1 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

स्कॉर्पियो से 18 कार्टन बीयर बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना की पुलिस ने रविवार की रात झारखंड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो का पीछा कर थाना क्षेत्र के सिमरकोल से जब्त कर लिया। वाहन की तलाशी के दौरान झारखंड निर्मित 18 कार्टन बीयर बरामद हुआ। तत्काल वाहन चालक नालंदा जिला राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर गांव के शिव शंकर प्रसाद एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब नवादा की ओर लाई जा रही है। इस सूचना के आलोक में सिमरकोल में एनएच-31 पर वाहनों की जांच शुरु की गई। लेकिन पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक स्कॉर्पियो लेकर तेजी से भागने लगा। तब पुलिस ने उसका पीछा किया और सिमरकोल मोड़ के पास वाहन (डब्ल्यूबी29-2701) को रोका। तलाशी लिए जाने पर गाड़ी से 18 कार्टन बीयर बरामद किए गए।

swatva

थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए धंधेबाजों को जेल भेज दिया है। वाहन मालिक को भी चिन्हित किया जा रहा है।

बता दें कि शराब तस्कर पूरी तरह सक्रिय हैं। गर्मी के इस मौसम में बीयर की मांग बढ़ने के चलते बीयर की आवक तेज हो गई है। सूबे में शराबबंदी लागू रहने के चलते दूसरे राज्यों से शराब और बीयर मंगाकर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।

सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइनका का डीएम ने किया उद्घाटन

नवादा : समाहरणालय, नवादा के द्वितीय तल पर सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया।

वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्प लाइन घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को एक ही छत के नीचे, चिकित्सीय सुविधा, विधि सुविधा, प्राथमिकी दर्ज करने की सुविधा, परामर्श की सुविधा एवं अल्पावधि आश्रयकी सुविधा देने की व्यवस्था की जायेगी।

वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन में पॉच बेड की भी व्यवस्था की जायेगी। वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन नवादा सदर प्रखंड में कर लिया गया है। यह सेंटर 24 घंटे काम करेगी,  यहॉ एसआई श्रेणी कीमहिला पदाधिकारी, महिला पारा मेडिकल स्टाप, आवश्यकतानुसार महिला चिकित्सक की भी सुविधा प्रदान करने हेतु सम्बद्ध किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, डीएसपी सदर विजय कुमार झा,  डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आइसीडीएस रश्मि रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम ब्रजेश चन्द्र सुधाकर, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन राजकुमारी, ऑपरेटर अजय कुमार, मीडियाकर्मी तथा हेल्पलाइन के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।

प्रधान डाकघर में मना डिजिटल इंडिया परियोजना का चौथा वर्षगाठ

नवादा : प्रधान डाकघर में डिजिटल इंडिया परियोजना का चौथा वर्षगाठ मनाया गया। वर्षगाठ के अवसर पर डिजिटल इंडिया के माध्यम से डाक घर में चल रहे कई योजनाओं को प्रोजेक्टर पर दिखाते हुए जिले के डाक घर के कर्मचारियों व आमलोगों को जानकारी दी गई। डाक अधीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि 1 जुलाई, 2015 को भारत सरकार ने डीजीटल इंडिया परियोजना की शुरूआत की थी।

उन्होंने कहा कि इस वर्षगाठ को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से जनता को जानकारी दी जा रही है कि उनके लिए डाक विभाग ने किस तरीके से अपनी सेवाओं का तकनीकीकरण किया है। उन्होंने कहा कि डाक घर में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया गया है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकृत डाकघर अब डीबीटी तथा मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की राशि सीधे लाभुक के खाते में चला जाता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने में सहायक सिद्ध हुई है। डाक अधीक्षक ने बताया कि जिले में 34 डाकघर है जो पूर्णरूपेण कम्प्यूटरीकृत है।

इसके अलावा 298 ग्रामीण डाक शाखा भी है उसे भी विभिन्न कंपनी के सीम से कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 38 हजार 3 सौ खाता पोस्ट पेमेंट बैंक में खुल चुके है।

