1 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

रक्तदान को आगे आए युवा

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सचिव विकास कुमार के स्कूल के मित्र मंजेष ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद मंजेष ने कहा कि आये दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से लियो क्लब के रक्तदान सेवा कार्य को देखता था और इन युवाओं से प्रेरित होकर मैने भी जरूरतमंद को रक्तदान करने की ठानी और अपने मित्र विकास से संपर्क किया तो आज यह सुनहरा मौका मिला एवं इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। मैं लियो क्लब के बैनर तले सभी स्वस्थ युवाओं से अपील करता हूँ कि आप आगे आए और रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है। मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो अनुरंजन कुमार, रक्तदाता मंजेष एवं ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी।

कालाजार से मुक्ति अभियान का निदेशक ने किया निरीक्षण

सारण : छपरा बिहार सरकार, स्वास्थ्य सेवा के अपर निदेशक डॉ आरएन ओझा ने सारण जिले में चल रहे कालाजार से मुक्ति के लिए छिड़काव अभियान का निरीक्षण किया। स्थल पर कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्तापूर्ण की जांच की तथा कई दिशानिर्देश भी दिए। जिसमें इसुआपुर, पन्नापुर, मढौरा, नगरा, तरैया जैसे कई प्रखंडों के दौरे के बाद जिला मुख्यालय में एक कार्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बताया की मलेरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए छिड़काव का गुणवत्तापूर्ण व ईमानदारी से कार्य करने पर ही कालाजार जैसी बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। वही इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, मारुति करुणाकर, रंजन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

swatva

चिमनी मालिकों पर अवैध खनन के खिलाफ़ हुई प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा जिला खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन करने वाले आधा दर्ज चिमनी मालिकों पर लाखो का जुर्माना सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस तय जुर्माना की राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सहाजितपुर हरीहरपुर भटवलिया मानिकपुर सिहोरिया आदि चिमनी संचालको पर मामला दर्ज हुआ वही थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी अभिषेक राज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी प्रवीण सिंह द्वारा अपने चिमनी के लिए मिट्टी का अवैध खनन किया है। जिसके लिए विभाग द्वारा सन 2017-18 और 2018-19 में जुर्माना राशि डेढ लाख रुपए के अलवा प्रभावी तिथि से ब्याज तय कर जमा करने का निर्देश दिया है तथा खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 1957 का धारा 4 का उल्लंघन एवं धारा 21 के उल्लंघन के खिलाफ दोनों चिमनी मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

19 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

सारण : छपरा एसपी हर किशोर राय ने शुक्रवार को 19 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है, जिसमें कुल 14 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र से थाना में पोस्टिंग की गई है।  संजीव कुमार को दरियापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान पुअनि मुकेश कुमार झा को पुलिस कार्यालय, सुधीर कुमार-2 को सोनपुर थाना, मनोज कुमार देव को भगवान बाजार थाना, ओम प्रकाश यादव को नगरा ओपी, राजेश चौधरी को नगर थाना, उपेंद्र शर्मा को दिघवारा थाना, सुजीत कुमार-1 को भगवान बाजार थाना, ज्योति कुमारी को नगर थाना, भोलाराम को कोर्ट सुरक्षा, अखिलेश्वर राम को परसा थाना, विजय कुमार भाई को पहलेजा ओपी, अरुण रविदास को तरैया थाना, विनय कुमार सिंह को पहलेजा ओपी, रमकुमार वर्मा को मानवाधिकार कार्यालय में पदस्थापन किया गया है। वहीं नगर थाना में पदस्थापित अरुण कुमार का स्थानांतरण मुफस्सिल थाना, मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सुनील कुमार श्रीवास्तव को नगर थाना, चुनाव में पदस्थापित संजीव कुमार को दरियापुर का थानाध्यक्ष तथा कोर्ट सुरक्षा में लगे नंदी जी सिंह को भगवान पर थाना में स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here