1 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

स्वतंत्रता सेनानी जुगलकिशोर लाल का हुआ निधन

नवादा : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या-8 फुलवारी गली निवासी जुगलकिशोर लाल का निधन शुक्रवार की देर शाम फुलवारी गली स्थित उनके आवास पर हो गई। वे 97वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना शनिवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी, एसडीएम अनु कुमार, पकरिबरवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बीडीओ शम्भू चौधरी, अंचलाधिकारी उदय प्रसाद, स्वतंत्रता सेनानी कोचगावँ निवासी 98 वर्षीय रामपाल तिवारी, वारिसलीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा सदलबल वारिसलीगंज स्थित सेनानी के आवास पहुंच कर दिवंगत के शव पर पुष्प अर्पित किया तथा शव यात्रा में शामिल हुए।

इस दौरान सेनानी की अर्थी को उनके आश्रितो द्वारा फूल मालाओं से सजाया गया। अर्थी के ऊपर भारतीय तिरंगा से ढककर सम्पूर्ण वारिसलीगंज बाजार के मुख्य पथ होकर शव को शेरपुर श्मशान घाट ले जाया गया। जहां अंत्येष्टि सजाई गई। शव यात्रा में मुखिया सह स्वतंत्रता सेनानी पुत्र राजकुमार सिंह, बद्री सिंह, कार्यानंद शर्मा, रामसकल सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत बमबम, संजय कुमार मंगल,पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र गुप्ता, शिक्षक श्रीकांत, रूपेश कुमार, सेनानी के पांच पुत्रो के दयानंद प्रसाद, विजय प्रसाद, जय प्रकाश, कृष्णा प्रसाद समेत पौत्र, प्रपौत्र सहित पुरजन एवं परिजनों ने चिता पर लकड़ी समर्पित कर शव को पंच तत्व में विलीन किया।

swatva

बता दे कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में वारिसलीगंज क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के करीब पांच दर्जन योद्धाओं ने भाग लेकर देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलवाया था। इसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने जेल यातनाएं सहित अंग्रेजो की प्रताड़ना सहा। वारिसलीगंज प्रखंड में अब मात्र एक सेनानी कोचगावँ के रामपाल तिवारी बच गए हैं।

डीजे पर अश्लील गाना बजने पर हुआ विवाद

नवादा : घर के आगे डीजे पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब असमाजिक तत्वों ने घर के अंदर घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ किया और घर के अन्य लोगों के साथ मारपीट कर सोने के चेन छीनकर 50 हजार रुपये नगदी ले भागे।

मामला हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के पाचू मोहल्ला की है। जख्मी के भाई राजेंद्र माहतो ने हिसुआ थाने को लिखित आवेदन देकर कहा कि हमारे घर के बाहर डीजे पर काफी तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए जा रहे थे जिसका विरोध उनके छोटे भाई सुधीर कुमार एवं बड़े भाई विनोद माहतो ने किया। इतने में प्रमोद कुमार, पंकज कुमार उर्फ बैठो, पप्पू कुमार अपने तीन चार अन्य साथी के साथ घर में घुस गया और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उनके दोनों भाई और माँ ने विरोध किया तो लाठी और डंडे तथा लोहे के राड से मारपीट करने लगा। मारपीट में लोहे की रड सुधीर कुमार के सिर पर लगने से फट गया और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। उसके बड़े भाई विनोद को भी पीट-पीटकर जख्मी कर दिया तथा उसके माँ को धक्का दे दिया जिससे महिला को काफी चोटे आयी है।

उन्होंने आवेदन में कहा कि मारपीट के दौरान सुधीर कुमार के गले से सोने की चेन व घर में रखे 50 हजार नगदी भी जाते समय ले भागे। सभी जख्मी को हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कोचिग संचालक नबालिग छात्रा के साथ फरार

नवादा : तीन दिन पूर्व सिरदला फूल बगान चौक पर संचालित एक कोचिग का संचालक अपने ही संस्थान में पढ़ने वाली एक नबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। गुरु-शिष्या की मर्यादा को तार-तार करने वाली इस घटना की खबर के बाद स्थानीय लोग हैरान-परेशान हैं। हालांकि घटना की पुष्टि पुलिस प्रशासन के द्वारा अबतक नहीं की गई है।

