1 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डीएम ने कई स्वास्थ्य अधिकारियो के वेतन काटने व रोकने का दिया निर्देश

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार परिसर में जिले के सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों, प्रभारीयो तथा सीडीपीओ के बीच हुई मासिक बैठक हुई। सारण 12वें रैंक मिला है।

स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के तहत कार्यों को पूर्ण नहीं किए जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों का वेतन कटौती तथा वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस अवसर पर चीन से फैलने वाली महामारी कोरोना वायरस जैसी बीमारियों को लेकर विशेष निर्देश के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य प्रबंधक को आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा ग्रामीण स्तर तक के कर्मचारियों के बीच जागरूक किया।

swatva

इस अवसर पर जिले के सभी सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीसीएम, डीसीएम सिविल सर्जन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के 72 केंद्रों पर आयोजित होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा

सारण : शहर के एकता भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिले में होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा सेंटर पर 10 मिनट पहले पहुंचना है, जांच उपरांत केंद्र में प्रवेश किए जाने का निदेश दिया गया है।

जिले में कुल परीक्षा 72 परीक्षा केंद्रों पर 65168 परीक्षार्थियों की सफल परीक्षा के लिए विभाग द्वारा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा तैयारी को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जहां परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से लैस वीडियोग्राफी के संपूर्ण व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में 144 धारा लगाने का भी आदेश दिया जबकि सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जाने की बात कही वही इस अवसर पर सभी केंद्र अधीक्षक स्टैटिक्स दंडाधिकारी गश्ती दल जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक डीटीओ डीपीआरओ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

सैनिक स्कूल में सारण के 31 छात्रों को मिली सफ़लता

सारण : शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल के 31 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफ़लता पाई है। सफल छात्रों में सैनिक स्कूल गोपालगंज में शुभम आनन्द (रौल नं-526803) विश्वजीत कुमार (रौल नं-597098), लक्की कुमार (रौल नं-527462), आनन्द कुमार शर्मा (रौल नं-526844) अमीश कुमार शर्मा (रौल नं-526839), ईशान प्रकाश (रौल नं-526999), सैनिक स्कूल बालाचड्डी में आदित्य कुमार(रौल नं-504563), शिवम कुमार (रौल नं-504755) , सैनिक स्कूल बीजापुर में प्रियांशु कुमार सिंह(रौल नं-512304), सैनिक स्कूल अमेठी में रेहान मुबारक( रौल नं- 504183), सुमित कुमार(रौल नं-504195), अंशु कुमार बैठा(रौल नं-504196), ऋत्विक प्रियदर्शी(रौल नं- 504189), मयंक (रौल नं-504192), सैनिक स्कूल तिलैया में सत्यम कुमार शर्मा(रौल नं-584200), अनन्त कुमार(रौल नं-584201), कुमार चन्द्रकान्त(रौल नं-584245),अभिनव (रौल नं-586106) ,शाश्वत सिंह (रौल नं – 585269), राजवीर सिंह (रौल नं- 585197), सैनिक स्कूल चन्द्रपुरा में आनन्द द्विवेदी(रौल नं-514531), हर्षवर्धन(रौल नं-504064), सैनिक स्कूल नगरोटा में हर्ष राज(रौल नं-560343), सैनिक स्कूल पुंगलवा में हर्ष कुमार (रौल नं-566080), सैनिक स्कूल झुंझुनूं में रिशु यादव (रौल नं – 532934), सैनिक स्कूल झाँसी में प्रदुम्य कुमार सिंह (रौल नं-529910), सैनिक स्कूल कोडागु में मयंक कुमार (रौल नं-542968), सैनिक स्कूल नालंदा में योगेश कुमार (रौल नं-562025), उत्कर्ष कुमार (रौल नं-562077), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में उत्सव राज (रौल नं-515564), एवं सैनिक स्कूल संबलपुर में कृष कुमार (रौल नं-575113)शामिल हैं।

