Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

1 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

प्रभारी सचिव ने की आपदा प्रबंधन को ले बैठक

नवादा : जिला प्रभारी सचिव डॉ0 प्रतिमा की अध्यक्षता में आपदा कार्यालय, नवादा में आपदा संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में मुख्य रूप से लागातार बारिश होने के कारण नवादा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है। लागातार बारिश  होने के कारण कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित हुए हैं।

आपदा प्रभावित आम जनों को किसी प्रकार का कष्ट न हो उन्हें सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा शहर में बारिश का पानी एवं बाढ़ के पानी से सभी जगह सुरक्षित हैं। प्रभारीसचिव डॉ0 प्रतिमा ने निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में बारिश बंद होने पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करें। साथ ही साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम करें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चापाकलों का दूषित पानी से बचाव के लिए हाइलोजन टैबलेट डालना सुनिश्चित करें। महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए सभी जरूरी दवाइयां मुहैया करायें। बारिश का पानी अब कम हो रहा है। इससे महामारी होने का खतरा बना रहता है।

सभी संबंधित पदाधिकारियों को एलर्ट रहने को कहा। विद्युत विभाग के पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिये गए। जहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है, उन क्षेत्रों में आपदा विभाग द्वारा सुखे राशन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही कुछ जगहों पर भोजन भी मुहैया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित मृत व्यक्ति को आपदा संबंधी सभी लाभ तत्काल मुहैया करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सर्तकता पूर्वक कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।

सभी शिक्षण संस्थानों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में महामारी से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। इस अवसर पर सहायक  समाहत्ता श्रीमती साहिला, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआर ओगुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

तिलैया नदी के कटाव में बह गई सड़क

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड तिलैया नदी में आयी बाढ़ की कटाव ने ग्रामीण इलाके में जाने बाली सड़क को लील गया है। जिससे कई गांव के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है।

ऐसा पिछले दिनों लगातार बारिश होने से हुआ है। यह हाल है नारदीगंज प्रखंड के इचुआकरणा पंचायत की सैदपुर, अनारपुर, पकडि़या, बगुली, भागोबिगहा के अलावा ओड़ो पंचायत की गांदरापर गांव की। चार दिन पूर्व तिलैया नदी में तेज बाढ़ आ जाने के कारण नारदीगंज से पकडि़या जाने बाली सड़क मार्ग नदी में चला गया।

जानकार बताते है कि पांच वर्ष पहले यह। सड़क निर्माण हुआ था। यह स्थिति बिक्कु टोला दुर्गापुर गांव के समीप हुआ है। नदी के तेज कटाव के कारण इस रास्ते से गुजरने बाली सड़क का नामोनिशान मिट गया है। इन सभी।गांवो का प्रखंड मुख्यालय पहुंचने का सुगम एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते से ग्रामीणों का नारदीगंज बाजार आने में जहां समय की बचत होती है,वही दूरी भी कम पड़ता है। अभी हालत यह है कि 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर कर बाजार आ रहे है । वही बीमार लोगों को भी स्वास्थ्य केन्द्र लाने मे परेशानी का सबब बना हुआ है।

इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी सड़क के अभाव में विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है। तेजकटाव के कारण बिक्कु गाव के किसानो की कई एकड़ रैयती भूमि को भी नदी ने अपनी आगोश मे लिया है। यों कहा जाय कुदरत का करिश्मा है कि ग्रामीणों का हाल बदहाल बना दिया है।

बीए में नामांकन नहीं होने पर प्रजातंत्र चौक जाम कर छात्राओं ने किया प्रदर्शन

नवादा : नवादा के आरएमडब्लू कॉलेज में नामांकन से वंचित दर्जनों छात्राओं ने समाहरणालय परिसर में  डीएम से आपबीती सुनाने के लिए हंगामा किया। नामांकन से वंचित छात्राओं ने सोमवार की सुबह से शाम तक प्रजातन्त्र चौक, कॉलेज परिसर एवं बाजारों में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

छात्राओं  का कहना है कि बीए पार्ट-1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था लेकिन आज अंतिम दिन होने के बावजूद अबतक नामांकन नहीं लिया जा रहा है। जिससे हम 200 से ज्यादा छात्राएं नामांकन से वंचित है औऱ विभागीय अधिकारियों से लेकर शासन -प्रशाशन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

