Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

08 जून : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

समाज के उत्त्थान में बुद्धिजीवियों की भूमिका अहम्

दरभंगा : भारत विकास परिषद्, विद्यापति शाखा, दरभंगा के तत्त्वावधान में प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन एक रेस्टोरेंट, मिर्जापुर, दरभंगा में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में परिषद् के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री वाल्मीकि कुमार ने कहा कि 1963 में स्थापित परिषद् का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर तथा विचारों में सकारात्मक रूप से परिवर्तन लाना रहा है। यह एक पारिवारिक एवं सामाजिक संस्था है। समाज के उत्थान में बुद्धिजीवियों को आगे आने की जरूरत है। कार्यशाला हमें नई उर्जा, उत्साह तथा मार्गदर्शन प्रदान करता है। इससे हम सबों में विशेष रूप से पदधारियों की जिम्मेवारी का बोध होता है।

सम्मानित अतिथि के रूप में मिथिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि परिषद् प्रतिवर्ष प्रांतीय, क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करता है, ताकि नए लोग इसके उद्देश्यों, कार्यों आदि की जानकारी प्राप्त कर सकें यह एक गैर सरकारी तथा गैर राजनीतिक संगठन है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक रुइया, राष्ट्रीय वित्त मंत्री पूर्वी क्षेत्र ने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्य के  लिए तन, मन और धन की सख्त जरूरत होती है। परिषद् सिर्फ संस्था ही नहीं, बल्कि एक वृहत परिवार है। संस्था के लिए सही बजट तथा सही कार्यक्रमों की रूपरेखा का होना बहुत जरूरी है। लेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दो हजार से ऊपर का भुगतान नगद में नहीं होना चाहिए।

प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था की शक्ति सक्रिय सदस्यों तथा संपादित कार्यक्रमों पर निर्भर करता है। संस्थाएं कुछ ही अति सक्रिय लोगों के बल पर आगे बढ़ती है। उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार में अभी 14 शाखाएं कार्यरत हैं। इस चालू वर्ष में उत्तर बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हमारा उद्देश्य है। हम अपने आदर्श संपादित कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। परिषद् का दायित्व है कि हम समाजसेवा के माध्यम से अपने संस्कारों को बचाते हुए बेहतर समाज की स्थापना में मददगार हो गुरु-वंदनः छात्र अभिनंदन तथा भारत को जानो कार्यक्रम हर शाखा में किया जाएगा।पर्यावरण-सुरक्षा, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य, वृक्षारोपण आदि हमारी प्राथमिकता होगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के प्रांतीय मुख्य संरक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद, अधीक्षक, डीएमसीएच, दरभंगा ने कहा कि आज समाज में भाईचारा, सहयोग, परोकारिता की भावना तेजी से कम होती जा रही है। पहले हम विश्व-कल्याण की भावना से काम करते थे, पर अब हम अपने तक सीमित होते जा रहे हैं। हमारा सिद्धांत जियो और जीने दो का होना चाहिए। आज राम-कृष्ण जैसे युगदृष्टा महापुरुषों की जरूरत है। परिषद् के सदस्य अपने आचरण तथा क्रियाकलापों से समाज का कल्याण तथा समाज का उत्थान करें। हमारे सामने अनेक समस्याएं हैं, उन्हें अपने ज्ञान, सुकर्म तथा जुनून से दूर कर समाज को नई दिशा दशा प्रदान करें। कार्यशाला में मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सिवान, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा आदि से आनंद भूषण, सुशील कुमार, युक्तिनाथ झा, डॉ शंकर झा, डॉ अंजू कुमारी, डॉ पूनम कुमारी, आरती कुमारी, अनिल अग्रवाल, डॉ अच्युतानंद प्रसाद, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ एपी यादव, दयानंद उपाध्याय, मथुरा प्रसाद अग्रवाल, विजय कुमार यादव, शांभवी तानिया, विनोद कुमार सिंह, प्रेरणा नारायण, नीलम सिंह आदि सहित कुल 60 व्यक्तियों ने भाग लिया। अतिथियों ने प्रारंभ में विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। स्वागत गान शांभवी तान्या ने प्रस्तुत किया परिषद् की विद्यापति शाखा के सचिव डॉ आरएन चौरसिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला के संयोजक डॉ भक्तिनाथ झा ने किया।

छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई की मिली जानकारी

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा एमआरएम महाविद्यालय में सर्जना निखार शिविर के दूसरे दिन योग के प्रशिक्षक राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को शांति मंत्र ॐ के उच्चारण से वर्ग संचालन कराऐ पवन मुक्त आसन का अभ्यास कराया एवं तितली आसन, प्राणायाम के तरीके ब्राह्मणी सिखाया गया।

