1 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

मिट्टी खपड़ा से निर्मित मकान हुआ ध्वस्त, परिजन हुए बेघर

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के घघट पंचायत स्थित मंझौली गांव में मध्य विद्यालय के समीप पूर्व से निर्मित मिट्टी खपड़ा का मकान मंगलवार कि देर संध्या अचानक ध्वस्त हो गया। मकान ध्वस्त होने से स्वजनों को हानी नहीं पहुंची है लेकिन घर में रखे अनाज कपड़ा आदि बर्बाद हो गया।

पीड़ित गृह स्वामी मंटू शर्मा की पत्नी पिंकी देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर एवम् अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का तत्काल लाभ दिलाने की मांग की है। बताया जाता है कि लगातार बारिश के कारण घर के समीप लगी धान के खेत में पानी जमा रहने के कारण मिट्टी का दीवार पसीजने के कारण गिर गया है।

swatva

जाति आवासीय को ले भटक रहे छात्र छात्राएं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में इन दिनों आर टी पी एस के माध्यम से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को जाती आवासीय प्रमाण पत्र के लिये भटकना पड़ रहा है। लोक सेवाओं के अधिकार के तहत नियमानुसार समय पर जाति आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है।

बताया जाता है कि इन दिनों जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अंचल कार्यालय से लेकर आर टी पी एस कार्यालय तक सैकड़ों स्कूली बच्चे चक्कर काटने को मजबूर हैं। इस सम्बन्ध में अंचल अधिकारी गुलाम सरवर से पूछे जाने पर बताया कि विगत दो वर्षों से आर टी पी एस कार्यालय में जाति, आवासीय, आय, आदि प्रमाण पत्र के लिए कागजात का आवंटन नहीं मिलने के कारण यह परेशानी सामने आ रहा है।

स्थानीय बिचौलिया के द्वारा जाति, आवासीय प्रमाण पत्र के नाम पर लोगो से ठगी किए जाने के कारण प्रमाण पत्र निर्गत के लिए नए नियम बनाया गया है। कागजात का आवंटन प्राप्ति के बाद ही पूर्व कि तरह जाति आवासीय प्रमाणपत्र सुविधानुसार उपलब्ध करा दिया जाएगा।

अमांवा पश्चिमी के पूर्व सरपंच ने गोली मार की आत्महत्या

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र अमांवा गांव पश्चिम के पूर्व सरपंच ने गोली मार आत्महत्या कर ली । पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही स्वजनों ने आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया । आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

बताया जाता है कि अरूण सिंह कुछ दिनों बेहद तनाव में चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार उनका अपने पुत्र से भी अच्छा संबंध नहीं था। सुबह लोगों ने खून से लथपथ मृत पङा शव देख लोग सकते में आ गये । वैसे कब गोली किसने मारी या फिर स्वयं आत्महत्या किया कुछ स्पष्ट नहीं है । शव को आनन फानन में जलाना कइ संदेहों को जन्म दे रहा है । इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष को जांच कर प्रतिवेदन की मांग की है ।

प्रत्याशियों का दस्ता तैयार, अब बस सीट व टिकट कंफर्म होने का इंतजार, नवादा में होगा बड़ा मुकाबला

नवादा : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी । इसके साथ ही नामांकन का कार्य आरंभ हो गया । फिलहाल एनडीए या फिर महागठबंधन द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण चुनाव का बुखार नहीं चढ पा रहा है । ऐसे में नवादा का चुनावी परिदृश्य अभी साफ नहीं हो पाया है। राजनीतिक हलके में चर्चे जरूर परवान पर हैं कि कौन सा परिदृश्य उभर कर सामने आने वाला है, लेकिन फिलहाल सभी इंतजार में हैं। प्रतीक्षा थोड़ी लम्बी हो रही है, जिससे दलील प्रतिबद्धता वाले कार्यकर्ताओं का धैर्य टूट रहा है।

