प्रत्येक बुधवार को लगेगा किसान बिजली कनेक्शन के लिए कैम्प
जमुई : किसानों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है उन्हें पीटर एवं डीजल पर आश्रित रह कर पटवन के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा एवं सस्ते दरों पर किसानों को पटवन उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग की पहल के अनुसार सोमवार को जमुई के मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत एवं एमडी संजीवन कुमार ने जिले के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि किसानों के लिए कृषि कनेक्शन हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसान अपने खेतों के लिए पटवन के लिए कृषि कनेक्शन का आवेदन कर सकेंगे इन कैंपों में बिजली विभाग के जानकार लोगों की पदस्थापना की जाएगी जो किसानों की कृषि कनेक्शन में सहयोग करेंगे एवं उनसे संबंधित कागजात लेकर कनेक्शन लगाने का काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
बताते चलें कि नवंबर माह तक जर्जर तारों की बदली करने का भी निर्देश जारी किया गया इस अवसर पर बिजली विभाग परियोजना कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार सहायक कार्यपालक अभियंता लोकनाथ के अलावे अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी आवास के सामने मोबाइल छीना
जमुई : जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए जहां राज्य सरकार कृत संकल्पित है। वही जमुई के पॉश इलाके एसपी आवास के सामने सोमवार को बेलगाम अपराधियों ने एक महिला का दिनदहाड़े मोबाइल लेकर चलते बनने की खबर सामने आई है। बताते चलें कि एसपी आवास के सामने स्थित प्रखंड आईसीडीएस कार्यालय अवस्थित है इसी कार्यालय में कुछ कार्य से जा रही आंगनबाड़ी केंद्र के एक सेविका माया देवी उचक्को की शिकार हो गयी। यह घटना उस वक्त हुई जब आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 131 बोधन तलाव की सेविका अपने कार्यालय 10:30 बजे के आसपास ई रिक्शा से आ रही थी तभी एसपी आवास के सामने ई रिक्शा से उतरने के साथ ही मोबाइल सीट पर रकर रिक्शा वालों को पैसे दे रही थी तब ही एक उचक्का रिक्शे पर बैठकर मोबाइल ले लिया और पीड़िता द्वारा हल्ला करने पर धक्का देकर दूर खड़े अपने बाइकर्स साथी के सहयोग से भाग निकला बताते चलें कि पीड़िता के बयान के अनुसार भागने के क्रम में उचक्का एक बार सड़क पर गिर भी चुका फिर उठकर अपने सहयोगी साथी के साथ बाइक से भाग निकला अब सवाल यह उठता है कि क्या बाइकर्स गिरोह शहर में मोबाइल एवं चैन स्कैनिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गए हैं। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि 1 सप्ताह पहले भी एक महिला के साथ मोबाइल छीनकर भागने की घटना हो चुकी थी सवाल ये उठता है कि क्या शहरवासी जब एसपी आवास के सामने सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते तो जिले में अपराधियों की बेलगाम स्थिति क्या हो सकती है।
स्थानीय लोगों के दबाव में उच्चके ने मोबाइल किया वापस
घटना के लगभग 2 घंटे बाद एक नाटकीय ढंग से उचक्के ने मोबाइल वापस किया बताते चलें कि साथ में रहे पीड़िता के पति ने उचक्के लड़के को एक लड़की से बात करते देखा था उसके बाद उचक्का पीड़िता के मोबाइल लेकर भाग निकला था प्रखंड कैंपस में लगे आरटीपीएस काउंटर पर उसी लड़की को देखे जाने पर आरसीडीएस कार्यालय के कर्मी एवं पीड़िता के पति द्वारा लड़की पर दबाव बनाए जाने से उचक्का चुपके से लड़की को मोबाइल देकर भाग निकला इस तरह छीना गया मोबाइल नाटकीय ढंग से आपस मिल पाया। सोमवार को इस घटना की चर्चा पूरे प्रखंड परिसर में चर्चा का विषय बनी रही।
जामु खरैया गांव की घटना अमानवीय
जमुई : बीते सप्ताह झाझा के जामु खरैया गांव में हुए नाबालिग छात्रा के साथ बदसलूकी एवं निर्मम हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय राजपूत महासभा के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं सोमवार को टेलिफोनिक जानकारी देते हुए राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना अमानवीय एवं दिल को झकझोर देने वाला घटना है। बताते चलें कि अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ अपराधियों द्वारा इस गांव की एक बेटी को दुष्कर्म के असफल प्रयास के बाद मुंह में गमछा बांधकर पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा 1 सप्ताह बीत जाने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से जहां ग्रामीण आक्रोशित है वही राष्ट्रीय राजपूत महासभा की टीम निगरानी बनाए हुई है बताते चलें कि महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि जल्द ही एक दल जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक एवं वरीय अधिकारियों से मिलकर मामले पर संज्ञान लेने का दबाव बनाते हुए अपराधियों को उचित दंड दिलाने की कार्य करेगी इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजपूत महासभा समाज के वैसे सभी गरीब गुरबा एवं वंचित लोगों के साथ हमेशा खड़ी है जिसे अन्य समाज के लोग दबाने का काम करते हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत जमा हुए 500 आवेदन
जमुई : सदर प्रखंड में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत ली जा रही आवेदनों की जांच चल रही है। बताते चलें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि जमुई प्रखंड के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। ग्रामीणों में इस योजना के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है साथ ही पंचायत में आवेदन पत्र जमा होने से उन्हें परेशानियों से बचाया जा रहा है। सभी पंचायतों में लगभग 500 से ऊपर आवेदन पत्र जमा हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रखंड में अवस्थित आरटीपीएस काउंटर पर नगर क्षेत्र के आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। नगर क्षेत्र में रहने वाले योग्य लाभार्थियों द्वारा आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा किया जा रहा है। इस अवसर पर अगहरा और चौडिहा पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का प्राप्त किए जा रहे आवेदनों का बीडीओ द्वारा निरीक्षण भी की गई।
संजीव कुमार सिंह