इस मामले में थानाध्यक्ष एम के वर्मा ने पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली है, परंतु किसी ने आवेदन नहीं दिया है।

बताया जाता है रजौली का एक युवक फूलबगान चौक पर कोचिग चलाता था। उस कोचिग में पास के एक गांव की छात्रा पढ़ाई करने के लिए आती थी। तीन दिनों पूर्व शाम में कोचिग बंद होने के बाद संचालक छात्रा को अपनी बाइक से लेकर रजौली की ओर चला गया।

देर शाम तक घर नहीं लौटने पर छात्रा के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका। परिजन कोचिग संचालक के घर तक गए। लेकिन दोनों के वहां नहीं होने की जानकारी दी गई। इन दिनों इस तरह की बढ़ती घटना से अभिभावकों में चिंता सताने लगी है।

शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक कार जब्त

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने समेकित जांच चौकी रजौली पर वाहन तलाशी के दौरान गुरुवार की देर रात शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही शराब लाने में उपयोग किए जा रहे एक कार को जब्त कर लिया। इसके अलावा ब्लंडर स्प्राइड ब्रांड का 49 बोतल एवं आरएस ब्रांड का 21 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाजों द्वारा कार से शराब लाने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद समेकित जांच चौकी रजौली पर झारखंड से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।

इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रही इंडिको कार संख्या जेएच-01बीबी-7588 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में बना तहखाना से झारखंड निर्मित ब्लंडर स्प्राइड का 49 बोतल एवं आरएस ब्रांड का 21 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

इसके साथ ही कार में बैठे शराब धंधेबाज झारखंड रांची के चुटिया मोहल्ला निवासी रामबाबू शाह एवं संतोष शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब लाने में उपयोग किए जा रहे कार को भी जब्त कर लिया गया। धंधेबाजों के मुताबिक शराब को पटना बाइपास पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआइ सुरेश सिंह, बृजकिशोर चौधरी समेत सैप व उत्पाद जवान शामिल थे।

पानी का टैंकर देखते ही शरू हो जाती है लोगो की दौड़

नवादा : जिले के दर्जनों गांवों में इन दिनों पानी का गंभीर संकट है। जगह-जगह पर लगे चापाकल पानी नहीं दे रहे हैं। कई गांव व टोले ऐसे हैं जहां ढाई सौ से तीन सौ की आबादी के बीच एक या दो चापाकल ही मुश्किल से काम कर रहा हैं। यहां लोग सुबह से शाम तक पानी के लिए परेशान दिखते हैं। दूर-दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को लोग मजबूर है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां पानी के लिए हाहाकार की स्थिति है। खरीदीबिगहा नवादा, हिसुआ का सोनसा, नारदीगंज का सीतारामपुर, विजय नगर, काशीचक का सिरकट्टी, रजौली में हरदिया, चोरडीहा, मेसकौर का पूरा प्रखंड पानी संकट से जूझ रहा है। ऐसे में पीएचईडी विभाग वैकल्पिक पेयजल उपलब्धता के तहत ग्रामीणों को पानी मुहैया कराने का दावा कर रही है। रजौली के हरदिया, चोरडीहा, गोविदपुर के विनोबा नगर समेत जिले के 33 गांवों में इन दिनों टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी दिया जा रहा है। इन गांवों में पेयजल संकट इस कदर है कि पानी से भरे टैंकर को आते देख गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिला बाल्टी व गैलन लेकर दौड़ पड़ते हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी तसला, लोटा, बोतल लेकर गाड़ी के पास पहुंचकर पानी लेने जाते हैं। इस बीच पहले पानी लेने को लेकर ग्रामीणों के बीच खूब जद्दोजहद भी देखी जा रही है। पेयजल संकट की बात करें तो जिले में कमोबेश हरेक इलाके में किल्लत है। हरदिया पंचायत वार्ड 6 की सुगनी देवी, कमलेश, प्रदीप, बबीता देवी आदि ने कहा कि पानी की दिक्कत है। पीएचईडी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते तीन माह में जिले का औसत भू-जल स्तर 4 से 5 फूट तक नीचे गिरा है।

