1 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बाल मजदूर को पुलिस ने कराया मुक्त

मधुबनी : श्रम संसाधन विभाग, मधुबनी के धावादल द्वारा पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी भौकर चैक स्थित एक मिठाई दुकान से शनिवार को एक बाल श्रमिक को मुक्त कराकर बालगृह के हवाले किया गया है।

इस धावादल में सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, पंडौल, दुर्गेश कुमार झा, श्रम प्रवर्तन  पदाधिकारी, झंझारपुर, गीतांजलि कुमारी, चाईल्ड लाईन टीम सदस्य, मधुबनी, मो० तैयब हसन, ए०एस०आई०, पडौल शामिल थे। बाल मजदूरी कराने वाले पर 50,000 रू० जुर्मानाा एवं 06 माह की सजा का प्रावधान है।

swatva

चीनी मिल की जमीन बियाडा को दिए जाने पर एमएसयू ने दिया धरना

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा आज शनिवार को लोहट और सकड़ी चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किए जाने के कारण एमएसयू द्वारा थाना मोड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

इस धरना में उपस्थित संगठन के संगठन मंत्री राघवेंद्र रमन एवं सलाहकार पंकज चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने जानबूझकर चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित किया है, ताकि चीनी मिल खोलने की अंतिम उम्मीद जो लाखो मैथिल संजोए हुए थे उसे भी खत्म किया जाए।

बियाडा ने आजतक बिहार में एक भी उद्योगिक इंकाई खोलने में सफलता नही प्राप्त की है। ऐसी संस्था को जमीन देने का एकमात्र उद्देश्य है, कि किसी तरह दोनो चीनी मिल में अवस्थित मिल के स्क्रैप को रैयाम की तरह बेचकर कड़ोरों रुपए का गबन किया जाए।

एमएसयू संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा कि एमएसयू के कार्यकर्ता किसी भी हाल में चीनी मिल के स्क्रैप को मिल से बाहर नही जाने देगी। इसके लिए अगर हमें अपना लहू भी बहाना होगा तो हम एमएसयू सेनानी इसे बहाने के लिए तैयार है।

बिहार प्रदेश प्रभारी प्रियरंजन पांडे एवं प्रवक्ता शशि अजय झा प्रवक्ता ने सेनानियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस साजिस को मिथिला की आम जनता तक घर-घर पहुचाने की जरूरत है।

दोनो वक्ताओं ने कहा कि एमएसयू सकड़ी एवं रैयाम चीनी मिल के अलावे मिथिला क्षेत्र में पड़ने वाले मोतीपुर चीनी मिल,मुजफ्फरपुर,

बनमनखी चीनी मिल,पूर्णियां को बियाडा को हस्तांतरित करने के खिलाप भी दोनो जिलों में आंदोलन करेगी, एवं वहां की जनता को इस सरकार के गलत इरादे से अवगत करवाएगी।

इस कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना, जिला सचिव राजन झा, अंकित कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोहर झा, जॉनी मैथिल, विकास कुमार, मधुबनी अनुमंडल प्रभारी अभय अमन सिंह एवं अन्य दर्जनों एमएसयू सेनानी मौजूद थे।

बजट गाँव गरीब तथा किसान हितैषी : प्रफुल्ल ठाकुर

मधुबनी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को बजट पेश किया। बजट को जदयू ने गाँव गरीब तथा किसान हितैषी करार दिया है।  तथा कहा है कि इस बजट 7.4 % औसत बृद्धि के दर विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था के माध्यम में भारत को हर दृष्टिकोण से मजबूत और सक्षम बनाने की परिकल्पना है।

प्रदेश जदयू के बरिष्ठ नेता तथा दरभंगा जिला के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने वजट को पूरी तरह संतुलित बताते हुए कहा है, कि केन्द्र की एनडीए सरकार के बजट में एक मजबूत तथा सक्षम भारत की कल्पना की गयी है। तथा इसमे सबका साथ सबका विकास के लिए इमानदारी से पहल की गयी है।