वर्तमान में सीटों को लेकर जो स्थिति है वह एनडीए के पक्ष में है। जिले के पांच में से चार विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा है। नवादा में जदयू तथा हिसुआ और वारिसलीगंज में भाजपा के विधायक हैं। गोविंदपुर सीट अब कांग्रेस से जदयू में आ चुकी है। जदयू पिछले चुनाव में राजद-कांग्रेस के साथ था। फिलवक्त चार-एक की स्थिति को एनडीए जहां और बेहतर बनाने की कोशिश में जुटा है, वहीं महागठबंधन इस बार ठोकपीट कर उम्मीदवार देने की तैयारी में है, ताकि पिछले चुनाव की तरह बेहतर परिणाम दिया जा सके।

हिसुआ सीट पर कई दिग्गजों की नजर लगी है । जिले की सबसे अधिक हॉट सीट हिसुआ पर पिछले तीन बार से भाजपा के विधायक अनिल सिंह काबिज हैं। भाजपा का हक मानकर जदयू और लोजपा के स्तर पर कहीं से कोई भी सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। यानी वर्तमान विधायक का टिकट कन्फर्म माना जा रहा है। इस सीट पर नजर गड़ाए बैठे महागठबंधन के सर्वेसर्वा एक ऐसा उम्मीदवार देना चाहते हैं जो वर्तमान विधायक को बराबरी का टक्कर दे सके। इसके लिए दावेदारी उस जाति के खाते में जाता दिख रहा है जिसका यहां प्रभावी वोट है। साथ ही एमवाई के समीकरण का लाभ लेने की भी सोच है। इसी आधार पर विरोधी उम्मीदवार तय होना निश्चित माना जा रहा है।

नवादा सीट पर रहेगा जदयू का दावा:

सबसे बड़ा मुकाबला नवादा सीट को लेकर है। जदयू के वर्तमान विधायक कौशल यादव का दावा बनता ही बनता है । राजद की अपने हाथ से उपचुनाव में फिसल गए इस सीट को फिर से हथियाने की जोर-आजमाइश भी तय है। ऐसे में यहां से राजद उम्मीदवार को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। उम्मीद है कि गत विजेता रहे विधायक के किसी परिजन को टिकट मिले। महागठबंधन इस सीट को टक्कर की मान कर चल रहा है

वारिसलीगंज सीट पर भाजपा की दावेदारी:

वारिसलीगंज सीट पर भाजपा की दावेदारी मानी जा रही है। सिटिंग सीट की नीति के आधार पर उनका हक माना जा रहा है। ऐसे में जदयू की कोई दावेदारी की बात सामने नहीं आ रही है। महागठबंधन से इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दिए जाने की चर्चा जोर-शोर से है। एक खास जाति के प्रभावी वोट के कारण इसी समुदाय से उम्मीदवार दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। वैसे जद यू के पूर्व विधायक प्रदीप महतो अपनी पत्नी अनिता सिंह को मैदान में उतारने की घोषणा की है ।

गोविंदपुर सीट पर इस बार जदयू का दावा

कांग्रेस से जदयू में आयी वर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव का टिकट जदयू से तय माना जा रहा है। हालांकि पिछली बार यह सीट भाजपा के खाते में था लेकिन इस बार परिस्थितियां बिल्कुल बदली हुई हैं। महागठबंधन ने पिछली बार कांग्रेस को यह सीट दी थी, लेकिन इस बार राजद के खाते में यह सीट जाना तय माना जा रहा है। रालोसपा छोड़ कर राजद में आए मो कामरान के पिछले प्रदर्शन के बाद उनका मैदान में आना लगभग तय है। यहां एमवाई समीकरण समेत अगड़ी-पिछड़ी वोट को टार्गेट करने की सोच महागठबंधन की है।

रजौली सुरक्षित सीट राजद के लिए रहेगी सुरक्षित:

