सुबह 07:45 बजे अदा की गई ईद की नमाज़
बेगूसराय : पवित्र माह रमजान के दौरान 4 जून कि शाम चांद देखे जाने के बाद 5 जून को जिला के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर गांधी स्टेडियम में ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई इस अवसर पर मौलाना बदरूजमा कासिम द्वारा सामूहिक नमाज पढ़ाई गई उन्होंने अपने तकरीर में कहा कि हर धर्म के लिए कुछ खास दिन होते हैं जिसमें लोग अपने धर्म के अनुसार उसे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाते हैं वैसे ही मुसलमानों के लिए रमजान के पवित्र माह के बाद ईद होता है। जिसमें लोग नए नए कपड़े पहन कर पवित्रता के साथ सामूहिक नमाज अदा करते हैं। यह वह दिन है जिसमें लोग खुदा से समाज में मिलत एवं बरकत की दुआ मांगते हैं उन्होंने कहा कि हमें अपने कमाई का कुछ अंश गरीबों के लिए अवश्य निकालनी चाहिए जिससे कि आसपास के लोगों को उनका दुख दर्द कम करने में सहायक हो उन्होंने बताया कि मरकजी मस्जिद कचहरी में सुबह 07:15 में मौलाना अली हसन, जमा मस्जिद सराय में 08:30 में मौलाना अहमद नजर, जमा मस्जिद नागदह में 7:30 में मौलाना मुफती खालिद हसन, जमा मस्जिद हर्रख में 7:30 में मौलाना शफीक, जमा मस्जिद टाउनशिप में 7:30 में मौलाना फरहान अख्तर राही सामूहिक नमाज पढ़ाएगें। इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
निरंजन सिन्हा