एबीवीपी कार्यकर्ता की मृत्यु पर शोक सभा का हुआ आयोजन
गया : स्थानीय गया कार्यालय में नगर की बैठक में एबीवीपी कार्यकर्ता मनीष बिट्ठल की कल अकस्मात मृत्यु पर श्रधांजलि सभा आयोजित कर उनकी दिवगंत आत्मा की शान्ति की कामना की गई और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए गए। इस मौके पर उपस्थित नगर मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि मनीष बिट्ठल ने गया के सबसे युवा समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बना ली थी और समाज के हित का कार्य हमेसा करते रहते थे। वे एबीवीपी गया के कार्यकर्ता रह चुके थे और काफी सुलझे हुए इंसान थे।
इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध सेन ने कहा कि वे गया के हिंदूवादी चेहरा थे, उन्होंने गया में कई कार्यक्रम में अपनी सहभागिता जताते रहे थे। उनके द्वारा रक्तदान शिविर, रामनवमी जुलूस, राम मंदिर निर्माण जागरूकता, राम विवाह महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। वे हिन्दू हित में हमेसा आगे रहते थे, वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।
इस शोक कार्यक्रम में जिला सयोंजक अमन मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव झा, विश्वविद्यालय संग़ठन मंत्री अभिषेक निराला, विश्वविद्यालय कैम्पस अध्यक्ष सुबोध पाठक नगर सह मंत्री रौशन कुमार, गणेश राज साहू, राजीव प्रकाश, सत्यम कुशवाहा, शुभम आनंद, प्रशान्त कुमार, दीपचंद गुप्ता, प्रवीण कुमार, मोनू सिंह, लवकुश कुमार, अंकित कुमार आदि कार्यकर्ता एवं गया के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
राजीव प्रकश