रजौली सुरक्षित सीट महागठबंधन के घटक दल राजद और वर्तमान विधायक के लिए सुरक्षित माना जा रहा है।  हालांकि राजद से कई लोग उम्मीदवारी देने की तोड़-जोड़ में दिख रहे हैं लेकिन उनकी बात बनती नजर नहीं आ रही है। इस बीच एनडीए के घटक दल भाजपा के खाते में रहे इस सीट पर जदयू व लोजपा की उम्मीदवारी को लेकर भी खूब चर्चे हैं। यहां तक कि इसी के आधार पर भाजपा के विधानसभा संयोजक अधिवक्ता संजय कुमार ने इस्तीफा भी दे दिया है ।

बागियों के आने भी जताई जा रही संभावना:

विधानसभावार इस नजारे के अलावा इस बात पर भी राजनीतिक प्रेक्षकों की नजर लगी है कि टिकट की घोषणा होते ही कई बागी भी चुनाव मैदान में आ सकते हैं। हालांकि इस बात की भी चर्चा है कि मूल पार्टी से कट कर यह कटी पतंग की तरह यह बेदम ही साबित होंगे। लेकिन इतना तय है कि बागियों की जमात भी अपन दखल दिखाएगी।

इस बार सभी विधानसभा क्षेत्र पर राजद भी चाह रही है अपने प्रत्याशी को खड़ा करना। वही उन्हीं के खेमा के कांग्रेस पांचो विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतारने की कोशिश में है अब देखना यह है कि इन सभी में कब किसको कितना सीट मिलता है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई निर्दलीय पार्टी भी इस बार महागठबंधन व एनडीए को करारी शिकस्त की कोशिश में जुटी हुई है।

3 बोतल शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त

  • चालक समेत हिरासत में लिये गये पति-पत्नी व बच्चे

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान 3 बोतल शराब के साथ स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। वाहन जांच के मौके पर दंडाधिकारी राजदर्शी ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12 बजे आसनसोल से पटना जा रही थी।जिसमें तीन बोतल शराब बरामद होने के कारण जांच में सहयोग करने वाले एसआई आरिफ खान स्कोर्पियो डब्लूबी 38 एजे 7344 समेत शराब जब्त कर वाहन में सवार पति-पत्नी व बच्चे के साथ चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आये।

हालांकि बाद में हिरासत में लिये गये दंपति को पुलिस ने छोड़ दिया।आखिर निजी स्कॉर्पियो में बरामद शराब के बाद दंपत्ति परिवार को क्यों छोड़ा गया। और चालक को गिरफ्तार कर रखा गया।यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह से शाम तक बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाली सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।जिसमें दंडाधिकारी के साथ रजौली थाने के एसआई आरिफ खान व थाने की पुलिस बल शामिल रहे।जांच के दौरान आसनसोल से आ रही स्कार्पियो को रोका गया।जिसमें पिछली सीट के नीचे रखे हुए 3 बोतल बंगाल निर्मित हीरो नामक देसी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा 3 लीटर थी।स्कॉर्पियो में मिले शराब के बाद उसमें सवार सभी लोगों को एसआई ने रजौली थाने ले गए हालांकि बाद में उन्होंने मोहितेष बनर्जी व उसकी पत्नी और बच्चे को थाने से छोड़ दिया।

एसआई ने बताया कि दंपत्ति परिवार परीक्षा देने के लिए पटना जा रहे थे।इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है।इस मामले में स्कॉर्पियो समेत चालक पश्चिम बंगाल के वर्दमान निवासी मोहम्मद अहमदीन के पुत्र मोहम्मद शाहिद को हाजत में बंद कर रखा गया।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि इस बारे में हमें जानकारी नहीं थी।जिसके कारण जांच के मौके पर रहे दंडाधिकारी से लिखित आवेदन मंगाई जा रही है।वहीं एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि हमें विशेष जानकारी इस मामले में नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष से बात कर जानकारी प्राप्त करते हैं कि निजी वाहन में मौजूद और लोगों को क्यों छोड़ा गया।