इस अभूतपूर्व सफलता के अवसर पर स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज के द्वारा सभी सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक श्री संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह एवं प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह उपस्थित थे।

वितरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने की बैठक

सारण : आखिरकार गरीबी एवं आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे वितरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को पुनः एक बार गोलबंद होकर अपनी मांगों से सम्बंधित निर्णय लेना पड़ा और इस निर्णय के आलोक में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की सरकार को सबक सीखाने का मन बैठा लिया।

इस आशय से सम्बंधित स्थानीय एसडीएस कॉलेज में एक आवश्यक बैठक के दौरान शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इसका खुलासा किया। सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के अनुदान हेतु आवश्यक घोषणा भी की थी, मगर वह घोषणा एक चुनावी घोषणा के रूप में आज भी चरितार्थ कर रही है।

अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के तहत सम्पन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक डॉ. रंजय कुमार सिंह ने की तथा इस बैठक में प्रमंडलीय संयोजक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, प्रो. कन्हैया सिंह, प्रो. रौशन कुमार, प्रो. प्रेम शंकर सिंह, प्रो. अरविंद गिरि, प्रो. मुन्ना सिंह, प्रो. मनोज वर्मा, प्रो. सुधा कुमारी, प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. उमेश सिंह, प्रो. विजय नारायण सिंह, प्रो. उपेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रो. विश्वनाथ सिंह, प्रो. सुभाष पुरी, प्रो. प्रियेश रंजन, प्रो. अशोक कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में इस फोरम ने तय किया कि विगत 10 वर्ष से अधिक अनुदान नहीं मिलने के कारण यह गंभीर समस्या को देखते हुए इसके समाधान के लिए अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

हालांकि, कई शिक्षकों के विचारोपरांत यह भी निर्णय लिया गया कि इस समस्या के समाधान हेतु पुनः एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक स्मारित पत्र देने के निर्णय के तहत उन्हें प्रेषित भी कर दिया गया और यह पत्र सभी कॉलेजों के इकाईयों द्वारा भेजने का सिलसिला शुरू भी कर दिया गया। इस बैठक का संचालन करते हुए एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शमीम परवेज ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि अपनी मांगों से संबंधित सभी शिक्षकों ने सही समय पर आवश्यक निर्णय लिया है और यह निर्णय एक ऐतिहासिक परिणाम के रूप में परिणत होगी, ऐसा विश्वास है।

नारी सशक्तीकरण की आवाज बुलंद करता ‘आवाज’

chhapra news सारण : युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह सह  राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के पूर्व जन जागरूकता हेतु आयोजित नुक्कड़ नाटक के दूसरे दिन नारी सशक्तीकरण पर ’आवाज’ नामक नाटक की प्रस्तुति शहर के गांधी चौक मौना चौक एवं कचहरी स्टेशन पर किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार जैसे भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता, सड़कों पर छेड़छाड़, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों पर कलाकारों द्वारा प्रहार  किया गया। तथा बेटियों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

जब बेटियां सशक्त होंगी तब देश सशक्त होगा और जब देश सशक्त होगा तो एक नए भारत का निर्माण होगा, जो कि हमारे सपनों का भारत होगा जहां पर बेटियों को गर्भ में नहीं मारा जाएगा उनके साथ किसी प्रकार का अत्याचार नहीं होगा। वह भी खुले आसमान जी सकेंगे अपने सपने को पूरा कर सकेंगी। नाटक में कलाकारों की भूमिका में प्रिंस कुमार मकेशर पंडित महावीर कुमार इंजीनियर कुमार रुपेश निषाद रितेश कुमार राहुल कुमार, संगीता कुमारी संजू कुमारी गिन्नी कुमारी ममता कुमारी के साथ ही साथ फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सचिव रंजीत कुमार राहुल कुमार विवेक कुमार सौरभ कुमार प्रियंका कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

