1 जनवरी : मधुबनी की प्रमुख ख़बरें

0
swatva samachar

पूर्व मुखिया पवन यादव हत्याकांड मे मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के घाट मढिया चौक पर 22/12/2019 को पूर्व मुखिया पवन यादव को दिन के करीब 9 बजे गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। मृतक पर कुछ माह पूर्व में भी गोली मारकर हत्या करने कस प्रयास किया गया था, परंतु तब इनकी जान बच गयी थी।

मृतक के पिता सूर्यनारायण यादव के द्वारा बताया गया देवनारायण यादव उर्फ जाम, सुधीर यादव, घनश्याम यादव, मधेश्वर यादव, सरोज साह, बिल्टू दास, राजेश शाह, श्याम शाह, अकलू यादव ने उनके पुत्र को हत्या कर दिया। हत्यास्थल से हत्या कर भाग रहे हत्यारों में अकलू यादव, जो हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल का रहने वाला था, उसे वहीं गुस्साए भीड़ ने पीटते-पीटते मार दिया था।

swatva

नामजद मुख्य अभियुक्त एवं अन्य सभी अभियुक्तों को पकड़ने के लिए जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित किया गया। जिसमे जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण झा, बासोपट्टी थाना अध्यक्ष इंदल यादव, राकेश प्रसाद, नंद कूमार सिंह एवं बीएमपी के शस्त्र सीमा बल के जवान थे। जिनके द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी और जांच पड़ताल की गई।

पूर्व मुखिया पवन यादव के हत्या मे शामिल आरोपियों में से 23/12/12 को बासोपट्टी थाना अध्यक्ष इंदल यादव ने मधेश्वर यादव, श्याम शाह, बिल्टू दास को गिरफ्तार किया था। इस हत्या के मुख्य आरोपी देवनारायण यादव उर्फ जाम थाना बासोपट्टी के घाट मढिया गाँव का है, जिसे बासोपट्टी थाना अध्यक्ष इंदल यादव ने जगह जगह छापेमारी कर 31/12/12 को गिरफ्तार किया।

जिसका की कई थानों मे अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अभी तक इसके उपर बासोपट्टी थाना मे 06 मामला दर्ज है, एवं देवधा और जयनगर थाना मे एक-एक मामला दर्ज है।अभियुक्त पहले भी कई मामले मे जेल जा चुका है। इस बात की खुलासा मधुबनी पुलिस अधीक्षक डा० सत्यप्रकाश ने प्रेसवार्ता मे दी।

अंचल अधिकारी के तबादले की मांग को लेकर धरना

मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल में घोघरडीहा प्रखंड के केवटना गांव के निवासी युवा जिला अध्यक्ष दलित मजदूर किसान मोर्चा के गणेश कुमार यादव अपने अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठे। अंचल अधिकारी, घोघरडीहा और थाना प्रभारी, घोघरडीहा के द्वारा नाइंसाफी करने के खिलाफ में उन्हीने आज से प्रखंड परिसर में ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठे है।

उनकी मुख्य मांगें निम्न है:-

1). जमीन अतिक्रमण के मामले को किसी दूसरे पदाधिकारी से जांच कराई जाए, ताकि जांच निष्पक्ष हो।
2). अंचल पदाधिकारी और थाना प्रभारी का तबादला किया जाए।
3). आम लोगों को करवाई ओर आवेदन की एक फ़ोटो कॉपी देने की व्यवस्था की जाए।

उपरोक्त मांगों के आलोक में वह आज से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठे है।

जिला प्रशासन के आदेश पर हर जगह की गई अलाव की व्यवस्था

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने पुछले साल हुई मौतों के आंकड़ों को इस साल कम करने का ठाना हुआ है। जिसके मद्देनजर हर उपाय किये जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओं ने सितम ढा रखा है। इस भयंकर ठंड में सरकार के दिशा-निर्देश पर मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गाइडलाइंस जारी कर जिले में सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है।

इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था, जिस आलोक में जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार को प्रखंड में सभी कॉमन जगहों पर अलाव जलाने को कहा गया है। इस बाबत संतोष कुमार ने खुद सभी जगहों पर खड़े होकर अलाव जलवा रहे हैं, ओर मॉनिटर भी कर रहे हैं।

वर्ष-2019 के अंतिम दिन बेटियों को जन्म देने वाली 10 माताओं को फलदार पौधे भेंटकर किया गया सम्मानित

डॉ० मिथिलेश मिश्र, सिविल सर्जन, मधुबनी के सेवानिवृति तथा वर्ष-2019 के अंतिम दिन जन्म देने वाली 10 माताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बधाई संदेश एवं फलदार पौधा एवं बच्चों को वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डाॅ० रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई०सी०डी०एस०), मधुबनी, डाॅ० एस०पी० सिह, ए०सी०एम०ओ०, मधुबनी, डाॅ० ए०एन० झा, डाॅ० आर०के० सिंह, सी०डी०ओ०, मधुबनी, डाॅ० अजय नारायण प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ० प्रमोद कुमार झा, एस०एम०सी०, यूनिसेफ, वीणा कुमारी, परामर्शी, महिला हेल्पलाईन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