आहर में डूबने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मठ गुलनी गांव में बुधवार को आहर में डूबने से वृद्ध व्यक्ति धमन यादव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति शौच के लिए गए थे। वहीं पटोरी आहर में पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे पानी में चले गये जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विपक्ष कर रहा लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य: रामकृपाल यादव

नवादा :  भाजपा नेता व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष के नेतागण लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए लाए गए बिल को लेकर विपक्ष की पार्टियां जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो अपनी सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं , उन्हें यह सोचना चाहिए कि अपने 15 वर्षों के शासन काल में कितने लोगों का रोजगार उपलब्ध कराया । उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में छह लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध हुई है ।जबकि इससे पूर्व के 15 वर्षों में मात्र 94 हजार लोगों को ही नौकरी मिल सकती है ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जल नल योजना लोगों के लिए सार्थक सिद्ध हो रही है। केंद्र की एनडीए सरकार तरह-तरह की योजनाएं लाकर लोगों को सुख सुविधा उपलब्ध करा रही है । चाहे स्वास्थ्य का मामला हो, चाहे रसोई गैस का मामला हो , चाहे विदेश नीति का मामला हो । हर मुद्दे पर केंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है ।

केंद्र और बिहार सरकार के सहयोग से बिहार में काफी विकास हुआ है। पहले का शासन काल और अब के शासनकाल की तुलना करना ही बेकार है । उन्होंने कहा कि राज्य की सड़कों की हालत जर्जर थी, बिजली व्यवस्था जर्जर थी । फिर भी उसे दुरुस्त करने में नीतीश कुमार की सरकार कारगर सिद्ध हुई । वे गुरुवार को एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए नवादा पहुंचे थे। इस दौरान प्रेस वार्ता के क्रम में उन्होंने यह बातें कही।

मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान , भाजपा नेता रवि गुप्ता , प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, प्रवक्ता अवनी कांत कुमार उर्फ भोला सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

33 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना पुल के समीप बुधवार की देर रात्रि पुलिस ने महिला का शव बरामद किया।महिला का उम्र लगभग 33- 34 वर्ष बताई जाती है। इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि मृतका की लाश पानी के समीप है, लेकिन पानी में डूब कर मरने जैसा नहीं है। प्रथम दृष्टया महिला की अन्यत्र कहीं हत्या कर लाश को यहां फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया है। समाचार प्रेषण तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

पोस्टल बैलेट के लिये बृद्ध मतदाता 05 तक करें आवेदन

नवादा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता, 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड-19 के बृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए आवश्यक है कि इस श्रेणी के मतदाता विहित प्रपत्र-12 ‘घ’ में सारी अपेक्षित सूचनाएं दर्ज कर अपने निर्वाची पदाधिकारी को अधिसूचना की निर्गत होने की तिथि से पाँच दिनों तक की अवधि में अपना आवेदन समर्पित कर दें। नवादा जिलें में कुल 12535 पुरूष मतदाता एवं16750, 80$ मतदाता, मतदाता सूची में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा चिन्हित किये गये है।

चिन्हित मतदाताओं को ही यह सुविधा प्रदत्त होगी, सहज रूप से प्रपत्र-12 ‘घ’ उपलबध हो सके एवं उन्हें इस आशय का जानकारी मिल पाये कि उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदत्त है, इसके लिए सभी निर्वाचन निबंधनपदाधिकारी/सहायक, निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सभी संबंधित मतदाताओं को बी0एल0ओ0 के माध्यम से प्रपत्र-12 ‘घ’ उनके निवास के पते पर अंततः 30.09.2020 तक उपलबध करा दें, ताकि अगर वे इस विकल्प का प्रयोग करना चाहतें है, तो ससमय यानि 01.10.2020 से 05.10.2020 तक की अवधि में किसी दिन भरा हुआ प्रपत्र-12 ‘घ’ अपने निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करा सकें।

