05 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

लायंस क्लब के सदस्यों ने लगाए पौधे

सारण : छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बने गार्डेन में लियो सदस्यों ने पाँच छायादार पौधे लगाएँ।

अच्छी बात ये रही कि पौधे लगाने के साथ-साथ लियो सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाए वे इन पौधों की देखभाल भी करेंगे। मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिये प्रकृती का दिया हुआ मूल्यवान उपहार है हमें हर हाल में समय रहते इसका महत्व समझना होगा एवं इनका संरक्षण करना होगा। नए ट्रेंड के अनुसार सभी व्यक्तियों को विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिये। उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, एस के सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनंजय कुमार, नारायण कुमार, अखिल कुमार आदी सद्स्य मौजुद थें। जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

swatva

अंदर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पटेल टीम ने मारी बाजी

सारण : छपरा बक्सर इटाढी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागाँव मे 01 जून से शुरू हुए अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को पटेल टीम एवं चेन्नई टीम के बीच खेला गया। जिसमे पटेल टीम दो विकेट से विजयी हुई। बड़कागाँव के नयकी ठाकुरबाडी के पास नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित इस क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में सर्वप्रथम पटेल टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के मैच मे चेन्नई की टीम खेलते हुए 8 ओवर मे ही 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पटेल टीम 7 ओवर मे 8 विकेट खोकर 50 रन बनाकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब पटेल टीम के खिलाड़ी गोरख कुमार जबकि मैन आफ दी सीरीज रवि कुमार को दिया गया। अंत मे विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं घड़ी से पुरस्कृत किया गया। मैच मे एम्पायर की भूमिका राहुल चौधरी एवं विनोद पासवान ने निभाई। इससे पहले इस मैच का उद्घाटन समाजसेवी सह नवयुवक क्लब के अध्यक्ष दीपक पाठक ने फीता काटकर एवं बैटिंग करके किया। इस अवसर पर बिट्टू कुमार, हरेराम चौधरी, चंदन गुप्ता, सोनू चौधरी, मुरारी चौधरी, शिवपुरी रजक, सुनील लाल, दुर्गेश चौधरी, रमेश, गुडन पाठक, बांका, राजकुमार सहित आस-पास के गाँव के लोग उपस्थित थे।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने मनाया पर्यावरण दिवस

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तहत निःशुल्क शिक्षा केन्द्र भजौना माँझी पर पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया और अपने समाज लिए प्रेरणा स्रोत बनने का काम किया इस सराहनिए कार्य के अवसर पर संचालक मनीष कुमार सिंह सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया जैसे रितेश यादव, बिसाल पाण्डेय, छोटन कुमार, मृणाल कुमार, अभय कुमार, अनुराग कुमार, अंकित कुमार और सदस्या सुषमा कुमारी आदि मौजूद रहे।

दो की सीधी टक्कर के साथ शार्ट सर्किट में खलासी की हुई मौत

सारण : छपरा जिला के मुफस्सिल क्षेत्र स्थित मेथवलिया गांव में मंगलवार की देर रात दो ट्रकों की सीधी चक्कर के साथ शार्ट सर्किट से एक ट्रक जलकर राख हो गया। इस दौरान ट्रक के साथ खलासी भी जिंदा जल गया। वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक आंशिक रूप से झुलस गया, जिसका उपचार निजी क्लीनिक में कराया गया।मृत खलासी की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र निवासी नथुनी साह के 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। किसी तरह दरवाजा खोलकर ट्रक से निकल गया, जबकि खलासी ट्रक में ही फंसा रह गया, जिससे वह ट्रक में ही जिंदा जल गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें खलासी राकेश कुमार की जिंदा जलकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

सांप काटने से किशोरी की हुई मौत

सारण : छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित डोहर गांव में सर्पदंश से अचेत किशोरी की मौत सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हो गई. मृत किशोरी स्थानीय थाना क्षेत्र के डोहर गांव निवासी जितेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटी कुमारी को सांप ने डस लिया।

जिसके बाद परिजन उसे लेकर एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान करीब 8 एंटी स्नेक वायल इंजेक्शन उसे लगाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई. जिस के बाद परिजन विलाप करने लगे।

आग़ में झुलसी महिला की हुई मौत

सारण : छपरा आग से झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव को छोड़कर परिजन बुधवार को फरार हो गये। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मूसेहरी गांव निवासी रामबाबू की पत्नी 29 वर्षीय गीता देवी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में बुधवार को लाकर भर्ती कराया गया। शत-प्रतिशत आग से झुलसी महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी। महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को जब सूचना दी गई तो, परिजन शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गये। फिलहाल भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शव छोड़कर फरार परिजनों की तलाश में  पुलिस जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि परिवारिक कलह के कारण महिला के द्वारा आत्महत्या करने के लिए आग लगा ली होगी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। मृत महिला के मायके वालों की भी पता लगा कर सूचना देने का प्रयास पुलिस कर रही है।

तीन बच्चों की माँ प्रेमी के साथ फ़रार

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से एक तीन बच्चों मां का प्रेम इतना परवान चढ़ा की वह प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। ग्रामीणों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने प्रेमी-प्रेमिका का पीछा किया और उन्होंने उन दोनों को बनियापुर बाजार प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और स्थानीय थाने को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को लाख समझाया पर वे एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं है। इस प्रेमी युगल ने बताया की वे कोर्ट मैरिज करने को भी तैयार है। थाने ने बोंड भरवाने के बाद दोनों को छोड़ दिया।

