1 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने की कोरोना से निपटने के प्रयासों की समीक्षा

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि विदेशों तथा अन्य राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को घर में ही होम क्वारेंटाइन किया जाए। पुनः संभव हो तो उन्हें चिन्हित स्कूल में ही रखा जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया आदि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखें ताकि इसका फैलाव नहीं हो।

swatva

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 169 देश कोरोना वायरस के प्रभाव से प्रभावित हुआ है। इसके कारण काफी लोग संक्रमित हुए एवं संक्रमण के कारण मृत्यु भी हुई। इसके लिए सुरक्षित एवं सतर्क रहने की जरूरत है। सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार से लोग समझ रहे है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। इससे लोग सुरक्षित रहेंगे। फसल कटनी आदि का कार्य होना चाहिए, इस दौरान भी सुरक्षित रहने की जरूरत है।

मधुबनी में मस्जिद जांचने गई पुलिस पर हमला, पथराव और फायरिंग

सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के निवेदन को अवश्य पालन करें। सचेत एवं सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। बिना किसी कारण के घर से न निकले तथा यदि आवश्यक हो घर से बाहर निकलना तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें। सभी जनप्रतिनिधि जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को जागरूक कर रहे है, उसके लिए उन्हें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हृदय से धन्यवाद दिया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं ने भराया खोईछा

मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत सरिसब गांव स्थित बेलही भगवती स्थान में पट खुलते ही खोईछा भरने वाले महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सप्तमी के दिन पट्ट खुला और महाअष्ठमी के दिन महागौरी के पूजन दिन हर घर की महिलाएं खोइछा भड़ने के लिये पहुंची। इधर कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दो-दो मीटर की दूरी पर चुना से घेरकर उसमे दूरी के हिसाब से महिलाओं को खड़ा कर खोईछा भरने का रस्म शुरू कराया गया।

जनश्रुति के अनुसार चैती नवरात्रा के दौरान यहां पूजा का आयोजन होने से गांव में समृद्धि और खुशहाली कायम रहता है, यहां की माता बेलही भगवती अपने हर भक्त की मनोकामनाएं पूरी करतीं हैं। श्री श्री 108 श्री चैती दुर्गापूजा समिति बेलही भगवती स्थान के अध्यक्ष आनंद मोहन झा और अमित कुमार झा ने बताया कि 24 वर्षों से यहां पूजा का आयोजन होता है। मंदिर में मां दुर्गा के अलावे हनुमान, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती सहित आधे दर्जन से अधिक प्रतिमा बनाया जाता है। इस बार लॉकडाउन के कारण पूजा के अलावे सभी आयोजन रद्द कर दिये गये।

पुलिस ने टैंपो से 20 कार्टन शराब किया बरामद, चालक सहित दो फरार

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बसैठ कैंप की पुलिस ने एक टैंपो से 20 कार्टून नेपाली देशी शराब बरामद किया है। हालांकि चालक सहित दो अन्य लोग मौके से फरार हो गया। बसैठ कैंप के एसआई राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन लागू है। इसी को लेकर कैंप के पास ही चेकिंग कर रहें थें कि अनावश्यक रूप से कौन वाहन परिचालन कर रहा है। इसी बीच चेकिंग के दौरान ही एक टैंपो आया, जब चालक को रुकने के लिये बोला तो वह नहीं रूका। पुलिस टीम ने खदेड़कर टैंपो को थोरा आगे जाकर पकड़ लिया। चालक सहित अन्य दो लोग जो टैंपो में सवार थें वह फरार हो गये। टैंपो की जांच में 20 कार्टून नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस टैंपो जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयीं है।

लॉकडाउन : मना करने पर पुलिस के साथ की मारपीट व गोलीबारी

मधुबनी : जिला के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव में देर शाम एक मस्जिद के पास जमा होकर लोगों द्धारा जारी लॉकडाउन को तोड़ने की सूचना पर CO व पुलिस पहुंच कर लोगों को लॉकडाउन तोरने से मना कर रही थी इसी दौरान पुलिस व अंचलाधिकारी के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट शुरू कर दिया। इसी बीच किसी असामाजिक तत्व ने भीड़ से हवाई फायरिंग कर दिया और पुलिस की गाडी को भी छति पहुंचाने की खबर है !

इस दौरान दो पुलिस कर्मी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना पाकर झंझारपुर के DSP अमित शरण झंझारपुर ,रुद्रपुर ,बाबूबरही सहित आधादर्जन थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर असामाजिक तत्वों के बिरुद्ध छापेमारी में जुटी है।

जयनगर के बेल्ही दक्षिणी पंचायत में घरों व सड़कों को किया गया सैनिटाइज

मधुबनी : कोरोना वायरस से निपटने के लिए जयनगर के बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखियापति उमेश यादव और पंचायत समिति मनोज चौधरी के देखरेख में घरों के साथ सड़कों को सेनेटाइज करने का काम शुरू किया गया।जयनगर के बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखियापति उमेश यादव ने बताया कि स्प्रे मशीन से छिड़काव का काम शुरू किया गया है।ग्रामीणों के घर अाैर सड़कों पर छिड़काव कार्य चल रहा है।

इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही पंचायत कर्मी व ग्रामीण युवाओं का सहयोग लिया जा रहा है। छिड़काव कार्य में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। उन्हाेंने हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया।उन्होंने कहा की लॉकडाउन का पालन करें, घर पर रहे, सतर्क रहे और सुरक्षित रहे।इस अवसर पर जयनगर के बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखियापति उमेश यादव और पंचायत समिति मनोज चौधरी,बबलू पँजियार,भगत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

समाजसेवी ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटे मास्क व साबुन

मधुबनी : भूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी बबलू गुप्ता ने खेरामठ “ग” गांव में में जाके डोर-टू-डोर ग्रामीणों के बीच लगभग 500 मास्क, साबुन, ग्लोव्स का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की। उन्होंने बताया की कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है, आप लोग इस लॉक डाउन का सख़्ती से पालन करें यहीं हमें इस लड़ाई में जीत दिलाने में मददगार सबित होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले खजौली विधानसभा के कई जगहों पर जाके ग्लोव्स, मास्क एवं साबुन का वितरण किया हुआ है।

DYFI के प्रदेश सचिव ने लगातार चौथी दिन खाद्य सामग्री का किया वितरण

मधुबनी : DYFI के प्रदेश सचिव शशिभूषण साह ने आज बुधवार को लगातार चौथे दिन भी गरीबो व असहायों के लिए भोजन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने शहर के सभी मंदिर परिसर, नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर, जयनगर स्टेशन क्षेत्र, कमला पूल के दोनों ओर अवस्तिथ मंदिर, काली मंदिर, शहीद चौक इत्यादि जगहों ओर घूम-घूम कर लगभग 300 लोगों को खाना खिलाया।

उन्होंने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक वह गरीब व असहायों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण कतरे रहेंगे। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन से सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब व दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है, इस लिए उनके लिए यह सेवा जारी रहेगा।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here