1 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर का डीएम ने औचक निरीक्षण किया

  • प्रतिनियुक्त चिकित्सको एवं कर्मियों को तत्परतापूर्वक कार्य करने का निदेश

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में संचालित कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर का औचक निरिक्षण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की। इस निरिक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मियों से क्रमशः से प्राप्त हो रहे कॉल तथा स्वास्थ्य संबंधी फीडबैक की जानकारी लिया।

निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त कर्मी अनुज कुमार वर्णवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कुल-53 मरीजों के स्वास्थ्य का फीडबैक लिया गया है। जिसमें 09 व्यक्तियों ने फोन रिसिव नहीं किया तथा 06 लोगों के मोबाईल नंबर पर रिंग नहीं जा सका। शेष व्यक्तियों ने स्वास्थ्य सही बताया है। उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है।

swatva

जिला पदाधिकारी ने इस कार्य की सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी दिये गये दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करें। इसी प्रकार अन्य कर्मियों ने क्रमवार से फीडबैक की विस्तृत जानकारी डीएम को दिया। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया गया कि कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 300 से ज्यादा व्यक्तियों ने काॅल कर समुचित चिकित्सीय परामर्श लिया है तथा 900 से ज्यादा लोगों को काॅल कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त किया, उन्हें चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2020 को 134 व्यक्तियों को काॅल किया गया। इनमें से 24 लोगों को चिकित्सीय परामर्श डाॅक्टरों की टीम ने दी है। 02 व्यक्तियों ने काॅल किया, जिन्हें चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है। प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया टेलीमेडिसिन सेंटर में आयुष चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। आयुष चिकित्सको ने आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुरूप चिकित्सीय परामर्श भी दिया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले एक-एक व्यक्ति पर ध्यान देकर उनकी जान बचानी है। नियमानुसार सही तरीके से उनसे फीडबैक लेते रहें तथा आवश्यकतानुसार वरीय पदाधिकारियों को ससमय सूचित करें, जिससे आपात स्थिति में होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को समुचित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करायी जा सके।

डीएम ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि सिविल सर्जन को कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित रखे, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। टेलीमेडिसिन सेंन्टर में एक टाॅल फ्री नंबर अविलंब प्राप्त कर इंस्टाॅल कराना सुनिश्चित करायें। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निदेश दिया है कि उक्त नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कराना सुनिश्चित करें, जिससे होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पाॅजिटिव मरीज इस सेंटर का लाभ उठा सकें। जिला पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को फीडबैक लेने तथा काॅल्स प्राप्त करने के दौरान पूरी तरह शांतिपूर्वक एवं धैर्यशील रहकर पूरी मधुरता के साथ व्यवहार करने की नसीहत भी दिया। कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

अवधेश कुमार शर्मा

यूपी के बाराबंकी से मधुबनी जा रहे आलू लदे ट्रक को लूटा

  • चालक व खलासी को बेहोश कर सड़क किनारे फेंका

चंपारण : सुगौली, यूपी के बाराबंकी से मधुबनी खुटौना के लिए चली आलू लदी ट्रक को लुटेरों के गिरोह ने चालक और उप चालक को बंधक बना कर लूट लिया और उन्हें बेहोशी हालत में फुलवरिया नयका टेला के समीप सड़क किनारे फेंक कर लुटेरे ट्रक समेत भाग निकले । ट्रक स्टाफ को बेहोशी हालत में स्थानीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। ट्रक चालक मोहन प्रजापति और उपचालक छोटू शुक्ला दोनों यूपी के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना के माचा गांव निवासी बताए गए हैं।

दोनों ने बताया कि आधी रात के करीब एक नदी पुल पार करने के बाद रास्ते मे दो लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रूकवाया। गाड़ी रोकते हीं दोनों के साथ पांच सात की संख्या में लोग चढ़ गए और मारपीट करने लगे और जान से मारने की बात कही। हमलोगों का हाथ पांव बांध दिया और जबरन मुंह मे कुछ डाल दिया और थोड़ी देर बाद हमलोगों को दूसरे डीसीएम ट्रक में डाल दिया। हमलोगों का मोबाइल और तीन हजार रुपये नगद भी लुटेरों ने छीन लिया।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के नयका टोला के समीप सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में शुक्रवार को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच बेहोशी के हालत में पड़े दोनों को पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया।

