06 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

स्काउट गाइड ने राहगीरों के लिए लगाया ठंडे पानी का काउंटर

सारण : छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर भारत स्काउट गाइड के छपरा इकाई में राहगीरों के लिए आरो का ठंडे पानी का काउंटर लगाकर चौक से गुजरने वाले सभी राहगीरों को पिलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह व समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर की। वही इस अवसर पर समाजसेवी जितेंद्र कुमार, जिला सचिव त्रिवेणी, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, रिंकू सुमित, विकास, रितिका कुमारी, निशा कुमारी, लवली कुमारी सहित दर्जनों स्काउट के वालंटियर मौजूद रहे।

टीईटी, सीटीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक

सारण : छपरा शहर के स्थानीय शिशु पार्क में शिक्षक नेता बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार टीईटी, सीटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की एक बैठक की गई। जिसमें सरकार की गलत नीतियों पर चर्चा करते हुए सामान्य कार्य समान वेतन को लेकर सरकार की मनसा पर चर्चा की। वहीं दर-दर भटक रहे 50 हजार से अधिक सीटीईटी अभ्यार्थियों की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सरकार की दोहरी नीति पर चर्चा की गई। इस सरकार के इस रवौये से अभ्यार्थियों ने चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही। 10 जून को पटना गर्दनीबाग में आंदोलन आयोजित की जाएगी इस पर चर्चा की गई जहा आगे का रणनीति वही तय होगी। जबकि इस अवसर पर गौरव सिंहा, जयप्रकाश सिंह, भूपेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र गिरी, बलराम यादव, शैलेश कुमार, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार, जगरनाथ प्रसाद, सुनील राय, प्रत्यूष सहित सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

swatva

डीएम ने इमरजेंसी कक्ष में तैनात किए सैप जवान

सारण : छपरा पिछले दिनों सिवान में डॉक्टर के साथ हुए मारपीट को लेकर सारण जिला भी डॉक्टरों के आंदोलन से प्रभावित रहा। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सैफ के जवानों को तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय से बात करते हुए इमरजेंसी कक्ष में 24 घंटे के लिए जवानों का तैनाती आज से प्रारंभ कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर दी जानकारी

सारण : छपरा सारण प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सिह तथा जिला शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने जिला संघ भवन कार्यालय प्रकोष्ठ में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या 455 के द्वाराद 6 मार्च, 2019 के द्वारा माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों प्रधानाध्यापकों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय उन्नयन का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है। जिसका आवेदन प्राधिकृत पदाधिकारियों के पास जामा करने को कहा गया। वही प्राधिकृत पदाधिकारी शशी भूषण दुबे को संघ के नेताओं द्वारा 9 मई, 2019 दिन रविवार को संघ कार्यालय में शिक्षक नेताओं के द्वारा आमंत्रित किया गया है। ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाए वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता कर प्रमंडल के सभी शिक्षक उपस्थित हो तथा परिचर्चा का हिस्सा बने। इस अवसर पर जट्टी विश्वनाथ मिश्र सहित कई अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा शहर के तेलपा में वार्ड-41 की दो जर्जित सड़को का दंश विगत 30 वर्षों से स्थानीय लोग झेल रहे थे। जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। कुछ दिन पहले जब स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचे तो लोगों ने इस विकराल समस्या से उन्हें अवगत कराया था। जिस पर पहल करते हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने इन दोनों जर्जित सड़क के निर्माण की अनुसंशा अपने विधायक कोष से की थी। पहली सड़क वीरेंद्र सिंह के घर से लेकर सुदर्शन सिंह के घर तक तथा दूसरी सड़क शर्मानन्द सिंह के घर से मंटू शर्मा तक के निर्माण कार्य का उद्धघाटन आज विधायक ने किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ। जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था। लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगो ने कहा की विधायक जी जो कहते है वो करते है इन्होने ने हमारे कई वर्षों की समस्या को तो कुछ चंद महीनों में ही हल कर दिया। इस दौरान भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, वार्ड पार्षद राजा चौधरी, मिंटू राय, अमरेंद्र कुमार, शिवपुकार सिंह, सरोज सिंह, देवा कुमार, राकेश सिंह, नागेन्द्र राय, सुदर्शन, दीपा सिंह, सिंह, रामजी, पप्पू,रणधीर, राजा, चंदन, मन्टू, समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

क्लब से प्रेरित हो कर युवा कर रहे रक्तदान

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान बनाने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले नंद किशोर दास ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान किया। पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि जीवन में एक दान का बड़ा महत्व है लेकिन रक्त दान का अद्भुत महत्व है क्योकि ये एक ऐसा दान है जिसकी कल्पना आप शब्दों मे नहीं कर सकते क्योकि ये किसी को सिर्फ खुशी ही नहीं बल्कि उम्मीद देता है जिससे वो सब कुछ पा सकता है, सब कुछ कर सकता है। नंदकिशोर दास ने कहा कि आए दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से लियो क्लब के रक्तदान के सेवा कार्य को देखता था और इन युवाओं से प्रेरित होकर मैने भी जरूरतमंद को रक्तदान करने की ठानी यह सुनहरा मौका मिला एवं इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। लियो क्लब के बैनर तले सभी स्वस्थ युवाओं से अपील करता हूँ कि आप आगे आए रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है। मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष अमरनाथ, पीआरओ लियो आलोक गुप्ता,आदि मौजुद थे उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी।