सूबे की मुखिया नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका जमीर मर गया है। जहां बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं और जब हम पढ़ने क़ो तैयार हैं तो बाधा डालते हुए नामांकन से वंचित कर दिया जा रहा है। अगर हमारा नामांकन नहीं हुआ तो हमारे पास दो ही रास्ता है कि या तो पढाई छोड़ दे या फिर आत्महत्या कर ले।

भड़की छात्राओं में से चार छात्राओं क़ो बुलाकर नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम विभाग और महाविद्यालय के प्राचार्य से बात करते हैं।

कॉलेज  प्राचार्य ने कहा हमें जितना नामांकन लेना था ले लिया है। साईंस में 15 से 20 सीटे खाली है जिसका आवेदन लिया जा रहा है। छात्राओं और उनके अभिभावक क़ो फार्म भरने में गलतियां हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कॉलेज में राजनीति हो रहा है। कुछ असमाजिक तत्व छात्राओं एवं उनके अभिभावक क़ो उकसा रहे हैं। हम सभी बिन्दुओं क़ो जांच करते हुए छात्राओं का नामांकन ले रहे हैं।

धूप खिलते ही बाजार में लौटी रौनक

नवादा : जिले में  में बीते चार दिनों की बरसात के बाद सोमवार से  मौसम ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है । सोमवार  सुबह में करीब 11 बजे तो मंगलवार को आठ बजे तेज धूप निकली। जो पूरे दिन तक रही। इस खिली हुई धूप के बीच लोग भी खुश होकर अपने घरों से निकले। बाजार में खूब चहल-पहल देखने को मिली। कई घरों के लोग लगातार हो रही बारिश के चलते बाजार नहीं आ पा रहे थे। लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ लोगों ने घरों से निकलकर जरूरत के सामान खरीदे।

हालांकि नगर में जगह-जगह कीचड़ रहने से लोगों को दिक्कत भी हुई। इधर, मौसम साफ होने से नवरात्र को लेकर बाजार भी पूरी तरह से गुलजार हो उठा।

नगर के विजय बाजार, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, पुरानी बाजार, पुरानी कचहरी रोड समेत सभी जगहों पर सुबह से शाम तक खरीदारी होती रही। लोगों ने नारियल, चुनरी, फूल माला, सजावटी सामग्री आदि खरीदे। तो त्योहार को देखते हुए रेडिमेड कपड़े की दुकानों में भी अच्छी रौनक रही। राशन दुकानों में भी अच्छी खरीदारी हुई। मौसम साफ होने से नगर के कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी दिखी। छोटे बच्चों ने गलियों, खुले मैदान में दौड़-धूपकर अच्छी मौसम का लुत्फ उठाया।

पूजा पंडालों को सजाने-संवारने काम तेज हुआ :

नवादा नगर में मौसम साफ होते ही तमाम पूजा समितियां अपने-अपने पूजा पंडालों को सजाने-संवारने में तेजी से लग गई हैं। जगह-जगह बांस-बल्लों को तरीके से सजाकर उसे मंदिर का रूप दिया जा रहा है। कारीगर लकड़ी का बिट बनाकर उसे आकर्षक रूप देने में जुट गए हैं। जल्द ही इन पूजा पंडालों पर आकर्षक कपड़े भी चढ़ने शुरू हो जाएंगे। सप्तमी तिथि को मां का पट खुलते ही श्रद्धालु देवी दर्शन को पहुंचने लगेंगे। अगिया बेताल पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, न्यू एरिया के अनु कुमार ने कहा कि बरसात थमने से पूजा पंडाल बनाने में काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि इस बार आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं।

धूप निकलते ही छतों पर सूखने के लिए डाले कपड़े:-

लगातार बारिश के चलते गृहिणीयों को भी घर के काम काज करने में काफी दिक्कत होती है। भिगे हुए कपड़ों को सुखाने में सबसे ज्यादा परेशानी आती है। मौसम में अधिक नमी रहने से घर के अंदर कपड़े सूख नहीं पाते।