ट्रक चालक ने बताया कि यूपी के खेदन सराय के ट्रक मालिक अब्दुल अहमद की ट्रक संख्या यूपी 51जी 7060 ट्रक पर बाराबंकी से आलू लोड कर बिहार के मधुबनी जिला के खुटौना के लिए चले थे। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दूसरे जगह का है और इसे यहां छोड़ दिया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। पूरी तरह से होश में आने के बाद उनका बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शंभू प्रसाद

सर्वसम्मति से जिला अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने अनूप शुक्ला, लोगों ने दी बधाई

चंपारण : बेतिया, पश्च्चिम चम्पारण जिला अतिथि शिक्षक संघ +2 की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज बैठक की गयी। बैठक में जिला के सभी विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए। इस मीटिंग में सांगठनिक स्थिरता पर चर्चा की गयी तथा इसके विस्तार के लिये सहमती बनी। इस बैठक में जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए अभिषेक बाजपेयी ने राज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षक अनूप शुक्ला का नाम प्रस्तावित किया। जिसके समर्थन में उपस्थित दो तिहाई शिक्षकों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। इस प्रकार जिला अध्यक्ष पद के लिये अनूप शुक्ला को चयनित किया गया।

जिसमें मो. जिलानी, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, रतीश रंजन, धनंजय कुमार, चिंताहरण सिंह, झुनेश्वर ठाकुर, बिनय प्रकाश, संदीप कुमार द्विवेदी, नवीन भास्कर, गुल्फीशा बदर मिथिलेश कुमार, दिल हसन, महेश कुमार, संजय कुमार, अनु कुमारी, सौरभ कुमार आदि ने बधाई दी। अंत में अनूप शुक्ला ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर पूरे जिला के सभी अतिथि शिक्षकों के उज्जवल भविष्य के लिए संघर्ष करते रहंगे।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ नियंत्रण में लूट को लेकर विधायक और पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

चंपारण : बेतिया, जिले के बगहा अनुमंडल के भितहा में पीपी तटबंध पर एक तो गंडक नदी का भारी दबाव बढ़ गया है। वहीं कटाव तेज़ होने से लोगों में भय बना हुआ है। बीआरएल प्वाइंट पर नदी तेजी से कटाव कर रही है, तटबंध के 32.8 किमी के डाऊन में स्टर्ड और एक नंबर स्पर के बीच तटबंध का स्लोप कटाव के चपेट में है। तटबंध पर कटाव के बेकाबू स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक रवैये के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की उग्र प्रतिरोध को देखते हुए डीविजन एक कार्यपालक अभियंता और संबंधित उपर्युक्त सबडीविजन के एसडीओ और जेई कटाव स्थल से भाग खड़े हुए। इस दौरान विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के विरुद्ध भी ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी किया और खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने धक्का मुक्की कर अपनी नाराजगी का इज़हार किया। तटबंध पर तैनात पुलिस बल मुक दर्शक बनी रही है।

तटबंध के स्लोप पर कटाव की बेकाबू स्थिति देखकर ग्रामीणों द्वारा अभियंताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी है। गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक और उनके समर्थकों को खदड़ने के दौरान एक संवेदक के कार के भी लाईट तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ संवेदकों ने संबंधित एसडीओ से मिलकर फ्लड फाईटिंग करने का माहौल बनाया। इस दौरान स्टर्ड के साथ छेड़छाड़ करने की भी बात कही जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग फ्लड फाईटिंग करा रहे हैं और उनकी मंशा अत्यधिक बिलिंग कराने की है। जबकि स्टर्ड का छेड़छाड़ भारी पर गया, तटबंध के उपर्युक्त प्वाइंट पर नदी की रुख बेकाबू हो चुका है। हमारे संवाददाता ने बताया कि खबर संकलन के दौरान उत्तर बिहार के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार, बाढ़ नियंत्रण दल के अध्यक्ष ई.अब्दुल हमीद, मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अम्बरकर पूरी टीम के साथ घटना सथल पर पहुंच गए हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराने और तटबंध को सुरक्षित करने के प्रयास में जूट गए है। मुख्य अभियंता राजेश कुमार और बाढ़ नियंत्रण दल के अध्यक्ष ई.अब्दुल हमीद ने बताया कि कटाव रोकने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है, ग्रामीणों को शांत करा दिया गया है। तटबंध को सुरक्षित बचाने के लिए ग्रामीणों में शांति की आवश्यकता है। इस बात को ग्रामीणों को समझाया गया है। अभियंताद्वय ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत व आरोप की जांच की जाएगी। एजेंसियों और अभियंताओं के विरुद्ध ग्रामीणों की शिकायत सही साबित होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अवधेश कुमार शर्मा

