एबीवीपी ने प्याऊ का किया उद्घाटन
राजगीर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजगीर नगर इकाई ने भीषण गर्मी को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए शहर में शीतल पेय केंद्र कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थी परिषद के रचनात्मक कार्यों में से एक एवं समाज के हित के लिए यह एक छोटा सा प्रयास किया गया है इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुपम कुमार क्षत्रिय एवं नगर मंत्री कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शीतल पेय जल केंद्र का उद्घाटन राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा एवं जिले के वरीय समाजसेवी साबो देवी ने किया। इस अवसर पर मंतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के गतिविधियां समाज में एक अच्छा संदेश देती है, ऐसे कार्य समाज के हर वर्ग को अपनी तरफ से प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी साबू देवी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के लिए तो हमेशा संघर्ष तब तो रहती है एवं रचनात्मक कार्यों में भी समाज को अच्छाई का आईना दिखाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश कुमार पान, अनुपम कुमार, कुणाल कुमार, बिल्टू यादव सुबोध कुमार मोदी आदि उपस्थित थे।
कुमुद रंजन सिंह