1 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

इनरव्हील क्लब ने वर्चुअल पदस्थापना समारोह का किया आयोजन

सारण : कोरोना महामारी को देखते हुए इनरव्हील क्लब छपरा ने शुक्रवार को पदस्थापना समारोह का आयोजन वर्चुअल मीटिंग के द्वारा अपराह्न 12:00 बजे आयोजित किया गया। सत्र 2020 – 21 की अध्यक्ष बनीं वीणा सरन। मीटिंग का संचालन पीडीसी गायत्री आर्याणी ने बहुत बखूबी से किया। इस अवसर पर उपस्थित इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन शीला रंजन, मुख्य अतिथि पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रभा रघुनंदन , पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद एवं सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत निवर्तमान प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने किया । सत्र 2019- 20 क्लब के समाजिक कार्यों का स्लाइड शो किया गया। गत वर्ष किए गए कार्यों के लिए प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।इस वर्ष की प्रेसिडेंट वीणा सरन ने अपने टीम का परिचय कराया । वाइस प्रेसिडेंट अपर्णा मिश्रा ,सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी ,ट्रेजरर अनिमा सिंह, सरिता राय आईएसओ, आशा शरण एडिटर और क्लब सीसीसी गायत्री आर्याणी बनीं।

अपने अध्यक्षीय भाषण में वीना सरन ने कोविड महामारी से उत्पन्न स्थितियों में असहाय और गरीब लोगों की सहायता का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन आशा शरण ने किया । साथ ही सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने कांति पांडे के लोक गीत और प्रिया पुनीत के सावन गीत कजरी का भी आनंद उठाया। यह जानकारी प्रेसिडेंट वीणा सरन ने दिया।

swatva

महिला व दो बच्चों का नहर किनारे मिला शव, तीन गिरफ़्तार

सारण : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जीबी बंगरा गांव के नहर के पास एक महिला व दो बच्चों की हत्या कर शव फेंका हुआ मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी ज़ब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई।

वहीं जांच के मुताबिक पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को बनियापुर थाना क्षेत्र के धूमल कुमार, विवेक कुमार तथा राहुल कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वही बताया जाता है कि महिला से युवकों का संपर्क मोबाइल के माध्यम से हुआ था जहां किसी बात को लेकर अनबन होने पर युवकों ने महिला की हत्या कर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा और जांच के क्रम में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तरैया प्रखंड में बाढ़ ने बरपाया कहर, छतों पर लोगों ने लिया शरण

सारण : तरैया प्रखण्ड में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पानी लगातार बढ़ रहा है।गाँवो में बाढ़ का कहर तांडव मचा दिया है। बाढ़ ने पहले किसानों के फसल डुबो दिए जिससे किसानो की छः माह के परिश्रम के साथ तैयार धान एवं मक्के की फसल डूब कर नष्ट हो गया।फिर घरों में भी पानी घुस गया।जिससे घर में रखे तैयार गेहूँ व चावल भी भीग कर नष्ट हो गये है।घरों में पानी घुसने के बाद अब घर का छत ही लोगों का आश्रय बना है।

जिंदगी अब छतों पर कैद हो गयी है।जिनके घर अर्धपक्के है या झोपड़ी है वह पानी में बह रहे है।खून पसीने से वर्षो परिश्रम के बाद बने आशियाने को बहते देख लोग हतोत्साहित होकर उसे बचाने की जदोहद में लगे है।अपने जान की परवाह किए बिना लोग कमड़ भर पानी में खड़े होकर पानी मे बहते अपने बक्से और झोपड़ी को पकड़ रहे है।यह दृश्य लोगों को मर्माहत करने वाली है।लेकिन बाढ़ का पानी का कहर ऐसा की बिना सब कुछ बर्बाद किए छोड़ने वाली नही है।सानी खराटी में लोग लकड़ी के मचान पर एवं कुछ लोग छत पर शरण लिए हुए है।

