उर्दू भाषी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की मांगी गई रिपोर्ट
मधुबनी : जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षारत वर्गवार उर्दू भाषी विद्यार्थियों की संख्या तथा उर्दू शिक्षकों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश उर्दू निदेशालय के निदेशक इम्तियाज अहमद करीमी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्गवार नामांकित विद्यार्थियों को उर्दू भाषा में पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता के लिए उर्दू भाषी विद्यार्थियों की वर्गवार संख्या उर्दू निदेशालय ने उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जबकि अनुपातिक रुप से उर्दू शिक्षकों के पदस्थापन हेतु वर्तमान सेवारत उर्दू शिक्षकों की संख्या के संबंध में भी रिपोर्ट मांगा गया है।
हालांकि उर्दू निदेशालय द्वारा उक्त रिपोर्ट के लिए पहले भी दो बार पत्र जारी किया जा चुका है। लेकिन उक्त रिपोर्ट नहीं मिलने पर उर्दू निदेशालय के निदेशक ने एक बार फिर उक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्मार पत्र भेजा गया है। इस रिपोर्ट के लिए एक फार्मेट भी जारी किया गया है। इसी फार्मेट में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में विद्यालय का नाम एवं पता, वर्ग-एक से 12 वीं तक के उर्दू भाषी विद्यार्थियों की वर्गवार संख्या, कुल उर्दू भाषी विद्यार्थियों की संख्या, कुल उर्दू शिक्षकों की संख्या तथा उर्दू पुस्तकों की उपलब्धता का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है।
सफ़ाई कर्मियों के हड़ताल के कारण, शहर में पसरा गंदगी का अंबार
मधुबनी : नगर परिषद के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों की हड़ताल के छठे दिन बारिश के बीच शहर में गंदगी उठाने की कसरत चलती रही। मालूम हो कि नगर परिषद की सफाई एजेंसी के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों के एक से 15 मार्च तक के बकाए मानदेय का भुगतान समेत अन्य मांगों पर मिले आश्वासन पर रविवार से कर्मियों को काम पर लौटने का निर्णय लिया गया। लेकिन, रविवार की सुबह से ही बारिश होने से कचरा उठाव कार्य बाधित होता रहा। हालांकि, बीच-बीच में बारिश थमने पर सफाई कार्य जारी रखते हुए कर्मी गंदगी हटाने में जुटे रहे। शहर के कई हिस्सों से नहीं हो सका कचरे का उठाव। बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों से कचरे का उठाव नहीं हो सका।
ऐसी जगहों का कचरा बारिश के पानी के साथ बह निकला। कचरे का उठाव नहीं होने वाली जगहों पर सड़ांध की स्थिति बनी है। बावजूद चूना, ब्लीचिग का छिड़काव नहीं हो सका है। वहीं मच्छरों के प्रकोप के अलावा गंदगी जनित रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। मेसर्स सुभाष सिंह के प्रबंधक नितिन सिंह ने बताया कि शहर में सफाई कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। वहीं मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि गंदगी की सफाई के साथ-साथ जलनिकासी कार्य के लिए हरसंभव उपाए किए जा रहे हैं।
बिजली पर भी बारिश की मार, लोग परेशान
मधुबनी : गर्मी और बारिश के बीच मधुबनी शहर व उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आंख मिचौली उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ाता रहा। बारिश के इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी विभाग के दावों पर सवाल खड़ा हो गया है। इधर, शहरी क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति में बीच-बीच में आ रही रुकावट से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, इस बाबत उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
गर्मी बढ़ने के बीच शहर से सटे भच्छी स्थित आरकेपुरम कालोनी, रहिका के चकदह समेत कई गांवों में बिजली आपूर्ति में लगातार गड़बड़ी से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। आरकेपुरम कॉलोनी के एक उपभोक्ता विपिन कुमार झा ने बताया कि बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी को शीघ्र ही दूर नहीं किया जाता है, तो विद्युत कार्यालय पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। लगातार बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरती जा रही है। जानकार बताते हैं कि बारिश के कारण बिजली आपूर्ति में होती है दिक्कत।
वहीं, सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बारिश के कारण बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी आती रहती है। वहीं लोड बढने से शहर में नौ की जगह 12 मेगावाट की आपूर्ति की जा रही है। ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने और केबल में आग लगने या फिर तार टूटकर गिरने जैसी घटना से बिजली आपूर्ति रोकना पड़ता है। शहर में कई जगहों पर अत्यधिक क्षमता वाली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। किसी भी गड़बड़ी को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाती है।
