08 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया जिसमें अमनौर प्रखंड के पंचायत के कई वार्डो का जल-नल योजना का कार्य देखा। वही मौके पर प्लास्टिक के नल के जगह पर पीतल का नल लगाने का निर्देश दिया तथा कार्य में तेजी के साथ गुणवत्ता लाने की भी बातें कहीं पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया। जहां कार्य में गुणवत्ता को देखते हुए नाराजगी जाहिर की तथा वीडियो इसुआपुर से स्पष्टीकरण मांगा मौके पर इसुआपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के क्रम में पाया कि पदस्थापित डॉक्टर धनंजय कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, अनुपस्थित थे जिसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया तथा बीएचएम प्रवीण रजा के द्वारा पंजी सही संधारित नहीं रखने पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया। वही पदस्थापित एएनएम प्रमिला कुमारी और सीमा कुमारी को हाजिरी बना कर गायब देख स्पष्टीकरण मांगा तथा मौके पर स्वस्थ केंद्र में उपलब्ध दवाइयों का भी जायजा लिया और प्रसूति कक्ष साफ सफाई और बेडो पर चादर का ध्यान रखने की बात कही जहां साथ ही उपविकास आयुक्त डीडीसी सुहार्ष भगत मौजूद रहे।

अपनी समस्या पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे शिक्षक

सारण : छपरा माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा पत्रांक 455 दिनांक 6 मार्च, 2019 के आलोक में सारण प्रमंडल के सिवान, छपरा तथा गोपालगंज के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन देकर सरकार द्वारा प्राधिकृत प्रभारी शशि भूषण दुबे का शिक्षक संघ भवन दधीचि नगर दहियावां, छपरा में 11:00 बजे से लाभान्वित शिक्षकों व प्राध्यापकों के लिए वितीय उन्नयन योजना का प्रधान सुनिश्चित किया गया है। जहां प्रमंडल के तमाम शिक्षकों से आग्रह है कि समारोह में उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान पर चर्चा करें।

swatva

फरमाइशी गाने को लेकर हुए विवाद में युवक को पीटा, मौत

सारण : छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव में रविंद्र पांडे की लड़की की शादी में बारात में आई थी। इसी बारात में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में फरमाइशी गाने को लेकर विवाद हो गई। इस विवाद में मारपीट भी हुई जिसमे बरौली गांव निवासी हेम नारायण राय के पुत्र शंभू राय की हत्या लोगों ने पीट-पीटकर कर दी। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रविंद्र पांडे के दरवाजे पर शव रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई है।

रूबी पर्वत ने जिले का नाम किया रौशन

सारण : छपरा रूबी पर्वत पूर्व जिला संगठन आयुक्त गाइड सारण, वर्तमान में राष्ट्रीय मुख्यालय में क्षेत्रीय संगठन आयुक्त गाइड नार्थ ईस्ट रीजन जो पहले पूर्वी रीजन में थी, ने A L T उतीर्ण कर जिला और राज्य का नाम रौशन किया। ज्ञात हो कि महिला वर्ग में सारण प्रमंडल में रूबी पहली महिला बन गयी है जिसने A L T प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके पहले इसी जिले के 3 प्रशिक्षक पुरुष वर्ग में राजेन्द्र प्रसाद(पूर्व जिला सचिव सह प्राचार्य राजेन्द्र कॉलेजिएट), डॉ0 दिना नाथ मिश्रा(जिला आयुक्त स्काउट सह पूर्व प्राचार्य ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत,गड़खा) और आलोक रंजन(जिला संगठन आयुक्त स्काउट) ने यह प्रशिक्षण स्काउट विंग को प्रशिक्षण देने हेतु प्राप्त किया है। जबकि सुश्री रूबी पर्वत ने यह प्रशिक्षण रेंजर विंग में प्राप्त किया है।

दहेज़ के लिए महिला को जलाकर की हत्या

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के खांबसी गांव निवासी अरुण राय की पत्नी को घर वालों के द्वारा ही जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया है ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मृतिका की माँ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर निवासी सरस्वती देवी ने मृतिका के पति अरुण राय, ससुर कपिल राय, सास सुशीला देवी, देवर सुनील राय, गोतनी गीता देवी के खिलाफ़ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मामला दहेज़ का है। दहेज़ के लिए ही महिला की हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

विवाद में चली चाकू और गोली, दो घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ले में चौमिंग के ठेले पर दो युवकों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी, चाकूबाजी और गोलिया भी चली। इस विवाद में कटाहरी बाग निवासी राजू चौधरी के पुत्र पियूष कुमार को गोली लग गई जिसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं चाकूबाजी में दशरथ प्रसाद गुप्ता के पुत्र पप्पू कुमार घायल हो गया है जिसे लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकी घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अजय कुमार सहित भगवान बाजार थाना, पुलिस मुफस्सिल थाना तथा नगर थाना घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल जब्त की तथा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन मुहल्ले में कैंप की हुई है।

बंदूक का भय दिखा युवक से लूटे बाइक व तीन लाख रुपए

सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप लक्ष्मीपुर काकड़िया गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह को बदमाशों ने बंदूक का भय दिखाकर तीन लाख रूपया लूट लिया। सुजीत कुमार सिंह बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकासी कर आ रहे थे। रास्ते में लूटेरो ने बंदूक का भय दिखा कर उनसे बैग सहित मोटरसाइकिल को लुटते हुए फरार हो गए। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने को इस घटना की सूचना दी। जहां पुलिस बैंक के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

आपतिजनक वीडियो पर दो पक्ष भिड़े, कई घायल

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में युवक-युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर कोपा थाना, रिवीलगंज थाना तथा भगवान बाजार थाना ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वंहा दौरा किया। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायलों का इलाज सदर अस्पताल तथा निजी क्लिनिक में चल रहा है।

दो जवानों के खाते से उडाए दो लाख चालीस हजार रुपए

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी सीआरपीएफ के दो जवानों के खाते से दो  लाख चालिस हजार रुपए साइबर क्राइम के तहत अकाउंट से गायब किए जाने का मामला प्रकश में आया है। दोनों जवानों ने बैंक के स्टेटमेंट के आधार पर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। तरैया थाना क्षेत्र के पवन कुमार राम के अकाउंट में 40,000 ट्रांसफर किया गया है। साबिर अंसारी देवरिया के खाते में 80,000 ट्रांसफर किया गया है, जबकि कई जगहों से एटीएम से नगद निकासी की गई है। कुल मिलाकर 2,40,000 फर्जी तरीके से मेरे अकाउंट से गायब किया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here