मंगलवार को जैसे ही धूप निकली तमाम गृहिणियों ने घरों के कपड़े सुखने के लिए छत पर डाल दिए। किसी ने आटा पिसाई के लिए रखे हुए गेहूं, चना, दाल आदि भी धूप में सुखाए। हालांकि बारिश आने को लेकर वह सशंकित भी रहीं। पूरे दिन अच्छी धूप रहने से लोगों को कई तरह का लाभ मिला।

वारिसलीगंज रैक प्वाइंट पर सुविधाओं का टोटा

नवादा : जिले के किऊल गया रेल खंड पर जिले का एकमात्र वारसलीगंज रेलवे रैक प्वाईंट पर घोर असुविधा के कारण व्यापारियों को आए दिन लाखों रुपये नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्षों से व्यापारियों द्वारा रैक प्वाईंट पर पर्याप्त रूप से शेड बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग कि अनदेखी के कारण पूरा नहीं सका।

फलत: बरसात के दिनों में रैक से उतरने वाले सामानों का भारी मात्रा में नुकसान होता है, जबकि निर्धारित समय से रैक खाली नहीं होने पर संबंधित व्यापारियों को पेनाल्टी देनी पड़ता है।

इसी कड़ी में रविवार 29 सितंबर को झमाझम वर्षा के बीच बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड तथा रिलायंस लिमिटेड का सीमेंट का रैक सुबह 6 बजे लगा। लगातार बारिश के कारण रैक खाली होने में काफी समय लग गया। सोमवार को करीब 12 बजे दिन तक रैक में रखे सीमेंट को उतारा जा सका।

कंपनी के सुदीप कुमार ने बताया मूसलाधार वर्षा के कारण सीमेंट ट्रांसपोटेशन का कार्य बाधित होता रहा, जिसके चलते करीब 21 घंटे का समय लग गया। रेलवे द्वारा निर्धारित समय के दौरान रैक खाली नहीं होने के कारण कंपनी को एक लाख रुपये का पेनाल्टी भरना पड़ा। जबकि वर्षा के बीच सीमेंट ढुलाई में लाखों रुपये का सामान भी बर्बाद हो गया।

गौरतलब है कि वारिसलीगंज रैक प्वाईंट रेलवे द्वारा उपेक्षा का शिकार होता रहा है।रैक पर शेड के साथ न पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की, ऐसे में वहां काम करने वाले मजदूरों को हर समय परेशानी से दो चार होना पड़ता है।

इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि वर्षा के कारण रैक खाली करने में लगा अतिरिक्त समय को लेकर पेनाल्टी देना विभाग का नियम है। आपदा के तहत रैक खाली होने में लगा पेनाल्टी को वापस करने के लिए दानापुर मंडल में आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है ।

रजौली में तेज धारा में बहे दो का शव बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के भानेखाप में पहाड़ी नदी के तेज बहाव में बहे जमुना राजवंशी व गोरेलाल का शव फुलवरिया जलाशय से बरामद किया गया है। इसके  एक दिन पहले सोमवार को कैलाश भुइयां का शव बरामद किया गया था। इस तरह तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

इस बीच समाहर्ता कौशल कुमार ने मृतक के आश्रित को 4-4 लाख रूपयेु का मुआवजा आपदा प्रबंधन के तहत देने की घोषणा की है।

बता दें पांच दिनों की बारिश में अबतक पानी के तेज बहाव से सात लोगों के बहने के बाद दो के सुरक्षित निकलने के बाद भी मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नाद के युवक का अबतक पता नहीं चल सका है। दोनों की खोज की जा रही है। रजौली के तीनों शवों के बरामद होते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

लग्जरी वाहन से 190 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद

नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड पुलिस ने राजमार्ग संख्या 31पर सद्भावना चौक के मोहन होटल के पास बगैर नम्बर आल्टो मारूति से 190 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि गश्ती पुलिस को मोहन होटल के पास काफी देर से खङी एक बगैर नम्बर आल्टो मारूति कार पर नजर पङी। काफी देर तक इंतजार के बाद किसी के नहीं आने पर वाहन की तलाशी ली गयी। इस क्रम में प्लास्टिक गैलन में कच्चा स्प्रिट बरामद होते ही वाहन समेत जब्त कर लिया।

