Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

शाहनवाज हुसैन ने रूडी के लिए मांगा वोट, किया छपरा का दौरा

सारण : छपरा के स्थानीय सांसद और पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया तथा सभाएं की। इसमें दरियापुर मढौरा के बाद जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि अबकी बार लोकसभा चुनाव के 15 राज्यों का दौरा करने के बाद यह तो तय है कि पिछली बार से ज्यादा बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए राहुल गांधी की नागरिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे खाते हैं भारत का, गाते हैं विदेशों का। विदेशी नागरिकता के मामले में उन्हें यह तो बताना पड़ेगा कि उनको एक ही सत्र में अलग—अलग पढ़ाई का सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त हुआ। वहीं राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने मूड बना लिया है। अबकी बार राजद साफ हो जाएगा। जबकि इस अवसर पर पूर्व विधायक छोटेलाल, उपाध्यक्ष संजय सिंह, नगर महामंत्री, छपरा लोकसभा प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

हाईकोर्ट ने निबंधन का दिया आदेश

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर-1, ब्रम्हपुर से लेकर वार्ड-35 कटारीबाग तक के जमीन पर लगभग पिछले डेढ़ साल से टौपौ पोलैंड के नाम पर रजिस्ट्री को लेकर रोक लगाए जाने  के बाद दाखिल खारिज से संबंधित जिला प्रशासन और सरकार के निर्देश पर रोक लगाई गई थी। वहीं हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 15 दिनों के अंदर निबंधन करने को लेकर मिले आदेश पर जिला अवर निबंधक पदाधिकारी संजय कुमार ने जिला अधिकारी से बात करने के बाद शहरी क्षेत्र का निबंधन कार्य प्रारंभ कर दिया है।

शरद यादव ने चन्द्रिका राय के लिए मांगे वोट

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र सिमरिया में आज महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय के लिए शरद यादव ने रिविलगंज में एक सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि लालू यादव को जेल में जाने से बीजेपी यह न समझे कि महागठबंधन की सरकार नहीं बनेगी यह बीजेपी के भूल है। महागठबंधन की सरकार बनेगी और जरूर बनेगी। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि रिविलगंज की जनता से आग्रा है कि 6 तारीख को लालू यादव के लिए वोट दें। इस अवसर पर बीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी, सलीम परवेज, जिला अध्यक्ष जिलानी मूवी, सोनू यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

मजदूर दिवस पर रोटरी क्लब ने मजदूरों को दिया ठंडी पानी

सारण : छपरा मजदूर दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में थाना चौक पर रिक्सा चालक, ठेला चालक तथा प्रतिदिन मजदूरी कर अपनी जीविका चलाने वाले मजदूरों के बीच एक सौ ठंडी पानी की बोतल का वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण के द्वारा वितरित किया गया। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा श्रम से ही मिलती शक्ति, श्रम से होता विकास, श्रमिक हित के रखवाले करते, सभी प्रयास। उन्नत  हो जीवन धारा, रहा यही  प्रयास। श्रम कल्याण की चली हैं, आंधी दे उनमें उल्लास। श्रमेव जयते। श्रम के बिना किसी भी व्यक्ति का कोई मोल नहीं होता हैं। आपकी कड़ी मेहनत और आपके समर्पण ने राष्ट्र बनाने में मदद की है। आइए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम का जश्न मनाएं, जिन्होंने इस महान भूमि का निर्माण किया और साथ ही ये भी प्रण करें की अब किसी के भी श्रम एवं श्रमिक का अपमान नहीं करेंगे. इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह, आगामी अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उपस्थित थें।

