Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

रोट्रेक्ट ने बालगृह के बच्चों को खाद्य व खेल सामग्री बांटा

सारण : छपरा रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपनें सत्र की शुरूआत बालगृह में सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने खाद्य सामग्री तथा खेल सामग्री का वितरण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपनें सत्र की शुरूआत बालगृह में रह रहें अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामग्री तथा खेल सामग्री का वितरण कर किया। जो सराहनीय हैं, बालगृह में अपनें परिवार से बिछड़ जाने की वजह से बच्चों को रखा जाता हैं, जहाँ उनकी उचित देखभाल की जाती हैं, उन्हें खुश देखकर हमें आनन्द की अनुभूति होती हैं। इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, उज्वल रमण तथा नीरव कुमार ने सराहनीय कार्य किया।

नए सत्र की शुरुआत रक्तदान किया गया

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा के सदस्यों ने नए सत्र की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के  सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर मधावेश्वर झा तथा उपाधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से की जहां दर्जन से अधिक सदस्यों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड थीम पर काम कर रही है जहां पोलियो उन्मूलन में सफलतापूर्वक सहयोग के बाद समाज में उत्पन्न समस्याएं तथा गरीबों को मुफ्त में नेत्र ऑपरेशन, पौधारोपण कार्य जैसे कार्यों में अपना योगदान करेगी वही इस अवसर पर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका, डॉक्टर वीके सिंह, राजेश्वर प्रसाद, बंटी रजक, धर्मेंद्र कुमार, रेड क्रॉस के जिला सचिव जिन्नत मशीह, डॉ एचके वर्मा, डॉ दीप्ति सहाय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

औषधि विक्रेता संघ ने डीएम को सौपा ज्ञापन, प्रदर्शन

सारण : छपरा जिला औषधि विक्रेता संघ के द्वारा पूर्व से दिए गए अल्टीमेटम के आधार पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। आज एक विशाल जुलूस के माध्यम से जिले के सभी दवा दुकानदार, दवा मंडी से नगरपालिका चौक होते हुए समाहरणालय में पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें फार्मेसिस्ट एक्ट 1948 के सेक्शन 42 तथा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और 45 के तहत सभी खुदरा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की अनिवार्यता लागू करने को लेकर तथा विभाग द्वारा दुकानदारों को प्रताड़ित व दोहन करने के खिलाफ इस तरह का निर्णय लिया गया। जिले के लगभग 15,00  दवा दुकानदार के परिवारों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी है जिसको लोग सरकार कोई ठोस कदम उठाए जिसके लिए आज दवा विक्रेता संघ जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपी।

एसडीओ के निर्देश पर चला नगर निगम का बुलडोजर

सारण : छपरा शहर के बढ़ते अतिक्रमण और यातायात की समस्या को लेकर जिला प्रशासन सदर एसडीओ के निर्देश के आलोक में साहेबगंज से कटहरी बाग तक सड़क के किनारे लगने वाली दुकान फुटपाथ तथा नाले पर बनाए गए अवैध निर्माण को नगर निगम के कर्मचारी सिटी मैनेजर के देखरेख में दर्जनों पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया। वहीं कुछ दुकानदारों ने जैसे ही हटाने वाली टीम आगे बढ़ी फिर अपने पूर्वज स्थिति में आ गए तथा नगर निगम और जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दुकानदारी करने लगे वही नाली व सड़क के किनारे अवैध रूप से की गई निर्माण व नाली की सफाई में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए दुकानों के आगे की गई मरम्मत ही को भी जिला प्रशासन में थोड़ गिराया।

