लियो क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर युवा भी आगे आकर रक्तदान कर रहें हैं। इसी क्रम में एक जरूरतमंद मरीज को लियो क्लब के बैनर तले अमर ने रक्तदान किया। उक्त मौके पर मौजुद लियो पीआरओ ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिदिन युवा और लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये रक्तदान की जाती है परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा एवं युवतियाँ भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रही हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है, वहीं रक्तदाता अमर ने बताया कि मैं लगातार फेसबुक के माध्यम से लियो क्लब द्वारा रक्तदान के कार्यों को देखता था, तभी मेरे मन में भी ये ख्याल आया कि अपने लिये तो सभी जीते हैं, चलो आज दूसरे के काम आएँ और सच में बहुत अच्छा लग रहा है साथ हीं मैं लियो क्लब के इस नेक कार्य की सराहना करता हूँ एवं आभार प्रकट करता हूँ कि इन्होनें मुझे किसी की जिन्दगी के काम आने के लिये मौका दिया, सच में रक्तदान महादान है एवं यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, पीआरओ लियो आलोक गुप्ता, लियो धनंजय कुमार आदि मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।
नगर में सफाई के लिए विधायक ने दिया निर्देश
सारण : छपरा स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने नगर निगम के नगर आयुक्त, उपायुक्त, अपर आयुक्त समेत तमाम अधिकारीयों के साथ बैठक करके शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। विधायक ने पूछा की नगर निगम में सभी अधिकारीयों के रिक्त पद भर जाने के बाद भी सफाई व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं हो रहा है। काम में गति लाते हुए प्रतिदिन चिन्हित जगहों की सफाई का निर्देश भी विधायक डॉ गुप्ता ने दिया। विधायक ने नगर आयुक्त से पूछा की बरसात के पूर्व नालों के सफाई का क्या प्लान है। इसपर अधिकारीयों ने विस्तार पूर्वक अपना प्लान बताया जिसपर विधायक डॉ गुप्ता ने कुछ सुझाव भी दिए। स्पष्ट शब्दो में चरणबद्ध तरीकों से सफाई में सुधार लाने का निर्देश देते हुए विधायक ने कहा की आजकल सोशल मिडिया से लेकर पत्राचार के माध्यम से ज्यादातर शिकायत सफाई पर आ रही है। इसका मतलब की सफाई में जरुर कोताही है बैठक के दौरान अस्पताल के आसपास एवं मुख्य मार्केटों में भी सफाई का निर्देश विधायक ने दिया। इसके बाद विधायक ने हथुआ मार्केट में यूरिनल एवं शौचालय के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली जिसपर नगर निगम के अधिकारीयों ने इसे बहुत जल्दी ही 2 महीनों के अंदर पूरा करने की बात कही। विधायक ने कहा की व्यस्तम इलाका है हथुआ मार्केट इसलिए ये काम निश्चित रूप से होना चाहिए ताकि सीधे तौर पर आमजन को इसका लाभ मिले और एक बड़ी समस्या दूर हो।
घर जाकर दिया जायेगा रोटावायरस वैक्सीन की खुराक
सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित डब्लू एचओ कार्यालय में रोटावायरस वैक्सीन से जुड़ी चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में सारण के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य विभाग के पांच-पांच अधिकारियों को प्रशिक्षण दी गई। यह अधिकारी आपने प्रखंड में जाकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे और स्वास्थ्य कर्मी गांव मुहल्ले में जाकर रोटावायरस वैक्सीन की खुराक बच्चों को देंगे। रोटावायरस वैक्सीन एक नई वैक्सीन है यह दस्त से सुरक्षा प्रदान कराएगी। यह प्रशिक्षण डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर महेंद्र मोहन, डॉ आरती त्रिपाठी, यूनिसेफ डॉ रंजितेश सिंह, डब्लूएचओ आशीष कुमार त्रिपाठी एवं ब्रजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
8 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना
सारण : छपरा मुजफ्फरपुर में 7 तथा 8 और 9 जून को होने वाली बिहार राज्य स्तरीय पुरुष गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए 8 सदस्यीय टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, खुश नितेश सिंह, नीरज तिवारी सहित कई अधिकारियों ने टीम को रवाना किया। वहीं टीम में राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, निखिल कुमार, दिवाकर कुमार, चीकू कश्यप, मुकुल कुमार टीम के कोच रोहित कुमार सिंह तथा टीम मैनेजर सौरभ कुमार मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह तथा संघ के उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष विकास सिंह सहित नीतीश कुमार सिंह ने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए कामना की तथा धन्यवाद दिया।
फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने स्लम बस्ती में बांटी सर्ट-पैंट
सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के संयुक्त तत्वाधान में उत्तरी दहियावां टोला छपरा के स्लम बस्ती के सौ घरो में नया सर्ट एवं पैंट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज एवं जीपीयू छपरा के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ. विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने किया, उक्त अवसर पर स्वामी ने निस्वार्थ भाव से समाज निर्माण में जुटे युवाओं की इस कार्य की काफी सराहना की जबकि डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि जब तक समाज का हर वर्ग शिक्षित ना होगा तब तक ना तो समाज और ना ही देश तरक्की कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें स्वालंबी बनाया जाएगा। इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्यों में प्रिंस कुमार, मक्केश्वर पंडित, सोनाली सिन्हा, रचना पर्वत, क्षमा ,प्रीति कुमारी, दीपा कुमारी, प्रियंका कुमारी मनीष कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सनी सुमन, रंजन यादव आदि उपस्थित रहे।
नवनिर्मित द्वारिकाधीश महाराज मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ
सारण : छपरा सदर प्रखंड के नैनी पंचायत में नवनिर्मित मंदिर द्वारिकाधीश महाराज के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आरंभ हुआ। इस समारोह में शामिल हो ने के लिए आसपास से हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। वही मंदिर परिसर से प्रारंभ कलश यात्रा समीप के ही पोखरा से जल लेने के बाद नगर भ्रमण करते हुए पूनः मंदिर में पहुंची। मंदिर की खास विशेषताएं यह है कि यह मंदिर 8.5 करोड रुपए की लगत से बनी है। मंदिर में राधे कृष्ण, दुर्गा, गणेश, शिव, पार्वती सहित भगवान हनुमान की भी मूर्तियां लगाई गई हैं।
जो कि गुजरात के सुप्रसिद्ध मंदिर द्वारिका धाम की तर्ज पर इस मंदिर का खाका तैयार किया गया है। यह महायाग 6 दिनों तक चलेगा।
बैंक में भीड़ का फायदा उठा चोरों ने उडाए 55,000 रुपए
सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कमलेश शाह तथा उनकी पत्नी बैंक में पैसा जमा करने गए थे। बैंक में काफी भीड़ थी। दंपत्ति को 55,000 हजार रुपए बैंक में जमा करने थे इसको लेकर दंपति अपनी बारी का इंतजार कार रहे थे। इसी बीच उच्चको ने उनका पैसा साफ कर दिया। दंपत्ति ने इस घटना के बाद शोरगुल मचाना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को समझा बुझाकर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपराधियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया जाएगा।
60 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
सारण : छपरा मसरख थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय निवासी कन्हैया सिंह, राजकुमार सिंह और धंधे में संलिप्त बिटू सिंह को 60 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दी।
नवनिर्वाचित सांसद सिग्रीवाल का लोगो ने किया अभिनन्दन
सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में अभिनंदन किया गया। इस समारोह में प्रखंड के हजारों समर्थकों ने फूल माला तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वही इस अवसर पर सिग्रीवाल ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया तथा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर सबका साथ, सबका विकास होने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर शनिवार को जनता दरबार लगाई जाएंगी। लोगों को अब इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। खुद सांसद आपके प्रखंड में उपस्थित रहेगा। वही इस अवसर पर सरपंच विक्की यादव, निर्मल पांडे, उमेश प्रसाद, पुरुषोत्तम सिंह, शारदा सिंह, मनोज प्रसाद, सरपंच बबलू शर्मा सहित हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।