खनवां उप डाकघर में सेवा शुरू, बाद में होगा औपचारिक उद्घाटन
नवादा : जिले के बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह उप डाकघर खनवां ने सोमवार से काम करना आरंभ कर दिया है । इसका औपचारिक उद्घाटन कोरोना लाॅक डाउन समाप्त होने के बाद किया जाएगा । उपरोक्त जानकारी डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार पूर्वी क्षेत्र पटना ने दी है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनका मानना है कि आज के युग में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है । डाक विभाग लोगों की आवश्यकता का महत्वपूर्ण अंग बन गया है ।
बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह उप डाकघर भारत में पहला ऐसा उप डाकघर है जो किसी महान व्यक्तित्व के नाम से खोला गया है । वे न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री भी थे। यह डाकघर उनके प्रति एक भावभूत श्रद्धांजलि है। उप डाकघर सारी नई तकनीकी सुविधाओं से लैस है ।
इस उप डाकघर के अंतर्गत छह शाखा डाक घरों यथा अकरी, बङगांव , जीबी केन्दुआ, कोनीबर, लौन्द व राजन को शामिल किया गया है । उप डाकघर सभी प्रकार सेवाएं डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है। इसका औपचारिक उद्घाटन कोरोना लाॅक डाउन समाप्त होने के बाद किया जाएगा ।
कृषि कार्य में लगे लोगों को परेशान न करें : डीएम
नवादा : जिला भर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है,अति आवश्यक सामग्री यथा- दुध, फल, सब्जी, किराना दुकान की सभी दुकाने प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा रही हैं। इसके अलावा अन्य कोइ भी दुकान खुली पाये जाने पर उस दुकान को सील करने एवं कठोर कार्यवाही जिला प्रशासन के द्वारा की जायेगी। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच निश्चित रूप से करें। नवादा से बाहर के लोग जिले में प्रवेश लिए है एवं नवादा के रास्ते अन्य जगहों पर भी लोग गये हैं । जो नवादा में रूक गये हैं उनकी मेडिकल जांच निश्चित रूप से की जाय।
प्रखंड स्तर पर कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गयी है। कोई भी गरीब अथवा जरूरतमंद लोग भुखा न रहे। प्रखंड स्तर के सभी आशा, एएनएम, आंगनबाडी सेविका सहायिका, ए0एच0एम, पी0आर0एस, आवास सहायक, पी0ओ0, बीडब्लूओ0,बीसीओ, पारा मेडिकल टीम, आपस में समन्वय बनाकर प्रखंड स्तर पर सभी कार्य को निष्पादित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा स्वंय करेंगें, सेनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे। होम कोरेन्टाइन एवं आइसोलेशन वार्ड की देखभाल पूरी सर्तकता होनी चाहिए।
सब्जी, फल, किराना दुकान, को अलग-अलग जगहों पर लगाये ताकि भीड़-भाड की स्थिति उत्पन्न न हों। आपातकाल की इस घड़ी में अन्य लोगों से भी अपील की गयी है कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानवता का परिचय दें। ज्यादा से ज्यादा लोंगों को जागरूक कर घर में रहने की नसीहत दें। साफ-सफाई का ख्याल रखें। शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आटा चक्की मीले चालू रखी जाय। लॉकडाउन अन्तर्गत कृषि कार्य करने वाले लोगों को बेवजह परेशान न करें।कम्युनिटी किचेन चालू रखें। कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना या सहायता हेतु सूचना जिला हेल्पलाइन नम्बर – 8544421639,06324-212278, 06324-212279, 06324-212280, 06324-212281 पर दी जा सकती है। लॉकडाउन को लेकर सभी पीएचसी में सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए आपात स्थिति बनी हुई है।सभी पीएचसी को एलर्ट मोड में रखा गया है।
उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा तीन माह तक मुफ्त सिलेंडर
नवादा : कोरोना संक्रमण के बीच गरीबों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन माह तक एक-एक रसोई गैस का सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।
रसोई गैस आपूर्ति के जिला नोडल अफसर उज्ज्वल प्रकाश ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभुक सिलेंडर खरीदेंगे तो पूरी राशि उनके खाते में हस्तांरित कर दी जाएगी।
