1 जून : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

इंसानियत की मिसाल बनीं भोजपुर की बेटियां सना व फायका

  • ट्रेनों में भूखे यात्रियों को खिला रहीं खाना

आरा : कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से हर कोई डरा हुआ है। चिकित्सक, सफाईकर्मी और पुलिस हमारे लिए योद्धा की तरह मैदान में डटे हैं। इस लड़ाई में जहां चिकित्‍सक अपनी जान पर खेलकर कोरोना को मात दे रहे, वहीं पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। ये कोरोना वॉरियर्स ही है जो चुपके से अपनी भूमिका निभा कर कोरोना को मात देने का काम कर रहे हैं। ऐसी ही कोरोना वॉरियर्स है सना हसन और फायका हसन।

कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान कई संगठन और लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इंसानियत की इसी कड़ी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की छात्रा सना हसन और लखनऊ में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाली फायका हसन ने ट्रेन से सफर कर रहे श्रमिकों को खाना उपलब्ध कराने के लिए पहल की है। 24 वर्षीय सना ने अपनी बहन फायका हसन के साथ मिलकर अपनी बचत के 4500 रुपयों से एक अभियान शुरू किया है। जिसमें वह ट्रेन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे श्रमिकों को आरा स्टेशन पर मुफ्त में फूड पैकेट बांट रही हैं।

swatva

आरा शहर की रहने वाली सना हसन और फायका हसन ने तीन दिन पहले ही इस अभियान की शुरुआत की है। उनकों उनके पिता सैयद एम.शिबली हसन और माता सिमाब हैदर का भी साथ मिल रहा है। उनके पिता सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने अब इस अभियान से अपने दोस्तों, अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों व लोगों को भी जोड़ना शुरू कर दिया है।

फायका हसन ने बताया कि आरा जंक्शन पर जब श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचती है तब वहां पर पुलिस के सहयोग से फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। इस फूड पैकेट में चूड़ा, गुड़, सत्तू, मूंग दाल, बिस्किट बांटे जा रहे हैं। इनके साथ मौजूद बच्चों को टॉफी भी दी जा रही है। अब तक 200 श्रमिकों को फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं। हमारा संकल्प है कि प्रत्येक दिन सौ श्रमिकों को यह फूड पैकेट मुफ्त में बांटे जाएं।

बच्चों के विवाद में दो को मारी गोली एक की मौत, जख़्मी

आरा : बच्चों के विवाद में दो लोगों को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है। घायल को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामला भोजपुर जिले के कारनामेपुर ओपी के रमकरही डेरा गांव की घटना है। मृतक कमल यादव बताए जा रहे हैं, जबकि घायल विजय यादव हैं ,वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई है। और मामले की छानबीन कर रही है।

शाहपुर थानाधय्क्ष ने बताया कि रविवार की देर शाम लालू के डेरा पंचायत के रमकरही गांव में बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी बीच बच्चों में आपसी विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों के परिजनों में नोकझोंक शुरू हो गई। जिसके पश्चात गांव के ही त्रिभुवन यादव व ददन यादव ने गोली मार दी। जिसमें कमला यादव व विजय यादव जख्मी हो गए। दोनो को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कमला यादव को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जख्मी विजय यादव को बेहतर इलाज़ के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

छात्र की मौत से उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

आरा : भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर-सरैंया बाजार में सोमवार की सुबह विधुत करंट से एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव के साथ टायर जलाकर आरा-सरैंया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

लोगो ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना इंचार्ज विजय कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुँच कर किसी तरह से समझा बुझाकर जाम हटवाया। मृतक स्थानीय गांव निवासी नन्दजी साह का 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है। बाद में पुलिस छात्र के शव को आरा सदर अस्पताल में लाकर अंत्यपरीक्षण करवाया।

मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घेघटा गाव स्थित उत्क्रमित मवि में वर्ग छठा का छात्र था। वह अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दरम्यान बिजली के पोल के सम्पर्क में आ गया। करंट लगने के बाद छात्र की हालत गंभीर हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान अंचलाधिकारी बड़हरा ने पीड़ित परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20000 रुपये की सरकारी सहायता राशि दी। जबकि मुखिया प्रतिनिधि अंशु उपाध्याय ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रुपये की सहायता राशि दी।

युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

आरा : जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के शिवपुर फरहदा गांव के बधार में एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। ग्रामीणों ने ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में सिन्हा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल आरा भेज दिया।

सिन्हा ओपी प्रभारी सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि फरहदा सबलपुर मुख्य पथ के समीप फरहदा शिवपुर गांव के बगीचा में रविवार की देर शाम एक युवक के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बगीचे में पहुंचे ग्रामीणों ने ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। मृत युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी सचिन यादव (25) बताया जाता है। जो नेकनाम टोला गंगा घाट पर रह कर कुछ कार्य किया करता था।

ओपी प्रभारी ने बताया कि मजदूर के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल आरा भेज दिया है। पूर्व विवाद में ह्त्या किया जाना प्रतीत होता है। मृतक की पहचान कृष्णागढ़ थानान्तर्गत सरैया गाँव निवासी स्व परमेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद उर्फ़ सचिन यादव के रूप में हुयी है। उसकी गला दबा कर ह्त्या की गयी है। इस मामले में गाँव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा पुलिस ने उनमे से एक आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है।

मृत युवक के बड़े भाई परमेश्वर यादव ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 3 बजे सच्चिदानंद शौच करने के लिए घर से निकला था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन की गयी। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच रविवार की देर शाम फरहदा गांव के एक बगीचे से उसका शव बरामद हुआ।

कुख्यात अपराधी साहेब पासवान गिरफ्तार

आरा : जिले के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात अपराधी साहेब पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त अपराधी पर बिहिया व कोईलवर थाने में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के लगभग एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष शशिकांत कुमार ने किया। बिहिया थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी नगर के साहेब टोला स्थित एक घर में छुपा हुआ है।

सूचना मिलते हीं पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोईलवर थाने के ज्ञानपुर निवासी उक्त अपराधकर्मी पर बिहिया थाने में लूट व आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज हैं जिनमें से दो मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी. उन्होंने ने बताया कि कोईलवर थाने में भी इस पर आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गये अपराधी को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है।

मारपीट में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

आरा : जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर शनिवार को हुई मारपीट के मामले में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति की पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मारपीट में जख्मी दमोदरपुर निवासी नन्हक यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

मालूम हो कि मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे जिनका इलाज शाहपुर स्थित रेफरल अस्पताल में कराया गया था. वहीं गंभीर रूप से जख्मी नन्हक यादव को इलाज के लिए पटना भेजा गया था. मामले को लेकर थाने में 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी पर पुलिस अभी तक किसी को पकड़ने में सफल नही हो पा रही है हालांकि पुलिस का कहना है कि हर जगह छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में आ जायेंगे।

15 जून से बंद हो जाएंगे सभी क्वारंटाइन सेंटर

आरा : मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से लॉकडाउन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दोनों अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश और सुझाव दिए।

मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जून के बाद क्वारंटाइन कैंपों का संचालन नहीं होगा। इसे पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा। इस बावत सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति किसी एरिया में मिलता है तो उस एरिया के सभी व्यक्तियों का सैम्पल प्राप्त कर जांच किया जाय। इसके अलावा होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का लगातार पर्यवेक्षण करते हुए स्वास्थ्य की जांच कराएंगे।

सिविल सर्जन को इस महामारी को देखते हुए सभी अस्पतालों में बेड की क्षमता को बढ़ाने का आदेश दिया गया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु स्थानीय स्तर पर निजी दवा दुकानों तथा चिकित्सकों से संपर्क करते हुए विगत दिनों में आये मरीजों की सूची प्राप्त कर उन व्यक्तियों से संपर्क करते हुए उनका सैंपल प्राप्त कर जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि आम लोगों में मास्क का उपयोग करने हेतु माइक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्थानीय स्तर पर वार्ड सदस्य, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बताए कि वे आम लोगों को मॉस्क के उपयोग करने हेतु जागरूक करें। एक दुकान में एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति नहीं हों, इसकी जांच हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए।

जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वैसे प्रवासी मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है परंतु वे पात्र लाभुक हैं तो ऐसे लाभुकों की पहचान कर विभागीय निदेश के आलोक में उन्हें दो माह तक खाद्यान्न एवं 1- 1 किलोग्राम चना उपलब्ध कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here