50-60 फीट गहराई वाले चापाकलों का बुरा हाल

जिले में वैसे चापाकल जिनकी गहराई अधिकतम 50-60 फीट की थी उनका सबसे बुरा हाल है। ऐसे चापाकलों ने बहुत पहले से पानी देना बंद कर दिया है। नवादा ब्लॉक में सोनसिहारी, सिसवां, खरीदीबिगहा, जमुआवां, आंती ऐसे गांव हैं जहां पानी का गंभीर संकट है। ग्रामीण भोला प्रसाद, बैजंती देवी, महेश कुमार, पंकज कुमार बताते हैं कि 50 से 60 फीट वाले चापाकल सब फेल हैं। 80 फीट से अधिक जो है वही किसी तरह से पानी दे पा रहे हैं। अनेक जगहों पर तो पहाड़ी चापाकल भी पानी नहीं दे रहा है। आंती गांव के सरपंच पंकज मिश्रा बताते हैं कि आंती गढ़ ऊंचाई वाले इलाके के दर्जनों घरों में पानी का जबर्दस्त संकट है। यहां लोगों के बीच किस तरह से पानी की दिक्कत है यह गांव आकर समझी जा सकती है। 900 चापाकलों की हुई मरम्मत, 25 सौ खराब चापाकल उखाड़े जाएंगे।

इस साल गर्मी के सीजन में जगह-जगह खराब चापाकलों ने विभाग के भी हौसले उड़ा रखे हैं। पीएचईडी जिला कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन से चार महीनों में तकरीबन 900 चापाकलों की मरम्मत की गई। चापाकल मरम्मत दल के रूप में 24 अलग-अलग टीमें फिल्ड में काम कर रही है। एक दल में चार कर्मी रहते हैं। जो शिकायत के आधार पर गांव पहुंचकर चापाकल को ठीक करते हैं। जरूरत के हिसाब से राइजर पाइप डालकर चापाकल को चालू कराने की कोशिश होती है। इस बीच विभागीय अभियंता बताते हैं कि विभाग के आदेशानुसार जिले में 25 सौ चापाकल जो पूरी तरह से खराब हो चुके हैं उन्हें उखाड़ा जाएगा। इसके पीछे तर्क है कि ये चापाकल अब भविष्य में भी चालू नहीं हो सकते। लिहाजा, विभाग ने ऐसे सभी चापाकलों, बोरिग को उखाड़ने का आदेश दिया है।

दूर-दराज भटकने पर भी मवेशियों को नहीं मिल पाता पानी

भीषण गर्मी व गिरते भू-जल स्तर के बीच मवेशी भी पानी के लिए परेशान हैं। चारा चरने के बाद ये मवेशी पानी के लिए दूर तक भटकते रहते हैं। इलाके के अधिकांश नदी, तालाब, आहर-पइन सूख चुके हैं। लिहाजा यहां भी पानी इन जानवरों को नहीं मिल पाता। ऐसे में मवेशी पालक किसी तरह से पानी का जुगाड़ कर इन्हें पिलाते हैं। इधर, विभाग का कहना है कि मवेशियों को पानी मुहैया कराने के लिए जिले में 18 सोलर पशु नाद चालू हैं। यहां से इन जानवरों के अलावा आम लोगों को भी पानी मिल रहा है। जिले में 22 पशु नाद खुलने थे। तकनीकी कारणों से चार पशु नाद चालू नहीं हो सके हैं।

मानसून से लगी है सबकी उम्मीदें

हर साल की तरह इस बार भी भीषण पेयजल संकट झेल रहे नवादा जिले को मॉनसून से ही सारी उम्मीदें लगी हुई हैं। यदि इस बार के मॉनसून में अच्छी बर्षा जिले में होती है तो संभव है कि ग्राउंट वाटर लेवल कुछ बेहतर हो। नदी-पोखर, आहर-पइन में पानी देखने को मिले। इससे खेतीबारी के साथ ही आम जनों को भी पीने के लिए पानी नसीब हो सकेगा। विभागीय अभियंता भी बताते हैं कि अच्छी बारिश होने से उन्हें भी फायदा होगा। अभी कर्मियों को पानी का लेयर खोजने में काफी दिक्कत होती है। देखना होगा कि जिले में इस बार का मॉनसून कैसा रहता है। नवादा जिले में 20 जून के बाद मॉनसून के आने की संभावना जताई गई है।