ऐसे सभी मतदाता जिनसे प्रपत्र-12 ‘घ’ में विधवत् रूप से भरा हुआ आवेदन दिनांक-01.10.2020 से 05.10.2020 की अवधि में प्राप्त होगा, वैसे मतदाताओं की जाँच चिन्हित मतदाता सूची से की जायेगी एवं सही पाये जाने पर इनके लिए इनकी सुविधा के अनुरूप एक स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर, जो मतदान की तिथि से पूर्व होगा, निर्धारित की जायेगी एवं इसकी विधिवत् सूचना उन्हें दी जायेगी।

नियत तिथि को मतदान दल सुरक्षा कर्मी के साथ पोस्टल बैलेट लेकर नियत स्थल एवं समय पर जायेगें एवं उस मतदाता से गोपनीयता बरतते हुए मतदान करायेगें। मतदान के इस तिथि एवं समय की सूचना सभी उम्मीदवारों को भी दी जायेगी। ताकि वे भी चाहें तो इस मतदान पर निगरानी रख सकें तथा ऐसे प्राप्त सभी मतपत्रों की गणना मतगणना के समय की जायेगी।

पोस्टल वैलेट की व्यवस्था वैकल्पिक है, अगर इस श्रेणी के मतदाता चाहें तो मतदान केन्द्र पर भी जाकर मतदान कर सकते हैं। मतदान केन्द्र पर भी इन्हें पूरी सुविधाएं यथा व्हील चेयर इत्यादि उपलब्ध कराये जायेंगे।

व्यय लेखा पर्यवेक्षकों को किया प्रक

नवादा ; बुधवार को व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में दो-दो पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रशिक्षण के क्रम मेंउपस्थित सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर व्यय पर्यवेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के तहत आने वाले विभिन्न कोषांगों यथा उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं एम0सी0एम0सी0 कोषांगों के बीच समन्वय स्थापित कर सुव्यवस्थित ढ़ंग से चुनाव कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी अपने कार्य क्षेत्र में जाकर यह देखना सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की कोई ऐसी एक्टिवीटिज न हो रही है, जिससे मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट का उल्लंघन न हो। उल्लंघनकर्ता पर अविलम्ब कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य अवधि के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया।

विस चुनाव को ले नामांकन आज से, सभी तैयारियां पूरी

  • 11 बजे से लेकर 3 बजे तक दाखिल किया जाएगा पर्चा

नवादा : विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल लिए जाएंगे। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किए जाएंगे।

नामांकन स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उन जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी सहित तीन लोगों को जाने की अनुमति होगी। पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के उम्मीदवार, निर्दलीय प्रत्याशी तथा वैसे राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के उम्मीदवार, जो बिहार राज्य से भिन्न किसी अन्य राज्य में मान्यता प्राप्त हैं, जिनके मामले में दस प्रस्तावों का प्रावधान है। यदि उनके द्वारा नामांकन पत्र दायर किया जाता है तो भी प्रत्याशी सहित तीन से अधिक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। पूर्व के तीन व्यक्तियों के बाहर आने पर अतिरिक्त प्रस्तावक, समर्थक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं। डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्याशी सहित तीन लोगों के अलावा अन्य कोई प्रवेश न करे।

बनाए गए ड्रॉप गेट और बैरिकेडिग

डीएम के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के समीप विधि व्यवस्था संधारण की ²ष्टि से बैरिकेडिग और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। बुधवार को कर्मी ड्रॉप गेट बनाने में व्यस्त दिखे। समाहरणालय, सदर अनुमंडल कार्यालय और रजौली अनुमंडल कार्यालय के समीप ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।

100 मीटर की परिधि में ले जा सकेंगे दो वाहन

नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में मात्र दो वाहन ले जा सकेंगे। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

वारंटियों पर रहेगी पैनी नजर

नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के वक्त वारंटियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पहले से ही कक्ष के बाहर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के पास वारंटियों की सूची रहेगी। अगर कोई वारंटी प्रत्याशी, प्रस्तावक या समर्थक नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे तो वैसे लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

