Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

1 फरवरी को नवादा जिले की प्रमुख खबरें

510 लीटर कच्ची स्पीरीट के साथ तस्कर गिरफ्तार

नवादा : नवादा की नरहट पुलिस ने एक वाहन पर छापामारी कर झारखंड राज्य से लाये जा रहे 510 लीटर कच्ची स्पीरीट जब्त की है। इस क्रम में नालन्दा जिला के तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि झारखंड से कच्चा स्प्रिट नरहट के रास्ते आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में वाहन जांच आरंभ की गयी । सिरदला की ओर से आ रहे वाहन पर नजर पङते ही उसे रुकने का इशारा किया। चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा । इसी क्रम में वाहन का पीछा कर उसे पत्तलबिगहा के पास जब्त कर लिया गया। तलाशी के क्रम में वाहन पर 11 गैलन में रखी कच्ची स्पीरीट को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नालन्दा जिला सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के जयराम प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। तस्कर को जेल भेजा गया है।

गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार

नवादा : नवादा की नरहट पुलिस ने गंगारामपुर गांव के एक बगीचे में छापामारी कर गांजा के दर्जन भर पौधों को नष्ट कर दिया। इस क्रम में बगीचे के मालिक के घर की तलाशी के क्रम में तीन किलोग्राम गांजा बरामद होते ही मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत ड्रग ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस गंगारामपुर में एक आरोपी को गिरफ्तार करने गयी थी। इस क्रम में बगीचे में गांजा की खेती किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने बगीचे में दर्जन भर से अधिक गांजा के पौधे को नष्ट कर दिया। घर की तलाशी के क्रम में तीन किलोग्राम गांजा बरामद होते ही भुवनेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।