अप्रैल माह से यह लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। वहीं, अन्य लाभुकों को 15 दिनों में एक सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए उन्हें मोबाइल नंबर या फिर आइबीआरएस पर निबंधन कराना होगा। इसके साथ ही गैस वितरण से जुड़े सभी प्रकार के कर्मियों की जान को जोखिम में देखते हुए मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये की सहायता स्वजनों को दी जाएगी।
नोडल अफसर ने उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर की राशि का भुगतान नकद की बजाए ऑनलाइन करने का आग्रह किया है।
आइएमए के चार चिकित्सक आपदा में दे रहे अपनी सेवा
नवादा : विश्वव्यापी आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए हर तरफ से हाथ आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना संकट से निजात दिलाने और मानवता की सेवा में जिससे जो बन रहा है, उस स्तर पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में आइएमए के चिकित्सक भी अपनी सेवा देने के लिए आगे आए हैं और सरकार का साथ दे रहे हैं। आइएमए से जुड़े नवादा जिले के चार चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आइएमए के सचिव डॉ. शंबुक जायसवाल ने बताया कि इस वक्त जिला स्वास्थ्य महकमा को डॉ. तरुण शरण, डॉ. निकेश, डॉ. उपेंद्र एवं डॉ. सनिष अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान नवादा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार
जिला प्रशासन के आह्वान पर निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक भी मानवता की सेवा में जुट गए हैं।
उन्होंने बताया कि योगदान देने वाले चिकित्सक आरआरटी (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) में अपनी सेवा दे रहे हैं। रोस्टर के आधार पर हर आठ आठ घंटे के आधार पर ड्यूटी कर रहे हैं। उन सभी डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर उन्हें अपने-अपने स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। आइएमए से आए डॉक्टर रोजाना सदर अस्पताल पहुंचकर अपनी सेवा दे रहे हैं।
आरआरटी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें जैसे ही फोन आता है तो वे टीम के साथ उस इलाके के लिए निकल जाते हैं और लोगों को अपनी सेवा देते है। आइएमए के सचिव ने बताया कि संघ का प्रयास है कि आवश्यकता पड़ने पर और भी चिकित्सक अपना योगदान देंगे। संघ इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार है।
गेहूं की फसल व घर में अगलगी से हजारों की संपत्ति हुई खाक
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के उकौड़ा पंचायत की डोला गांव में सड़क किनारे खेतों में लगी गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से कई एकड़ में लगी फसल जल गई। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही पकरीबरावां बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष सरफराज इमाम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना में किसान अनुग्रह सिंह का 2 बीघा, धर्मेंद्र रविदास का एक बीघा, राजो रविदास एक बीघा, सुरेन्द्र सिंह एक बीघा, कमलेश सिंह तीन बीघा , टनटन सिंह 10 कट्ठा एवं दिनेश सिंह लगभग एक बीघा फसल जल गया। अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल ने बताया कि क्षति का आकलन करने का निर्देश राजस्व कर्मचारी को दिया गया है।
अगलगी में घर जला, विधवा हुई आश्रयविहीन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के नेढि़ला गांव में दुलारी देवी पति स्व. शनिचर राय के खपरैल मकान में अचानक आग लग जाने से हजारों मूल्य की संपत्ति जल गई। बताया जाता है कि बच्चे वहां खेल रहे थे। अज्ञानतावश घर के पास रहे खरपतवार में बच्चों ने आग लगा दी।