सिविल सर्जन, मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा ग्राम-परसा निवासी मालती कुमारी, भौआड़ा निवासी सैमुल निशां, भच्छी निवासी रूमा कुमारी, मधुबनी निवासी रजीला खातुन, सप्ता निवासी नसीमा खातुन(जुड़वा), सलेमपुर निवासी रेणु देवी, सप्ता निवासी सविता देवी, गौसनगर निवासी गुलशन खातुन, भदुली निवासी रिंकु देवी, मधुबनी निवासी सरिता देवी समेत कुल 10 माताओं को 11 बेटी को जन्म देने हेतु सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही माताओं को बच्चों के लालन-पालन, शिक्षित बनाने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ लेकर नियमित टीकाकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया।

भवन निर्माण में घोर अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने की रोषपूर्ण प्रदर्शन, विद्यालय में लगाया ताला

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय हरलाखी में हो रही भवन निर्माण में घोर अनियमितता को लेकर बुधवार को स्थानीय मुखिया समेत दर्जनों लोगों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और विद्यालय में ताला जड़ दिया है।

इस पंचायत के मुखिया दयानंद झा, राघवेश चौरसिया सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है, कि विद्यालय परिसर में दो कमरे का भवन निर्माण हो रही है। जिसमें प्रधानाध्यापक राम किशोर महतो के द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कराया जा रहा है। निर्माण इस प्रकार कराया जा रहा है, कि यदि ऐसी घटीया सामग्री से भवन बना दिया गया तो एक वर्ष के भीतर भवन टूटकर धराशायी हो जाएगी।

उन्होंने बताया की इस घटिया निर्माण में शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचीव भी मिलीभगत है, ताकि कम खर्च में भवन निर्माण हो जाए, और शेष बचे राशी का आपस में बंदरबाट कर सकें।ग्रामीणों का यह भी आरोप है, की प्रधानाध्यापक मनमाने ढंग से विद्यालय चला रहे है। उक्त विद्यालय में पढ रहे बच्चों का भविष्य अंधकारमय है, न तो पठन-पाठन सही ढंग से कराया जाता है। और ना ही मीड-डे मील ठीक से चलाया जाता है।

एचएम और अध्यक्ष, सचिव मिलकर कागज पर ही सब काम कर लेते है, जिसको लेकर पूर्व में भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच का मांग किया गया लेकिन पदाधिकारी के द्वारा खानापूरी कर छोड़ दिया गया।

प्रदर्शनकारी अनील साह, शिवेन्द्र झा, परशुराम राय, मो० जुनैद अंसारी, किशोर भगत, जय किशोर यादव, राम एकवाल राय, मुकेश राय, भोगी राय, उदय राय, मोहन भगत, महेश ठाकुर ने बताया की जब तक वरीय पदाधिकारी की जांच व दोषी प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष, सचिव पर कारवाई नहीं होती है, तब तक विद्यालय का ताला नहीं खोली जाएगी।

जीवन मे अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार की ज़रूरत : सांसद

सहयोगी भारत एजूकेशनल एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, झाँझपट्टी, खुटौना के तत्वावधान मे संचालित एस०पी०एस०पाठशाला भारत कें प्रांगण मे विद्यालय मे 7वाँ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उपस्थित झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र कें सांसद रामप्रीत मंडल, जनप्रतिनिधि, अभिभावक सहित सैकड़ो गणमान्य लोगो के बीच संस्थान के संस्थापक सुरेश प्रसाद साहु ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम मे मिथिला की परम्परा के अनुसार संस्था कें चेयरमैन अभियंता आर०के०रमण, निदेशक मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, प्राचार्य प्रकाश कुमार एवं सहायक शिक्षक गण द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पाग, माला एवं चादर से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा नारी शिक्षा, पेड़ बचाओ, शिक्षा के महत्व, बेटी बचाओ:बेटी पढ़ाओ जैसी अनेको थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।सबसे खास बात यह रही कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आधुनिक इंस्ट्रूमेंट का स्कूल के बच्चों द्वारा ही प्रोफेशनल ढंग से बजाना, जिसे देखकर लोग अचंभित दिखे।

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों मे अभिषेक, आशुतोष, शालिनी, अंजली, मोहन, अंशु, कृष्णा प्रमुख थे। संस्था के चेयरमैन अभियंता आर०के०रमण ने बताया कि मेरी संस्था ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया जाता है।

वहीं, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि वें भी अचंभित है, कि मेरे क्षेत्र मे एस०पी०एस०पाठशाला भारत स्कूल संचालित है। जो शिक्षा के क्षेत्र मे वेहतर कार्य कर रही है। इसके लिये उन्होने स्कूल के चैयरमैन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा की शिक्षा ही मानव के अंतिम क्षणों तक साथ रहता है। उन्होने बच्चों से अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार भी अपने मे विकसित करने की बात कहीं।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर नामांकन मे विशेष छूट का लाभ उठाते हुये कई अभिभावको ने अपने बच्चों का स्पॉट नामांकन भी कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के शिक्षक-शिक्षिका पूरी मुस्तैदी से मौजूद थे।

sumit raut 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here