अगलगी में हजारो की हुई क्षति

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित धरहरा चतुर्भुज गांव में अचानक आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। वही इस अगलगी में पीड़ित सारनाथ महतो तथा गिरधारी महतो प्रशासन से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं। बताया जाता है कि पीड़िता अपने रिश्तेदारो के यहां शादी में गए थे वही अचानक घर में आग लगने से आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया तथा गृह स्वामी को सूचना दी।

पूर्व बैंक प्रबंधक पर लगा गबन का आरोप

सारण : छपरा मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित कणपुरा बाजार के ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक ने 2,96,000 रुपए की गबन की प्राथमिकी पूर्व शाखा प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ़ दर्ज कराई है। जहां उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार श्रीवास्तव वर्ष 2006 से 2013 तक शाखा प्रबंधक रहे जहां 24 दिसंबर 2011 को खुद के हस्ताक्षर से 2,96,424 का मनी फोल्ड संख्या 651447 जारी किया। लेकिन बैंक के पास किसी तरह का भाव शेयर या कंप्यूटर में डाटा एंट्री नहीं की। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच के कार्य में जुट गई है।

चाँद के दीदार के साथ ईद आज

सारण : छपरा ईद के त्यौहार को लेकर जिले के कई ईदगाह पर नमाज अदा की गई। जहां मंगलवार की रात को चांद का दीदार होने के साथ ही ईद का आगाज हुआ और सुबह के पहर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है।

फाइनेंस कर्मचारी से अपराधियों ने नगदी सहित कीमती सामान छीना

सारण : छपरा मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर पोखरा के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ही दाऊदपुर निवासी अमित कुमार जो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी है उनके बैग से टेबलेट, मोबाइल, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 35 सौ नगद रुपए सहित अन्य कागजात अपराधियों ने छीन कर ले भागे। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

पानी के लिए भटक रहे महादलित टोलावासी

सारण : छपरा मसरख थाना क्षेत्र के पूर्वी महादलित टोला में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण इस पंचायत के सभी चापाकल सूख गए है। जहा महादलित बस्ती में रहने वाले लोगों के सामने पेयजल की समस्या का संकट खड़ा हो चला है। जहां पानी के लिए दलित बस्ती के लोग स्थानीय प्रशासन से प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं। वहीं इससे निजात के लिए आस-पास के गांव से पीने योग्य जल ला  रहे हैं ताकि जान बचायी जा सके।

नमाजियों के लिए लगा मीठा, नमकीन, बिस्कुट तथा पानी का स्टॉल

सारण : छपरा ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने ईदगाह में नमाजियों के लिए मीठा नमकीन बिस्कुट तथा पानी का स्टॉल लगाया। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने नमाजियों को बिस्कुट खिला कर तथा पानी पिला कर किया। इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा खत्म हुआ एक महीने का कठिन उपवास।आखिर दर्शन दे के चाँद ने पूरी कर दी आस।गल्ली मोहल्ले में फैला खूब हर्षों-उल्लास।आओ तोड़ दे सारे गिले-शिकवे और नफरत के तालों को,ईद मुबारक मेरे ओर से सारे चाहने वालों को।हमारी न जाने कितनी नमाज़े अदा हो गई गंगा से वजू करके एक तुम हो की मंदिर मस्जिद के नाम पर आपस में लड़ते हो। ईदगाह में हजारों नमाज़ियों को इस स्टाॅल का लाभ मिला। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दीं। इस अवसर पर अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप,आलोक कुमार सिंह,पंकज कुमार,इरफान अंसारी,महता बइद्रीशी,आशिफ खुर्शीद आदि ने सराहनीय सहयोग गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण की बनी योजना

सारण : छपरा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सारण सदर प्रखंड के चिरांद में भारत मानव अधिकार एसोसिएशन के द्वारा वृक्षारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही बाल होनहार पब्लिक स्कूल चिरांद में भी वृक्षारोप किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सारण प्रमंडल सचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करने से पृथ्वी पर जितने प्राणी है सभी को संकट का सामना करना पड़ेगा। पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मानसून आते ही वृक्षारोपण का योजना बनाया गया। एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख के पति रामइकबाल चौरसिया और ग्लोबल एजुकेशन के शिक्षक कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार एवं समस्त स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बोलेरो से 32 कार्टन देशी शराब बरामद, चालक व तस्कर फ़रार

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ के समीप यूपी से आ रहे एक बोलेरो से 32 कार्टून देशी शराब के साथ गाड़ी को जब्त किया गया है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच अभियान शुरू की जिसमे शराब लदी गाड़ी जैसे ही चेकप्वाइंट पर पहुंची पुलिस को देख कर गाड़ी का ड्राइवर, शराब तस्कर के साथ भागने लगा। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया चालक व तस्कर शराब गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस गाड़ी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कार दी है।

बाजार समिति में अवैध दुकान निर्माण पर एसडीओ ने लगाई रोक

सारण : छपरा राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कृषि विभाग बाजार समिति के मुख्य द्वार के समीप कैशियर द्वारा अवैध रूप से दुकानों के निर्माण को लेकर सदर एसडीओ, जिलाधिकारी मंडलीय कमिश्नर सहित कई अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया और कैशियर से स्पष्टीकरण माँगा। वही कैशियर से स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही।

युवती के फ़ोटो साथ लिख आपतिजनक बात, प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के असावरी गांव निवासी फिरजुरहमान के पुत्र मोहम्मद कादिर मियां के द्वारा दुष्कर्म में विफल होने पर युवती का फोटो के साथ आपत्तिजनक बात लिख कार सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर पीड़िता ने स्थानीय थाने में वायरल फोटो के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here