सेवानिवृत हुए लैब टेक्नीशियन शिव नारायण

सारण :  छपरा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में कार्यरत टेक्नीशियन शिव नारायण सेवानिवृत हों गए। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा उनके सफल कार्यकाल हेतू उन्हें एक प्रशस्ति पत्र एवं गमछा भेंट किया गया। लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिव नारायण व्यक्तितव के धनी रहे हैं एवं हमेशा से रक्तदान में लियो क्लब के प्रति अहम भुमिका निभा कर ब्लड बैंक में हर समय अपना बहुमुल्य सहयोग दिया है। लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी सर एवं लियो सदस्यों ने उन्हें इस मौके पर मिठाई भी खिलाई एवं उनके सफल कार्यकाल के लिये उन्हें बधाई दी अवकाश प्राप्त के बाद भाव विभोर होते हुए शिव नारायण ने भी कहा कि छपरा ब्लड बैंक में वह हमेशा एक सेवक की तरह हीं रह कर कार्य किये हैं और यह तो बस एक कागजी कारवाई है, आगे भी मैं हमेशा से समाज एवं लियो क्लब जैसे संगठनों के माध्यम से आप सभी के साथ रहूँगा एवं जहाँ तक हो सके रक्तदान हेतू अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करूंगा। उक्त मौके पर लियो सलाहकार लायन डा एन के द्विवेदी, अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, अली अहमद, सनी पठान, अभिषेक गुप्ता, सुशांत, संदीप, नारायण तथा लियो धनंजय के साथ ब्लड बैंक के धर्मवीर मौजुद थें। यह जानकारी लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

अपहरण व हत्या के मामले में कोर्ट ने निर्मल भगत को पाया दोषी

सारण : छपरा जिला फास्ट ट्रैक कोर्ट छपरा के प्रथम श्याम किशोर साह ने डोरीगंज थाना कांड संख्या 3/99 के सत्र वाद संख्या 202/2000 अपहरण कर हत्या मामले में थाना डोरीगंज के भैरोपुर ग्राम निवासी निर्मल चैरसिया उर्फ निर्मल भगत को दफा 302 दप्रश के अंतर्गत दोषी करार दिया है और सजा की बिंदु पर 3 मई की तिथि मुकर्रर की है। विदित हो की मुहल्ला-जकनपुर थाना जकनपुर जिला-पटना तथा स्थायी पता-थाना गरखा ग्राम-गलिमापुर निवासी उषा सिंह ने जकनपुर थाना में अपने पति संतोष कुमार सिंह के अपहरण की प्रथमिकी संख्या 6/99 दर्ज कराई थी। जिसमे उन्होंने बताई थी की उसके पति एसएसएल स्टील्स लिमिटेड पटना के डुमरांव कारखाना मे काम करते थे। अपना बकाया 20 हजार रुपया लेने गया था। उसके साथ उसके कंपनी के मित्र नागेंद्र चैरसिया और निर्मल चैरसिया भी थे परन्तु उसके पति घर वापस नही आए। बाद में उसे सूचना मिली कि डोरीगंज मे एक अज्ञात लाश बरामद हुआ है पता करने पर मालूम हुआ कि उसके पति की ही लाश थी। जिसको लेकर डोरीगंज थाना के चैकीदार रामकिशुन महतो ने एक अज्ञात व्यक्ति की लाश उकरी के जंगल में बरामद होने को लेकर प्रथमिकी दर्ज कराई थी। लाश को देखने से मालूम हुआ कि उस व्यक्ति की हत्या भाला से मारकर कर दी गई थी।

करंट लगने से हुई महिला की मौत

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया वार्ड संख्या-03 निवासी जयमंगल साह की पत्नी शिवान्ती देवी की मौत मंगलवार की दोपहर करंट लगाने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवांती देवी घर की सफाई हेतू फर्श पर पोछा लगा रही थी। फर्श पर रखा स्टैंड फैन को हटाने के क्रम में करंट लग गया और फैन में सटी रह गई। घर वालों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में इलाज के लिये रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया।

खोये बच्चों को आधार ने मिलाया

सारण : छपरा बाल कल्याण समिति छपरा में रहने वाले दो बालकों की पहचान आधार कार्ड बनवाने के क्रम में हुई। बालकों की पहचान आधार कार्ड बनवाने के क्रम में मशीन द्वारा डाटा एक्सेप्ट नहीं करने के कारण जब आधार संबंधित विवरण खोजा गया। तब पता चला की पूर्व से ही दोनों का आधार कार्ड बना हुआ है। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई तथा परिजनों ने दोनों बालकों को अपने-अपने साथ ले गये। बताया जाता है कि दोनों बालक मानसिक रूप से कमजोर हैं एक बालक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भटक रहा था जिसे कानपुर सेंटर ने उसे छपरा स्थानांतरित किया था। जबकि दूसरा सिवान भटकते हुए पाया गया था जिस का स्थानांतरण छपरा किया गया था।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चलेगी रिंग बस सेवा

