नारदीगंज में सोना-चांदी की दुकान में लूटपाट
नवादा : नारदीगंज अंदर बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान में बाइक सवार दो बदमाशों ने लाखों रूपये नगदी व आभूषण लूटकर फरार हो गये। घटना 9 बजे के आसपास घटी। बदमाशो ने ज्वेलर्स दुकान के काउण्टर पर रखे थैले मे 2 लाख 30 हजार के अलावे 250 ग्राम सोना व 16 किलोग्राम चांदीनिर्मित आभुषण को लूटकर चंम्पत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज व हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले कीछानबीन मे ंजूट गयी। पुलिस ने मामले को उदभेदन करने के लिए।रविवार को आसपास के दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे व खोजी कुता का भी मदद लिया,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पीडि़त ।ने पुलिस को आवेदन देकर मामले को उदभेदन करने की गुहार लगायी है । वही स्थानीय लोग इस घटना को संदिग्ध बता रहे है।
बताया जाता है कि गया जिले के सारसु निवासी टुनटुन स्वर्णकार नारदीगंज।स्थित अंदर बाजार में ज्वेलर्स का दुकान खोले हुए थे। वह व्यवसायीनारदीगंज बाजार में अपने परिवार के साथ रहकर जीविकापार्जन कर रहा था।।
घटना के सबंध मे व्यवसायी टुनटुन स्वर्णकार ने बताया कि शनिवारकी रात में दुकान बंद करना था, उस समय लगभग नौ बज रहे थे।दुकान बद करने के पूर्व गल्ला मे रखे 2 लाख 30 हजार नगद व।250 ग्राम सोना व 16 किलोग्राम चांदी निर्मित आभुषण थे,सभी।को एक झोला मे रख दिया था,उक्त झोला को दुकान के काउण्टर पर रख दुकान की छत पर लगा सोलर प्लेट खोलने के लिए चला गया, दुकान मे मेरी छोटी बच्ची बैठी थी। इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक आये,और बाइक।को रोककर मेरे दुकान के अंदर प्रवेश कर गये,और काउण्टर पर रखे।झोले को लेकर फरार हो गया। घटना को देखकर हक्का बक्का रह गये तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिया।
पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बदमाशो को पकड़ने के लिए हिसुआ थाना पुलिस को भी बुलाया। दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी शुरू की है। मामले के उद्भेदन के लिए खोजी कुता व आसपास दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है। इधर स्थानीय लोगो का मानना है कि लूटपाट के शिकार ज्वेलर्स व्यवसायी महाजन के कर्ज से अधिक दबे हुए है,महाजन के कर्ज से उबरने के लिए उन्होने इस तरह की घटना का साजिश रचा है। वैसेपुलिस मामले की सत्यता की जांच मे लगी हुई है।
वट सावित्री पूजा के लिए खरीदारी को बाजार में उमड़ी भीङ
नवादा : 3 जून यानी सोमवार को वटवृक्ष की पूजन व सोमवारी अमावस्या मनाई जायेगी। हिन्दु धर्म सोमवारी अमावस्या का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन मौन व्रत और उपवास करने से कुंडली के दोष और अशुभ योग दूर होते है और जीवन में सुख समृद्धि आती है।
इस सोमवार को सोमवती अमावस्या के साथ वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी मनाई जायेगी। इस दिन पंच महायोग होने से दान पून्य करने से दोगुणा लाभ मिलेगा। इस पर्व की तैयारी सुहागन पूरी कर ली है। रविवार को पूरे दिन खरीददारी के लिए बाजार मे महिलाओं की भीड़ उमड़ती रही। खासकर पंखा और मौनी की दुकान के अलावा फल फूल की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ दिनों भर लगी रही।
सोमवती अमावस्या व्रत और पूजा की विधि:-सोमवती अमावस्या पर व्रत रखने का अधिक महत्व है। सुबह उठकर स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण कर मां तुलसी की पूजा करे इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार दानपुन करे। गरीबों कों भोजन का दान करने से ज्यादा पून्य मिलेगा। सोमवती अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहते है। आप पूरे दिन मौन व्रत धारण कर भी पूरे दिन अराधना कर सकते है।
सोमवती अमावस्या का महत्व
हिन्दु मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या का दिन काफी शुभ होता है। इस दिन व्रत उपवास रखने से जीवन में आये अशुभ योग दूर होते है और घर परिवार में सुख समृद्धि आती है। इस दिन महिलाएं व्रत और उपवास रखती है और पीपल के पेड़ के साथ तुलसी के पौधों की पूजा करती है।
