जख्मी अवस्था में मिली 4 दिन से लापता नाबालिग
मधुबनी : मधुबनी जिलांतर्गत घोघरडीहा थाने के नौआबाखर गांव से बीते चार दिनों से लापता एक नाबालिग आज गंभीर रूप से जख्मी हालत में परिजनों को गांव के बाहर निर्जन स्थान पर मिली। परिजन उसे घोघरडीहा पीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देख डीएमसीएच रेफर कर दिया।
नबालिग लड़की की मां ने बताया कि मंगलवार को जब वह खेत से काम कर वापस लोटी तो आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि उसकी बेटी को एक युवक मोटरसाइकिल पर ले गया। बुधवार को उसकी बेटी ने उसे फोन किया कि उसे उसकी मौसी के दामाद नूर मोहम्मद, गांव-मझौरा, थाना लौकही ने जबरदस्ती अगवा कर लिया है। इस बात की शिका़यत करने वह नूर मोहम्मद के गांव पहुँची तो उसके पिता ने नूर मोहम्मद से फोन कर पूछा। नूर मोहम्मद ने कहा कि उनकी बेटी उसके साथ नहीं है।
नबालिग की माँ ने बताया कि शुक्रवार की रात 2 बजे मेरी बेटी को हटनी गांव पुल के पास नूर मोहम्मद ने चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। वहां से वह लगभग 6 बजे सुबह में गिरते—पड़ते हटनी गांव महादेव मंदिर पर पहुँची। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी लड़की की मां को दी। ग्रामीणों के सहयोग से वे अपनी बेटी को घोघरडीहा पीएचसी लेकर आ। घटना के बाद से इलाके के लोग सकते में हैं और तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। कुछ लोग अपहरण कर हत्या की नीयत से नबालिग को अगवा करने की बात कह रहे हैं।
घोघरडीहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जायेगी।
डा. शंकर लाल