आग धीरे धीरे दुलारी देवी की खपरैल मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर के पास पानी का कोई साधन नहीं रहने के कारण ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके कारण देखते ही देखते घर में रखा सभी समान के साथ पूरा घर राख हो गया। जिससे विधवा आश्रय विहीन हो गई। खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा है।
रजौली चेकपोस्ट सील होने के बाद भी दिन-रात लोगों का आना जारी
नवादा : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर दूसरे राज्यों से लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया गया है। बिहार के डीजीपी ने भी सोमवार को ही कहा था कि अब बिहार की सीमा में एक व्यक्ति को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जो लोग आ गए हैं, अब और को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें सीमा क्षेत्र में बने राहत कैंपों में रहना होगा। जहां उन्हें खाना पीना दिया जाएगा, लेकिन इस आदेश की जमीनी हकीकत कुछ और है। रजौली चेकपोस्ट पर एक भी व्यक्ति को रोका नहीं जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को सिर्फ मेडिकल जांच के लिए रोका जाता है। मेडिकल जांच में उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, कहां से आ रहे हैं, कहां जा रहे हैं, इन सभी बातों को रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। उसके बाद फिर उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दे दी जाती है।
स्थानीय प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाले लोगों को रजौली में बने राहत शिविर में क्यों नहीं रोक कर रखा जा रहा है, आखिर इसके पीछे क्या वजह है, बड़ा सवाल है। चेकपोस्ट पर तैनात एक पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट से जब इस बारे में पूछा गया तो जवाब था कि किसी को रोकने का हम लोगों को ऐसा कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार की रात्रि से लेकर मंगलवार की शाम 5 बजे तक 594 व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच हुई थी। जिसमें मालवाहक वाहन के ड्राइवर भी शामिल थे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने लोग प्रतिदिन दूसरे प्रदेश से बिहार की सीमा में आकर प्रवेश कर रहे हैं। रजौली में चिरैला और इंटर स्कूल रजौली में बने राहत शिविरों में ताला लटका हुआ है। बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि अभी राहत शिविरों में कोई व्यक्ति नहीं है।
60 बेड के आइसोलेशन वार्ड में एक भी मरीज नहीं
नवादा : कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर रखी है, रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में 60 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। पूरे अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों का भर्ती करना है। मरीजों की देखभाल 14 दिनों तक की जाएगी, इसको लेकर पूरे अस्पताल में साफ-सफाई लगातार कराई जा रही है। अस्पताल के उपाधीक्षक एनके चौधरी ने बताया कि अस्पताल में 60 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से तैयार है। ग्राउंड स्टाफ से लेकर नर्स व डॉक्टर की टीम पूरी तरह सेवा को तत्पर है। लेकिन अब तक अस्पताल में कोई भी कोरोना संदिग्ध मरीज नहीं आएं हैं। जैसे ही हम लोगों को सूचना मिल रही है तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर पूरी जांच पड़ताल कर रही है। किसी पर शक हो रहा है तो उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से नवादा भेजा जा रहा है ताकि वहां से उसका सैंपल लेकर पटना जांच में भेजा जाए सके। उन्होंने यह भी कहा कि अभी सर्दी- खांसी होने के बाद लोग तुरंत चितित हो जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह मौसम बदल रहा है। सर्दी-खांसी हो सकती है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह व्यक्ति को कोरोना पीड़ित है।
लॉकडाउन को जागरुकता, सख्ती और मौसम की तल्खी का मिल रहा साथ