जदयू नेता ने बजट के बिभिन्न प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आयु दुगूनी करने 6.11करोड़ किसानों का बीमा 20 लाख किसानों पशु संसाधन 15 लाख किसानों को ग्रिन पंप देने की योजना है।

शिक्षा में 99300 करोड़ 150 नये उच्च संस्थान नेशनल पुलिस युनिवर्सिटी तथा विश्व स्तरीय संस्थान के लिए 400 करोड़ की व्यवस्था की गयी है। अनुसूचित जाति के विकास के लिए 53700 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगो के लिए 9500 करोड़ उद्योग वाणिज्य के लिए 27300 करोड़ की व्यवस्था की गयी है है।

वहीं 100 हवाई अड्डे तथा 24000 किलोमीटर ट्रेन को इलेक्ट्रॉनिक रूप में लाने की व्यवस्था कर भारतीय व्यवस्था को पूरी तरह से आधुनिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इन प्रावधानों तथा आंकड़ो से यह स्पष्ट होता है, कि बजट पूरी तरह से संतुलित है तथा इसमें समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए ईमानदारी से पहल की गयी है।

संविधान बचाओ प्रोटेक्ट इंडिया मार्च को भारतीय मित्र पार्टी ने दिया समर्थन

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने आज शनिवार को मधुबनी कलेक्ट्रेट के सामने देश बचाओ संविधान बचाओ प्रोटेक्ट में भाग लिया।

भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा भारतीय जनता पार्टी को देश के टुकड़े तुम करो और विपक्ष को बदनाम करो, हिंदू मुसलमान का कार्ड तुम खेलो और विपक्ष को बदनाम करो। नौजवानों को तुम भड़काऊ, दंगे तुम भड़काऊ और विपक्ष को तुम बदनाम करो।

देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को नारा देकर तुम उसका व नौजवानों को और विपक्ष को बदनाम करो। अगर हिंदू मुसलमान का कार्ड तुम नहीं खेलोगे तो तुम्हें 04 वोट देश में कोई नहीं देगा। पिछले कई वर्षों तक राम मंदिर के बहाने तुमने जनता पर मत मांगा। एजेंडा में तुमने डाला और काम सुप्रीम कोर्ट ने किया उसकी वाहवाही तुम लोग राम के नाम पर अरबो रूपया देश की जनता से चंदा लेकर तुम डकार गए।

कभी मंदिर के नाम पर कभी मस्जिद के नाम पर कभी हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर, और जिस देश का प्रधानमंत्री ईद और दीवाली के शमशान घाट और कब्रिस्तान की बात करता हो उस देश में अमन शांति कैसे हो सकता है।

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला, मोहम्मद चांद, मुहम्मद जावेद, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलार्म, राम लखन महतो, रामअवतार यादव, मालिक यादव एवं अन्य सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

कैंप लगा को किया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक

मधुबनी : इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में खतरनाक कारोना वायरस से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के लिए भारत नेपाल-सीमा स्थित देवधा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को नियुक्त कर दिया गया है।  स्वास्थ विभाग की एक टीम स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा नेपाल से आने वाले व्यक्तियों से पुछताछ कर वायरस के लक्षणों को परखा जा रहा है। हालांकि अभी तक एक भी ऐसा पेशेंट पीएचसी नहीं पहुंचा है।

इस बाबत जानकारी देते हुए चिकित्सक डॉ० जयसुदन झा ने बताया की इस वायरस का प्रकोप चीन के रास्ते नेपाल देश में हो चुका है। नेपाल देश से भारत का सीमा सटे होने के कारण दोनों देशों के नागरिक आते जाते रहते है। जिससे संभावना है  कि इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति भारत आए और भारत के नागरिक भी वायरस के शिकार हो जाए। इसी को लेकर विभाग के द्वारा स्थानीय मुखिया योगेन्द्र पूर्वे के सहयोग से पुरे पंचायत में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से होने वाली बिमारी का अभी तक कोइ इलाज नहीं है। ऐसे मरीजों में बीमारी से होने वाले सिर्फ  लक्षणों का ही उपचार किया जा सकता है। वैसे स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के सहयोग से इस वायरस के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया की कोरोना वायरस के लक्षण खांसी, बुखार, निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ, दस्त, उल्टी होना आदि इनके प्रमुख लक्षण है।

