06 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

मैक्स हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील

नवादा : जिला मुख्यालय स्थित मैक्स मेडी हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। अवैध तरीके से संचालित हो रहा था यह हॉस्पिटल।

राज्य सरकार से प्राप्त आदेश के बाद सदर एसडीओ अनु कुमार व स्वास्थ्य महकमे के वरीय पदाधिकारियों ने एक साथ पहुंचकर अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान प्रशासन के आने की खबर सुनकर अस्पताल के सारे कर्मी व डॉ भाग गए। वहीं एक महिला मरीज भर्ती पाई गई जिसे डॉक्टरों ने एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में सदर एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि नवादा शहर में 10 अवैध हॉस्पिटल के संचालित होने की सूचना है। अन्य अस्पतालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। तत्काल इस मैक्स हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। इस बावत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

swatva

आर्थिक गणना को ले प्रशिक्षण

नवादा :  ग्रामीण विकास सभागार में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की अध्यक्षता में आर्थिक जनगणना 2019 को सफल बनाने हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार साथ ही राष्ट्रीय प्रतिदर्ष सर्वेक्षण। पदाधिकारी बाल्मिकी राम एवं निलेष कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षण के क्रम में बाल्मिकी राम ने आर्थिक जनगणना 2019 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निलेष कुमार ने आर्थिक जनगणना कैसे हो, इसके लिए टेली फिल्म दिखाकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया। जिला प्रबंधक सीएससी प्रज्ञा सिंहा ने मोबाईल एप्प के बारे में जानकारी दी।

मौके पर जिला प्रबंधक अभिषेक सहित दर्जनों यूएलई मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ शंभु शरण, जिलाध्यक्ष यूएलई सोसाइटी ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल्मिकी राम, वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी, गया निलेष कुमार, वरीयसांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं सभी प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बिस्किट में छिपाकर ले जा रहे थे 20 लाख की शराब, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर शराब जांच के लिए रहे पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार बिहार में प्रवेश कर रहे अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के एएसआई अजय कुमार के द्वारा  गुरुवार की दोपहर की गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक में बिस्कुट भरे कार्टन की आड़ में शराब ले जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर स्थित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। उत्पाद विभाग के एएसआई अजय कुमार ने वाहनों की जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे ट्रक नम्बर बीआर 25 जी 3235 की जांच की। जिसमें इस दौरान ट्रक में बिस्कुट के कार्टन के नीचे छिपाकर ले जा रहे अंग्रेजी शराब व बियर के लगभग 70 से 90 कार्टन रखे हुए दिखाई दी। जिसकी कीमत उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने लगभग 15 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई है।

उन्होंने कहा कि शराब ले जा रहे तीन युवकों अठमलगोला निवासी जितेंद्र कुमार वैशाली जिला के रघुपुर निवासी सुजीत कुमार व शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए ट्रक को उत्पाद विभाग वाले अपने साथ नवादा ले गए। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

फरार प्रेमी युगल का परिजनों ने बौद्ध रीति रिवाज से करायी शादी

नवादा : विगत एक सप्ताह पूर्व फ़रार प्रेमी युगल को परिजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बौद्धिक रीति रिवाज से बुधवार को परिणय सूत्र में बांध दिया। सामाजिक संगठन भीम आर्मी के नेतृत्व में बौद्ध धर्म के रीतिरिवाज से हिसुआ नगर के डीह स्थित लालगढ़ मुहल्ले में वर-वधु के परिवार के उलझनों और दहेज़ मुक्त विवाह के लिए सहमति कराकर आदर्श विवाह करवाया। यह विवाह में शपथकर्ता के रूप में सकलदेव मांझी ने शादी करवाया। दोनों प्रेमी युगल बालिग है लेकिन लड़की लड़के से चार साल बड़ी है। प्रेमिका गुड्डी कुमारी पिता कारू रविदास हिसुआ थानाक्षेत्र के दोना पंचायत अंतर्गत सचौल ग्राम निवासी है। जबकि प्रेमी सनोज कुमार पिता बच्चु रविदास हिसुआ डीह के वार्ड 16 स्थित लालगढ़ निवासी है। बताया जाता है कि प्रेमिका प्रेमी के रिश्तेदार में था जिसके कारण पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