नवादा : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नित्य कदम उठाए जा रहे हैं। आमजनों की जागरुकता, प्रशासन की सख्ती के बाद अब मौसम की तल्खी लॉकडाउन को सफल बना रहा है। कड़ी धूप और हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग घरों में रहने लगे हैं। जो कि लॉकडाउन के दृष्टिकोण से सहायक साबित हो रहा है। दोपहर होते ही धूप की तल्खी लोगों को परेशान करने लगी है। धूप में खड़ा रहना कठिन होने लगा है। धीरे-धीरे सूर्य की किरणें और तीखी होने के पूरे आसार हैं। लिहाजा बाजार से भीड़ कम होने लगी है।
बुधवार को बाजार में कुछ इसी प्रकार का दृश्य सामने आया।
इधर, सब्जी बाजार में उमड़ रही भीड़ पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से उठाया गया कदम बेहतर साबित हुआ है।
मुख्य बाजार से सब्जी व फल की दुकानों को हटा दिया गया है। अब उन दुकानों को हरिश्चंद्र स्टेडियम, रेलवे स्टेशन परिसर, रजौली बस पड़ाव, कन्हाई इंटर विद्यालय, गांधी इंटर विद्यालय और सिचाई भवन के मैदान में शिफ्ट किया गया है। जिसके बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ का दबाव कम गया है। अब जिन स्थानों पर सब्जी और फल की दुकानें सजी हैं, उन स्थानों पर संबंधित मोहल्ले के लोग जाकर खरीदारी कर रहे हैं। इससे एक स्थान पर कायम रहने वाली भीड़ का दबाव अलग-अलग स्थानों पर बंट गया है।
बिहार बस पड़ाव से वेंडिग जोन सिचाई विभाग के परिसर में शिफ्ट
वेंडिग जोन में मामूली फेरबदल किया गया है। बिहार बस पड़ाव से वेंडिग जोन अब कोर्ट के पीछे सिचाई विभाग के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित स्थल पर लोगों की भीड़ जुट जाने की स्थिति में स्थान परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया और उसे वहां से हटाकर सिचाई विभाग के मैदान में शिफ्ट किया गया।
सख्ती से लॉकडाउन का कराया जा रहा पालन
अलग-अलग स्थानों पर वेंडिग जोन बनाए जाने के बाद बाजार में भीड़ कम करने के उद्देश्य से प्रशासनिक सख्ती भी जारी रही। बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही उन्हें घर में रहने की सख्त हिदायत दी गई। कहा गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, अब बाजार से भीड़ खत्म होने लगी है। बेहद जरूरी होने पर ही लोग घर से निकल रहे हैं। बाजार में आवश्यक वस्तुओं को छोड़ शेष सभी दुकानें पूरी तरह बंद रही। दुकानों में ताला लटका रहा।
शहर की तमाम सड़कों के साथ प्रमुख राजमार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक वाहनों को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के वाहन सड़कों पर नहीं दिख रहे हैं।
भूखे-प्यासों लोगों की मदद के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हाथ
नवादा : भूखे-प्यासे लोगों की मदद के लिए जिले में लगातार कई लोग अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य यह चिता कर रहे हैं कि जिले में कोई भूखा न रहे। इसके लिए वैसे लोगों की पहचान कर राशन पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।
वर्णवाल सेवा समिति मानवता की सेवा में निकली। पांच दिनों का राशन एक पैकेट में बनाकर गरीबों को उपलब्ध कराया गया। पैकेट में आटा, चावल, दाल, आलू और मसाला के लिए कुछ नकद रुपये भी दिए जा रहे हैं।
वर्णवाल सेवा समिति के सदस्यों ने अपना-अपना नाम न छापने की शर्त रखी और कहा कि सेवा के लिए अपना नाम कराने की जरूरत नहीं है।
इधर, समाजसेवी राजीव कुमार सिन्हा और उनकी मॉर्निंग वॉक की टीम ने भी जरुरतमंदों के बीच राशन उपलब्ध कराया।
दूसरी ओर, गोनावां पंचायत की मुखिया मालती देवी और ग्रामीणों की तरफ से बुधौल आंगनबाड़ी केंद्र में जरुरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सूरज पेट्रोल पंप के पास श्रीऑटोमोबाइल्स के संचालक गौतम कुमार सिंह, अनुज कुमार, विकास कुमार की तरफ से मिनरल वाटर, बिस्कुट पैकेट का वितरण किया गया।
न्यू एरिया के समाजसेवी मनीष सिन्हा ने बुधौल गांव में आठ जरूरतमंद परिवार को पांच दिनों का राशन उपलब्ध कराया है। नवादा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने पांच हजार लोगों के बीच आवश्यक सामानों की आपूर्ति कर सेवा लाॅक डाउन तक जारी रखने का संकल्प लिया है ।