Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

एबीवीपी ने संगोष्टी का किया आयोजन

सारण : छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, छपरा के राजेंद्र कॉलेज इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय, डॉ. कुमार मोती, डॉ. सरोज कुमार, विभाग संयोजक रवि पांडेय ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि एक कुहासा मिट गया है। अनुच्छेद 370 का जो लौह आवरण जम्मू कश्मीर को घेरे था वह अब नहीं रहा। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, अब यह बार-बार नहीं दोहराना होगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, अब यह ऐसा सच है जिस तरह कोई किंतु-परंतु नहीं। यह नया भारत है जहां एक देश में एक विधान है, एक प्रधान है और एक निशान है 11 सितंबर 1990 जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है के नारे लगाते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं की टोलियां देश भर से कश्मीर की ओर बढ़ रही थी।

श्रीनगर के जिस लाल चौक पर आतंकवादियों और अलगाववादियों ने तिरंगे का अपमान किया था, उसी लाल चौक पर तिरंगा फहराने की घोषणा अभाविप ने की थी। आतंकवाद चरम पर था। उसे चुनौती देने के लिए हजारों निहत्थे नौजवान परिषद के नेतृत्व में चल पड़े थे। मन में विस्थापितों की पीड़ा आंखों से फूटती चिंगारियां। बलिदानी भाव से मिलकर युवा आक्रोश एक ऐसे भाव का सृजन कर रहा था जो अभूतपूर्व था। पहले कभी अनुभव नहीं किया गया था।

डॉ. कुमार मोती ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि न जाने कितने सम्मेलन, कितने प्रस्ताव, कितने आंदोलन, कितने कार्यक्रम। गिनती नहीं। जनजागरण के नये-नये प्रयोग। गांव-गांव, गली-गली जम्मू कश्मीर की पीड़ा को गाते, अलख जगाते परिषद कार्यकर्ता पीढ़ी-दर-पीढ़ी जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय एकात्मता का ताना-बाना बुनते रहे। धुर दक्षिण हो या पूर्वोत्तर, परिषद कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर देखे बिना भी जम्मू कश्मीर को अपनी सांसो में अनुभव किया है। डॉ. सरोज कुमार ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 1999 में आयोजित एक सभा में मुख्य वक्ता से पूछा गया कि अनुच्छेद 370 कब और कैसे हटे गा वक्ता ने उत्तर दिया लोकतंत्र में जरूरी होता है बहुमत जिस दिन देश की जनता हमें बहुमत देगी हम आगे बढ़ेंगे निर्णय लेने के लिए हौसला चाहिए वह हमें है कलम की नोक और एक बूंद से आई से हम या फैसला लिख देंगे या एक संकल्प था जो राष्ट्रीय विचार के साथ खड़े हर कार्यकर्ता ने अपने मन में संजो रखा था ना जाने कितने लोगों के जीवन की शाध थी की जम्मू कश्मीर का अलगाव दूर हो और वह सच्चे अर्थों में भारत बन जाये। रवि पांडेय ने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं ने ना केवल इस दिन का सपना देखा था बल्कि इसे पूरा करने के लिए अपना पसीना और खून भी बहाया था। आज का दिन उनके योगदान को स्मरण करने का दिन है। राष्ट्रीय एकात्मता को पूरा करने के लिये जम्मू-कश्मीर को नये सिरे से गढ़ने के संकल्प का दिन है। मुख्य धारा से दशकों तक कटे रहे वहां के निवासियों को हृदय से लगाने का दिन है। इस निर्णय से उपजे राष्ट्रीयता के ज्वार को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने के अभियान का दिन है इस कार्यक्रम में का मंच संचालन आकाश मोदी व धन्यवाद ज्ञापन रजनीकांत सिंह ने किया। मौके पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, बंशीधर कुमार, अंकित सिंह, विष्णुशरण तिवारी, सचिन चौरसिया, रोहित कुमार, महिमा कुमारी, सुष्मिता श्रीवास्तव, निकिता कुमारी सहित कार्यकर्ता सहित सैकड़ों विधार्थियों उपस्थित रहे।

वाहन चेकिंग के दौरान आग्नेयास्त्र के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढाला के पास मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र एव गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही पकड़े गये अपराधी ने दाऊदपुर में 26 सितम्बर को हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।  साथ ही उसके पास स लूट की 2840 रुपये भी बरामद हुए है।  वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है, पकड़े गए अपराधी ध्रुवराज उर्द सोनू सिह उर्फ टूटिया है, गिरफ्तारी में  दाऊदपुर थानाध्यक्ष सुजित कुमार चौधरी, सअनि देवनन्दन राम शामिल थे।