लायंस क्लब ने जरुरतमंदो को दी ईदी

सारण : छपरा जहाँ सभी लोग ईद का त्योहार मनाने की तैयारी में व्यस्त थें वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने सदस्यों के सहयोग से पाँच जरूरतमंद परिवारों के बीच ईद की खुशियाँ बाँटी, जिनमें प्रति परिवार एक बोरा आटा, एक बोरा चावल, सेवई, तेल, रिफाइन, नमक, मसाला, चीनी एवं बच्चों के लिये चौकलेट दी गई, जिससे कि ये जरूरतमंद परिवार भी खुशिपुर्वक अपनों के साथ ईद का त्योहार मना सकें। मुख्य रूप से मौके पर मौजुद लियो चेयरपर्सन लायन डाएन के द्विवेदी ने कहा कि प्रतिवर्ष लियो क्लब के द्वारा ऐसे कुछ परिवारों की सहायता की जाती है। उन्होने यह भी कहा कि हमारा एक यह छोटा सा प्रयास होता है कि हम किसी की खुशियों की वजह बन सकें, इस तरह के सहयोग करने के बाद एक संदेश भी जाता है कि आखिर हम इंसान हीं इंसान के काम आते हैं। अत: हमें बिना किसी भेद-भाव के एक दूसरे के लिये सहयोगी बने रहना चाहिए। अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने लियो क्लब के तरफ से उन परिवारों को ईद की बधाईयाँ भी दीं वहीं जरूरतमंद परिवारों ने भी इस सहयोग के लिये लियो क्लब का आभार जताया। इस पावन मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अभिषेक गुप्ता, एस के सिंह, संदीप सैनिहाल, पिन्टू गुप्ता, सूरज कुमार, नारायण कुमार, धनंजय कुमार, सनी पठान, जयंत कुमार, प्रकाश कुमार, अनुरंजन कुमार आदी सद्स्यगण मौजुद थें। जानकारी लियो क्लब पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी।

लोगों को पर्ची दे मनाया जा रहा समपार जागरूकता सप्ताह

सारण : छपरा बनारस मंडल अंतर्गत छपरा स्टेशन के आस-पास वाले छोटे बड़े स्टेशनों पर रेल प्रबंधक के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय समपार जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान में लोगों को पर्ची देकर रेल व सड़क के बीच के सफर को समझाते हुए समपार फाटक पार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाई गई। इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी ने लोगो के बीच पर्ची बांटी एवं लोगों को इस अभियान के तहत समपार फाटक पार करते समय सावधानियों को बताते हुए देखा गया।

ट्रक से 460 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के समीप पुलिस ने एक ट्रक से 460 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक को जब्त किया। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक का  पीछा करते हुए टोल टैक्स के समीप रोका पुलिस को देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। वही ट्रक में शराब लकड़ी के बीच में रखा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए आगे की क़ानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप बीती रात दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जहां घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा से उपचार होने के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए शव को सुरक्षित रखा है। घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

4 दिनों से छात्र गुम अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव के छात्र कन्हैया कुमार के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जाहिर की है। बताया जाता है कि मढौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में 2 जून से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकला था। पहला दिन की परीक्षा के बाद परिजनों से मोबाइल पर बातचीत हुई। वहीं दूसरे दिन से ही छात्र गायब बताया जाता है और मोबाइल भी बंद बताई जा रही है। वही संबंधियों तथा कालेज प्रशासन से संपर्क किए जाने के बाद, कहीं से कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में आवेदन दी।

पेड़-पौधे प्रकृति का बहुमूल्य उपहार

सारण : छपरा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सारण पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय एवं पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित) सहित सैकड़ो पुलिसकर्मियो ने पुलिस लाइन के विभिन्य जगहों पर दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए। सारण एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि पुलिस लाइन में खाली पड़े जगहों पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने से वातावरण को स्वक्ष तथा पर्यावरण संरक्षण में काफी मदद मिलेगी। जिसको लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ऐसे नेक कार्य सभी को करना चाहिए एवं  हर व्यक्ति को पेड़-पौधे जरूर लगाने चाहिए। वही इस मौके पर मौजूद छपरा वन विभाग के रेंज ऑफिसर अजित कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के पौधारोपण का कार्य करने से वातावरण शुद्ध रहता है।

इस मौके पर मौजूद पुलिस अध्यक्ष ब्रजेश सिंह एवं सिपाही मुनेश कुमार ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिए प्रकृति द्वारा दिया बहुमूल्य उपहार है। हमें हर हाल में इसकी रक्षा करनी चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा एवं जल संरक्षण मानव को हर हाल में करनी चाहिए। क्योंकि मानव जीवन इसी से चलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here