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सारण लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सेवा के रूप में जिला मुख्यालय से सभी विधानसभा मुख्यालय तक रिंग बस सेवा 4 मई को देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के नोडल प्रखंड मुख्यालय तक अप एंड डाउन रिंग बस सेवा चलेंगी ताकि मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे और मतदान प्रतिशत बढ़े। इस को ध्यान में रखते हुए इस तरह की सेवा उपलब्ध कराई गई है।

ई-टिकट का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरफ्तार

सारण : छपरा बनारस मंडल, छपरा जंक्शन के समीप 4जी साइबर कैफे से तत्काल ई-टिकट का फर्जीवाड़ा करने वाले सिवान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र के धन डिह निवासी शिवजी पांडे के पुत्र ओम प्रकाश पंडित को रेल विभाग के सीआईबी ने छापेमारी कर गिरफतार की। साथ ही 56000 हजार रुपए नगद कुछ तत्काल टिकट, कंप्यूटर प्रिंटर सहित कई उपकरण जब्त की गई। वही पूछताछ के क्रम में पाया गया कि अब तक 216 टिकट बेचे गए हैं। जिसमे हर टिकट पर 1000 से पंद्रह सौ की वसूली की जाती थी। वही छापेमारी दल में आरपीएफ जवान अनिल कुमार, भरत प्रसाद, उमेश कुमार, पीके द्विवेदी, जय सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

राजद युवा उपाध्यक्ष ने किया जनसंपर्क

सारण : छपर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने सारण लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार चंद्रिका राय को जिताने के लिए सदर प्रखंड के साधा पंचायत में जट्टारी पोखरा खेमा टोला, नट बस्ती, हेमनगर साधा मठिया, नेवाजी टोला में जनसंपर्क अभियान ग्रामीण जनता के घर-घर जाकर लोगों को समझाने का काम किया। उन्होंने कहा की राजीव प्रताप रूडी ने सारण की जनता के लिए क्या काम किए हैं। केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे लेकिन उन्होंने सारण की जनता के लिए कोई कारखाना भी नहीं लगाए आज चुनाव आया तो जनता याद आरही है। इनके मुखिया नरेंद्र मोदी आज चुनाव आया तो चौकीदार शब्द का उपयोग कर रहे हैं। इनके चौकीदारी में 15 उद्योगपति विदेश में है 2014 की लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 1500000 हर गरीब के खाते में आएगा 20000000 बेरोजगारों को हर साल रोजगार मिलेगा रुपया तो गरीब के खाते में नहीं आया लेकिन निजी एजेंसियों से खाता खुलवा कर गरीबों का खून चूसने का काम किया। यह सरकार जुमला बाजी और धोखे बाजो की सरकार है। हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जो सारण की जनता का मान सम्मान रखने का काम किया वह आज ना पलटू राम में है न सुशील मोदी अफवाह मियां में हैं। सोनपुर दीघा पुल, पहलेजा पुल, छपरा आरा पुल, दरियापुर बेला में चक्का फैक्ट्री, मडावरा में रेल इंजन फैक्ट्री, छपरा में डबल डेकर, जेपी यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और केंद्र में रेल मंत्री रहने पर कुलियों को नौकरी देने का काम किए। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने एक भी सारण में कारखाना लगवाने का काम नहीं किया। ऐसी भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को जमानत जब्त करने का काम करें जिसने सारण की जनता के साथ धोखा दिया इस मौके पर पूर्व जिला परिषद मुखिया लाल बाबू साह, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, भोला चौधरी, हिरव्या नोट शत्रुघन साह, साडा पैक्स अध्यक्ष बबलू मिश्रा, राजकुमार राय, लालचंद राय, विनोद शाह, लड्डू मियां तथा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।