असामाजिक तत्वों ने महाविद्यालय के नामांकन कार्यालय में लगाई आग

chhapra news सारण : अमनौर प्रखंड के होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय परिसर में नामांकन कार्यालय का ताला तोड़ असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी कर कई फाईलों व कागजातों को नष्ट कर दिये जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह महाविद्यालय खुलने के बाद कुछ छात्रों की नजर उक्त नामांकन कार्यालय के खिड़कियों से निकल रही धुएं पर पड़ी, तब आनन-फानन में उसका दरवाजा खोला गया, तो देखा गया कि उसमें रखे फाईलों व अन्य कागजात जले हुए थे और उसमें से धुएं निकल रहे थे। पानी डालकर आग बुझाया गया।

सूचना मिलने के बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घटना को लेकर पूछताछ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एसके गुप्ता ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अमनौर पुलिस को एक लिखित शिकायत दिया है। जिसमें बताया गया गया है कि उक्त घटना से आग लगने बीए। बीएससी का डेली कलेक्शन, मिसलेनियस रसीद, छात्रों का नामांकन रसीद, नामांकन रजिस्टर आदि फाइल पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया है।

ग्राम कचहरी सचिवों ने डीएम को 7 सूत्री मांग पत्र सौपी

chhapra news सारण : ग्रामीण कचहरी सचिव संघ सारण इकाई के द्वारा ग्राम कचहरी सचिवों का 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर के कई चौक-चौराहे से भ्रमण करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से एक प्रदर्शन कर मेमोरेंडम सौंपा गया।

मेमोरेंडम जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया गया है। जिसमें नियोजित सचिवों की सेवा को अस्थाई व नियमित किए जाना, मानदेय सीधे खाते में, ग्राम कचहरी का खाता सरपंच व ग्राम कचहरी के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से चलाने, समान कार्य के लिए समान वेतन, स्वास्थ्य बीमा, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, प्रत्येक माह मानदेय सुनिश्चित करने तथा अनुकंपा का लाभ मिले इसको लेकर एक ज्ञापन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्राम कचहरी सचिवों के टोली ने जिलाधिकारी को सौंपी।

मुख्य रूप से जिला संयोजक अभय तिवारी, मढौरा से सचिव अशोक कुमार रंजन, शारदा सिंह, बनियापुर से छोटे लाल राय, पवन सिंह, एकमा से नसीर सहित सैकड़ों की संख्या में सचिव उपस्थित रहे।

जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ ने प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

chhapra news सारण : बनियापुर सर्किट हॉउस में जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया गया। जहाँ जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकरिणी एवम् चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखड अध्यक्षो की संयुक्त बैठक हुई। जिस बैठक की अध्यक्षता डॉ सीपी सिंह ने किया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संबोधित करते कहा कि सरकार ने सभी क्षेत्रो विकास की योजनाए क्रियान्वित कर रही है। जरूरत है उन से लाभान्वित होने की। उन्होंने शामिल सभी प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि सरकार के द्वारा गाँव के झोला छाप चिकित्सको को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित कर रही है जो प्रशिक्षण के उपरांत चिकित्सा क्षेत्र में बहाल होंगे।

इस प्रकार सरकार क्रियान्वित योजनाओ की जानकारी जन जन तक पहुंचेगा। तभी आम जनों में जाग्रति आएगी । बैठक मे उपस्थित डाo कुमार आशुतोष ,डाo देविन्दर सिंह ,डाo कमलेश सिंह ,डाo आनंत शर्मा ,डाo अख्तर अली ,डाo विजय कुमार सिंह डाo सहनवाज ,डाo राकेश कुमार राम ,डाo अरुण कुमार शर्मा

जिला कबड्डी संघ की हुई समीक्षात्मक बैठक

chhapra news सारण : जिला कबड्डी संघ की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को गोदरेज प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। बैठक में 46 वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के जिले में सफल आयोजन को लेकर संघ के सभी सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों को बधाई दी गई।

