कादिरगंज थानाध्यक्ष निलंबित
नवादा : एसपी हरि प्रसाथ एस ने कादिरगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। बताया जाता है कि एसपी ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एक ड्राइव चलाने का निर्देश दिया था। सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में जाकर धर पकड़ करने को कहा गया था। देर रात एसपी कादिरगंज थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष वहीं मिल गए। जिसपर एसपी ने गहरी नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। इधर, नगर सर्किल में संजीव कुमार और ओएसडी में अरुण कुमार को नियुक्त किया है।
शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मठगुलनी से शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान धमौल ओपी के बड़ी गुलनी निवासी मिथलेश यादव उर्फ मिट्ठू एवं योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2 लीटर महुआ शराब के साथ एक कार बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि एक अन्य धंधेबाज पुलिस को देखते ही भाग निकला। उसकी पहचान के लिए गिरफ्तार किए गए धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर पकरीबरावां मुसहरी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां दो स्थानों से पांच-पांच लीटर शराब बरामद हुआ। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
तीन पंचायतों को सिंचित करने वाला पईन खुद प्यासा
नवादा : तीन पंचायतों को सिंचित करने वाला सुदनपुर पईन का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। जो सैकड़ों एकड़ भूमि को सिंचित करता था आज वह बूंद-बूंद पानी के लिये मोहताज है। बरसात के दिनों में इस पाइन से पानी भरी रहती है। परन्तु आज इस पैन से नाली का भी पानी नही निकल पाती है। यह हाल है पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के सुदनपुर पईन का। प्रखंड के तीन पंचायत पकरीबरावां उत्तर-दक्षिण तथा उकौड़ा पंचायत के किसान लाभांवित होते थे। उतरी पंचायत के बड़ीतालाब, अमन बाग, चमन बाग, सुदनपुर, चढ़ियाढी, दक्षणी पंचायत के शांतिनगर, करतारा, जिलवरिया, उकौड़ा पंचायत के राइस, जलपार, देवी बीघा सहित कई गांव के किसान लाभांवित होते थे। इस पईन को अगर अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार कर दिया जाय तो सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई की जा सकती है।
प्रखंड में आवास योजना बना लूट का अड्डा
नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना लूट का अड्डा बन गया है। सम्बंधित कर्मी खुलेआम जांच और सर्वे के नाम पर नजराना की बसूली करते हैं। इसकी शिकायत जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गुलनी पंचायत के गुलनी और अटारी गांव के आवास लाभुकों ने आवास सहायक कौशल किशोर के द्वारा सर्वे के नाम पर 5-5 हजार रुपए की मांग पर अड़ गए थे। जिसके कारण आक्रोशित लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था। बता दें कि प्रखंड के अधिकांश पंचायतों उकौड़ा, धमौल,ढोंढा,दतरौल,ज्यूरी, एरुरी,पोकसी आदि पंचायतों में यही स्थिति है।
एक्यूप्रेशर सह आयुर्वेद शिविर का हुआ आयोजन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंडे क्षेत्र के कहुआरा पंचायत में एक्यूप्रेशर चिकित्सा उपचार सह आयुर्वेद शिविर का सफल आयोजन किया गया। कहुआरा निवासी निरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर का आयोजन कर आधा दर्जन रोगियों का सफल उपचार एवं निवारण किया गया। एक्युप्रेशर उपचार के डाक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि अंग्रेजी दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से शरीर में साइड इफेक्ट्स होता है। जिससे बीमारी का इलाज कराते कराते कई दूसरे बीमारी के चपेट में रोगी आ जाता है। एक्युप्रेशर उपचार विधि सुजोक थिरेपी, मैग्नेट थेरेपी, रंग थेरेपी, मुद्दा थेरेपी के द्वारा कई असाध्य बीमारियों का सफल उपचार किया जा सकता है। इसलिए हमारा उद्देश्य है गांव गांव में शिविर कर एक्युप्रेशर उपचार व योगा को पहुंचाना। बहुजन समाज पार्टी के लोक सभा प्रभारी चन्दन कुमार चौधरी ने शिविर आयोजन में सहयोग किया। जीरा देवी घुटने के दर्द से बेचैन थी मगर पंद्रह मिनट में घुटने का दर्द गायब हो गया, मुन्नी रजबार, रामस्वरूप माहतो ने इलाज के दौरान लगभग पंद्रह मिनट के बाद में दर्द में बिना दवा का एक्युप्रेशर विधि द्वारा ठीक किया गया। डॉ रणधीर कुमार, डा राजेश रंजन, बिंदु देवी, जयमंती देवी, सुमा देवी विधा चौधरी, पुनी चंद साब, रामस्वरूप माहतो, बौली देवी, परमेश्वर माहतो, बिंदेश्वर प्रसाद, सरोज देवी, सबिता देवी, गीता देवी के अलावा कई लोगो ने एक्युप्रेशर उपचार करवा कर संतुष्ट हुए।
(रवीन्द्र नाथ भैया)