्रमा सिंह ने किया नामांकन

सारण : छपरा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रमा सिंह के नामांकन में पहुंचे बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार एवं गोपालगंज के पूर्व सांसद एवं प्रदेश के महामंत्री जनक चमार। उन्होंने लोगों से अपील की डॉक्टर चंद्रमा सिंह को भारी बहुमत से सारण परिक्षेत्र से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार श्री चंद्रमा सिंह को इस क्षेत्र के मतदाता जिताने का काम करेंगे। आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इस बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। इस बार एनडीए 200 के पार होगी।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोपालगंज के पूर्व सांसद एवं बिहार प्रदेश के महामंत्री जनक चमार ने कहा की निसंदेह डॉक्टर चंद्रमा सिंह की जीत सुनिश्चित हैं। पूरा माहौल डॉक्टर चंद्रमा सिंह के पक्ष में है और इस बार के चुनाव में सारी जाति गठबंधन टूट जाएंगे और भारी मतों से डॉक्टर चंद्रमा चुनाव जीतेंगे।जनक चमार ने कहा कि एक बार फिर बिहार में नीतीश के सुशासन की सरकार नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है और बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। राज्य की जनता एनडीए के साथ है इस पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह , छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद और भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, सुरेश कुमार सिंह एवं अमरेंद्र सिंह इत्यादि जिले के सभी पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद पद के लिए प्रो. रणजीत कुमार ने भरा नामांकन

सारण : छपरा, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद पद के लिए प्रो. रणजीत कुमार ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया प्रो. कुमार के नामांकन में स्वत:स्फूर्त भारी -भीड़ उमड़ पड़ी छपरा,सीवान ,गोपालगंज , पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण के सैकड़ों शिक्षक सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए नामांकन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 5 जिलों में मतदाताओं का एकतरफा रुझान मेरे पक्ष में है।

शिक्षक मतदाता पूरी तरह से बदलाव हेतु गोलबंद है। निवर्तमान विधान पार्षद की सत्ता परस्ती एवं अकर्मण्यता तथा सत्ताधारी दलों की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति की वजह से नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षक पूरी तरह से नाराज एवं आक्रोशित हैं। प्रो. कुमार ने कहा की मैं अकेला प्रत्याशी हूं जो क्षेत्र के 99% विद्यालयों एवं शिक्षकों तक पहुंचा हूं। मैं विगत कई सालों से शिक्षक हित में संघर्ष कर रहा हूं तथा नियोजित शिक्षकों एवं वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु मैंने 5 दर्जन से ज्यादा पत्र सरकार को लिखा है तथा मीडिया के माध्यम से भी शिक्षकों की तमाम समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाने का काम किया है।

प्रोफेसर कुमार ने आगे कहा कि बिहार के किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा एवं शिक्षक नहीं है। इसलिए बिहार में शिक्षा एवं शिक्षक की बदहाली चुनाव में राजनीतिक विमर्श का मुद्दा नहीं बन पाता है। दलिय अनुशासन की वजह से विधान पार्षद शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ सदन में मजबूती एवं मुखरता से आवाज नहीं उठा पाते हैं। इसलिए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का विचार किया है और शिक्षकों ने अपने हक हकूक एवं मान -सम्मान के लिए सामाजिक पहचान और राजनीतिक प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर मेरे पक्ष में मतदान का निर्णय ले लिया है और चुनाव परिणाम मेरे पक्ष में एक तरफा एवं चौंकाने वाले होंगे। नामांकन में नौजवान शिक्षकों की उमरी भीड़ इस तथ्य का तस्दीक भी कर रहा है। शिक्षकों के न्यायोचित हक- हकूक के लिए मेरा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

केदारनाथ पांडेय ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से किया नामांकन

सारण : छपरा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष सह निवर्तमान विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनके नामांकन के प्रस्तावक के रूप में शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह, महात्मा गुप्ता,कुमार अर्नज,दीनबंधु मांझी एवं शिक्षक नेत्री कंचन सिंह, प्रियंका कुमारी, भाग्यश्री, आदि थी।

ज्ञात हो कि केदारनाथ पांडेय जी लगातार 18 बर्षों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार बिधान परिषद में शिक्षकों की समस्या एवं उनके मांगो के लिए आवाज बुलंद करते आये हैं।नामांकन के उपरांत समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र के पांचों जिलों के मतदाता शिक्षकों के पुरजोर आग्रह के बाद मैं पुनः चुनाव मैदान में हूँ।और मुझे पूर्ण विश्वास है कि शिक्षकों के अपार स्नेह और समर्थन से इस चुनाव में भी मेरी जीत होगी।मैंने अपने 50 बर्षो के शैक्षणिक और सामाजिक जीवन को शिक्षा और शिक्षकों के कार्यों में ही समर्पित कर दिया है।माध्यमिक स्कूल, कॉलेज, संस्कृत, वित्त रहित, मदरसा, सहित सभी कोटि के शिक्षकों का अपार स्नेह मुझे हासिल है।

इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने आनलाईन संबोधन में सारण निर्वाचन क्षेत्र से बिहार में शिक्षक आंदोलन के हस्ताक्षर केदारनाथ पाण्डेय को सभी शिक्षकों से प्रथम वरीयता का मत देकर जीत दिलाने की अपील की।

नामांकन के दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष, रघुबंश सिंह, संयुक्त सचिव बिनय मोहन,शैक्षणिक परिषद सचिव, शशिभूषण दुबे, प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह,परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी,अध्यक्ष भरत प्रसाद,सिवान के अध्यक्ष बगेन्द्र पाठक,गोपालगंज अध्यक्ष, कैलाश राय,बेतिया सचिव, भोट चतुर्वेदी, संस्कृत से सुरेश मिश्रा,मदरसा के रज्जाक हुसैन, नदीम, उमेश पांडेय, एवं प्रस्तावक बिजय कुमार सिंह, कुमार अर्नज,शिक्षक नेत्री कंचन सिंह,दीनबंधु मांझी,रैशुल खान,श्याम तिवारी आदि थे।शिक्षक नेत्री उर्मिला देवी, कंचन सिंह, भाग्यश्री, स्नेहलता, सुनीता मिश्रा आदि थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here