हाथरस रेप कांड के ख़िलाफ़, लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च
बक्सर : शहर के भगत सिंह चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप व प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ एक आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोशित लोगों ने मामले में शामिल दोषियों को फांसी देने व मनीषा को न्याय दिलाने की मांग की।
प्रदर्शन में पूर्व वार्ड सदस्य रेल बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक निसार अहमद,साहित्यकार कुमार नयन, अंकित कुमार, आलोक त्रिपाठी, गोविंद जायसवाल, सुहेल सिद्दकी, दीप चंद दास, राजेन्द्र राम, प्रतिमा यादव, शिल्पी देवी, किरण जायसवाल, मीना देवी, चन्दा बेगम, रानी पासवान, रम्भा देवी, मंजू देवी, अमीता देवी, रौनक कुमार, जमीला बेगम, अफताब आलम, प्रिंस कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन में महिलाओं की हिस्सेदारी बहुत ही बढ़चढ़ कर रही।
एनएसयूआई ने भी निकाला कैंडल मार्च
एनएसयूआई के छात्र-नेता व कार्यकर्ता ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए शहर के कमलदह पोखरा स्थित गांधी स्मारक पर एकत्रित हो कैंडल मार्च निकाला। अध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी के नेतृत्व में हाथ में मोमबत्ती लेकर मनीषा के लिए न्याय की मांग उठाई। मौजूद लोगों ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए नारे लगाए।
बक्सर के बस कंडक्टर की सासाराम में गोली मार की हत्या
बक्सर : सासाराम बस स्टैंड के पीछे स्थित मंदिर के पास बस कंडक्टर से लूट-पाट के दौरान हुई गोलीबारी में घायल बस कंडक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक नावानगर थाना के गुंजाडीहरा गांव निवासी सचित राय का पुत्र दिनेश्वर सिंह(30) है।
जानकारी के अनुसार युवक सासाराम से पटना तक चलने वाली सोनभद्र बस में कंडक्टर का काम करते थे। मंगलवार की रात ग्यारह बजे बस से ड्यूटी समाप्त कर अपने अवास की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गौलक्षणी से रेलवे स्टेशन की सड़क पर कुछ अपराधी लूट पाट कर रहे थे। यह देख अपराधियों से भीड़ गया। अपराधियों ने पकड़ने जाने के डर से उस पर गोली दाग दी।
मंदिर के पुजारी ने घटना कि सूचना पुलिस को दी, सूत्रों के अनुसार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घायल युवक को नारायण मेडिकल काॅलेज जुमहार ले जाया गया। गंभीर हालत में वराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
पिस्टल की दम पर डॉक्टर से बाइक व नगदी लूटी
बक्सर : बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बगेन बाज़ार से क्लिनिक बंद कर अपने दोस्त मनोज पासवान के साथ भदवर जा रहे डॉक्टर डाॅक्टर कुंदन राउत से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के दम पर नगदी व बाइक लूट ली।
मिली जानकारी के अनुसार तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ओवर टेक कर डॉक्टर को रोका और कनपटी पर पिस्टल भीड़ा कर बाइक से उतरने को कहा।जैसे वह नीचे उतरे एक अपराधी उनकी बाइक लेकर चल निकला। वहीं दो अन्य अपराधी मोबाइल, नकदी व सोने की चेन लेकर भाग खड़े हुए। जिसके बाद पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक थाने पहुंच लूट का मामला दर्ज कराया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइक चोरों ने डुमराव पुलिस को दिया नया चुनौती
आपको बता दे कि पिछले दिनों डुमरांव अनुमंडल पुलिस अभियान चला कर अलग अलग क्षेत्र से बाइक मैकेनिक के गराज पर छापे मारी कर साठ से उपर बाइक जप्त किया था । जिसमें से एक दर्जन से उपर चोरी की मोटरसाइकिल थी। निशानदेही पर सोवां निवासी नैनुद्दीन और डब्लू मियां को गिरफ्तार किया गया था।वही चक्की इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी सूचना मिडिया को 13 सितम्बर को डुमरांव डीएसपी के के सिंह ने पीसी कर दिया था।पुनः दो दिन बाद 15 सितम्बर को सात बाइक लुटेरों को मीडिया के सामने लाया गया था। इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिले बरामद हूई थी।इन सभी के मुख्य सरगना होम गार्ड के सिपाही इन्द्रजीत सिंह भी गिरफ्तार कर लिया गया है।लेकिन आज की लूट की घटना ने पुलिस का कान खड़ा कर दिया। इधर चुनावी मौसम मे पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की बात कर रही है ।वही इस घटना ने डुमरांव अनुमंडल पुलिस को एक चुनौती देता नजर आ रहा है।
पिस्टल के साथ शराब कारोबारी गिरफ़्तार
बक्सर : डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने मुरार थाना में प्रेसवार्ता कर पिछले दस माह से फरार चल रहे शराब तस्कर को पिस्टल के साथ गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी अमसारी गांव का रहने वाला मिंकू उर्फ जितेन्द्र सिंह है।
ग्रामीणों ने पुलिस को शराब तस्कर द्वारा शराब पीकर नशे में गांव में देशी पिस्टल लहराने की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गिरफ्तार तस्कर के घर से दिसम्बर में 450 पेटी शराब जब्त की गई थी।
चंद्रकेतु पांडेय