आयोजन के दौरान उपस्थित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया और अगले आयोजन को और भी बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया। संघ के पदाधिकारियों ने आयोजन समिति एवं आवासीय समिति को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद उपस्थित सभी लोगों से सुझाव लिया गया, ताकि अगले आयोजन को और भी बेहतर बनाया जा सके।

कबड्डी संघ के द्वारा कबड्डी चैंपियनशिप के आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने स्वागत किया। इस मौके पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जय नारायण सिंह सोलंकी, हरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, डॉक्टर एच के वर्मा सहित कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कबड्डी संघ से पंकज कुमार ने किया।

दूसरे दिन भी बंद रहे बैंक

chhapra news सारण : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले के सभी सरकारी बैंक बंद रहे। ईस दौरान बैंक कर्मियों ने बैंक में तालाबंदी कर कार्य का बहिष्कार कर दिया।

जिससे सभी बैंकों में कामकाज ठप्प रहा। इस दौरान बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने शहर में जुलूस निकालकर शहर के कई चौराहे पर प्रदर्शन किया और एचडीएफसी,बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक एवं इंडसइंड बैंक के सामने भी प्रदर्शन कर बैंकिंग कार्य ठप कराया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों का जुलूस हथुआ मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा और बैंक के सामने धरना दिया गया। इस दौरान जिले में लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ।

इस मौके पर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में शीघ्र वेतन समझौता, पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, पेंशन पुनरीक्षण, बैंक कर्मियों की बहाली एवं नई पेंशन योजना समाप्त करने की मांगे शामिल है।

उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उनके द्वारा पुनः मार्च में तीन दिवसीय हड़ताल किया जाएगा। इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, शशि भूषण, संजीत कुमार मिश्र, उमेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, अमरजीत कुमार, एमएन राय, राहुल सिंह, सुनील कुमार, समीउल्लाह, रमण चौधरी, सतीश कुमार सिंह, कुमार सोनू, अमर कुमार, के के सिंह, अरुण श्रीवास्तव, अशोक कुमार, इकबाल अहमद, सत्येंद्र कुमार, अजीत कुमार, अवध किशोर मिश्रा, ज्योतिष पांडे, टीएन भगत, मोहम्मद अब्बास, संजीव कुमार एवं प्रमोद कुमार सहित अनेक बैंक कर्मी मौजूद रहे।

नगर निगम कर्मी संघ ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सारण : शहर के नगरपालिका चौक स्थित नगर निगम परिसर में बिहार लोकल बॉडीज एंप्लाइज के नगर निगम कर्मी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का सूचना प्राप्त हुई है।  एक तरफ जहां भारत सरकार द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है वही सरकार के कुछ गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की है।

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया। नगर निगम के मुख्य द्वार पर ताला चढ़ते हुए सभी कर्मियों ने काम से इंकार कर दिया। तथा धरने पर बैठ गए।

3 फ़रवरी से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 2.0 का सेकेंड राउंड

chhapra news सारण : सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर सदर अस्पताल में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने कहा कि  जिले के छह प्रखंडों में 3 फरवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान सेकेंड राउंड की शुरूआत की जायेगी। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को  प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है।

अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए व्‍यापक स्‍तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्‍होने बताया कि 1655 बच्‍चे 158 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है।  इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद, डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

जिले में 225 साइट पर होगा टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा।  इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है।  जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए चिन्हित प्रखण्डों ने सूक्ष्म कार्ययोजना बना ली है।

टीम का हुआ गठन :

अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 96 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है। अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।

जिले के छह प्रखंडों में चलेगा अभियान :

जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा।

ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित :

सिविल सर्जन ने कहा ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।

निकाली गई जागरूकता रैली :

सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया।

टिकाकरण के पश्चात क्या करें :

  • टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
  • एएनएम द्वारा दिये गए टीका व किस बीमारी से बचाव हेतु लगाया गया है उसकी जानकारी प्राप्त करें।
  • अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
  • टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
  • टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबधित जानकारी के लिए जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here