Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 फरवरी को सारण के प्रमुख समाचार

स्कॉर्पियो—मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार की मौत

छपरा : सारण जिलांतर्गत सहाजिदपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के समीप एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने—सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक की पहचान सिवान जिले के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के दुधारा गांव निवासी सीमा चौधरी के पुत्र कन्हैया चौधरी के रूप में की गई है। जबकि घायल भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के 84 गांव के राज ललन सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार, जगन्नाथ सिंह का पुत्र अमित कुमार तथा तीसरा गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के दूधधरा गांव निवासी रामदयाल चौधरी का पुत्र शशि चौधरी बताया जाता है।

बंद मकान से चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति

छपरा : सारण जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मोहल्ले में एक अधिवक्ता के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने 7 लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। बताया जाता है कि अधिवक्ता अपने पैतृक गांव तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी—छपिया गांव में एक शादी समारोह में गए थे। घटना के बाद अधिवक्ता बांके बिहारी सिंह ने स्थानीय मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

विकास आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

छपरा : बिहार सरकार के विकास आयुक्त डॉ सुभाष शर्मा तथा पंचायती राज विभाग के निदेशक कुलदीप नारायण ने छपरा सदर अस्पताल समेत कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम, डीडीसी, सिविल सर्जन, अस्पताल प्रबंधक आदि मौजूद रहे। वहीं अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, आईसीयू समेत कई विभागों का अधिकारियों ने जायजा लिया। मौके पर जीवन रक्षक दवाओं की शत—प्रतिशत उपलब्धता कराने, मैन पावर बढ़ाने की भी बातें कहीं। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी जारी किए गए। इसी क्रम में जिला निबंधन कार्यालय का भी अफसरों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आरपीएससी का भी निरीक्षण किया जहां ड्यूटी पर पदस्थापित डॉक्टर नदारद दिखे। इसको लेकर कई निर्देश दिए गए। मौके पर ही ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर तथा कर्मचारियों के नहीं आने की भी बातें कहीं जिसको लेकर आयुक्त ने कहा कि इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम ने डाक्टर न रहने से बच्चे की मौत की जांच की

छपरा : सारण सदर के अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने सदर अस्पताल के न्यू बोर्न केयर यूनिट में नवजात शिशु की मृत्यु के मामले की आज जांच की। बताया जाता है कि पिछले 21 जनवरी को बेबी आईसीयू में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने खूब बवाल काटा। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीओ ने जांच की। रिपोर्ट जल्द ही जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी। हालांकि एसडीओ ने यह बताया कि घटना के समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। एएनएम, जीएनएम के बयान के आधार तथा मौके पर संसाधनों की कमी को देखकर एसडीओ ने प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को बेहतर उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

राहुल की पटना रैली में शामिल होने की अपील

छपरा : सारण जिलांतर्गत नगरा प्रखंड में राहुल गांधी की जनअकांक्षा रैली एक इतिहासिक रैली होगी। उक्त बातें सारण जिला कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने आज नगरा प्रखंड में आयोजित आमंत्रण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र व संविधान दोनों खतरे में है। केन्द्र की मोदी सरकार अबतक की सबसे विफल सरकारों में एक है। आज का हर तबका निराश व परेशान है। यहां युवाओं को रोजगार के नाम पर पकौड़ा तलने के सुझाव दिये जा रहे हैं। समाज को जाती व धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। चुनाव के समय किये गये वादों को जुमला बताया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी आमजनों, गरीबों, युवाओं की आवाज बुलंद कर रहे हैं और देश की राजनीति को एक नई दिशा देने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए हम सबको उनके हाथों को मजबूत करने के लिए आगामी 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान को कांग्रेसमय कर देना है। बैठक में जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी प्रवेज खान, कमालउद्दीन अंसारी, गुलाम नुरानी, हैदर अली डब्ल्यू अफसर अली फिरोज आलम गुलाम अशरफ मुबारक हुसैन इत्यादि प्रमुख मौजूद थे।

बच्चों को दी गई स्वच्छ रहने की सीख

छपरा : सारण के राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों को स्वच्छ रहने, अपने आसपास साफ—सफाई रखने की सीख दी गई। स्वच्छ रहने के लिए खेल— मदारी के माध्यम से भी बच्चों को स्वच्छ रहने के बारे में बताया गया। प्रधानाध्यापक प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वच्छता जहां रहेगी, वहीं स्वस्थ सोच और उच्च विचार की उत्पत्ति होगी। वहीं उषा शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को सकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस कार्यक्रम में गांधी हाईस्कूल और राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल, छपरा के बच्चों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।