रेड क्रॉस के सहयोग से 900 फ़ूड पैकेट हुआ तैयार

सारण : छपरा पटना शहर की त्रासदी के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा छपरा द्वारा सहायतार्थ फूड पैकेट तैयार हुए। जिसमें लगभग 900 पैकेट तैयार हुए। हर पैकेट में चुड़ा, गुर और बिस्किट के पैकेट तैयार किये गए। इस कार्य में रेड क्रॉस युथ के सदस्यों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया।

छपरा शहर में जलजमाव होने के बावजूद खरीदारी कर पैकेट तैयार किया गया। जिसमें युवा सदस्य आलोक राज, अमन सिंह, विकास कुमार, मोनू कुमार, पंकज और यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा जिला सचिव अमन राज ने पूरी लगन से कार्य किया। रेड क्रॉस के युवा सदा अपनी सेवा इन सब विषम परिस्तिथियो में देते आये है। प्रशासन की ओर से वाहन का प्रबंध कराया गया। जिससे समय से रेड क्रॉस के युवा सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री पटना लेके प्रस्थान किया गया।

वाहन को रेड क्रॉस के जिला सचिव जिन्नत मसीह एवं कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर पटना के लिये रवाना किया। इस अवसर पर कई रेड क्रॉस छपरा और युथ रेड क्रॉस के सदस्य उपस्थित थे। राहत साम्रग्री युथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हुआ।राहत साम्रगी के साथ युवा सदस्य अमन कुमार सिंह और विकाश कुमार गए।

एनीमिया मुक्ति के लिए आशा व शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

सारण : छपरा एनीमिया मुक्त भारत के तहत जिले में आशा कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिले के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंगलवार को गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एनीमिया एवं  एनिमिया से रोकथाम में आयरन फोलिक एसिड के महत्व के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस दौरान केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रशांत सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को साथ ही एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आयरन फोलिक एसिड कि गोली एवं  सिरप के वितरण के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से चल चित्र दिखाकर आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी । उन्होंने बताया एनीमिया के कारण होने वाले मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए जन्म के तुरंत बाद समय से ही शिशु के प्रति ख्याल व धात्री माता को पौष्टिक आहार देने में कमी नहीं करें। आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में गृह भ्रमण कर माताओं को आयरन फोलिक सिरप के लिए प्रोत्साहित करने एवं उसे बच्चों को पिलाने की विधि आदि के बारे जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरबजीत कुमार ने एनीमिया मुक्त अभियान के तहत विटामिन ए एवं फोलिक एसिड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएँ एवं किशोरियां खून की कमी से ज्यादा ग्रसित रहती हैं। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में महिलाएं जानकारी के अभाव में तथा पोषक तत्वों की कमी की वजह से एनीमिया की शिकार हो रहीं हैं। इसके लिए सामुदायिक स्तर पर जन-जागरूकता में गति लाने की जरूरत है। जिसमें आशा एवं आशा फैसीलीटेटर की अहम भूमिका होगी।

सप्ताहिक रिपोर्टिंग प्रतिवेदन पर उन्मुखीकरण: प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गयी कि पूर्व में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि सप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आयरन की दवा दी जा रही है। इसकी रिपोर्टिंग में त्रुटी पायी जा रही है। ससयम रिपोर्टिंग नहीं की जा रही है। इसे दूर करने के लिए प्रखंडस्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया जाये। इसमें विद्यालय के नोडल शिक्षक, बाल विकास सेवा परियोजना के पदाधिकारी,महिल पर्यवेक्षिका, प्रखंड बीएमएनई, डाटा ऑपरेटरों को शामिल कर उन्मुखीकरण किया जा रहा है।

क्या है जिले का आंकड़ा: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 वर्ष 2015-16 के अनुसार जिले में 6 से 59 माह के 61.9 प्रतिशत बच्चे, 15 से 49 साल के 22 प्रतिशत पुरूष एवं 15 से 49 साल के 50.4 प्रतिशत महिलाएं एनिमिया से ग्रसित है।

सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दी जाती है दवा:

साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार व शनिवार को  6 से 9 वर्ष के बच्चों को गुलाबी गोली तथा 11 से 19 वर्ष की किशोरियों को नीली गोली दी जाती है| साथ ही एनीमिया मुक्त बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविका द्वारा 6 माह से 59 माह के बच्चों को घर -घर जाकर आयरन का सीरप पिलाया जाता है |