उन्होंने बताया कि पोस्ट पेमेंट बैंक पूरे बिहार में 9 लाख 91 हजार खाता खुल चुके है। तथा 3 हजार 13 लोगों का आधार कार्ड भी बनाने का काम किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि डीजीटल इंडिया के माध्यम से अब कोई भी ग्राहक को अपना सामान पाने में परेशानी नहीं होगी। पोस्टमैन मोबाइल ऐप के माध्यम से डिलेवरी के समय हीं सामान भेजने वाले लोगों तक सामान पाने की मैसेज चला जायेगा।

उन्होंने बताया कि विगत वर्षा में बिहार परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के कुशल और प्रभावशाली मार्गदर्शन में आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नवादा डाक मंडल के पूरे कार्य प्रणाली को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है।

इसके साथ ही डिजिटल तकनीक आधारीत कई नई सेवाएं भी लाई गई है, जैसे सीबीएस, एटीएम, दर्पण, कोर सिस्टम इंटीग्रेशन, पीएलआई एवं आरपीएलआई से संबंधित कार्या का कम्प्यूटरीकृत करना, पोस्टमैन मोबाइल ऐप, आधार कार्ड बनवाने और अपग्रेड करने की सुविधा एवं डाकघरों में पासपोर्ट बनाने की सुविधा शामिल है। मौके पर पेमेंट बैंक प्रबंधक वृजकिशोर, नवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

कोर बैकिंग से जुड़ा सभी डाकघर

डिजिटल इंडिया के माध्यम से आई डिजिटल क्रांति का परिणाम है कि डाक विभाग की बैंकिंग सेवा पूर्ण रूप से कोर बैंकिंग सलूशन में परिवर्तन हो गई है। इस सुविधा के आने के बाद कोई भी खाताधारक देश के किसी भी डाक घर में अपने खाते में पैसा जमा कर सकता है या निकासी कर सकता है। केभीपी या एनएससी का भुगतान भी किसी भी डाक घर से किया जा सकता है।

एटीएम सुविधा भी है उपलब्ध

डिजिटल इंडिया के कारण डाक विभाग के खाताधारकों के खाते सीबीएस से जुड़ गये है, जिसके परिणाम स्वरूप डाकघर के खाताधारक देश भर में कहीं भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है। डाक विभाग ने देश के प्रमुख स्थानों, डाकघरों में एटीएम मशीन लगवाये है। इस एटीएम से न सिर्फ डाक विभाग के खाताधारक बल्कि अन्य बैंकों के एटीएम धारक भी पैसा निकाल सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थापना भारत सरकार की 100 प्रतिशत इव्किटी के साथ डाक विभाग के अधीन की गई है। इसका उद्देश्य बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा अपर्याप्त बैंकिंग सुविधाओं वाले लोगों की राह की बाधाएं हटाकर उन्हें किफायती दरों पर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए देश में वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करा रही है। जिसमें बचत एवं चालू खाते, धन प्रेषण तथा धनांतर, प्रत्यक्ष लाभांतर, विल एवं अन्य जनोपयोगी भुगतान तथा उद्योग एवं व्यापारियों संबंधित भुगतान सुविधाएं शामिल है।

साथ ही भुगतान बैंक के लिए आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तृतीय पक्षकारों के उत्पाद जैसे निवेश, ऋण और बीमा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध करा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारतीय डाकघर के विशाल नेटवर्क और 1 लाख 30 हजार सेवा केन्द्रों के साथ ग्रामीण भारत में व्यापक पहुंच का लाभ उठा रहा है। डाकघरों की यह विषाल संख्या ग्रामो भारत में मौजूद अन्य बैंकों की कुल शाखाओं से सबसे बङा है।

200 देशी पाउच के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र में तैनात पैंथर के जवानों ने छापामारी कर अबैध शराब बरामद किया। शराब की बङी खेप मोटरसाइकिल से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।

बताया जाता है कि खरीदी बिगहा रोड में पैंथर के जवानों दीपक कुमार एवं प्रभारी पेन्थर एएसआई सुनील कुमार सिंह की नजर तेजी से भाग रही मोटरसाइकिल पर पङी। तत्काल मोटरसाइकिल का पीछा किया। इस क्रम में शराब तस्कर वाहन छोङ फरार होने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। दोनों ने शराब के साथ पकङ नगर थाना के हवाले कर दिया।