सिरमी में लोग विद्यालय के छत पर शरण लिए है।प्रखण्ड के 86 गाँव के 1.30 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है।जिसमें लगभग 70 ऐसे गाँव जो चारो ओर से पानी से घिर गये है।वैसे गाँव जो चारो ओर से पानी से घिर गए है।आवागमन का कोई साधन नहीं है।लोग छतों पर कैद है।उन्हें कोई राहत सामग्री नहीं मिल रही है।मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ से घिरे लोगो के बीच नाव द्वारा या हेलीकाप्टर द्वारा सरकार ड्राई-फूड पैकेट का वितरण करें। अंधरबाड़ी मुश्लिम बस्ती के ग्रामीणों ने कहा कि कल बकरीद है। जिसमें आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने के लिए घरों से निकलने के लिए नाव की जरूरत है।लेकिन नाव उपलब्ध नहीं है।माधोपुर छोटा दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि उनके यहाँ भी कोई नाव नही है। जिससे जरूरी दवा और समान भी लोग नहीं खरीद पा रहे है। तरैया जेएस मॉल में चार फीट पानी बह रहा है।जिससे लगभग 50 लाख से अधिक रुपये का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रखण्ड के 05 दर्जन से अधिक गाँवों के लोगों का आवागमन पूर्णतः बाधित है। बाढ़ में फँसे लोगों को लगातार एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। प्रखण्ड के चंचलिया,बगही, बलुआ मर्दन,डुमरी,चाँदपुरा, मुकुन्दपुर सहित अन्य गाँवो से लोगों रेस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि इन गाँवो से लगभग 207 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

घर-घर जा संगम बाबा ने बाढ़ पीड़ितों को पहुँचाया राशन

सारण : बाढ़ से तबाह बाढ़ पीड़ितों की सुविधा व मदद के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रहीं है। लोग किसी भी तरह से अपने जीवन जीने को मजबूर हैं।वहीं शुक्रवार को बाढ़ के पानी से चारों तरफ़ से घीरे नारायणपुर गाँव लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने नाव व स्थानीय लोगों की मदद से घर-घर जाकर चिवड़ा, मीठा बिस्किट व पावरोटी व नारायणपुर के ही सड़क किनारे बसें लोगों के बीच तिरपाल व खाद्य सामग्रियों का वितरण किये। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि पार्टी-दल से ऊपर उठकर मानवता के नाते हर लोगों को बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आना चाहिये। साथ ही प्रदेश में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन को भी मदद के लिए आगे आना चाहिये ताकि लोगों अधिक से अधिक मदद किया जा सकें। वहीं पचरौर गाँव के बालेश्वर पांडेय की सोलह वर्षीय पुत्री की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की।मौके पर सुरेश यादव, अनिल यादव, राहुल यादव, नितेश यादव, उपेंद्र यादव, चंदन यादव, अभय यादव, पंकज बाबा, विक्की सिंह, मिंटू यादव, रणदीप यादव, मौजूद थें।

लायंस क्लब ने मास्क व सैनेटाइजर का किया वितरण

सारण : अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ’वन मल्टीपल- वन एक्टिविटी’ के तहत हेल्थ फॉर ऑल के रूप में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस ’वनमल्टीपल- वन एक्टिविटी’ अभियान के तहत स्थानीय ब्रह्मपुर पुल पर जरूरतमंद लोग जैसे ट्रक ड्राइवर , रिक्से वाले , ठेले वालो के बीच लगभग 250 पीस मास्क तथा 125 पीस (200 एम एल ) सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन राजीव दास ने कहा कि लायंस जिला 322 ई के लगभग 130 क्लब मल्टिपल जिला 322 के आह्वान पर लगातार 25 जुलाई से 31 जुलाई तक पुरे प्रदेश मे प्रचुर मात्रा मे जनमानस के बीच लायंस मास्क , हैंड सेनेटाइजर तथा साबुन का वितरण कर रहे है एवं साथ ही साथ लोगो के बीच कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता फैला रहे है। इस अवसर पर सचिव लायन शैलेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष लायन नागेंद्र कुमार, लायन विजय सोनी , सुभाष कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी क्लब जन सम्पर्क पदाधिकारी लायन वासुदेव प्रसाद ने दी।