उन्होंने बताया की संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में जाने से संक्रमित व्यक्ति के खांसने व ठीक से निकले तरल पदार्थों से एवं रोगी के उपकरणों को छूने के बाद अपने नाक, मुंह व आखों को छूने से हो सकता है।

इस बावत सीओ संतोष कुमार ने कहा की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नेपाल से सटे पंचायतों के सभी मुखिया को पत्र भेज दिया गया है। इस पत्र  अपने-अपने पंचायतों में आमसभा का आयोजन करें, जहां पीएचसी प्रभारी के द्वारा लोगों को इस वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कोरोना वायरस के बचाव के सम्बंध को लेकर देवधा उत्तरी पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जयनगर कोरोना वायरस के बारे में तथा उनके बचाव के बारे में भी लोगो को जानकारी दिया। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस विषाणु के एक बड़ा समूह है, जो कि  मानव एवं पशु दोनों में सर्दी-जुकाम से सम्बंधित बीमारी का संक्रमण करता है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से हम अपने हाथों को साबुन से हाथ धोये। खांसते समय अपने मुंह व नाक को ढके।

इस अवसर सीओ संतोष कुमार, डॉ० जयसुदन झा, देवधा मुखिया योगेंद्र पूर्वे, लक्ष्मण पासवान, रीता देवी, सोनी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सीताराम महायज्ञ के लिए निकाली गयीं भव्य कलश शोभायात्रा

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत नवकरही गांव में स्थित श्री राम जानकी मंदिर सह कुटी से 09 दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ सह अखंड राम नाम संगकीर्तन को लेकर कुटी के महंथ श्री राम बिहारी शरण जी महराज के नेतृत्व में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयीं।

इस कलश यात्रा में 551 कुंवारी कन्या, महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ मंदिर सह कुटी परिसर में स्थित तालाब से जल भरकर निकली जहां ब्रहमस्थान होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करतें हुए पुनः महायज्ञ स्थल पर पहुंची। जिसके बाद मौजूद पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश को बारी बारी से स्थापित किया गया।

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया कृपानंद झा आजाद ने कहा कि लोक कल्याण व गांव को विकसित करने तथा समस्त आमजनों के कल्याण हेतू इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

मृतक के परिजनों को दी गई मुआवज़े की राशि

मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, वीडियो अहमर अबदाली और स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज अहमद के द्वारा कटैया गांव निवासी मृतक बिजय सहनी के पत्नी रेनू देवी को चार लाख रुपए का चेक दिया गया। वहीं कटैया गांव निवासी जीवछ सहनी के परिजनों को भी चार लाख का चेक दिया गया।

वहीं, सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि 14 जनवरी 2019 को हिरोपट्टी आरा मिल के पास मुख्य सड़क पर मोटर साईकिल और टेम्पू की टक्कर में दोनों गांव निवासी का मृत्यु हो गई थी, जिसमे सरकार की योजना के तहत कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों के परिजनों को चार चार लाख रूपये की चेक प्रदान किया गया हैं।

वहीं सोंहास पंचायत के 13 लोगों को तीन, चार डिसमिल कर बासगीत पर्चा भी दिया गया। जिसमे सोंहास पंचायत के राजेंद्र महतो, जीतन मुखिया, रुस्तम अली, शम्भू मुखिया, मो० महमूद अन्य कुल 13 आदमी को बासगीत पर्चा दिया गया।

इस मौके पर सीआई बसंत झा, उमेश दास, राजेंद्र प्रसाद अरबिन्द कुमार रंजीत कुमार सहित कर्मी मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here