तस्कर की पहचान खरीदी बिगहा के राजो चौधरी के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

नौ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकश में आया है। शनिवार की देर शाम घटित घटना को ले थाने में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि पीङिता घर के पास चापाकल से पानी भर रही थी। पास के ही संजय कुमार का पुत्र मंटू कुमार ने अकेली देख उसका मुंह बंद कर अपने घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म कर घर से फरार हो गया।

खून से लथपथ बालिका ने आपबीती अपने परिजनों को सुनाई लेकिन ग्रामीणों के दबाव में उसे रोक रखा गया। रविवार तक ग्रामीणों द्वारा न्याय मिलता न देख आवेदन थानाध्यक्ष को दे कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष ज्योति पुंज के अनुसार बालिका का चिकित्सकीय जांच कराने व प्रतिवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई लेकिन वह घर से फरार है।

वज्रपात से दो की मौत, मुआवजे को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के पाली गांव में रविवार की दोपहर वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर पाली गांव में शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जिससे यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा।

सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने समझा बुझाकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया,पर आक्रोशित ग्रामीण बगैर मुआवजा लिए सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे। बाद में बीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये की नगद सहायता राशि देने तथा आपदा के तहत चार चार लाख रुपये शीघ्र दिए जाने की घोषणा के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया तब जाकर यातायात सेवा बहाल की जा सकी।

गोवा के दूधसागर फॉल जैसा ककोलत : मंत्री

नवादा : सूबे के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि रविवार की दोपहर बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत जलप्रपात पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ककोलत जलप्रपात की तुलना गोवा के दूधसागर जलप्रपात से की।

उन्होंने कहा कि दूधसागर के बाद बिहार में सुंदर जलप्रपात है। यहां पर्यटन क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि ककोलत का काफी तेजी से विकास किया जा रहा है। यह पूरे देश में विख्यात होगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ककोलत जलप्रपात का जायजा लेने पहुंचे हैं। यहां महिलाओं और पुरुषों को कपड़ा बदलने के लिए अलग-अलग चेजिग रुम की व्यवस्था की जाएगी।

थाली मोड़ से लेकर ककोलत तक की सड़क को चौड़ी कराई जाएगी। ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। एक किलोमीटर पहले वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि नीचे में अनावश्यक भीड़ भाड़ न हो। उन्होंने डीएम कौशल कुमार के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर विकास कार्यों का जायजा लिया जाएगा।

मौके पर रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार, जेएसआइ सतीश कुमार आदि मौजूद थे। पर्यटन मंत्री के ककोलत दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

पर्यटन मंत्री ने फुलवरिया जलाशय का लिया जायजा

नवादा : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने रजौली के हरदिया पहुंचकर फुलवरिया जलाशय का जायजा लिया। उन्होंने डैम की भव्यता को देखकर कहा कि यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं दिख रही हैं। इससे बेहतर रमणीक जगह जिले में और कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि चारों तरफ से घिरे पहाड़ के बीच में इतना विशाल व भव्य डैम वाकई प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने में चार चांद लगा रहा है। राज्य व इसके बाहर के क्षेत्रों से हजारों पर्यटक यहां पर घूमने पहुंचेंगे। जो डैम व पहाड़ों के बीच के मनोरम दृश्यों का लुत्फ उठाएंगे। जिससे रजौली अनुमंडल विकास के पथ पर अग्रसर होगा। मंत्री ने पर्यटन स्थल के रूप में इसे विकसित करने के लिए नवादा डीएम कौशल कुमार को इससे संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

हरदिया डैम का जायजा लेने के क्रम में रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने पर्यटन मंत्री को बताया कि रजौली प्रखंड क्षेत्र में रामायण कालीन कई ऐतिहासिक धरोहर हैं जिन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने हरदिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मंत्री से अनुरोध किया। गौरतलब है कि हरदिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ-साथ रजौली प्रखंड को रामायण सर्किट से जुड़ने की उम्मीदें भी जग गई हैं।