तीन दिवसीय वर्चुअल संस्कृत महोत्सव का किया जाएगा आयोजन

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में तीन दिवसीय वर्चुअल संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जो 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगा जहां आयोजन का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडेय के द्वारा किया जाएगा। जो कि गूगल मीट के माध्यम से संस्कृत की महत्ता विषय निधारित है। जहां महोत्सव के मुख्य अतिथि तथा मुख्य सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोप बंधु मिश्र होंगे। जिसकी जानकारी जगलाल चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य व आयोजन समारोह के अध्यक्ष डॉ रामानंद राम, तथा संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ वैद्यनाथ मिश्र ने दी। वहीं सह संयोजक डॉ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि तीन दिवसीय महोत्सव में भाग लेने के लिए गूगल मीट पर विद्यार्थी तथा प्राध्यापक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जहां महोत्सव में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अभिराज राजेंद्र मिश्र, डॉ अरविंद कुमार तिवारी , प्रोफेसर उपेंद्र पांडेय, प्रोफेसर राम सुमेर यादव, प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक, प्रोफेसर अजय कुमार झा, डॉक्टर प्रोफेसर अमरनाथ झा, डॉ राम विनय सिंहसहित कई विद्वानो का संगम होगा।

शिशुओं के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए स्तनपान जरूरी

  • 1 से 7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह

सारण : बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं कुपोषण से बचाने में स्तनपान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस साल भी 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि जन्म के प्रथम 1 घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले 9 जातियों में मृत्यु की संभावना 20% तक कम हो जाती है. प्रथम छह माह तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया और निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना क्रमश: 11 गुणा एवं 15 गुना कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं की शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में समुचित वृद्धि होती है एवं वयस्क होने पर और संचारी बीमारी के होने का खतरा कम हो जाता है। स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा कम रहता है। इस कार्यक्रम में समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की गयी है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए कार्यक्रम की गतिविधियों तय की गई है।

वेबीनार के माध्यम से होगा कार्यशाला का आयोजन:

कोविड 19 महामारी को देखते हुए विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वेबीनार के माध्यम से किया जाएगा। कार्यशाला का सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

स्तनपान कक्ष का निर्माण:

क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ रत्ना शरण ने बताया सभी सदर अस्पताल एवं प्रथम रेफरल इकाई को दूध की बोतल मुख्य परिसर घोषित किया जाना है ।प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान कक्ष का स्थापना किया जाएगा। स्तनपान कक्षों को मुख्यता ओपीडी में स्थापित किया जाएगा. स्तनपान कक्ष स्वास्थ्य संस्थान में स्थापित केएमसी वार्ड के अतिरिक्त होगा तथा विश्वास संस्थानों में जल्द से जल्द स्तनपान कब से स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य में यूनिसेफ से तकनीकी सहायता लिया जाएगा । स्तनपान कक्ष के निर्माण के लिए रोगी कल्याण समिति की राशि का उपयोग किया जाएगा।

स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए होगा प्रचार प्रसार:

आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक मत आओ को शिशु के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान प्रारंभ करने में मां की सहायता करना तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को 6 माह तक केवल स्तनपान कराने के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आरोग्य दिवस पर किया जाएगा आमंत्रित:

आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा अगस्त माह में होने वाले आरोग्य दिवस में सभी 2 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित करेंगे तथा उनके द्वारा बताई गई इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग के अभ्यास अभ्यास तथा उनके बच्चों के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिन्हित माताओं की प्रशंसा करें। संभव हो तो स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के महिला सदस्यों के द्वारा प्रोत्साहित किया जाए। प्रत्येक आशा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ बैठक कर स्तनपान से होने वाले लाभ एवं स्तनपान के सही तरीकों के संबंध में आवश्यक चर्चा करेंगी। साथी ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 महामारी के परिपेक्ष में कोविड-19 से संभावित संक्रमित माताओं/ संक्रमित माताओं को चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए सलाह दें तथा स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित करें।

अनुश्रवण एवं मूल्यांकन:

विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का अनुसरण क्षेत्रीय अपर निदेशक क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक सिविल सर्जन जिला स्वास्थ समिति का अधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा जिला स्तर पर किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ स्वास्थ्य प्रबंधक और बीसीएम तथा महिला पर्यवेक्षिका ओं के द्वारा अनुसरण किया जाएगा। जिला योजना समन्वयक गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन राजस्व समिति को समर्पित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here