हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
सारण : छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगभूत की इकाई जगदम महाविद्यालय की स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर हरकेश सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति अशोक कुमार झा ने कार्यक्रम स्थल पर लगे प्रतिमान संस्थापक सदस्य सुशील बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप जलाते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया वहीँ मौके पर प्रोफेसर एच के वर्मा पूर्व
प्राचार्य डॉ के के द्विवेदी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित कई अतिथियों ने महाविद्यालय की स्थापना काल से अब तक के कई घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए महाविद्यालय के द्वारा उपलब्धियों का रूप पेश किया गया वही इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत राष्ट्रभक्ति तथा कजरी जैसे गीतों का प्रस्तुति दी जहां एनसीसी तथा एनएसएस के साथ मनोज कुमार रचना पर्वत मंटू कुमार जैसी साइकिल छात्रों ने हिस्सा लिया।
रोटरी क्लब ने किया कम्बल वितरण
सारण : छपरा नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में निशुल्क कंबल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा – गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है एवं हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए तभी मानव जीवन की सार्थकता है।
समाज में आर्थिक रुप से संपन्न हर लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी भी अपने बुजुर्गों के कार्यों से अनुकरणीय सीख ले सके। रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा,मीठे पुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
कम्बल वितरण में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल,देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
बॉक्सिंग में दूसरे दिन रहा बिहार का जलबा
सारण : छपरा किक बाॅक्सिंग ऑफ इंडिया के तत्वावधान में महाराष्ट्र के नासिक में चल रहे 11वीं सब जूनियर, 12 वीं जूनियर एवं 13 वीं सीनियर राष्ट्रीय किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप के दुसरे दिन बिहार की टीम ने सात गोल्ड, तीन सिल्वर व पांच कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।पदक जीतने वाले खिलाडियों में सबसे ज्यादा लड़कियों ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है ।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में प्रियंका ने असम को, पल्लवीं राज ने महाराष्ट्र को, रोशनी ने हिमाचल प्रदेश को, नूरजहां ने उतराखंड को हराकर, मनीषा ने महाराष्ट्र को, मुस्कान ने पंजाब, सुधीर ने चंडीगढ़ व कुणाल ने महाराष्ट्र को, सौरभ ने दिल्ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वालों में वर्षा रानी, अंजू कुमारी व अमन कुमार शामिल है जबकि रवि रंजन कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार व अक्षयलाल दास ने कांस्य पदक पर कब्जा कर बिहार का गौरव बढाया है। उपरोक्त जानकारी बिहार किक बाॅक्सिंग के सचिव अशोक कुमार सिंह ने महाराष्ट्र के नासिक से दी है।
शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर व देवरिया गांव से बीस लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार धंधेबाज बबन चौधरी एवं ननक मांझी बताया गया है । वहीं कुमना पंचायत के मिल्की जानकी नगर से जुआ खेलने के आरोप के आठ युवकों को कोपा पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
सभी लोग एक बजे रात को गांव के बाहर एक दालान में जुआ खेल रहे थे । तभी किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । इनमें चार शराब पीने के बाद नशे में थे। गिरफ्तार जुएरियों में परमा राम,हरेन्द्र राम,छोटू कुमार, बृजेश प्रसाद,धनराज प्रसाद,अवधेश शर्मा,सुनील कुमार ठाकुर,दिनेश महतो,दशरथ महतो शामिल है । कोपा पुलिस ने बताया कि सभी को बुधवार को जेल भेज दिया गया ।
अस्पताल का औचक निरीक्षण
सारण : छपरा सदर अनुमंडल के एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने सोमवार की रात आश्रय घर एवं सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण के बाबत पूछे जाने पर एसडीओ ने बताया कि आश्रम घर में बढ़ती जा रही अनियमितता को ले शिकायत मिली थी। शिकायती आवेदन एवं जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार किए गए औचक निरीक्षण में गड़बड़ी पाई गई है।
जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु समर्पित की गई है। उधर सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में खड़ी दो प्राइवेट एंबुलेंस को जप्त किया गया इस दौरान अस्पताल परिसर में घूम रहे दलाल भाग खड़े हुए अस्पताल में दलालों की सक्रियता के संबंध में भी शिकायत की गई थी। जांच के क्रम में सिविल सर्जन भी मौजूद थे।
विदाई समारोह का किया गया आयोजन
सारण : छपरा सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टरों तथा कई कर्मीयो को वर्ष के अंतिम दिन सेवानिवृत्ति हुई जहां सभी सेवानिवृत्त कर्मी तथा डॉक्टरों को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित कर फुल माली के साथ विदाई दिया गया जहां सदर अस्पताल उपअधीक्षक डॉ दीपक कुमार डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिन्हा डॉ शैलेश कुमार सिंह कर्मी रामा शंकर प्रसाद तथा नरेश कुमार को विदाई दी गई वहीं इस मौके पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
चेन लूटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ा
सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव के समीप एक महिला से गले का चेन छीनकर भाग रहे तीन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेर कर पकड़ लिया तथा जमकर धुलाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दी जहां पुलिस ने गिरफ्तार स्नेचर मढौरा थाना क्षेत्र के देव आनंद शर्मा तथा जावेद आलम और वही तीसरा तरैया थाना क्षेत्र के पचनौर गांव निवासी अमित पाठक के रूप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने तीनों को जेल भेज दी।
जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
सारण : छपरा गरीब किसान मजदूर अधिकार मंच एवं उन्नत समाज के संयुक्त तत्वावधान में गरखा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत चिरांद पंचायत स्तरीय एक दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गरीब किसान मजदूर अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरज राम ने की। सम्बोधित करते हुए उन्नत समाज के सचिव आनंदकर साहब एवं गरीब किसान मजदूर अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपने हक अधिकार के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। बच्चों को शिक्षित करना पड़ेगा। अधिकार के लिए गोलबंद होना आवश्यक है। मौके पर गायक धीरज धर्मेन्द्र, गायिका ममता बौद्ध सहित चिरांद पंचायत के मुखिया सुशील कुमार,मनोज दास आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद रहे।
यज्ञ में भक्तों काफी भीड़
सारण : छपरा शहर के सलेमपुर चौक स्थित गायत्री मंदिर परिसर मे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आखरी दिन तथा अंग्रेजी महीने के अनुसार साल के प्रथम दिन को लेकर भक्तों में काफी उल्लास देखा गया जहां सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार भी देखने को मिला जहां साल का शुरुआत भगवान की प्रार्थना प्रदर्शन के साथ ही लोगों ने हवन कर वर्ष की शुरुआत की जहां हरिद्वार से आए भक्तों के द्वारा 1 सप्ताह से चलाए जा रहे हैं यज्ञ किया आखिरी दिन भक्तों ने खूब दान पून की तथा भगवान के आशीर्वाद से एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी।
बेसहारा के लिए सहारा बने
सारण : छपरा शहर के प्रभूनाथ नगर के कदम चौक से निवासी कृष्णा सिह के पुत्र नीरज कुमार तथा धीरज कुमार ने मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए कड़ाके की ठंड के बीच गरीब असहाय लोगों के लिए जीवन रक्षक के रूप में लगभग तीन दर्जन लोगो के बीच स्टेशन परिसर मे शरण लिए लोगो के मसीहा बंद कर कमल बाटे वही मौके पर दोनों भाइयों ने बताया कि यह कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए हम दोनों भाइयों ने इस तरह की पहल की। असहाय लोगों का ठंडी से रक्षा हो सके।
जितेंद्र