07 मई : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

महाराष्ट्र से आए एसएसबी जवान ने सिर में गोलीमार की आत्महत्या

वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चपुता गांव स्थित एसएसबी कैंप में रविवार की देर शाम महाराष्ट्र से आये एसएसबी के जवान ने अपने सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली। मृतक 40 वर्षीय जवान चौधरी ईश्वर गिरधर महाराष्ट्र का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के रहने वाले चौधरी ईश्वर गिरधर का लोकसभा चुनाव में बिहार प्रतिनियुक्ति की गयी थी। पांचवें चरण के चुनाव में वह हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में कमान लेकर आया था। रविवार की शाम कैंप में ड्यूटी पर था और वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और फिर फोन पर ही बहस होने लगी। कैंप में ठहरे उसके अन्य साथी जब तक कुछ समझ पाते तभी गोली चलने की आवाज आयी। जब कैम्प में उपस्थित साथी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसने अपनी ही राइफल से अपने सिर में गोली मार ली थी और सीढ़ी पर ही मृत पड़ा हुआ था। वैशाली एसपी डाॅ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण जवान ने आत्महत्या की है। सदर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

कार में शराब पीते तीन गिरफ्तार

वैशाली : जंदाहा थाना क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों ने निरीक्षण के दौरान रास्ते में एक बगीचे के पास एक अल्टो कार में सवार तीन लोगों को शराब पीते रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को कार सहित जंदाहा थाने पर ले जाया गया। तीनों व्यक्तियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया। इस अल्टो कार से आधा बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों में जगदीशपुर निवासी गणेश कुमार सिंह, चंदन सिंह तथा गोविद कुमार हैं। परंतु सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए तीनों लोगों को सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किए गए मेडिकल जांच में शराब नहीं पीने की पुष्टि हुई है।

swatva

ट्रक—बाइक की टक्कर में महिला सिपाही घायल, बाइक चालक की मौत

वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव स्थित हाजीपुर-महुआ मार्ग पर रंगीला चौक के निकट एक ट्रक से टक्कर होने पर एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई तथा बाइक चला रहे उसके दामाद की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस घटना में गंभीर रुप से घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया; पर वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस बल में कार्यरत मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोड़ीयारी गांव के स्व. ललन रजक की पत्नी सुनैना देवी महुआ से चुनाव संपन्न कराने के बाद सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव स्थित अपनी बेटी के ससुराल जा रही थी। उक्त महिला आरक्षी को बूथ पर लेने के लिए उसके दामाद रामनौमी चौधरी के पुत्र उमेश रजक पहुंचे थे। इस घटना में उमेश रजक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सुनैना देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here