उपमुख्यमंत्री ने 110 दिव्यंगो को दी रथ की चाभी

सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऐच्छिक कोष से 110 दिव्यांगों के बीच रथ वितरण किया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दिव्यांगों के बीच रथ का चाबी वितरित की। वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब समाज में दिव्यांग भी आत्मनिर्भर बन सकेंगे अपना कार्य स्वयं कर सकेंगे तथा स्थानीय सांसद ने मानव धर्म का परिचय देते हुए दिव्यंगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है। जो सराहनीय कार्य है वहीँ  इस अवसर पर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अब दिव्यांगों को किसी की सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी अपना काम स्वयं करेंगे तथा आत्मनिर्भर बन समाज को नई दिशा व देने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राज, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी केशव सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा नेता राहुल राज, राणा प्रताप, डब्लू, प्रशांत रंजन, निकू, एकमा पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह, विधायक धुमन सिंह सहित जिले के तमाम नेता गण मौजूद रहे।

रोटरी क्लब ने सहेली प्रशिक्षण केंद्र का किया सुभारम्भ

सारण : छपरा रोटरी क्लब ऑफ छपरा के नए अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा तथा सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि क्लब ने सत्र का शुभारंभ रक्तदान तथा पौधारोपण कर प्रारंभ करेगी। आगे बताया गया कि क्लब गरीब असहाय वह कमजोर वर्ग के लोगों को शैक्षणिक आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के कार्यों में सहयोग करती आई है अब महिला सशक्तिकरण के सहयोग के लिए सहेली प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। वहीं नई योजनाओं पर भी चर्चा हुई जिसमें मुफ्त में आंख ऑपरेशन, फ्री जांच कैंप, रक्तदान, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, होठ का ऑपरेशन, बच्चों का दिल का ऑपरेशन, पौधारोपण कार्य छात्रों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया वही इस अवसर पर डॉ एचके वर्मा, डॉ दीप्ति सहाय, मृदुल शरण, आशा शरण के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।

आज पदभारग्रहण करेंगे लायंस इंटरनेशनल के पदाधिकारी

सारण : छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन नए सत्र 2019-20 हेतू लियो चेयरपर्सन लायन डॉ नवीन द्विवेदी एवं सदस्यों की मौजूदगी में की गई। नए सत्र हेतू सर्वसम्मति से लियो अमरनाथ को अध्यक्ष, लियो आलोक गुप्ता को सचिव एवं लियो संदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया। वर्तमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रोटोकौल के अनुसार क्लब का नया सत्र प्रतिवर्ष 01 जुलाई से शुरु होता है। उन्होनें कहा कि चयनित नए पदाधिकारी 01 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे एवं मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे साथ हीं बताया कि वह स्वंय एक ऊर्जावान सद्स्य के रूप में आगे क्लब के साथ बने रहेंगे एवं अपने अनुभव के आधार पर क्लब के पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे। उक्त अवसर पर डॉ द्विवेदी ने कहा कि लियो अमरनाथ हमेशा से क्लब के प्रति अपना सकारात्मक सोच रखते हैं एवं काफी ऊर्जावान समाजसेवी हैं एवं उन्हें एवं उनकी टीम को नए कार्यकाल की सफल शुरुवात हेतू वह अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं। वहीं उन्होने वर्तमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव को भी एक बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल की समाप्ती हेतू बधाई दिया। उक्त मौके पर क्लब के चेयरपर्सन लायन डॉ नवीन द्विवेदी, अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, संदीप गुप्ता आदी सभी सद्स्य मौजुद थें उक्त जानकारी लियो पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी।

दंपति से पर्स छीन भाग रहा उचका गिरफ्तार

छपरा : सारण नगर थाना के कुछ ही कदम दूर पर रिक्शा से जा रहे दंपति का पीछा कर रहे बदमाश ने सुनसान जगह देख उनसे पर्स छीन कर भागने लगा। वहीं महिला तथा उसके पति के द्वारा शोरगुल मचाए जाने पर राहगीरों ने मोटरसाइकिल सवार बदमाश को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई की और पास के ही थाने में पुलिस को सुपुर्द कर दी। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि  बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर निवासी अमन कुमार सोनी बताया जाता है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश का प्राथमिक उपचार कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।

