Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

1 अगस्त : वैशाली की मुख्य ख़बरें

भोज खाकर लौट रहे युवक को चाकू गोदा, घायल

वैशाली : भागवानपुर थाना अंतर्गत हरपुर कस्तूरी गाँव से भोज खाकर लौट रहे स्व अजय सिंह के पुत्र कुणाल कुमार को अपने ही चचेरे बाबा एवं चचेरे चाचा ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल कुणाल को ग्रामीणों ने भागवानपुर थाना पहुचाया पुलिस ने इलाज के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल कुणाल के भाई द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे प्रथमिकी की करवाई की जा रही है।

घायल कुणाल के छोटे भाई गौतम ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि हरिवंशपुर से भोज खाकर लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए स्व रामबाबू सिंह के पुत्र गरीब नाथ सिंह अपने दो पुत्रों एवं दो अज्ञात के साथ घात लगाकर बैठा था। सभी कुणाल सिंह पर हमला बोल दिए  तथा गरीब सिंह अपने राइफल के बट से सर पर वार कर दिया तथा उनके पुत्र रमेश सिंह चाकू से हमला कर गभीर रुप से घायल कर दिया।

भूमि विवाद में अपराधियों ने दो सगे भाइयो को मारी गोली, मौत

वैशाली : बिदुपुर थाना के मधुरापुर गांव में बीते बुधवार को देर रात में भूमि विवाद में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल भाइयो को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान दोनो भाइयों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान चंचल एवं रौशन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि इनके पिता की भी हत्या अपराधियों ने लगभग तीन महिने पूर्व कर दी गयी थी। मालूम हो कि दोनों भाई घर के बगल में मंदिर के चबूतरे पर सोए हुए थे, तभी अपराधियो ने अंधाधुन फायरिंग कर दोनो को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद पूरे गाँव  में मातमी सन्नाटा पसरा हैं, पुलिस मौके पर पहुच अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए करवाई कर रही है।

प्रसव के दौरान बच्चे के साथ निकला बंदूक की गोली, डॉक्टर हैरान

वैशाली : हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की रहने वाली एक महिला के पेट से प्रसव के दौरान बंदूक की गोली निकलने से डॉक्टर हैरान हो गए। बच्चे के साथ बन्दूक की गोली देख हैरान डाक्टरों ने पुलिस को बुला लिए।

दरअसल इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर में अपने मायके में रहने वाली रूपा ने सोमवार की शाम पेट के पास दर्द की शिकायत की। रूपा के पेट के पास एक जख्म दिखा परिजनों ने मामूली जख्म समझ स्थानिए चिकित्सको से इलाज कराया। बाद में फिर दर्द शुरू होने पर लेबर पेन मानकर अस्पताल में डेलिवेरी के लिए भर्ती करा दिया। लेकिन बच्चे की डिलेवरी के दौरान पेट से निकली गोली को देख डाक्टरों ने पुलिस को खबर की। पुलिस जब अस्पताल पहुंची, तो परिजनों और महिला ने बताया की देर शाम दरवाजे पर बैठी थी, तभी कोई आवाज हुई किसी को कुछ समझ नहीं आया की आखिर हुआ क्या दरअसल किसी अपराधी की चलाई गोली रूपा को पेट के पास जा लगी थी। रूपा ने पेट के पास झटका और दर्द महसूस किया, तो लोगो ने इसे लेबर पेन समझा। इस घटना में सकून की बात यह है कि गोली लगने के 14 घंटे बाद भी महिला के साथ बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

दिलीप कुमार सिंह