रामायण कालीन अवशेषों व इससे जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों को भी संरक्षित करने व जीर्णोद्धार करने की दिशा में कवायद तेज हो गई है। अभी हाल ही में डीएम कौशल कुमार ने रजौली प्रखंड को रामायण सर्किट से जोड़ने के लिए रामायण कालीन अवशेषों का जिक्र करते इससे संबंधित प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा था। पर्यटन मंत्री ने कहा कि रामायण सर्किट से संबंधित प्रस्ताव पर जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा।

मंत्री के निर्देश पर डीडीसी ने अस्पताल में साफ-सफाई का लिया जायजा

नवादा : जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के निर्देश पर डीडीसी सावन कुमार ने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचकर वहां की साफ-सफाई का हाल जाना।

इस दौरान सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक भी साथ-साथ रहे। डीडीसी ने अस्पताल के हरेक वार्ड का मुआयना किया। वे सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, टीवी वार्ड, जेनरल वार्ड, महिला वार्ड हर तरफ गए। इसके अलावा अस्पताल के जिस हिस्सा में जलजमाव हो जाता है उसके बारे में भी जानकारी ली।

डीडीसी ने कहा कि अस्पताल में जलनिकासी की बड़ी समस्या है। इसका मुख्य कारण अस्पताल के बगल से गुजरी नवादा-कादिरगंज मुख्य पथ का ऊंचाई पर रहना है। जबकि सदर अस्पताल परिसर मुख्य सड़क के मुकाबले में काफी नीचे हो गया है। अस्पताल के वार्डों का मुआयना किए जाने के दौरान उन्होंने आउटसोर्सिंग से कराए जाए रहे शिफ्टवार साफ-सफाई की भी जानकारी ली।

अभी 2-3 बार अस्पताल और आऊंगा

डीडीसी ने बताया कि सदर अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का आकलन करने के लिए प्रभारी मंत्री की ओर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में उनके अलावा जिले के सांसद, विधायक, एमएलसी जनप्रतिनिधियों को भी रखा गया है।

जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बीते शनिवार को हुई बैठक में अस्पताल का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। जिसमें मंत्री ने सदन में ही डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। यह कमेटी 7 दिनों के अंदर अपनी जांच व आकलन रिपोर्ट देगी। डीडीसी ने कहा कि वे 2-3 बार सदर  अस्पताल और आकर निरीक्षण करेंगे। अंतिम रूप से रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।

डोर-टू-डोर कचरा उठाव तो दूर, हर वार्ड में डस्टबीन भी नहीं

नवादा : नगर की कमजोर सफाई व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है। शहर में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार व जगह-जगह जलजमाव समुचित व्यवस्था के दावों को मुंह चिढ़ाती है। नवादा नगर में शायद ही कोई वार्ड या मुहल्ले हो जहां हर रोज झाड़ू लगती हो। हर रोज सफाई कर्मी कचरा उठाने आते हों। यही कारण है कि कचरा प्वाइंटर पर लगी गंदगी की ढेर से आम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। गंदगी से निकलने वाली सड़ांध इलाके के दुकानदारों व आम नागरिकों को परेशान करते हैं। जबकि नगर परिषद में साल दर साल संसाधन बढ़ते ही जा रहे हैं। नवादा में इन दिनों डोर-टू-डोर कचरा उठाव बंद पड़ा हुआ है। बीते 31 मार्च के बाद से एजेंसी से काम नहीं लिया जा रहा है। नगर परिषद खुद ही शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए काम करने की बात करती है। लोगों के घरों में दिए जाने के लिए मंगवाए गए डस्टबीन का भी अब तक हरेक वार्ड में वितरण नहीं किया जा सका है। अब भी बड़ी संख्या में डस्टबीन नगर भवन परिसर में शोभा की वस्तु ही बने हुए हैं। स्थिति ऐसी है कि नगर के सफाई कर्मी अच्छी तरह से गंदगी का उठाव नहीं करते हैं। अनेक जगहों पर 2-3 दिनों तक गंदगी पड़ी रहती है। लोग अपने घरों से गंदगी खुद निकालकर कचरा प्वाइंट तक फेंकते हैं। नगर में अनेक ऐसे जगह हैं जहां पर दिन में दो से तीन शिफ्ट में गंदगी का उठाव करने की जरूरत है। शहर के मेन रोड, पुरानी बाजार मोड़, कलाली रोड आदि जगहों के कचरा प्वाइंट पर गंदगी अक्सर लगी रहती है।