बरहाल जो भी हो पर इस बारिश में भी बिजली उपभोक्ताओं के पसीने निकाल रहा है बिजली विभाग।
बाइक चोरी करते दरभंगा के दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गंगासागर, भौआड़ा मोहल्ला में देर रात बाइक चोरी करते हुए दरभंगा के दो युवकों को मोहल्लावासियों ने दबोच लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से दो-दो मास्टर चाबी मिली। पुलिस ने मास्टर चाबी जब्त कर ली है। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में गंगासागर, भौआड़ा निवासी चन्दन कुमार सिंह के आवेदन पर पकड़े गए दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित लाल पोखर, मुफ्ती मुहल्ला, नाका नंबर-5 निवासी मो. अकरम एवं मो. अली शामिल हैं।।
दोनों युवक चन्दन कुमार सिंह की बाइक देर रात चोरी करते हुए पकड़ाया था। इस बाबत मधुबनी नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने बाइक चोरी के लिए यहां आने की बात स्वीकार की है। वहीं, चंदन कुमार सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि रात साढ़े आठ बजे अपने दरवाजे पर बाइक लगाकर घर अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर निकले तो दो अज्ञात व्यक्ति बाइक का लॉक खींचकर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। शोर मचाने पर दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगा। लेकिन, स्थानीय लोगों एवं दोस्तों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया।
उग्रनाथ महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग से मांगा अनापत्ति प्रमाण पत्र
मधुबनी : पंडौल प्रखंड की भवानीपुर गांव स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए बिहार राज्य पर्यटन विभाग कार्यपालक अभियंता से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है। उग्रनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सह पंडौल अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने उक्त संबंध में बिहार राज्य पर्यटन विभाग को पत्र के माध्यम से मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए निवास भवन, घाट निर्माण, शौचालय निर्माण सहित पानी निकासी हेतु नाला निर्माण कराने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण हेतु मंदिर की जमीन का खाता व खेसरा उपलब्ध कराते हुए उक्त निर्माणकी अनुमति मांगी है।
जिसमें मंदिर के भीतरी परिसर में दक्षिण चारदीवारी के निकट निवास भवननिर्माण, मंदिर के बाहरी पोखरा के पश्चिम उत्तर भिडा में घाट का निर्माण, उत्तर पश्चिम भिडा पर शौचालय का निर्माण व मंदिर के भीतर एवं बाहरी परिसर में पानी निकासी हेतु नाला निर्माण शामिल है।
राजनगर प्रखंड समेत कई प्रखंडों में नए बीडीओ पदस्थापित
मधुबनी : पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहीं निवेदिता को राजनगर का नया बीडीओ बनाया गया है। समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के बीडीओ विनोद आनंद को स्थानांतरित कर अब लखनौर के बीडीओ पद पर पदस्थापित किया गया है। रोहतास जिले के दावथ के बीडीओ कृष्णा कुमार को झंझारपुर का बीडीओ, भागलपुर में प्रशिक्षणरत रीतम कुमार चौहान को लौकही का बीडीओ, जमुई जिले के बरहट के बीडीओ अजेश कुमार को अब बाबूबरही का बीडीओ, नवादा जिले के सिरदला के बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को अब लदनियां का बीडीओ तथा भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के बीडीओ को स्थानांतरित कर अब खजौली प्रखंड के बीडीओ पद पर पदस्थापित किया गया है।
उक्त सभी ग्रामीण विकास पदाधिकारी हैं। जिन्हें जिले के उक्त प्रखंडों में ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारी एवं कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड में पदस्थापित अरविद कुमार सिंह को स्थानांतरित कर अब मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में बीडीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं पर्यवेक्षकीय संवर्ग के ही पदाधिकारी एवं अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में पदस्थापित मंजू कुमारी कणकण को स्थानांतरित कर अब मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में बीडीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
जबकि राजनगर के बीडीओ आशुतोष कुमार को स्थानांतरित कर अब औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है। बासोपट्टी के बीडीओ मनीष कुमार सिंह को स्थानांतरित कर गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड का बीडीओ, लदनियां के बीडीओ नवल किशोर ठाकुर को अब भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड का बीडीओ, बाबूबरही के बीडीओ प्रकाश कुमार को अब मधेपुरा जिले के बिहारीगंज का बीडीओ बनाया गया है। उक्त स्थानांतरण-पदस्थापन के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने मंगलवार देर दोपहर को अधिसूचना जारी कर दिया था।
रजौली-परसा गाँव को जोड़ने वाली सड़क की हालत बदतर