गुप्त सूचना के आधार पर चार पराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने रामनगर निवासी धर्मेंद्र महतो, सुनील कुमार, दिलीप महतो, दुर्गेश महतो को छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली गई। पकड़े गए अपराधियों से चाकू, नगद व अन्य सामान भी बरामद किए गए। वहीं जांच के क्रम में पाया गया कि पिछले 28 जून की सुबह एक ट्रक चालक को चाकू का भय दिखाकर उससे 5,000 हजार रुपए अपराधियों ने लूट लिया था। जिस मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने घटना कबूल ली है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरीकिशोर ने दी, वही गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

जेल में मोबइल देने गई महिला गिरफ्तार

सारण : छपरा मंडल कारा में विचाराधीन कैदी जो गरखा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी मरहीया देवी का पुत्र मिथुन कुमार राय है, जिससे मुलाकात करने आई उसकी मां ने पुलिस को चकमा देते हुए चप्पल देने के बहाने नई चप्पल के हिल मे मोबाइल छुपा कर देने की कोशिश कर रही थी। वहीं पुलिस द्वारा जांच के क्रम में शक के आधार पर चप्पल के हिल में छुपाए मोबाइल को पकड़ लिया। जेल सुपरिटेंडेंट में भगवान बाजार थाना प्रभारी को सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को धोखा देने जैसे आपराधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी।

जमीन व आपसी विवाद में कई घायल

सारण : छपरा जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के एकमा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में सोना लाल राय, अरुण कुमार, उमेश राय, राजन कुमार सहित कई लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मे शत्रुघ्न माझी, सरोज माझी, राजू माझी, सविता देवी घायल हो गई। खलपूरा गांव निवासी गौतम मिश्रा की पत्नी गीता देवी, पवन कुमार मिश्रा को भी मारपीट में गंभीर चोटे आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव में मारपीट में मुन्नी देवी, महेश राय तथा दूसरा पक्ष सिपाही राय जख्मी हो गए। जहां सभी मामलों की जांच करते हुए पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की।

विधायक सहित लोगो ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

सारण : छपरा शहर के कटरा स्थित एसडीएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुना गया। समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिंह जटी, विश्वनाथ मिश्र, स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री के मान की बात सुनी।   जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।

एसपी ने पेड़ के महत्व को बताया, लगाया पौधा

सारण : छपरा एक अभियान के सैकड़ों सदस्यों ने शिशु पार्क छपरा मे नीम, पीपल, जामुन, आम आदि का पेड़ लगा नगर तथा जिला को हरा भरा करने की शुरूआत की। पुलीस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने अपने हाथों पीपल का पौधा  लगाया। साथ ही उपस्थित लोगों को पेड़ के महत्व की भी जानकारी दी। अभियान के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने हमेशा की तरह सभीं सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा बढते हुए गर्मी तथा घटते हुए जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। साकेत सिंह ने सभी आये हुए लोगों, विशेष कर आई हुयी महिलाओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से नगर के निम्नलिखीत गणमान्य व्यक्ति भाग लिये प्रोफेसर अशोक यादव, विवेक सिंह, कश्मीरा सिंह, वरुण प्रकाश, राजीव गुप्ता, आशीष माहेश्वरी, बसंत सिंह, रिंकी मिश्रा, नितिन सिंह, रामेन्द्र शराफ, सनी पठान, अजय सिंह, पुरषोत्तम सिंह गुड्डा, अभिषेक सिंह, हेमंत कुमार, रंगनाथ तिवारी, विकाश तिवारी, अभिषेक अरुण, सुधांशु शर्मा, अमृत कुमार, गौरव चांदगोठिआ, नवनीत राय, दीपक कुमार एवं बढ़ चढ़ कर महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।