माहवारी स्वच्छता पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सारण : छपरा आज गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के रिबेल स्पोकन इंग्लिश सेंटर में एंजल द हेल्पिंग हैंड्स और रिबेल के संयुक्त तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने की कोशिश विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी के शुरुआत करते हुए रिबेल की संरक्षिका डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्वच्छता की बात की है उन्होंने कहां की एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ सोच होती है।

एंजेल द हेल्पिंग हैंड्स शुरू से ही माहवारी स्वच्छता को समर्पित कार्यक्रम करते आई है, महावारी स्वच्छता भी महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान के सपनों को साकार करने की कोशिश है। हम जानते हैं की हमारे समाज में महावारी से संबंधित कई भ्रांतियां फैली हैं।  एंजेल की टीम शुरू से हैं उन भ्रांतियों को दूर करने की पहल करते आई है।

आज गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एंजेल द हेल्पिंग हैंड्स की सदस्या पूजा ने बताया की यह प्रयास किया जाएगा की संस्था अपने पुराने उद्देश्यों के साथ समाज में माहवारी स्वच्छता संबंधित जागरूकता शिविर का लगातार आयोजन करती रहे और महात्मा गांधी के स्वस्थ समाज और स्वस्थ शरीर की परिभाषा को साकार करने की कोशिश करती रहे। संगोष्ठी  में रिबेल की कृति सोनी ने कहा की समाज में सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं के उन खास दिनों की बात अब समाज को खुलकर करनी होगी और गांधी के सपनों को साकार करने की कोशिश करनी हम लोगों की सामूहिक जिम्मेवारी है।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से शालिनी, अंजलि, गुड़िया श्वेता,  काजल, प्रियंका, खुशी  बबली,  कंचन, प्रीति, लक्ष्मी, सेंटी  सहित कई छात्राओं ने भाग लिया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली अस्पताल परिसर से निकलकर शहर के दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, राजेंद्र सरोवर, श्री नंदन पथ, नगरपालिका चौक, समाहरणालय पथ, थाना चौक, डाक बंगला रोड होते हुए पुनः सदर अस्पताल में पहुंचकर समाप्त हुई।  इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा घर-घर तक टीवी, मोबाइल की पहुंच युवाओं को अपने बुजुर्गों से दूर करता जा रहा है और परिवार का आकार दिन-व-दिन छोटा होता जा रहा है। आधुनिक जीवनशैली अपनाने के कारण परिवार में युवाओं और बुजुर्गों के बीच बातचीत के मौके कम होते जा रहे हैं, बल्कि उनके बीच अलगाव भी बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बुजुर्गों को दुर्व्यवहार, मारपीट, घर से बाहर कर देना सहित अन्य तरह की अनेक प्रताड़नाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

उन्होने कहा कि बुजुर्ग हमारे धरोहर हैं और उनका स्वस्थ रहना सबसे आवश्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बुजुर्गों के लिए सदर अस्पताल परिसर में जिरियाट्रिक बनाए जाने की भी योजना है। इस अवसर पर उपाधीक्षक डा दीपक कुमार, डा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखा प्रबंधक बंटी कुमार, डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार के अलावा अन्य चिकित्सक भी शामिल थे। रैली में स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन :

इस अवसर पर अस्पताल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें बुजुर्गों में  होने वाली बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाएं भी दी गयी। साथ ही बुजुर्गों को मधुमेह, हृदय संबंधित समस्याएं एवं अन्य जटिल रोगों की जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि जिला सदर अस्पताल सहित अन्य प्राथमिक केन्द्रों में भी मधुमेह जैसे रोगों की जाँच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसलिए यदि मधुमेह के लक्षण दिखाई दे तब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर संपर्क जरूर करें।

भतीजा ने दोस्त के साथ मिल की चाचा की हत्या

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के समहोता गांव में बीते रात भतीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा का गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक हरेंद्र डोम बताया जाता है। माह पूर्व हरेंद्र डोम को मार पीट में चाकू लगी हुई थी। जिसको लेकर विवाद चल रहा था। वही इस घटना के बाद मृतक हरेंद्र डोम के भतीजा अमरजीत डोम छोटा डोम तथा मंगल डोम को  हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रेल ट्रैक धसने से कई ट्रेन रद्द, कई का मार्ग बदला