दो साल से मच्छरनाशक दवा का नहीं हुआ छिड़काव, मशीनें खराब

नवादा नगर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बना हुआ है। शाम ढलते ही मच्छर खतरनाक तरीके से लोगों के घरों के अंदर हनहनाने लगते हैं। अब चूंकि बरसात का मौसम शुरू हो गया है। जगह-जगह जलजमाव होने लगे हैं। ऐसे में समय रहते मच्छरनाशक दवा का छिड़काव, ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करने की जरूरत है। लेकिन नगर की सफाई व्यवस्था व फॉगिग कराने की स्थिति ऐसी है कि बीते दो साल में एक भी बार मच्छरनाशक दवा का छिड़काव नहीं हो पाया है। नगर में पहले से उपलब्ध सारे फॉगिग मशीन खराब होकर स्टोर रूम में पड़े हुए हैं। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी बीते कई महीनों से टेंडर कराकर दो मशीन खरीद होने की बात बताते आ रहे हैं। ये फॉगिग मशीन कब खरीदते हैं देखने वाली बात होगी।

स्ट्रीट लाईटिग का काम होने से शहरवासियों में जगी उम्मीद

शहर में लाइट लगाने के लिए इइएसएल कंपनी को बीते दो साल पहले करार किया गया था। लेकिन पहले फेज में नगर निगम एरिया में काम होने के कारण नवादा अब तक योजना से वंचित रहा। अब जाकर जब काम शुरू हुआ है तो लोगों में बेहतरी की उम्मीद जगी है। जानकारी के मुताबिक नगर में 3500 स्ट्रीट लाइट लगने हैं। डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि दिसंबर तक ये सारे लाइट लगा लिए जाएंगे। नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 3 वार्ड में स्ट्रीट लगने का काम चल रहा है। पहले चरण में बिजली के खंभों पर 110 व 75 वाट के लाइट लगेंगे। इसके बाद जरूरत के मुताबिक नए जगहों पर पोल लगाकर अलग से लाइट लगेगी। स्टेडियम में भी लाइटिग का काम हो गया है। एजेंसी 7 साल तक लाइटिग की मरम्मत का भी काम देखेंगी।

क्या कहते हैं अधिकारी?

नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए निरंतर काम हो रहे हैं। डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए जल्द ही टेंडर होने वाला है। इसके लिए विभागीय कवायद हो रही है। अनेक वार्ड में डस्टबीन बांटे गए हैं। जल्द ही सभी वार्ड में डस्टबीन बांट दिया जाएगा। 2 फॉगिग मशीन भी खरीदे जाने हैं। इसके अलावा लाइटिग का काम भी शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में नगर और सुंदर दिखेगा, देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नवादा, नगर में वार्ड की संख्या-33, शहर की आबादी- 92 हजार 600।

इंटर विद्यालय में स्मार्ट वर्ग का शुभारंभ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के इंटर विद्यालय अमावां में रविवार को स्मार्ट क्लास की शुरुआत हुई।

शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना भूषण प्रसाद ने दीप जलाकर स्मार्ट क्लास की शुभारंभ किया। डीपीओ ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में तरक्की करने के लिए शिक्षा जरूरी है।इसलिए बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आना चाहिए।

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। कहा कि बगैर शिक्षा जिदगी बेकार है। बच्चों को रोजाना स्कूल पहुंचना चाहिए। बच्चे देश के भविष्य हैं। आप पढ़-लिखकर स्कूल का नाम रौशन करें। स्मार्ट क्लास के शुरुआत के मौके पर नीति आयोग के शैलेंद्र कुमार एवं हर्ष कुमार उपस्थित थे।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर शशि कुमार, प्रभात कुमार ललन, राज नारायण टंडन, अखिलेश कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रियंका शालिनी कुमारी, अलका पंडित आदि उपस्थित थे।