मधुबनी : प्रखंड के रजौली परसा गांव को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क के जर्जर होने से सीमाई इलाकों के लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की धमक देते ही इस सड़क पर आवागमन ठप हो जाने से दोपहिया वाहनों का भी चलना दूभर हो जाता है। रजौली पंचायत के रजौली और परसा गांव को जोड़ने वाली यह सड़क के जर्जर अवस्था में रहने के कारण दोनों गांव का संपर्क टूट गया है।
एनएच-104 एवं 105 को भी जोड़ती है यह सड़क
उक्त सड़क दो एनएच को भी जोड़ती है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित महिनाथपुर को दुल्लीपट्टी पंचायत से जोड़ती है। तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क विगत कई दशकों से उपेक्षा की शिकार है। सीमाई इलाकों के लोग स्थानीय विधायक, संसद से उक्त सड़क के निर्माण को लेकर दर्जनों बार गुहार लगा चुके है।
मगर, नतीजा सिफर ही रहा है। वर्तमान राजद विधायक सीताराम यादव का कार्यकाल खत्म होने को है, लोग रजौली परसा सड़क का निर्माण कराने की गुहार दर्जनों बार लगाई। लेकिन, उन्होंने इसे बनाना मुनासिब नहीं समझा। वर्तमान सांसद से भी लोग इस सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की, संसद प्रतिनिधि ने सड़क का मुआयना भी किया, लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा सका है। वहीं, मुखिया सरोज देवी ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से कई बार सड़क निर्माण हेतु कहा गया, लेकिन वे भी आश्वासन देते रहे।
आप ने पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के मूल्य में हुई वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के जयनगर के पतन गद्दी चौक पर समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई,पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, रसोई गैस के बढ़े दाम के खिलाफ दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिनग का ख्याल रखते हुए प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो ने बताया लॉकडाउन के समय से ही पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार की गई अनुचित वृद्धि से लोगो पर आर्थिक मार पड़ी है।
वहीं, दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी कर इस मुश्किल समय में मुनाफाखोरी कर रही है। मोदी सरकार अब रसोई गैस के दाम बढ़ कर एक अतिरिक्त भार इस मुश्किल कोरोना काल मे आम लोगों पर थोप रही है। हम सरकार से ये मांग करते हैं कि कोरोना काल के मद्देनजर इन सभी बड़े हुए कीमतों को सरकार वापस ले, ओर आम जनता को राहत दे। इस मौके पर संजीव राय, अरुण राय, रोशन महतो एवं अन्य दर्जनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक
मधुबनी : प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में बुधवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी, डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, अवधेश राम, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग, मधुबनी, बुद्धप्रकाश समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य के बाहर से आये हुए लोगों को प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता राशि प्रदान करने हेतु आपदा संपूर्ति पोर्टल पर नाम, आधार संख्या एवं खाता संख्या का विवरणी अपलोड किया गया था, ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से किया जा सकें, लेकिन कई जिलों में अपलोडेड नाम बाहर से आने वालों की संख्या से अधिक अपलोड दिखें। जिसे सुधार करने एवं कई लोगों के बैंक खाता संख्या गलत होने के कारण भी पोर्टल पर अस्वीकृत हो गया था। इसमें भी एक सप्ताह के अंदर खाता संख्या एवं अन्य विवरणी सुधार कर अपडेट करने का निदेश दिया गया।
पपू यादव ने कमला पुल एवं बेतोन्हा तटबंधों का किया निरीक्षण
- कहा गलती करने वालों को छठी का दूध याद दिला देंगे
मधुबनी : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव मधुबनी जिले के जयनगर बेतोन्हा बांध का दौरा किया, साथ ही कई स्थानीय समस्याओं को भी प्रेसवार्ता में उठाया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि जिस प्रकार से लगभग प्रत्येक वर्ष मिथिलांचल के क्षेत्र में बाढ आती है, हजारों हजार परिवार बेहाल हो जाते हैं। जान माल की क्षति होती है, लेकिन सरकार इस पर मौन है।
साथ ही उन्होनें भारत-नेपाल के बिगड़ते रिश्तों पर भी निशाना साधा उन्होने कहा कि नेपाल पिछ्ले कुछ महीनों से भारत के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, जबकि हमारा संबंध बेटी-रोटी का है। ऐसे में पड़ोसी देश के साथ बिगड़ते संबंध हमारे लिए अच्छी बात नही है।
साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होने पिछले हफ्ते हुए मुख्यमंत्री के दौरों पर भी तंज कसते हुए उन्होने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के सीमा निरिक्षण करने से नेपाल डर गया? क्या उन्हें नेपाल के दूतावास से संपर्क कर कूटनीतिक पहल करनी नही चाहिए थी?
