Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

अंधविश्वास के चक्कर में महिलाएं उड़ा रही नियमों की धज्जियां

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में ग्रामीण इलाको में कई तरह के अंधविश्वास देखने को मिल रहे है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी महिलाओं द्वारा कोरोना महामारी से बचाओं के लिए पूजा करती देखी जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कई महिलाएं कोरोनावायरस की पूजा कर रही है। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का हुजूम कोरोना को मनाने में लगी हुई है। पूजा करते हुई एक महिला ने बताया कि एक महिला करोना माई के रूप में बदल गई है। और उस महिला ने संदेश दिया है कि सभी लोग उनकी पूजा करें और पूजा में नौ लड्डू, नौ लंन्ग, नो अगरबत्ती और नौ फूल चढाने को कहा है ।

इससे गांव, देश दुनिया और आसपास में शांति हो जाएगी और करोना समाप्त हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने पूजा प्रारंभ कर दिया है। पूजा के बाद इन सभी वस्तुओं को पूजा स्थल पर ही गड्ढा खोदकर ढक दिया जा रहा है।

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जहां सरकार लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का आह्वान कर रही है वहीं ग्रामीण इलाको में इस तरह के अंधविश्वास के कारण यह सारे उपाए फेल होते दिख रहे है। पूजा के लिए महिलाएं घर से निकल रही है और एक जगह इकठ्ठा हो कर पूजा कर रही है जिससे संक्रमण के बढ़ने का ख़तरा और बढ़ जाता है।

हॉकरों के बीच मास्क व साबुन का किया गया वितरण

सारण : युवा जदयू सारण ज़िला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आज सोमवार की सुबह लगभग 100 के आस-पास हॉकर बन्धुओ के बीच कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और साबुन का वितरण किया गया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर हॉकर बंधु प्रति दिन अपना काम कर रहे है जिससे हमें देश दुनिया के बारे में ताज़ा घटना के बारे में जानकारी मिल रही है। इस कार्य में जिला महासचिव प्रभाष शंकर, पवन कुमार तथा सक्रिय सदस्य डॉ विजय आदर्श का भी सहयोग रहा।

कालाज़ार से बचाव के लिए चलाया जा रहा अभियान

सारण : जिले के सभी प्रखंडों में कालाजार से बचाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। कालाजार से बचाव के लिए घर-घर जाकर सिंथेटिक पैराथाईराइड का छिड़काव किया जा रहा है। इसको लेकर पीसीआई के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव जाकर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधियों के साथ सामुदायिक मीटिंग कर जागरूक किया जा रहा है। ताकि दवा छिड़काव में किसी तरह का बाधा न हो।

पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार ने बताया जिले के 20 प्रखंडों में कालाजार से बचाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रायान्वयन के लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ मुखिया व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। ताकि छिड़काव से पहले आशा कार्यकर्ता मुखिया या जनप्रतिनिधि लोगों घर-घर जाकर जानकारी देंगे कि इस दिन को आपके घर छिड़काव होगा। इससे लोगों को पहले से जानकारी रहेगी। लोग अपना सामान हटाकर रखेंगे ताकि दवा छिड़काव में किसी तरह की समस्या न हो। इसके लिए गांव-गांव में जाकर पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार सामुदायिक बैठक कर रहें हैं।

मंदिर-मस्जिद के लाडस्पीकर से एनाउंसमेंट:

पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार ने बताया गांव में स्थित मंदिर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से कालाजार से छिड़काव की जानकारी लोगों को दी जा रही है।इससे कम समय में अधिक लोगों तक सूचना का प्रसार किया जा रहा है। साथ हीं मुखिया के द्वारा भी लोगों को घर जाकर इसकी जानकारी दी जा रही है। लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि घर की दीवारों में पड़ी दरारों को भर दें व अच्छी तरह से घर की सफाई करें। खाने-पीने का सामान, बर्तन, दीवारों पर टंगे कैलेंडर आदि को बाहर निकाल दें। भारी सामानों को कमरे के मध्य भाग में एकत्रित करें और उसे ढक दें।

कालाजार की ऐसे करें पहचान:

कालाजार एक वेक्टर जनित रोग है। कालाजार के इलाज में लापरवाही से मरीज की जान जा सकती है। यह बीमारी लिश्मैनिया डोनोवानी परजीवी के कारण होता है। कालाजार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलने वाली बीमारी है। यदि व्यक्ति को दो सप्ताह से बुखार हफ्ते से बुखार और तिल्ली और जिगर बढ़ गया हो तो यह कालाजार के लक्षण हो सकते हैं। साथ ही मरीज को भूख न लगने, कमजोरी और वजन में कमी की शिकायत होती है. यदि इलाज में देरी होता है तो हाथ, पैर व पेट की त्वचा काली हो जाती है. बाल व त्वचा के परत भी सूख का झड़ते हैं। कालाजार के लक्षणों के दिखने पर रोगी को तुरंत किसी नजदीकी अस्पताला या पीएचसी भेजा जाना चाहिए।

कोरोना संक्रमित मरीज मिलाने पर इलाके को किया गया सील

सारण : गड़खा प्रखंड के जेएमएम उच्च विद्यालय रायपुरा स्थित क्वारंटाइन कैम्प में एक आवासित व्यक्ति की कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में इसके उत्तर और पूरब में सड़क पश्चिम में परती जमीन और दक्षिण में सड़क तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है और इस क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।

रिविलगंज के केसी कॉलेज स्थित क्वेरेंटाईन कैम्प में एक आवासित के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश से उत्तर में रास्ता, दक्षिण और पश्चिम में केसी कॉलेज की चहारदीवारी, पूरब में ढ़लाई सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। परसा प्रखंड के मध्य विद्यालय परसा स्थित क्वेरेंटाईन कैम्प में एक आवासित के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मध्य विद्यालय परसा के पूरब में सड़क, पश्चिम में परती उत्तर परती दक्षिण सड़क के क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए सीमाओं को सील कर दिया गया है।

सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच सूखे राशन का किया गया वितरण

सारण : ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के सहयोग से आफताब आलम खान के द्वारा ब्रह्मपुर जलालपुर में सैकड़ों ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की गई। इस मौक़े पर आफताब आलम खान ने कहा कि कोरोना त्रासदी का दौर जल्द ख़त्म होने की संभावना नहीं दीख रही हैं।

सरकार द्वारा अनलॉक 1.0 में बहुत सारी ढील दी गई हैं जिसका नियमानुकूल पालन नहीं होने पर भविष्य में घातक परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में देश के हर नागरिक की ज़िम्मेवारी है की सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख़्ती से पालन कर कोरोना त्रासदी को जड़ से मिटाएँ।