बता दें दशहरा पर्व के मद्देनजर इन दिनों अवैध शराब का भंडारण तेज हो गया है। उत्पाद व पुलिस की सतर्कता के बावजूद कारोबारी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।

जीविका से जुड़ी महिलाओं ने छेड़ी शराबबंदी की मुहिम, तीन बोरे जब्त की देशी शराब

नवादा : अब शराबबंदी के समर्थन में जीविका से जुड़ी महिलाओं ने मुहिम छेड़ दी है। जिले में जहां- जहां हो रहे है अवैध निर्माण व बिक्री वहां सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर उन्हें कारोबारियों के चंगुल से निकालकर सड़क पर लाकर नष्ट कर रही है। जीविका द्वारा छेड़ी गयी मुहीम प्रशासन के लिए भी चुनौती है।

जहां शराब मुक्त बिहार बनाने की जिम्मेवारी उत्पाद व पुलिस विभाग को मिली थी।  बावजूद उनका  भय शराब कारोबारियों के मन से उठ चुका है। इसके साथ ही धंधा बेरोकटोक जारो है। ऐसे में अब महिलाओं का भय जिले में दिख रहा है।

ताजा मामला जिले के नरहट थानाक्षेत्र के करमा मिल्की का है। जहां की नदी के पास से जीविका की महिलाओं ने 3 बोरी देशी महुआ शराब पकड़ी है। सभी बोरियों में भरी शराब क़ो महिलाओं ने जब्त कर शराब के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रही है।

बता दें इसके पूर्व भी रजौली थाना के बगल चल रही शराब भट्ठियों को जीविका की महिलाओं ने नष्ट कर कारोबारी को पुलिस के हवाले किया था। लेकिन बाद में अनि भोला सिंह ने मोटी रकम लेकर उन्हें मुक्त कर दिया था। उसका रूपये लेते वीडियो वायरल होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन की पोल खुल रही है। अब जब नरहट में पुनः जीविका की महिलाओं ने कार्रवाई की है तो आगे क्या होगा कहना मुश्किल है।

बहुआरा जलाशय टूटने की सूचना पर पहुंचा प्रशासन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा जलाशय में पूर्व से निर्मित ह्यूम  पाईप की नाली में सुरंग हो जाने से नाली ध्वस्त हो गया। जिसके बाद डैम के भिंड भी ध्वस्त होने लगा तो ग्रामीणों ने शोर मचाना आरंभ कर दिया।

सूचना के बाद मंगलवार को एस डी ओ रजौली चंद्र शेखर आजाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार, अंचल अधिकारी ठूइया उरांव के साथ डैम पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।

एस डी ओ ने बताया कि ग्रामीणों कि सूचना के बाद तत्काल जे सी बी मशीन एवम् स्थानीय मजदूरों के सहयोग से पानी बहाव पर रोक लगा दिया गया है। लेकिन डैम में इतना पानी जंगल और पहाड़ की ओर से आ रहा है  कि तत्काल इस भिंड को  मजबूत करना अनिवार्य है।

यदि जलाशय टूटता तो प्रखंड की आधी से अधिक आबादी तबाह हो सकती है। डैम के निचले भाग बहुआरा, भीतिया, पांडेडिह, चैलि, चपरी, झरना, फुलवरिया, झग्गरी बिगहा, के वाल, समेत दर्जनों गांव तबाह हो जाता। समय पर प्रशासन के राहत कार्य में जुटने के कारण बड़ी घटना टल गयी।

बताते चले पूर्व दिवंगत विधायक बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में वर्ष 1982 में इसका निर्माण करवाया गया था। करीब एक किलोमीटर एरिया में बने जलाशय की मरम्मती निर्माण के बाद से आज तक नहीं होने के कारण सभी नाली और डैम के भिंड काफी कमजोर हो गया है।

क्या कहते हैं ग्रामीण :

ग्रामीण चंद्रिका यादव पांडेयडीह ने बताया कि इस डैम से करीब एक करोड़ रुपया का मछली पालन होता है। डैम का जीर्णोद्वार कर दिया जाय तो करीब पांच करोड़ की मछली पालन होने से राजस्व में भी मुनाफा होगा।