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ, जिला इकाई की हुई बैठक

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित बैठक में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, महामंत्री अश्विनी कुमार सिहं तथा मगध प्रमंडल स्तर के नेता ने भी अपनी-अपनी बातो को रखा। अपने सम्बोधन में महामंत्री अश्विनी कुमार सिहं ने कहा कि अपनी हक की लड़ाई के लिये संगठन को मजबूत बनाना होगा। उन्होने अन्य जिला के संगठन का हवाला दिया।

वही अध्यक्ष ने कहा की नवादा जिला के व्यवहार न्यायालय कर्मचार को अभी तक एसीपी व एमएसीपी का लाभ नही दिया जाना चिंता का विषय है। जबकि नवादा जिला से स्थांतरित होकर अन्य जिला जाने वाले कर्मचारी को यह लाभ बहुत पूर्व से ही मिल रहा है। वहीं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को तृतीय वर्ग कर्मचारी के प्रन्नोति के मामला को लम्बित रखने पर भी चितां जताई गई। सेठी कमिशन की अनुशंसा को लागू करने तथा 42 सौ वेतनमान निर्धारण करने सहित अन्य मागों पर भी चर्चा की गई तथा अपनी मॉगों के लिये वैधानिक रूप से लड़ाई लड़ने को तैयार रहने को भी कहा गया।

वहीं राज्य स्तरीय नेता की उपस्थिति में अपनी मॉगों की आवाज बुलंद करने तथा राज्य स्तरीय कमिटि से तालमेल रखने के उद्देश्य से 15 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया गया। जिसमें मृत्युंजय पांडेय को संयोजक व गणेश कुमार को उपसंयोजक बनाया गया। जबकि अनिल सिहं, शाहनवाज खॉ, नरेश कुमार निराला, हीरा राय, सुभाष शर्मा, उमेश ठाकुर, वि शंकर कुमार, अरविन्द कुमार, चंदन कुमार, गणेश प्रसाद यादव, शिव कुमार चौधरी, अमन कुमार व रत्नानंद झा को तेरह सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

730 के बजाय 1130 रुपये ले रहे शिक्षक

नवादा : जिले के अकबरपुर इंटर विद्यालय में दशवीं कक्षा के फार्म भरने के एवज में शिक्षकों द्वारा छात्रों से अधिक रुपये लेने को लेकर सोमवार को इंटर विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया । छात्र हंगामा करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बीडीओ को अधिक रुपये लेने को लेकर एक आवेदन दिया।

बताया जाता हैं कि इंटर विद्यालय अकबरपुर में शिक्षकों के द्वारा दशवीं के फार्म भरने के नामपर 340 रुपये अधिक लिये जा रहे हैं। जिसको लेकर छात्रों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया। विपुल कुमार, सौरव कुमार, महेश कुमार, राहुल कुमार, विक्की कुमार आदि छात्रों ने बताया कि दशवीं के फार्म भरने में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद चौधरी के आदेश पर सामान्य वर्ग के छात्रों से 830 के बजाय 1170 रुपये जबकि ओबीसी, एससी/ एसटी के छात्रों से 730 के बजाय 1070 रुपये लिये जा रहे हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि रुपये लेने के बाद जब रसीद की मांग की जाती हैं तो शिक्षक द्वारा रसीद नहीं दिया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अबतक हमलोगों को बर्ष 18-19 का छात्रवृत्ति की  राशि भी नहीं मिला हैं।

छात्रों ने बीडीओ के पास आवेदन देकर फार्म भरने में राशि कम कराते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की हैं।

बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी ने बताया कि छात्रों द्वारा आवेदन दिया गया हैं। किसी भी हाल में शिक्षकों को छात्रों से अधिक राशि नहीं बसूलने दिया जायेगा। प्रभारी प्रधानाध्यापक को सरकार द्वारा निर्धारित राशि लेने का आदेश दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here