संकट के 136 दिन गुजर गए पर घर से नहीं निकले सीएम : तेजस्वी यादव

चंपारण : प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उत्तर बिहार के चैदह जिलो में बाढ़ के कारण तबाही है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे राज्य में लोग परेशान एवं भय में जीने को विवश है। इतनी बड़ी विपदा पर सरकार बहस से भाग रही है। सरकार आगामी विधान सभा के सत्र में महत्वपूर्ण इन दो विषयों को अलग रखकर सत्र बुलाने जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बीच सुगौली पहुंचे थे। वे सुगौली, बंजरिया, पीपराकोठी आदि इलाको के बाढ़ से विस्थापित लोगों से मिलकर उनके बीच राहत सामग्री के साथ-साथ नकद राशि भी बांटे। बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 136 दिनो से अपने घर से बाहर नहीं निकले है। इनके आपदा एवं सिंचाई मंत्री भी पीड़ितो को देखना मुनासीब नहीं समझ रहे हैं। हमलोग पीड़ितों तक पहुंचकर उन्हे मदद पहुंचा रहे हंै। चम्पारण के इलाके में गंडक नदी कहर मचा रखी है। बिहार के 14 जिले के करीब 100 पंचायत के 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है। लेकिन यह सरकार केवल 26 हजार लोगों के खाने-पीने के लिए व्यवस्था की है। उन्होने कहा कि सरकार को राहत शिविर के साथ ही सामुदायिक किचेन बढ़ाना की जरूरत है। ताकि कोई पीड़ित भूखा न रहे। श्री यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच तैयार भोजन का पैकेट देकर उन्हे पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया। तेजस्वी यादव सुगौली अंतर्गत सिकरहना पुल के स्थित अमीर खान टोला के पास तम्बू में रह रहे लोगों के बीच तंबू में रह रहे लोगो से मिले।

राजन दत्त द्विवेदी

नेता प्रतिपक्ष काले धन की अल्प नकद राशि वितरित कर लूट रहे वाह वाही : मंत्री

मोतिहारी : मोतिहारी विधायक सह बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री ने प्रमोद कुमार कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कालेधन की कुछ नकद राशि लोगों के बीच सहायता राशि के रूप में बांट कर वाह वाही बटोर रहे हैं। मंत्री श्री कुमार आज मोतिहारी प्रखण्ड के रुलही पंचायत के वार्ड सांख्या 10, महादलित बस्ती, रुलही मझार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच चूड़ा एवं गुड़ का वितरण किया। बताया कि यहां सामुदायिक रसोई की शुरुआत कर दी गई है । साथ ही सामुदायिक रसोई केंद्रों पर सांसद राधामोहन सिंह के सौजन्य से दूध पाउडर भी उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जो सामाजिक और सरकारी तौर पर किये जा रहे राहत कार्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए कि आखिर किसके शासन काल में भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी आपदा घोटाला केस में जेल की यात्रा ही नहीं कि बल्कि अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर लिए। श्री कुमार ने कहा कि इस जैसे कितने ही घोटालों में संलिप्तता के कारण राजद सुप्रीमो जेल में बंद हैं। वैसे लोग आज एनडीए की संवेदनशील सरकार के विरुद्ध लोगों को गुमराह कर रहे हैं।जनता सब समझ रही है और बहरूपियों के बहकावे में आने वाली नहीं है। मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद , सुनील सिंह, राजेश सिंह, सुबोध सिंह, रामपत मांझी, सनोज मांझी,सुरेश मांझी, रमेश चौधरी, मस्ताना सिंह, निपेन्द्र दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

16 अगस्त तक लॉकडाउन के नये नियम रहेंगे लागू, अवहेलना पर होगी कार्रवाई : डीएम

चंपारण : मोतिहारी, जिले में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लाॅक डाउन के सख्त नियमों के साथ लॉकडाउन का प्रभावी रहेगा। लाॅक डाउन नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने देते हुए निर्देश पत्र जारी कर अधिकारियों को नियम पालन कराने का आदेश दिया है।जारी पत्र में डीएम ने स्पष्ट किया है कि किराना समेत अन्य सभी प्रकार की दुकानें तथा निजी कार्यालय 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक सप्ताह में मात्र तीन दिन यानि सोमवार, बुधवार, एवं शुक्रवार को खुलेगी। वहीं दवा, दुध, फल, सब्जी की दुकानें एवं गैरेज मोटर,पार्ट्स की दुकानें प्रातः 6 बजे से अपराह्न 5 बजे तक प्रतिदिन खुलेगी। रेस्टोरेंट व ढाबा द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी।