वार्ड सदस्य सतेंद्र राजवंशी, उपेन्द्र रविदास, विगन यादव यदि ने बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण डैम असुरक्षित हो गया है। डैम टूटने की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग डैम के भिंड पर पहुंच गये। बांधी पंचायत मुखिया कमला देवी, जिला पार्षद अध्यक्ष पिंकी भारती ने स्थल का मुआयना किया।

मौके पर खटांगी पंचायत मुखिया राम लखन प्रसाद यादव, नंदकिशोर गुप्ता, सी आई राजेश कुमार सिंह, इरीगेशन नवादा से कुमार गौरव, प्रभात रंजन और सहायक कार्यपालक सिंचाई  नवादा देवराज रजक, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

एनजीटी का रोक खत्म, आज से शुरु हुआ बालू खनन

नवादा : बिहार में एनजीटी की रोक खत्म हो गई है। आज से बालू का खनन शुरू हो गया है। बता दें कि एनजीटी  के आदेश पर हर साल 30 सितंबर तक बालू खनन पर रोक रहती है। रोक की अवधि खत्म होने के बाद बिहार में आज से बालू खनन शुरू हो गया है। नदी तक रास्ता बनाने में लगभग 1 सप्ताह का समय लग सकता है।

हालांकि बिहार में नदियों के जलस्तर और पानी को देखते हुए बालू खनन के कार्य में थोड़ा विलंब हो सकता है। इधर बिहार सरकार ने बालू खनन को लेकर नई नीति लायी है। अब अगले 5 सालों के लिए सभी जिलों में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बावजूद बालू का संकट व कालाबाजारी व चोरी पर रोक लगना लगभग तय है ।

दुर्गापूजा समिति ने किया पौधारोपण

नवादा : पूजा  समितिजल है तो कल है। पर्यावरण है तो जल है। पर्यावरण बचाइये, जीवन बचाइये। इसी सोच के संदर्भ में सदरी दुर्गा  के तत्वावधान में नवरात्र के पवित्र बेला के अवसर पर मंगलवार को अशोक और नीम पौधे का हर पूजा स्थल के समीप संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया।

सदरी दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश मालाकार उर्फ कारु माली की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का अधिकारियों व बुद्धिजीवियों ने सराहना की। इसके लिए  समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामना देते हुए कार्यक्रम को लगातार चलाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने कहा कि वृक्षारोपण मानव समाज का सास्कृतिक दायित्व है। पेड़ पौधे के अभाव के कारण हमलोगों को तरह तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पेड़-पौधों से हमलोगों को वर्षा, जल, पेयजल आदि की प्राप्ति होती है। आगे उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें फल-फूल और औषधियां प्राप्त होती है। इसलिए सभी लोगों को एक- एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने पौधारोपण कार्यक्रम की भुरि -भुरि प्रशंसा करते हुए  समिति के तमाम सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया।

समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने कहा कि पेड़- पौधों के अभाव में सर्वत्र प्रदूषण की वृद्धि हो रही है। जिसके कारण पर्यावरण में दिन-प्रतिदिन बदलाव हो रहा है। इसे रोकने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सुधीर कुमार, धीरज कुमार, राजीव कुमार, सुनील वर्मा, ओमप्रकाश साव, महेश प्रसाद, पप्पु साव, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गाँधी कथा वाचन के कार्यशाला का प्रथम दिन संपन्न

नवादा : आगामी 2 अक्टूबर को प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक बच्चों तक गाँधी के विचारों को पहुँचाने के लिए सिरदला में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण का आगाज हुआ।

2 अक्तूबर यानि गांधी जयंती पर ढाई करोड़ से ज्यादा स्कूली बच्चों के बीच गांधी का कहानी सुनाया जाएगा। गांधी के कथा-वाचन को भावपूर्ण तरीके से बच्चों के दिलो-दिमाग में बैठाने के लिए बेहद आसान भाषा में महात्मा गांधी की शिक्षाप्रद बातों को समझाया जाएगा।

राज्य के प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज तक गांधी का कथा-वाचन होगा। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. जमाल मुस्तफा एवं मीडिया प्रभारी अर्चना कुमारी के निर्देशन में यह कार्यक्रम सिरदला प्रखंड में भी शुरुआत की गई। अंचलाधिकारी ठुइया उराव ने गाँधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके पहले दिन की कार्यशाला का उद्घाटन किया।

