Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

एबीवीपी ने विभिन्न कॉलेजों से की सेल्फी विथ कैंपस की शुरुआत

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का राष्ट्रीय कार्यक्रम सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान की शुरूआत छपरा शहर के राजेन्द्र कॉलेज एवं रामजयपाल कॉलेज सहित रिविलगंज, एकमा, अमनौर एवं गरखा प्रखंडों में विधिवत उद्घाटन कर पूर्व इकाई को भंग कर नवीन कैंपस ईकाई गठन एक वर्ष (सत्र-2019-20) के लिए घोषणा किया गया। इस इकाई के नवनियुक्त कार्यकर्ताओ के साथ महाविद्यालय परिसर में सेल्फी लिया गया। राजेन्द्र महाविद्यालय इकाई में कॉलेज अध्यक्ष बिकेश बिहारी एवं कॉलेज मंत्री सचिन चौरसिया वही रामजयपाल महाविद्यालय में कॉलेज अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा एवं कॉलेज मंत्री अर्चना दूबे को सर्वसम्मति से बनाया गया। इकाई की घोषणा करने वालों में विभाग संयोजक रवि पांडेय एवं प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य रजनीकांत सिंह थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार एवं नगर सहमंत्री शुभम यादव ने सम्मिलित रूप से कहा कि समस्या मुक्त-संस्कार युक्त परिसर, सहज-सुलभ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र परिसर, सेवा-संवेदना के भाव निर्माण का केंद्र परिसर,कुशल-योग्य नेतृत्व निर्माण का केंद्र परिसर, रचनात्मकता व सृजनशीलता का बोध कराने वाला परिसर निर्माण हेतू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 10+2 विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, तकनीकि व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को संगठित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय इकाई गठन अभियान सेल्फी विथ कैंपस युनिट का आयोजन 1 से 10 अगस्त, 2019 तक किया गया हैं। इस अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अभियान में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, जिला संयोजक वंशीधर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य अंकित कुमार सिंह, अपराजिता सिंह, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, राकेश कुमार, अमृता कुमारी, शालू पांडेय, रश्मि सिंह, मनीष पासवान, राजा गुप्ता, विष्णुशरण तिवारी, रोहित पांडेय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता लगे रहे।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 7 अगस्त से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

सारण : छपरा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। गुरूवार को शहर के दौलतगंज स्थित गांधी विद्यालय में निबंधन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 9 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं प्रार्थना के समय सभी छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलायी गयी। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिले के सारण एकेडमी, कन्या विद्यालय, गांधी मध्य विद्यालय समेत कई विद्यालयों में निबंध लेखन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वह छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी कर जागरूकता अभियान चलाया  जहां पीसीआई के जिला कॉर्डिनेटर मानव कुमार ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को भेजी जाएगी। निबंध का चयन जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह करेंगे। बेहतर निबन्ध लिखने वाले छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये व द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये दिए जाएंगे।

लियो क्लब ने दिया संदेश जन्म दिन पर लगाए पौधे

सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा परंपरा का निर्वाह करते हुए पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए लियो क्लब के सचिव आलोक के भतीजे श्रेष्ठ के जन्मदिवस पर स्थानीय भागवत विधापीठ स्कूल परिसर में दो गमलेयूक्त फूलदार पौधे लगाये गयें। लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ एवं सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि इस मुहिम के तहत लियो क्लब समाज को एक संदेश देना चाहता है कि हम अपने जन्मदिवस के बहाने कम से कम एक से दो पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने का प्रयास कर सकते हैं, इस मुहिम के तहत अब तक दो वर्षों में क्लब की ओर से लगभग 800 गमले युक्त पौधें लगाये जा चुके हैं। वही विधालय के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह ने लियो क्लब के इस मुहिम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हम सभी भी अपने स्तर से समाज के अन्य वर्गों तक पर्यावरण के इस जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

मौके पर लियो अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव लियो आलोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष लियो संदीप गुप्ता, लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो नारायण, लियो धनंजय कुमार लियो पिन्टू गुप्ता, लियो फेमिना की स्वेता कुमारी एवं स्कूल के प्रमोद, बीएन उपाध्याय, संजय कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

ऑटो स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में पांच घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के समीप स्कॉर्पियो और ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी बृजमोहन भारती के पुत्र मुकेश भारती, खैरा के मंगरुदीन मियां, नसीमा खातून, आयशा खातून तथा जगदीश पांडे का पुत्र राजकुमार पांडे शामिल है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए डाँक्टरो ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