विगत एक वर्ष पूर्व जब प्रेमिका की शादी थी उसी दिन उसे उसके घर से लेकर प्रेमी फ़रार हो गया।

घर में विवाह के लिए बाराती आया हुआ था। तब लड़की के पिता ने आनन-फानन में उसी दिन अपनी छोटी पुत्री की विवाह करा दिया। तब से दोनों फ़रार चल रहे थे।

मामले को लेकर दोनों के परिजन में तनातनी थी। जिसे मध्यस्थता करते हुए भीम आर्मी के लोगों ने फ़रार प्रेमी को दोनों के परिजनों को मेलमिलाप कराकर बौद्ध रीतिरिवाज से बगैर तिलक-दहेज के आदर्श विवाह कराया। विवाह के उपरांत कार्यकर्ताओं एवं परिजनों ने इसे यादगार बनाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पीपल का पेड़ लगवाया और शपथ पत्र पर दोनों को शपथ दिलाया गया।

विवाह के मौके पर भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र रविदास, कोषाध्यक्ष टिंकू चौधरी, मीडिया प्रभारी नवीन कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, जिला अध्यक्ष कमलेश राणा, अधिवक्ता दिलीप रविदास, राजू कुमार, गणेश राजवंशी, राकेश रविदास, सुनील रविदास, बिनोद रविदास, बाशो देवी, उर्मिला देवी, मिंटू देवी, कपूवा देवी एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

पर्यावरण दिवस पर पौधा लगा सैनिक ने मनाया अपना जन्मदिन

नवादा : वारिसलीगंज नगर पंचायत की उतर बाजार कोयरी टोला निवासी वायुसेना के जवान ब्रजेश कुमार ने बुधवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपनकर अपना जन्मदिन मनाया।

मौके पर सैनिक ने अपने साथियो को पर्यावरण की महत्ता बताई। सैनिक ने अपने साथियो के साथ नगर के शेरपुर मोड़ के समीप अपने निजी भूमि पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधा रोपण किया गया। फिलहाल तमिलनाडु में तैनात वायु सैनिक ने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़ पौधा उतना हीं आवश्यक है जितना कि जीने के लिए सांस लेने की।

उन्होंने कहा कि धरती माँ की सुरक्षा और संरक्षा के लिए हरे भरे बृक्ष का होना जरूरी है। अपने संदेश में कहा कि शंकर भगवान सृष्टि के रक्षार्थ विषपान किया था। वैसे ही मानव जीवन के रक्षार्थ धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने की जरूरत है। इसके लिए हर व्यक्ति संकल्पित होकर पौधा रोपण किया।

मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान रौशन कुमार, भाजयुमो के जिला महामंत्री मुकेश कुमार शर्मा, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सुमन कुमार, मोहन कुमार, इंदु कुमार आदि लोगो ने बधाई देते हुए उनके प्रयास को सराहनीय बताया है।

सड़क हादसे में शिक्षक नेता की मौत, कई घायल

नवादा : जिले के राजगीर बोधगया राजमार्ग-82 पर हिसुआ थाना क्षेत्र के राजगीर रोड में भूलन विगहा गांव के समीप बुधवार की शाम एक अनियंत्रित मारूती ने टेम्पो एवं मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो पर सवार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल गए।

बताया जाता है कि हिसुआ से यात्रियों को लेकर सोनसा गांव जा रही टेम्पो जैसे ही भुलन बिगहा गांव के समीप पहुंची राजगीर की ओर से आ रही अनियंत्रित मारुति कार टेम्पो व एक बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में टेम्पो सवार सिहिन निवासी शगुफा खातून, बसीमा खातून,  सोनसा निवासी छोटु कुमार, नीतीश कुमार, शिक्षक नेता बिंदेश्वरी सिंह, मनोज कुमार एवं मुन्नी माहतो सहित मोटरसाइकिल चालक जख्मी हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ में भर्ती कराया। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। रास्ते मे ही शिक्षक नेता की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। घायलों से आवश्यक पूछताछ की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है।

चोरों ने दो लाख नकद समेत कीमती सामान उडाए

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चोरों ने घर में घुसकर दो लाख रूपये नकद समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि बाइक शो रूम के संचालक के घर घुसकर चोरों ने दो लाख रुपये नकद सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली।

इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अज्ञात चोरों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि नालंदा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी ग्रामीण मनोज सिन्हा की वारिसलीगंज बाइपास में मोटरसाइकिल शो सिन्हा ऑटो के नाम से संचालित है। शो रूम संचालक मनोज के अनुसार रात जब सभी लोग घर में सो रहे थे तब अज्ञात चोर दीवार फांदकर छत के रास्ते अंदर घुस गया और दो लाख रुपये नकद समेत चार एटीएम, एक लैपटाप की चोरी कर लिया। मनोज की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राज्य सरकार की उदासीनता से उपरी पुल निर्माण कार्य धीमी

नवादा : नगर की सडकों पर जाम लगने की समस्या आम हो गयी है। लेकिन सबसे बडी समस्या नवादा-जमुई पथ पर रेलवे क्रासिंग की है। इसे पार करने के लिए प्रतिदिन सुबह से शाम तक घंटों जाम रहना आम है। गया-क्यूल रेलवे खंड पर नवादा स्टेशन जिला मुख्यालय का सबसे घनी आबादी वाला रेलवे स्टेशन है जो नगर के बीचों बीच में है। रेलखंड नगर को दो भागों में विभक्त करता है।

नगर में तीन रेलवे क्रासिंग

नगर की बात किया जाए तो अकेले नगर में तीन मानव सहित रेलवे क्रासिंग है। इनमें से ननौरा रोड व पार नवादा रेलवे क्रासिंग से उतनी परेशानी नहीं है जितनी कि नवादा-जमुई पथ रेलवे क्रासिंग से। उक्त पथ पर ही जिलेका सबसे बडा कॉलेज कन्हाय लाल साहू कॉलेज व इंटरविद्यालय है पांच हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं तो कर्मचारियों का आना जाना होता है। इस मार्ग से आने जाने वाले हजारों लोगों को अक्सर महाजाम का सामना करना पडता है तो बच्चों को विद्यालय आने जाने में परेशानी होती है। बावजूद रेलवे व जिला प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है।

हुई है मिट्टी की जांच

रेलवे द्वारा उपरी पुल निर्माण केलिए पहल आरंभ की गई है। इसके लिए निविदा का कार्य संपन्न होने के साथ संबंधित इस्कॉन एजेंसी द्वारा मिट्टी जांच की प्रक्रिया कब की पूरी की जा चुकी है। लेकिन मिट्टी जांच के बाद से अबतक किसी प्रकार का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह कि स्थानीय स्तर पर कोई अधिकारी कुछ बताने तक को तैयार नहीं है। बच्चों का पठन-पाठन हो रहा प्रभावित, लाइनपा मिर्जापुर में कई सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान संचालित हैं जहां बच्चों का आना जाना होता रहता है। उपरी पुल नहीं रहने के कारण उनके पठन-पाठन से लेकर परीक्षा तक प्रभावित होती है। इतना ही नहीं इसी रेलवे क्रासिंग से होकर देवघर, जमुई व मुंगेर आदि स्थानों के लिए सैकडों वाहन का आना जाना होता है और जिले के वारिसलीगंज, पकरीबरांवा, रोह, कौआकोल व काशिचक प्रखंडों के गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल आने का एकमात्र रास्ता है। ऐसे में कई मरीजों की ईलाज के अभाव में असमय मौत तक हो जा रही है। पिछले दोवर्षों से इस रेलखंड पर मालगाडियों के परिचालन में काफी बृद्धि हुई है। ऐसे में अक्सर रेलवे फाटक का बंद होना स्वाभाविक है। इससे जाम की समस्या घटने के बजाय दिनो दिन बढती जा रही है। बावजूद रेलवे विभाग इस ओर से उदासीन बना हुआ है।

रेलवे क्रासिंग पर उपरी पुल का निर्माण इंजीनियरिंग सेक्शन से जुडा है। इसे दानापुर मंडल द्वारा संचालित किया जाता है। वैसे रेलवे विभाग को राज्य सरकार द्वारा सहयोग नहीं दिये जाने के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हो रहा है। इसमें तकनीकी परेशानी  के कारण कार्य ठप है जिसे दूरकरने का प्रयास किया जा रहा है। अवधेश कुमार सुमन, टीआई अधिकारी, नवादा रेलवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here