एसपी के निर्देश पर तटीय क्षेत्र के शराब भाठियो को किया धवस्त

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश पर जिले के रिवीलगंज नगर थाना, भगवान बाजार थाना के जवानों ने शहर के तटीय क्षेत्र में चल रहा है शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस छापेमारी के दौरान लगभग 3000 लीटर देसी शराब भी जब्त किए गए और भारी मात्रा में महुआ, मीठा, जावा, कच्ची स्प्रिट, शराब बनाने वाले कई उपकरण जिसे छापेमारी दल में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष देव कुमार सहित दर्जनों पुलिस लगाएगा जहां छापेमारी में मौके से धंधे में संलिप्त व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे।

प्रेमी के साथ मिल की पति की हत्या

सारण : छपरा अमनौर थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव निवासी छोटेलाल राय की हत्या उसके चचेरे भाई और उसकी पत्नी ने मिलकर कर दी। बताया जाता है कि देवर भाभी का प्यार इस कदर परमान चढ़ा की प्यार के आगे सुहाग को बलि चढ़ा दी।  मृतक छोटेलाल राय दिल्ली में रहकर काम करता था। प्रेमी दिल्ली जाकर छोटे लाल को अपने साथ लाया और दोस्तों के साथ मिलकर दारू पिलाकर हत्या कर पुल के नीचे फेंक दिया। जहां कई दिन बीत जाने के बाद भी जब छोटेलाल घर नहीं लौटा तब छोटे लाल के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए हत्यारा शैलेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया साथ में छोटे लाल की पत्नी को भी साजिश रचने तथा हत्या कराने में सम्मिलित होने का आरोपी बताते हुए दोनों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

250 श्रधालुओं का जत्था बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए हुआ रवाना

सारण : छपरा जय भोले भंडारी दल छपरा इकाई के द्वारा बाबा भोलेनाथ बर्फानी की यात्रा के लिए छपरा जंक्शन से लगभग 250 से अधिक श्रधालुओ का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में महिलाएं और बच्चों के साथ युवा तथा वृद्धि भी देखे गए। वहीं इस जत्थे को रवानगी से पहले भगवान भोले के भक्तों ने एक दूसरे को तिलक लगाया तथा सफल यात्रा की कामना की। भक्तों के माथे पर गेरुआ पगड़ी भगवान शिव के जय भोलेनाथ की टी शर्ट तथा गेरुआ पैंट में मानो मेला सा छपरा जंक्शन दिखने लगा जहां भक्तों में काफी उत्साह दिखा। डफली के धुन पर भगवान भोले के भजन गाते व  नृत्य करते लोग मगन थे। जहां भक्तों के बीच भोज व प्रसाद वितरण किया गया। साथ साथ यात्रियों  को भी प्रसाद व ठंडा पिलाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षता नगर निगम के मेयर सहित कई वाड सदस्य सहित सैकडो के संख्या मे भक्ति उपस्थिति रहे।

एबीवीपी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा रविवार को एसडीएस पब्लिक स्कूल परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मालूम हो कि विद्यार्थी परिषद् हर वर्ष छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता की भावना को जागृत करने के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करता है। प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा, इसी दिन राजपूत उच्च विद्यालय के सभागार में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता परीक्षा में वीक्षण कार्य एवं व्यवस्था में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अपराजिता सिंह, अंकित कुमार सिंह, जिला एसएफडी प्रमुख सन्नी सिंह, नगर सहमंत्री रश्मि सिंह, प्रकाश राज, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, मोहित कुमार सिंह, राजा बाबू, रविशंकर चौबे, सुष्मिता कुमारी, ललिता यादव, प्रिया सागर, हर्षाली कुमारी, अंबिका सिंह, पूजा रावत, अमृता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, प्रकाश बादल, सचिन चौरसिया उपस्थीत रहे।

दो पक्षों के विवाद में चले लाठी डंडे

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव के वार्ड संख्या-18  में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे के साथ जमकर मारपीट हुई। इस मामले में गोली चलने की भी सूचना मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद में गोली भी चला है, वही पुलिस प्रशासन की माने तो अभी गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।