किस विधानसभा का कहां होगा नामांकन

विधानसभा क्षेत्र – नामांकन स्थल- निर्वाची पदाधिकारी का नाम
– रजौली – एसडीएम कार्यालय, रजौली- चंद्रशेखर आजाद
– हिसुआ – एडीएम कार्यालय,नवादा- उज्जवल कुमार सिंह
– नवादा- सदर अनुमंडल कार्यालय- उमेश कुमार भारती
– गोविदपुर- डीडीसी कार्यालय, नवादा- वैभव चौधरी
– वारिसलीगंज- भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा – मो.मुस्तकीम

चुनावी कार्यक्रम

नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि – 8 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की तिथि – 9 अक्टूबर
नाम वापसी की अंतिम तिथि – 12 अक्टूबर
मतदान की तिथि – 28 अक्टूबर
मतगणना की तिथि – 10 नवंबर

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास व 50 हजाररुपये अर्थदंड की सजा

नवादा : बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को 10 साल की सजा तथा पचास हजार रूपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई। अर्थदंड का भुगतान नही करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाई गई। वही अदालत ने पीडिता को पॉच लाख रूपये भुगतान करने का आदेश बिहार सरकार को दिया। जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी संजय महतो उर्फ मुन्ना महतो ने एक बच्ची से मजदूरी कराया था तथा मजदूरी मॉगने गई बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

इस बाबत महिला थाना में कांड संख्या-78/15 दर्ज किया गया था। घटना 21 दिसम्बर15 की बताई जाती है। गवाहों के बयान तथा तथा पीडि़ता से बाल मित्र के रूप में घटना से सम्बंधित अदालत को दी गई जानकारी के आधार पर विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत ओझा ने यह सजा सुनाई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आरोपी को इसी मामले में दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सजा 16 नवम्बर 17 को सुनाई गई थी। किन्तु उच्च न्यायालय द्वारा अपील के सुनवाई के दौरान मामला को पुनः सुनवाई हेतु वापस कर दिया था। जहॉ वर्तमान न्यायाधीश ने भी आरोपित को दोषी मानते हुए सजा सुनाई।

अवैध शराब भट्ठियों को उत्पाद पुलिस ने किया ध्वस्त,पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज फरार

  • शराब माफियाओं के बीच मचा हड़कंप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड अंतर्गत बुधवार को हरदिया पंचायत के जमुनदाहा और सिरोडाबर पंचायत के बरवा के जंगलों में चल रही अवैध महुआ शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि बरवा और जमुंदाहा के जंगलों में अवैध जावा महुआ शराब की चुलाई करने की गुप्त सूचना मिली थी।

गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में टीम गठन कर जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमें अवैध महुआ शराब बनाने वाले 20 भट्ठी समेत अन्य उपकरणों और लगभग 12 हजार किविंटल जावा महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया।दो सौ चालीस लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया है।जबकि शराब धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार हो गया।

रजौली के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में पुलिस के जवानों ने कई बड़े बड़े ड्रम को ध्वस्त कर दिया।इस दौरान कई ड्राम, बड़े-बड़े डेगची,सेक्सिन पाइप आदि को नस्ट किया गया।

दरअसल गांव व आसपास के जंगल झाड़ियों से पूर्व में कई बार पुलिस ने कई बार छापेमारी कर अवैध महुआ शराब की भट्ठियां को नष्ट किया।छापेमारी के बाद भी शराब कारोबारी जगह बदल-बदल कर अपना कारोबार चला रहे हैं।

रजौली में जंगल व पहाड़ की भौगोलिक बनावट अलग है।जिस कारण शराब धंधेबाज को पुलिस के आने की सूचना व जानकारी मिल जाती है।शराब धंधेबाज जंगल व पहाड़ में छिप कर महुआ शराब को बनाकर बेचते हैं।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब धंधेबाज को चिन्हित कर पांच व्यक्तियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here