पानी संकट वाले गांव-टोले यहां टैंकर से पहुंच रहा पानी:-

प्रखंड-गांव टोला

नवादा-खरीदीबिगहा अनुसूचित जाति टोला, अंबिका बिगहा अनुसूचित जाति टोला, पार नवादा मोगलाखार बड़ी मस्जिद, रिजवी चौक, आंती अनुसूचित जाति टोला

नरहट-सैदापुर गोवासा वार्ड नंबर 5

काशीचक-पार्वती यादव टोला, पार्वती अनुसूचित जाति टोला, सरकट्टी वार्ड 1 गायत्री नगर, कन्दोपुर अनुसूचित जाति टोला,

हिसुआ-सोनसा अनुसूचित जाति टोला, सिहीन अनुसूचित जाति टोला, धुरिहार अनुसूचित जाति टोला

नारदीगंज-विजय नगर अनुसूचित जाति टोला

रजौली-हरदिया वार्ड 6, चोरडीहा वाड 13, चितरकोली अनुसूचित जाति टोला वार्ड 7

सिरदला-कोल्डीहा अनुसूचित जाति टोला

गोविदपुर-रहीमबिगहा, घंटा अनुसूचित जाति टोला

अकबरपुर-लक्ष्मण नगर, विनोबा नगर

मेसकौर-लक्षु टोला, मेसकौर बाजार, अस्पताल

वारिसलीगंज-बल्लोपुर

रोह-नीचली बाजार मुस्लिम टोला

पकरीबरावां- मेंहदीपुर

कौआकोल-प्रभा नगर वार्ड 2, गांधी नगर वार्ड नं 2

पानी संकट के बीच विभागीय स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। फिलहाल 33 गांवों में टैंकर के माध्यम से गांव वालों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। खराब चापाकल की भी मरम्मत करने का काम निरंतर जारी है, चंदेश्वर राम, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, नवादा।

मंझवे-तुंगी में बुलडोजर चला हटाया दुकान व मकान

नवादा : जिलाधिकारी कौशल कुमार अहले सुबह हिसुआ प्रखंड के मंझवे-तुंगी पहुंचकर वहां हो रहे एनएच-82 निर्माण कार्य में आ रही बाधा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुआवजा राशि लेने के बाद भी दुकान नहीं हटाने वाले रैयतदारों को समझाते-बूझाते हुए कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक स्थल पर के मार्केट की दो दुकान को जेसीबी से तोड़वाया गया। इसके मालिक ने मुआवजा राशि ले रखी थी और दुकान को नहीं तोड़ा था। इसके साथ ही मंझवे-तुंगी बाजार में दो चार दुकान अब भी सड़क निर्माण के रास्ते में रोड़ा बन रहे हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी ने उन दुकान के मालिकों को दो दिन की मोहलत दी है। मुखिया जी के नाम से जाने जाने वाले लाइन होटल को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सदर एसडीओ अनु कुमार, एलआरडीसी सदर विरेंद्र प्रसाद, बीएसआरडीसीएल के डीजीएम मुकेश कुमार, गायत्री प्राजेक्ट मैनेजर के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि एनएच-82 सड़क राजगीर, हिसुआ होते हुए बोधगया तक जाती है। इसका डबल लेन का काम इन दिनों जारी है।

भू-अर्जन की ओर से जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि दी जा रही है। बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो मुआवजा राशि लेने के बाद भी मकान व दुकान नहीं हटा रहे। इससे एनएच निर्माण में बाधा आ रही है।

अगलगी के शिकार परिवारों को मिलेगा क्षतिपूर्ति

नवादा : गर्मी का मौसम परवान पर है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, अगलगी की घटना स्वभाविक है। आए दिन कहीं न कहीं अगलगी की घटना हो रही है। अगलगी कि घटना होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को नुकसान के हिसाब से क्षतिपूर्ति किया जाता है। लेकिन अपेक्षित लाभ पीड़ित परिवार नहीं उठा पाते हैं। इस मामले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरुकता की कमी है।

कच्चा मकान वाले लोग हो या पक्के मकान वाले राज्य सरकार कुछ ना कुछ क्षतिपूर्ति की राशि सब को उपलब्ध कराती है। सीओ संजय झा ने बताया कि अगलगी की घटना होने पर मकान समेत अन्य सामग्रियों के जल जाने की स्थिति में पीड़ित लोगों के समक्ष खाने के लाले पड़ जाने की स्थिति में सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति के तौर सम्मानजनक राशि देने का प्रावधान है। यह राशि प्रभावित घर वाले लोगों द्वारा सीओ के पास आवेदन देने के बाद उसकी जांच के उपरांत एसडीओ की स्वीकृति पर चेक के माध्यम से प्रभावित परिवार को राशि दी जाती है।