मीट, मछली, कृषि उत्पाद, किटनाशक उर्वरक एवं मिठाई की दुकानें प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, व शनिवार को ही खुलेगी। डीएम ने बताया कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को लेकर 2 एवं 3 अगस्त को सभी प्रकार के प्रतिष्ठान संध्या 5 बजे तक खोलनें की अनुमति है । इसके साथ ही सोमवार व गुरुवार को बाइक का पूर्ण परिचालन बंद रहेगा। सरकारी कर्मी अपने आईडी के साथ चलेंगे। जबकि स्वास्थ्य कारणों से बाइक की अनुमति दी जाएगी।

राजन दत्त द्विवेदी

डाॅक्टर व स्वास्थकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं वरना होगी कार्रवाई : डीएम

चंपारण : पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज सदर अस्पताल मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में वे सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या बरकरार देख नप की जलनिकासी व्यवस्था को लेकर नप पदाधिकारियों को तलब कर शीघ्र जल निकासी का निर्देश दिया। साथ ही नगर इंस्पेक्टर को भी निर्देश देते हुए कहा कि जलनिकासी व्यवस्था में बाधक बने अतिक्रमण को हटाते हुए नप के सफाई कार्य में सहयोग करें।

सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में अस्पताल के डॉक्टरों एवं संबंधित कर्मियों से उनके कार्य को लेकर डीएम ने उनसे बातचीत की। कहा चिकित्सा सेवा कार्य में कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। डीएम ने कहा कि सभी लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। उन्होंने डॉक्टरों, कर्मियों एवं अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश भी दिए। वहीं अस्पताल परिसर से जलनिकासी के लिए जिलाधिकारी ने आसपास के नालों की सफाई और नाले पर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया। ताकि जल्द से जल्द जल निकासी हो सके । –

शहर से भी जल निकासी को लेकर नप को दिया निर्देश

जिलाधिकारी एसके अशोक ने जलजमाव से जुझते शहर की स्थिति को गंङिरता से लिया। उन्होंने शहर से जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया। डीएम ने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

राजन दत्त द्विवेदी

कंट्रोल रूम कर्मी कोरोना मरीज से बात करते हुए सतर्कता बरतने व चिकित्सा परामर्श की दें सलाह : डीएम

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज समाहरणालय स्थित राधाकृणन भवन में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम के कंर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में इस कंट्रोल रूम की काफी अहमियत है। जिसके माध्यम से लोगों को सतर्क करते हुए बचाव के उपाय बताते हुए पीड़ितों की मदद करनी है। उन्होंने कहा कि सभी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो से बात करते रहे। एवं समय समय पर कोरोना के संबंध में सभी प्रकार की सतर्कता बरतने एवं चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह जरूर दें। साथ ही मरीज की समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करने का भी काम करें। इस महत्वपूर्ण कार्य दायित्व की अनदेखी कहीं से उचित नहीं होगी। अब तक आप कर्मियों के बेहतर कार्य ही हमसभी को टार्गेट की ओर बढने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ़ से फसल, पशुधन और घरों की क्षति अगर हुई होगी तो मिलेगा मुआवजा : राधामोहन सिंह

चंपारण : मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बाढ से अगर फसल, पशुधन या घरों की क्षति हुई होगी तो उसका भी मुआवजा मिलेगा। वैसे सभी बाढ पीड़ित परिवार को सरकार छह-छह हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है। सांसद श्री सिंह बथनाहा, परिहार, शिवहर एवं सूरसंड सहित चारों विधान सभा की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने कोरोना एवं बाढ़ पीड़ितों की सेवा की है, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।

सेवा ही संगठन के मंत्र को आप सभी ने सार्थक किया है। श्री सिंह ने कहा कि बाढ़ का पानी जिन घरों में प्रवेश किया होगा, उनके खातों में 6-6 हजार रूपए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को बताया कि वज्रपात या बाढ़ के कारण जिनकी भी मृत्यु हुई है, उन्हें राष्ट्रीय आपदा कोष से उन्हें 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here