भूमि विवाद में तीन घायल
वैशाली : जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बरबट्टा गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद से उपजे तनाव में तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष से घायल हुए दो व्यक्ति रामपुर रामहर निवासी मनोरंजन प्रसाद सिंह तथा राहुल कुमार का इलाज जंदाहा अस्पताल में किया जा रहा है; वहीं दूसरे पक्ष से घायल हुए लक्ष्मीपुर बरबट्टा निवासी अनिल कुमार सिंह का इलाज महुआ अनुमंडल अस्पताल में किया रहा है। दोनों पक्षों ने जंदाहा थाना में एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जंदाहा थाना की पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
छिनतई करने वाले नौ गिरफ्तार
वैशाली : हाजीपुर नगर तथा सदर थाने की पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रहे छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की रात लगभग चार घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान पकड़े गये इन अपराधियों के पास से चार पिस्टल, दस कारतूस व तीन बाइक बरामद किया गया। बताया जाता है कि ये सभी अपराधी २० से २५ वर्ष की आयु के हैं।
नगर थाना में एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि नगर थाना के पुरानी गंडक पुल के समीप गुरुवार की रात दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों से लूटपाट की थी। इस घटना की सूचना पर एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार, नगर थाना के अवर निरीक्षक सुधाकर पांडेय, कुंदन कुमार व पुलिस बल की एक टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने नगर व सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चार घंटे तक छापेमारी अभियान चलाकर नौ बदमाशों को चार पिस्टल, दस कारतूस व तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया। एएसपी श्री बसंत्री ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान अपराध की योजना बनाते नगर थाने के मुफ्ती मोहल्ले का राजा उर्फ राका उर्फ हेलमेट, अंदरकिला का सतीश कमार व दीपक कुमार तथा नखास चौक के मनीष कुमार और रंजीत कुमार को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान इनके पास से तीन पिस्टल, आठ कारतूस व दो बाइक बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने गुरुवार की रात पुराना गंडक पुल के समीप हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। सदर थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने रामाशीष चौक के समीप से बिदुपुर थाना के पकौली गांव के रजत कुमार, नगर थाना के गांधी आश्रम का रिषभ कुमार व सदर थाना के खलकबेग के राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक जब्त किया है।
(सुजीत सुमन)