वही इंग्लिश के शिक्षक पहलाद झा ने छात्राओं को स्पोकन इंग्लिश के बारे में बताए उन्होंने अंग्रेजी बोलने के लिए सबसे पहले क्या सब ठीक होना चाहिए और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बाते।

वही मिथिला पेंटिंग के प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने छात्राओं को मिथिला पेंटिंग के महत्व एवं उसके विस्तृत रूप से कचनी के बारे में किनारी बनाना, मछली बनाना सिखाऐ।

वही ड्रेस डिजाइनिंग के शिक्षिका डॉ निशा शरण सिन्हा ने छात्राओं को सिलाई कढ़ाई में सिलाई के महत्व के बारे में बताया फ्रॉक को काटना तथा फ्रॉक सिलना ग्राफ द्वारा बताया एवं छ: पैनल का पेटीकोट बनाना और पैनल वाला लहंगा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिऐ।

वहीं नृत्य में काजल कुमारी ने छात्राओं को क्लासिक नृत्य के बारे में कई स्टेप जैसे पांव का स्टेप, हाथ स्टेप, कमर का स्टेप बताई।

वहीं इस शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख पूजा झा, प्रीति कुमारी, काजोल कुमारी, सोनी कुमारी, कमला कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सुचना कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थी।

लक्ष्मीश्वर पैलेस का जल्द होगा जीर्णोद्धार

दरभंगा : अपने योगदान के दिन ही संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सर्व नारायण झा ने मुख्यालय के ऐतिहासिक मुख्य भवन लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस के नवीकरण का जो सपना देखा था वह अब फलीभूत होते दिख रहा है। खुशी की बात है कि आज शुक्रवार को बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम के करीब आधा दर्जन विशेषज्ञों की टीम ने भवन का फिर से तकनीकी मुआयना किया। चारों तरफ से घूम घूम कर टीम के लोगों ने सभी तरह से भवन की फोटोग्राफी की और जरूरत के हिसाब से मरम्मती पर कुलपति से गहन मंथन भी किया। मरम्मती में किस तरह व स्तर के मैटेरियल की जरूरत होगी इसे भी टीम ने सूक्ष्मता से जांचा परखा।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति प्रो0 झा विशेषज्ञों की टीम से बार बार यह कहते सुने गए कि किसी भी सूरत में भवन की वास्तविक पहचान व बनावट प्रभावित न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाय। यानी कि मुख्य भवन की मौलिकता एकदम अक्षुण्ण रहेगी।

कुलपति ने कहा कि अब इस ऐतिहासिक धरोहर का पुर्नजन्म होना तय है। इसके लिए राशि भी आवंटित हो चुकी है। साथ ही कहा कि माहाराजाधिराज डॉ सर कामेश्वर सिंह ने जिस उत्साह व संकल्प के साथ इस भवन को संस्कृत के सम्बर्धन व उसकी संरक्षा के लिए दान दे दिया था उसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।

इस मौके पर टीम के साथ कुलपति प्रो झा के अलावा सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्रा, विकास पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार झा, छात्रावास अधीक्षक डॉ रामप्रवेश पासवान समेत अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

विद्वत परिषद की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद की बैठक आज माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के आरंभ में कुलानुशासक डॉक्टर अजीत चौधरी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही आरंभ की। सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि सर्वसम्मति से की गई। आईबीएम बेला में बीबीए कोर्स में स्थाई संबंधन देने के एफिलियेसन समिति के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। विवेकानंद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनसीटीई की अनुशंसा पर सीट बढ़ाने जाएजाने का निर्णय लिया गया। सीएम कॉलेज दरभंगा में चार अतिरिक्त विषयों भुगोल, गृह विज्ञान, संगीत एवं ड्रामा की पढ़ाई की अनुमति प्रदान की गई। नामांकन समिति की बैठक दिनांक 22 अप्रैल, 2019 के निर्णय को सर्वसम्मति अनुमोदित किया गया। सदस्यों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 2019 की उपाधि हेतु नवंबर 2019 में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव राजभवन को भेजा जा चुका है और राजभवन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। हमें अभी से तैयारी में लग जाना  है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड पर राजभवन ने विश्वविद्यालय से मंतव्य मांगा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व राजभवन को विश्वविद्यालय द्वारा कतिपय संगठनों, माननीय अभिषद् के सदस्यों की मांग पर ड्रेस कोड में मिथिला के पाग को सम्मिलित करने हेतु विचारार्थ पत्र भेजा गया था। राजभवन ने इस पर विश्वविद्यालय से अपना मंतव्य मांगा है। आज की विद्वत परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दीक्षांत के ड्रेस कोड में लेमन येलो मालवीय पगड़ी के बदले लेमन येलो पाग सामिल किया जाय। बैठक का संचालन एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन  डॉ अजीत चौधरी ने किया।