सीओ ने बताया कि अगलगी की घटना होने पर पीड़ित परिवार को 3 हजार रुपये नगद दिया जाता है। कच्चा मकान में आग लगने पर उसके रिपेयरिग के लिए 3200 रुपये, बर्तन नष्ट होने पर 2 हजार रुपये, कपड़ा जल जाने पर 1800 रुपये, एक बकरी या गाय का एक बछड़ा जल जाने पर 16 हजार रुपये, बैल के जलने पर 25 हजार रुपये, दुधारू गाय के जल कर मर जाने पर 30 हजार रुपये क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है। जिन लोगों के पक्के मकान हैं और उनमें अगलगी होने पर वैसे परिवारों को 5200 रुपये नगद क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है। सीओ ने कहा कि बिहार सरकार की जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया है, या उनके मकान में किसी प्रकार की अगलगी की घटना होती है तो उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन अगर वह गरीब परिवार से हैं, निर्धन व असहाय है तो उन्हें आंशिक लाभ मिल सकता है। मामले की जांच कर उनका भुगतान किया जाएगा।

240केन बियर व 30 लीटर महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर व अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर बोलोरो से लाये जा रहे 10 कार्टन किंगफिशर बियर व 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष ज्योति पुंज के अनुसार गश्ती के क्रम में अनि प्रमोद पासवान को झारखंड राज्य के कोडरमा जिला बासोडीह से बोलोरो से शराब की बङी खेप नवादा की ओर लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सरकंडा खिडकी गांव के पास जाल बिछाया गया। इस क्रम में बोलोरो नम्बर बी आर 52-3913 पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया। पुलिस पर नजर पङते ही चालक वाहन छोङ फरार हो गया।

वाहन की तलाशी के क्रम में 10 कार्टन में रखे 500 एमएल के कुल 240 बोतल किंगफिशर बियर मिलते ही वाहन को जब्त कर लिया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 82/19 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

दूसरी ओर अकबरपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने अकबरपुर हाट पर छापामारी कर तरेंगन चौधरी के घर के पास से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस को आते देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

समतामूलक समाज की स्थापना ही अर्जक संघ का उद्देश्य

नवादा : खान-पान, उठन-बैठन और बोल-चाल में समता लाकर ही हम सही समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज जातीयों का समूह बना है पर समाज नहीं बन पाया।

उक्त विचार पटेल नगर स्थित तथागत पुस्तकालय में अर्जक संघ द्वारा आयोजित समता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अर्जक संघ कमेरों का संगठन है जो उनकी सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। यह मानव समता का हामी है और विषमता मूलक संस्कृति के स्थान पर विज्ञान पर आधारित मानववादी संस्कृति की स्थापना करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि विषमतामूलक संस्कृति के कारण हमारे अंदर सम्मान की भूख समाप्त कर दी गयी है। पर हम इज्जत और रोटी की समस्या समूल समाप्त करके सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक समानता के लिए पिछले पचास सालों से प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि महामना रामस्वरूप वर्मा ने 1 जून 1968 को लखनऊ में अर्जक संघ की स्थापना की थी। तभी से उस अवसर पर समता दिवस नामक त्योहार मनाया जाता है।

संघ के जिला संयोजक सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को अन्य लोगों के अलावा संघ के प्रांतीय समिति के सदस्य नरेन्द्र कुमार, जंगबहादुर पासवान, संजय कुमार पासवान, शोषित समाज दल के वरिष्ठ नेता प्रो उमाकांत राही, प्रो नकुल प्रसाद, दशरथ प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, गौतम कुमार, अजय कुमार आदि ने समता दिवस के अवसर पर मानववादी संस्कृति की स्थापना का संकल्प दोहराते हुए कहा कि हम विषमतामूलक संस्कृति के कारण ही पिछड़े हैं।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि अर्जक संघ ने अंधविश्वासवर्द्धक कार्यों को नकार कर मानववाद का जो रास्ता बताया है वह समाज के लिए बहुत उपयोगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here