मौके पर उन्होंने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागी शिक्षकों से गाँधीजी के आदर्श विचारों को प्रत्येक बच्चों तक पहुँचाने का आग्रह किया। इस क्रम में उन्होंने गाँधीजी के व्यक्तित्व की चर्चा भी की।

मास्टर राजेश कुमार भारती ने इस कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ये बताया कि सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए विद्यालयों में नैतिक शिक्षा का पाठ बहुत आवश्यक है ‘ हमें पुस्तकों के अलावे स्वयं का भी अध्ययन करना चाहिए तथा बच्चों की गलतियों एवं कमियों का अध्ययन करते हुए बड़े धैर्य के साथ उनके व्यक्तित्व का परिमार्जन करना चाहिए।

इस दो दिवसीय कार्यशाला का संचालन राजेश कुमार भारती कर रहे हैं जबकि उन्हें साथ दे रहे हैं जयाप्रभा कुमारी एवं मो. नाजिम हुसैन। विदित हो कि इस कार्यशाला में प्रारंभिक,एवं मध्य, विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के कुल 40 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कार्यशाला के आगामी सत्र में राजेश कुमार भारती ने गाँधीजी के निर्दिष्ट छह शत्रु, सात पापकर्म एवं एकादश व्रत की व्याख्या की। जबकि जयप्रभा कुमारी ने गाँधी कथावाचन में शामिल प्रतिभागियों के अनुशासन की सराहना की।

इसके साथ ही दोपहर के भोजन के बाद मो. नाजिम ने गाँधी के मोहन से महात्मा बनने की प्रक्रिया को किस्सागोई के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यशाला में विभिन्न तरह के गतिविधियों का संचालन कर बापू के आदर्श विचारो को रूबरू कराने के सफल प्रयास किये गये। कार्यशाला का समापन गाँधी जी के भजन से किया गया।

शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर ‌प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को एनेमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण ‌गोविंदपुर पीएचसी के चिकित्सक डॉ शिशुपाल राव के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को एनेमिया मुक्त को लेकर दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिका को एनेमिया मुक्त भारत बनाने कि जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। किस उम्र के बच्चे को कौन सी दवा देना है और कब देना है। सभी नियम विस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षण देते हुए डॉ शिशुपाल राव ने बताया कि 6 माह से 59 माह तक के बच्चे को आशा व आंगनवाड़ी सेविका सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को गृह भ्रमण के दौरान एक एम एल दवा देगी। 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के उम्र वाले बच्चे को सप्ताह में एक दिन हर बुधवार को विधालय में गुलाबी गोली दिया जायेगा तथा 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के नीली गोली सप्ताह में एक बार विधालय में दिया जायेगा20 से 24 वर्ष के महिला को भी एच एस एन डी या नियमित टीकाकरण के द्वारा एएनएम के द्वारा दिया जायेगा। गर्भ अवस्था के दौरान 4 माह से सुरू होकर प्रसव के बाद 180 गोली एनेमिया से बचाव के लिए देना है ताकि लोगों को व बच्चे को एनेमिया के शिकार होने से बचाया जा सके।

मौके पर डॉ शिशुपाल राव, केयर मैनेजर साह फैसल खां, बीईओ आशा कुमारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, शोभा कुमारी व नितु कुमारी तथा प्रखंड के कई शिक्षक मौजूद थे।

बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार तेज बारिश से हरदिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाके में सोमवार को एएसपी अभियान के नेतृत्व में राहत सामग्री व मेडिकल टीम को रवाना किया गया। अधिकारी बाढ़ प्रभावित गांव पहुँच पीड़ित परिवारों के बीच राशन तथा दवा का पैकेट वितरण किया। साथ गये मेडिकल टीम ने बाढ़ प्रभावित सुअरलेटी गांव में शिविर लगाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों को जांच कर दवा दिया।

