Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

जीआरपी थाना प्रभारी हुए सम्मानित

सारण : छपरा बनारस मंडल के छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुलिस महानिदेशक के द्वारा बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व 25 सौ नगद के साथ सम्मानित किया। बताया जाता है कि छपरा जंक्शन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस से मानव कंकाल के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार करना तथा उसका उद्बोधन करने को लेकर यह सम्मान दिया गया है।

इलाहबाद बैंक लूट कांड में स्केच हुआ जारी

सारण : छपरा जिला के गढ़खा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर कदना इलाहाबाद बैंक से हुए 48 लाख रुपये  लूट में पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने एक स्केच जारी करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी है। बहुत जल्द ही अपराधियों को हिरासत में लिया जा जायेगा। लेकिन 2 दिन बीत गए अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल, 4 तस्करों सहित 888 बोतल बियर बरामद

सारण : छपरा मांझी थाना बलिया मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो दो मोटरसाइकिल और 4 तस्करों के साथ 888 बोतल बियर पकड़ी गई। स्कॉर्पियो चालक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्करों में दिघवारा मिर्जापुर गांव निवासी मोहम्मद शमीम के पुत्र मोहम्मद दानिश, रिवीलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीन गांव निवासी नन्हक राम का पुत्र चंदन कुमार तथा दाउदपुर बनवार बंगरा गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र भोला कुमार सिंह और उसी गांव के अनिल कुमार साह का पुत्र रवि कुमार बताया जाता है। जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि होली  के लिए यह लाया जरह था। वहीं पुलिस ने घटना के बाद गाड़ी मालिक तथा तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दी है।

डिजिटल अल्ट्रासाउंड का हुआ उद्घाटन

सारण : छपरा सदर अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउंड की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध हो गया है।  इस डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने किया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व अनुबंध के समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से डिजिटल अल्ट्रासाउंड की सुविधा सदर अस्पताल को उपलब्ध कराई है। इस सुविधा के होने से जहां मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, वही चिकित्सकों को भी उपचार में सहूलियत होगी और डिजिटल अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के माध्यम से सूक्ष्म बीमारी के विषय में भी जानकारी प्राप्त हो सकती है। इस अवसर पर अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह एक अच्छी सुविधा है पुराने अल्ट्रासाउंड मशीन से सूक्ष्म बीमारियों का पता नहीं लग पाता था। उच्च तकनीकी की डिजिटल अल्ट्रा साउंड मशीन आने से सभी को काफी सहूलियत मिलेगी। जबकि इस मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रसोई में आग लगने से माँ सहित दो बच्चों की मौत

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव के बनाई मोहम्मद वाहिद अंसारी की पत्नी सांवरा खातून, पुत्री सुहाने (5) और पुत्र सौम्या (2) के साथ आग की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में गैस रिसाव होने के कारण घर में आग लग गई। जिसमें मां समेत दो बच्चो की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सभी मृतकों का छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद परिजनों को सौप दी गई।

जमीन विवाद में दो घायल

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र के गुहा गांव में आपसी जमीनी विवाद में जयराम सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह को गोली तथा चाकू मारी गई। वहीं दूसरा राजेंद्र चीन के पुत्र ओमप्रकाश सिंह को भी चाकू लगी जिसके बाद दोनों का पुलिस की मौजूदगी में छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। दोबारा हमलावर ने इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल में  घुस कर माथे तथा पेट में चाकू मारा जिसके कारण अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। वहीं पुलिस मूक दर्शक बनी रही। चाकू मारने के बाद वह भागने में सफल रहा। जबकि घायलों को उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ में छापेमारी जारी।

जेपी विश्वविद्यालय में मना विज्ञान दिवस

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रेष्ठ चेतना ही विज्ञान है। आत्मा के सात बलय संपूर्ण विज्ञान का केंद्र बिंदु है। उन्होंने यह भी बताया कि आज का दिन भारत रत्न सीवी रमन के जन्मदिन के अवसर पर इस दिवस को हम लोग मनाते हैं। जबकि इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा। जबकि कार्यक्रम में डॉक्टर एमपी चौरसिया, डॉक्टर राकेश प्रसाद, डॉक्टर ओम प्रकाश सिह, डॉ ए के झाए, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ के के बैठा, डॉक्टर हरीश चंद्र, डॉक्टर दीप्ति सहाय, डॉक्टर आरपी, डॉ आशा रानी, डॉक्टर रविंद्र सिंह, डॉक्टर पवन कुमार चौधरी, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने भी हिस्सा लिया वही इस कार्यक्रम में विज्ञान को जन लोक कल्याणकारी बनाने पर बात की गई तथा विज्ञान प्रदर्शनी को गांव की ओर ले जाने की बात कही गई। जिसे अगले 15 दिनों के अंदर किसी गांव का चयन कर विज्ञान की जागरूक कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।