सारण : छपरा-बलिया रेलखंड पर बांसडीह के पास रेलवे लाइन धंसने के कारण इस रास्ते विभिन्न स्थानों के लिए चलाई जाने वाली एक दर्जन से अधिक मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। वहीं चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं रेलवे को भी भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। समाचार लिखे जाने तक बलिया-छपरा रेल रूट पूरी तरह से बंद था। छपरा से दुर्ग को जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस, दरभंगा से दिल्ली जाने वाली सछ्वावना एक्सप्रेस, दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस, बरौनी से गोंदिया जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस, छपरा से लखनऊ जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को सीवान, भटनी, मऊ के रास्ते चलाया जा रहा है जबकि बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को बलिया के बदले छपरा से वापस कर दिया गया। छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को छपरा के बदले बलिया से चलाया जा रहा है।

वहीं चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा छपरा, वाराणसी वाया मऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। वाणिज्य अधीक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि इन ट्रेनों का रूट बदलने से अकेले सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बलिया और बांसडीह स्टेशन के बीच मिट्टी धंसने से ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा।

ब्रांडेड कपड़ो का नया आउटलेट खुला

सारण : छपरा शहर के बीचो-बीच स्थित हथुआ उपरी मंजिल 109 नंबर कि दूकान में अब एक नई रेंज के साथ सारण फैशन जोन ब्रांडेड कपड़ा के दुकान का उद्घाटन निहाल अहमद अख्तरी, बेगमं वकील अहमद ने सामूहिक रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया।

दुकान में इंडियन टेर्रें, लिबास जैसे ब्रांडेड कंपनियों के शर्ट, टी शर्ट, जींस पैंट आदि कपड़ों के लिए अब उपभोक्ताओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक नेहाल अहमद ने बताया कि दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर प्रतिष्ठान हर खरीदारी के साथ 10 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट चला रही है। वही इस अवशर पर एकबाल अहमद सुफीया नूर सहित कई अन्य ग्रहक मैजद रहे। उन्होंने बताया कि एंडी विहार मेडिकेयर जरूरतमंदों के लिए एक नया सेवा प्रारंभ की है। जिसमें बिहार के किसी भी कोने से 90 6022 2141 नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने घर बैठे किसी भी तरह की दवाइयां पा सकते हैं जहां बढ़िया छूट के साथ 24 घंटे सेवा और फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध है।

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मठिया मोड़ के समीप स्टेट बैंक के गार्ड को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल गार्ड को स्थानीय लोगों की मदद से एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घायल गार्ड पटना जिले के सिंगरौली थाना क्षेत्र के सोभन बगहा गांव निवासी रामबली कुमार चौहान बताया जाता है, जो शाम को अपने ड्यूटी समाप्त करने के बाद आवास जा रहा था। बाइक सवार अपराधियों ने गार्ड का मोटरसाइकिल लूटने लगे। इसी बीच नोकझोंक में अपराधियों ने गोली मार दी जो की गाइड के हाथ में लगी इस घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। वहीं सूचना मिलते हैं मांझी पुलिस जांच में जुटी।

सड़क दुर्घटना में घायल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के भैसमारा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।  जहां घायलो में कुख्यात अपराधी सत्य प्रकाश सिह शामिल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने हिरासत में ले ली। तथा इलाज में जुटी अन्य जबकि घायलों में अभिषेक कुमार डोरीगंज निवासी तथा विकास कुमार सोनपुर निवासी बताया जाता है। जबकि, मृतक की पहचान नहीं हो सकी पुलिस शिनाख्त में जुटी।

गैस नहीं मिलने पर उपभोगताओं ने किया प्रदर्शन

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित श्वेता भारत गैस ग्रामीण वितरण केंद्र में गैस को लेकर उपभोक्ताओं ने हंगामा किया तथा सड़क जाम कर दिया। उपभोक्ताओं का कहना है कि नवरात्रि के व्रत तथा बारिश की मार के साथ बच्चों के लिए घरों में भोजन की समस्या हो रही है। लेकिन, एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति नहीं किया जा रहा है। तथा ब्लैक में एजेंसी के द्वारा बेचा जा रहा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया जबकि एजेंसी के संचालीका श्वेता ने बताया कि बाहर से ही आपूर्ति कम हो रही है, जो हो रही है उसी में हम लोग काम चला रहे हैं।

धोखाधड़ी के आरोप में स्कूल संचालक गिरफ्तार

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सत्येंद्र कुमार शर्मा उर्फ बर्मन को नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिला निवासी अरुण कुमार ठाकुर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

विद्यालय स्थित जमीन को उनसे बेचा गया जिसके बाद पुनः उसी जमीन को नगर थाना क्षेत्र स्थित ब्रजकिशोर गली निवासी रविंद्र कुमार सिंह से बेचा गया जिसकी कीमत करोड़ों में आकी जा रही है जिसको लेकर अरुण कुमार ठाकुर ने नगर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 50/19 दर्ज कराया था जहां जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दी।