वहीं बाढ़ प्रभावित गांव व बाढ़ से घिरे लोगों का जायजा लेने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी डाॅ प्रतिमा रजौली पहुंची। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर तथा प्रभावित गांव व लोगों का जायजा लेने के बाद बचाव व राहत चलाने का निर्देश दिया। सचिव डाॅ प्रतिमा ने एसडीओ रजौली चन्द्रशेखर आजाद को कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि परिजन के पल-पल की खबर कंट्रोल रूम से प्राप्त करे।

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल समुचित सहायता प्रदान करें जिससे जान माल का कम नुकसान हो सके। उन्होंने प्रत्येक गांव के कम से कम 5-6 लोगों का मोबाईल का सीम वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी उनसे लिया जा सके।

एसडीओ ने प्रधान सचिव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मोटर वोट की सख्त आवश्यकता बताया। प्रधान सचिव ने जल्द मोटर वोट की व्यवस्था करने का आश्वासन पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने एसडीओ को कहा कि अविलंब पीडीएस दुकानदारों को सक्रिय कर प्रभावित लोगों के बीच राशन का वितरण करवाना सुनिश्चित करें। तथा मुआवजा राशि देने का भी निर्देश दिया। मौके पर डीएम कौशल कुमार, सहायक समाहर्ता साहिला तथा रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

पत्तलबिगहा पथ बेरौटा के पास टूटा, परेशानी

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के मीनापुर पत्तलबिगहा पथ बेरौटा गांव के समीप पानी का तेज बहाव के कारण पथ  टूट जाने से कई गांवों का सम्पर्क प्रखण्ड मुख्यालय से कट गया है। सड़क टूट जाने से पत्तलबिगहा,पुन्थर,कर्मा, मिल्की आदि गांव के लोगों को आवागम बाधित हो गया है।

सड़क टूट जाने के कारण पथ पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। बीमार से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने एवं  प्राइवेट स्कूल के बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो गया है। आवश्यक सामान के लिए लोगों को फजीहत हो रही है। पत्तलबिगहा के ग्रामीण अनिल सिंह,पुन्थर गांव के समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने सम्बंधित विभाग से टूटे हुए सड़क अबिलम्ब मरम्मत कराने की मांग की है।

बता दें  चार दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से पूरा प्रखण्ड क्षेत्र पानी पानी हो गया है। कई गांवों में गांव को जोड़ने वाली सम्पर्क पथ टूट गया है तो कई गांवों में मिट्टी का घर ध्वस्त को गया है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

थाना समेत कई गांवों में पानी भर गया है। जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बदलपुर में जलेगा विशाल रावण का पुतला

नवादा : दुर्गापूजा त्योहार को लेकर जिले में  काफी चहल पहल एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। कलश स्थापना के बाद बदलपुर, नरहट, चांदनीचौक, कुशा आदि जगहों पर भव्य माँ दुर्गा की प्रतिमा एवं पूजा पंडाल निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बदलपुर दुर्गा मंडप परिसर में हर साल की भांति इस वर्ष भी विज्यादशमी के दिन विशाल रावण का पुतला जलाया जाएगा। बदलपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह ने बताया कलश स्थापना के बाद युद्ध स्तर पर पंडाल एवं साजसज्जा का काम जारी है। विशाल रावण का पुतला बनाने का काम शुरू किया गया है। नवरात्रा को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। दुर्गा मंडप पर कलश स्थापना के दिन से ही वृंदावन से पधारे पंडित अजय कृष्ण शास्त्री जी द्वारा विधिवत श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है।

श्री शास्त्री जी महाराज ने पहले दिन प्रवचन में भागवत का मतलब भ से भक्ति ग से ज्ञान व से वैराग एवं त से त्याग पर विस्तार पूर्वक अपना विचार दिया। उन्होंने बताया कि प्रति दिन भागवत जी की महिमा महत्व को प्रवचन के माध्यम से बताया जा रहा है।

उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से पांच प्रकार के मद काम,क्रोध,लोभ, मोह और ईर्ष्या को त्यागने को नसीहत दी। श्री शास्त्री जी ने कहा कि कथा भक्ति ही हमारा जीवन का कल्याण का मार्ग है। प्रवचन संध्या तीन बजे से प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रवचन के दौरान बीच बीच में भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है। इस अवसर पर प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा प्रवचन श्रवण के लिए पहुँच रहे हैं।