बेनीपुर डिग्री कालेज में वर्तमान शैक्षिक सत्र से होगी विभिन्न संकाय की पढाई

दरभंगा : बेनीपुर अनुमंडल सरकारी डिग्री कालेज में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2019-20 से पठन-पाठन आरंभ होगा। लना मिथिला विश्वविद्यालय अन्तर्गत बेनीपुर अनुमंडल में एक सरकारी डिग्री कालेज है जहां वर्तमान सत्र से कला एवं वाणिज्य संकाय अन्तर्गत विभिन्न विषयों की पढ़ाई होगी। राजभवन सचिवालय द्वारा राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी अहमद महमूद के हस्ताक्षर से इस आशय का एक पत्र अन्य सम्बन्धित कुलपतियों के साथ साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को भी प्राप्त हुआ है। पत्र में विश्वविद्यालय को अनुरोध किया गया है कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां आरंभ करने हेतु प्रधानाचार्य/प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षकों का  पदस्थापन/प्रतिनियुक्ति किया जाए जब तक शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती है। कुलपति प्रो० सुरेन्द्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय में शैक्षिक गतिविधि एवं पठन-पाठन आरंभ करने से सम्बन्धित संभावनाओं पर विचार करने हेतु तीन‌ सदस्यीय निरीक्षण दल गठित की है जो सभी पहलुओं पर विचार कर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। निरीक्षण दल के सदस्य अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर रतन कुमार चौधरी, सीसीडीसी प्रोफेसर मुनेश्वर यादव, विकास पदाधिकारी डॉ० केके साहू ने आज बेनीपुर जाकर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए सीसीडीसी प्रो० मुनेश्वर यादव ने बताया कि लक्ष्मणपुर बेनीपुर में महाविद्यालय का तीन मंजिला भवन बनकर तैयार होगया है। परन्तु शैक्षिक गतिविधि आरंभ करने के लिए विद्युत, पानी, कॉमन रूम, लाईब्रेरी, साईकिल स्टैंड आदि की व्यवस्था नहीं है। भवन के चारों ओर चारदिवारी भी नहीं है। चारों ओर जंगल एवं गंदगी ब्याप्त है। इस म्बन्ध में निरीक्षण दल के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने गए परन्तु उनके अवकाश पर रहने के कारण डीसीएलआर (प्रभार में) से मिलकर उन्हें इस दिशा में राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही पहल की जानकारी देते हुए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय इस पर एक विस्तृत प्रतिवेदन राजभवन को सौंपेगा।

सर्जना निखार शिविर के तहत छात्रों को मिला प्रशिक्षण

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा द्वारा आयोजित एमआरएम महाविद्यालय में  सर्जना निखार शिविर के प्रथम वर्ग संचालन योगाभ्यास के प्रशिक्षक राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को योग का शुभारंभ ओम उच्चारण तथा शांति पाठ के द्वारा शुरू कराया। योगाभ्यास के क्रम में पवनमुक्तासन, तितली आसन तथा पूर्ण तितली आसन का अभ्यास कराया गया। भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा उनके महत्व को विस्तृत रूप से बताऐ।

वही एजुकेशन सॉल्यूशन फॉर यू के प्रशिक्षक देव सिंह ने छात्राओ को कंप्यूटर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए आज उन्होंने कंप्यूटर के महत्व एवं कंप्यूटर के अविष्कारक के बारे में बताऐ कंप्यूटर का फंडामेंटल के बारे में मौलिक कंप्यूटर के कनेक्शन जोड़ने का तरीका बताया गया।

वही मेहंदी के शिक्षिका रानी झा ने छात्राओं को मेहंदी का कोन पकड़ना और उसका बेसिक डिजाइन दुल्हन मेहंदी बारे में जानकारी दीजिऐ।

वहीं ब्यूटीशन के शिक्षिका अनुराधा श्रीवास्तव ने छात्राओं को ब्यूटिशियन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दीऐ उन्होंने आइब्रो बनाने में कैसे धागा पकड़ने के बारे में छात्राओं को बताऐ।

वही नृत्य के शिक्षिका चांदनी कुमारी ने छात्राओं को नृत्य के महत्व के बारे में बताएं आज उन्होंने नृत्य में राउंड कैसे किया जाता है स्टेप कैसे किया जाता है। इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिऐ।

वहीं इस शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख पूजा झा, प्रीति कुमारी, काजोल कुमारी, सोनी कुमारी, कमला कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सुचना कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थी।

मुरारी ठाकुर