राजद ने प्रसाशन की नाकामियों के खिलाफ निकला विरोध मार्च

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के पंचायत सेवक हरेराम यादव तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के पिछले दिन हुई मोब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर नागरिक समाज छपरा के बैनर तले राजद विधायक जितेंद्र राय, राजद विधायक मुंद्रिका राय, मांझी विधानसभा के माकपा प्रत्याशी सत्येंद्र यादव, डॉ प्रीतम यादव, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के जिला परिषद कार्यालय से प्रारंभ करते हुए थाना चौक साहिबगंज गांधी चौक मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक तक का मशाल जुलूस निकाला तथा मौके पर जिला प्रशासन के नाकामी को उजागर करते हुए शीघ्र ही पंचायत सेवक हरे राम को खोज निकालने और मोब लिंचिंग जैसे मामलों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

इनरव्हील क्लब ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ सारण के द्वारा शहर के रामराज चौक स्थित महमूद गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में छात्राओं के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार के ध्यान में रखते हुए राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जहां दर्जनों छात्राओं ने हिस्सा लिया और राखियां बनाई जिसमें रेशमा परवीन ने प्रथम स्थान पाई, द्वितीय सानिया नाज ने हासिल की। वही इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अन्नू जायसवाल तथा सचिव अनिता राज सहित रूपा गुप्ता तनु जयसवाल शिल्पी कुमारी, किरण पांडे, कामिनी जायसवाल, संजू गोल्ड, मंजू गोल्ड, गुड़िया जयसवाल ने मिलकर सामूहिक रूप से विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर प्राचार्य व शिक्षकों के भरपूर सहयोग के लिए अध्यक्ष अनु जयसवाल ने सभी को धन्यवाद दिया।

जेपीयू हिंदी विभाग में मना प्रेमचंद की जयंती

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग में महान लेखक साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि मुंशी प्रेमचंद एक लेखक, सचेत नागरिक, कुशल वक्ता और संपादक भी थे। मौके पर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद नेवी प्रेमचंद्र की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ अमरेंद्र कुमार झा, डॉ दीप्ति सहाय, डॉक्टर रविंद्र कुमार सिंह तथा शोधार्थी छात्र दिनानाथ गुप्ता, सुनीता नीरू कुमारी तथा राधिका कुमारी उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय अपर निदेशक ने की प्रमंडलीय डाटा वैलिडेशन कमिटी की बैठक

सारण : छपरा क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सदर अस्पताल परिसर स्थित डिविजनल ट्रेनिंग केंद्र सभागार में प्रमंडलीय डाटा वैलिडेशन कमिटी की बैठक की गई। जहां जिओ आई पोर्टल एमएमआईएस पर मासिक प्रतिवेदन का एनुअल इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित प्रतिवेदन आंकड़ों की समीक्षा की गई। छपरा सदर अस्पताल के द्वारा आंकड़े उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रमंडल के सभी सिविल सर्जनों को मातृ मृत्यु की समीक्षा करने का निर्देश दिया तथा सिवान में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा का प्रतिवेदन होटल पर डालने का भी निर्देश दिया तथा नवजात शिशुओं को विटामिन की खुराक देने का निर्देश दिया। इस बैठक में सिविल सर्जन छपरा डॉक्टर माधेश्वर झा, मेडिकल ऑफिसर डॉ रत्ना शरण, प्रमंडलीय आशा समन्वयक मनोज कुमार, समन्वयक डॉ रंजीत एस कुमार, यूनिसेफ के कोऑर्डिनेटर आरती त्रिपाठी, डीपीएम सिवान, डीपीएम छपरा, धीरज कुमार, डीपीएम गोपालगंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सत्र नयायाधीश के विदाई में समारोह का हुआ आयोजन

सारण : छपरा व्यवहार न्यायालय छपरा की जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी का सेवा कार्य पूरा होने पर व्यवहार न्यायालय सभागार परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह, एस्ट्रो अजय कुमार मिश्रा ने शॉल, माला पहनाकर विदाई दी। कर्मचारियों की ओर से एक मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी न्यायधीश प्रथम से लेकर एकादस तक मौजूद रहे। वहीं बताया जाता है कि  8 अगस्त 2015 से लेकर अब तक के इस पद पर विद्यमान जिला जज रमेश तिवारी पदस्थापित रहे। न्यायिक पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों का भी काफी सहयोग मिला।