साथ ही उन्होने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नवंबर तक गरीब परिवारों के लिए राशन की घोषणा ये एक चुनावी मजाक है, साथ ही उन्होने कहा कि इस बार बिहार में सभी दलों एवं नेताओं को छठी का दूध याद दिला देंगे।
आपको बता दें की पिछ्ले वर्ष जुलाई में कमला नदी में आए भीषण बाढ में व्यापक स्तर पर जान माल की क्षति हुई थी। कई तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए थे, लाखों लोग बेघर हो गए थे। उसी के मद्देनजर कल देर रात्रि निरिक्षण में पप्पू यादव का ये मधुबनी दौरा रहा है।
कुशवाहा समाज ने भरी हुंकार, इस बार चुनाव में होगी आर-पार की लड़ाई
मधुबनी : झंझारपुर विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में कुशवाहा समाज ने भी चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। झंझारपुर के अदलपुर गांव में कुशवाहा समाज कि ऐतिहासिक बैठक आयोजित कि गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता गौरी कुशवाहा ने किया, तो वहीं मंच संचालन शिक्षाविद विश्वेश्वर प्रसाद ने किया।
कुशवाहा महासभा के संरक्षक ई०प्रमोद कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा अपने अधिकार के लिए सबसे पहले कुशवाहा समाज को आगे आना होगा और इसके लिए सबसे पहले युवाओं और कुशवाहा समाज के प्रमुख व्यक्तियों को पहल करना होगा। जब हम एक हो जाएंगे तो किसी भी राजनीतिक पार्टी को सोचना पड़ेगा की बिहार में कुशवाहा समुदाय भी कोई समुदाय है, और बगैर कुशवाहा के वोट से किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी कुशवाहा समाज हमेशा से राजनीतिक में उपेक्षित रहा है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हम अपने हक की लडा़ई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
जिला कुशवाहा महासभा से आये पवन कुमार सिंह ने कहा कि कुशवाहा समाज को मोहरा बनाकर राजनीतिक दल अपना रोटी सेकता रहा है। जो अब और नहीं कर सकता इस बार का चुनाव आर-पार की होगी और इसके लिए हमलोग युद्ध स्तर पर कार्यरत हैं। हर बार कुशवाहा समाज का उपयोग केवल वोट बैंक के लिए किया गया जो अब नही कर सकता साथ ही ओबीसी कैटेगरी के रिजर्वेशन के साथ छेड़-छाड़ कि जा रही है, जिससे न केवल कुशवाहा समाज बल्कि ओबीसी ई.बी.सी. के लोग भी आक्रोशित हैं और हम किसी भी हाल में ओबीसी और ईबीसी के साथ छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कुशवाहा समाज की मुख्य पेशा कृषि है, और कृषि के बढावा देने के लिए राज सरकार को और भी बेहतर पहल करना होगा जिससे कि पैदावार अच्छी होगी।
वक्ताओं ने कहा की हम प्रखंड के बाद पंचायत और गाँव लेवल पर संगठन को मजबूत बना रहें हैं जिसका असर चुनाव में दिखेगा, और जरुरत पड़ी तो आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं।
इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष झंझारपुर अखिलेश महतो, कोषाध्यक्ष राधेश्याम महतो, प्रितम प्रसाद, शंकर महतो, बिरेन्द्र कुमार, सत्यनारायण महतो, पंचायत समिति विजय समेत अन्य कई कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित रहे।
सुमित राउत