हिन्दू धार्मिक कथाओं में अक्सर अमावस्या की तिथि को अशुभ माना जाता है। लेकिन साल में तीन बार आने वाली सोमवती अमावस्या को शुभ माना जाता है। कुंभ मेले में भी एक दिन का स्नान मौनी अमावस्या यानि सोमवती अमावस्या का होता है। हालांकि शुभ दिन होने के बावजूद इस दिन कोई शुभ कार्य नहीं होता ।
अखिल भारतीय पासी समाज ने कमिटी का किया विस्तार
नवादा : अखिल भारतीय पासी समाज के जिला कमिटी द्वारा रविवार को हिसुआ तथा नारदीगंज प्रखंड कमिटी विस्तार किया गया। जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी की अध्यक्षता एवं केके चौधरी अधिवक्ता के संचालन में संगठन के संरक्षक मंडल सदस्य राजकिशोर महथा एवं अशोक चौधरी बिल्टु के निर्देशन में कमिटी का विस्तार किया गया। हिसुआ में वार्ड संख्या 5 में आयोजित बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौधरी को सर्वसम्मति से हिसुआ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष चुना गया वहीं टिंकू कुमार को प्रखंड महासचिव एवं शंकर चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
नारदीगंज के इंटर विद्यालय में बैठक आयोजित कर विनोद कुमार अकेला को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वहीं मनिलाल चौधरी को प्रधान महासचिव सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी ने कहा कि नवादा में पासी समाज को उत्थान एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए नए सिरे से प्रखंड से लेकर पंचायत और फिर ग्राम स्तर पर प्रतिनिधि चुन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब पासी समाज में जागरूकता आयी है। अब वे अपने स्वाभिमान की लड़ाई खुद लड़ने लगा है। जब हमारा ग्राम स्तर पर कमिटी मजबूत हो जाएगी तो हम किसी भी लड़ाई को मजबूती से लड़कर हासिल कर सकते हैं। प्रो सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षित कम है, जिसके कारण समाज में अंधविश्वास और कुरीति है। जब हमारा समाज पर शोषण होना बंद होंगे तब उसका परिवार उन्नति के राह पर जाएगा। इसीलिए शिक्षा पर सभी को जोर देना होगा। जब हमारे अंदर ज्ञान और विवेक होगा तो हमें हर जगह सम्मान मिलेगा।
सभा को जिला प्रधान महासचिव श्यामदेव चौधरी, अधिवक्ता के के चौधरी, गोरेलाल अधिवक्ता, गोपाल चौधरी, अशोक चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, राजेश्वर चौधरी, राजेश चौधरी समेत समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में टेम्पू चालक की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-70 गया रजौली मुख्य मार्ग पर सुखनर से सिरदला जाने के क्रम में रविवार की सुबह करीब सात बजे एक टेम्पु दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे टेम्पु चालक सुखनर गांव निवासी राजो चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र कैलू चौधरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह घर से टेम्पु लेकर सुख नर मोड़ के समीप आया था। कोई यात्री नहीं मिलने पर खाली गाड़ी लेकर सिरदला बाजार की ओर चला लेकिन टेम्पु अधिक गति में रहने और गाड़ी का ब्रेक फेल कर जाने के कारण सड़क के किनारे गढ़ा में पलटी मार दिया।
सूचना के बाद जबतक स्थानीय लोग पहुंचते युवक की मौत हो गयी। घटना की पुष्टि सिरदला थानाध्यक्ष एमके वर्मा ने की है। समाचार संकलन तक नहीं किया इधर घटना के बाद परिजनों के साथ साथ गांव वासियों में शोक का लहर व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
छुरेबाजी में पंचायत सचिव के पुत्र सहित आधा दर्जन जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड के बुधौली गांव में शनिवार की देर रात्री हुई छुरेबाजी में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस छुरे बाजी में पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुणडा पंचायत सचिव रबीन्द्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर किया गया है। वंही सुनील सिंह के लगभग 17 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह उर्फ बुधन तथा मनोज सिंह का लगभग 26 वर्षीय पुत्र उत्तम सिंह एवं सच्चिदानंद सिंह का 21 वर्षीय पुत्र बिपिन सिंह को नवादा रेफर किया गया।
बताया जाता है कि विकास सिंह व उत्तम सिंह दोनो नवयुवक अपने-अपने बाइक से मंगर मोड़ से अपने गाँव शनिवार को लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक के ओवरटेक करने के कारण विकास ने उत्तम को गांव पंहुचने पर पीट दिया। लोग देख हतप्रभ रह गए। विवाद बढ़ते देख दोनों के परिजनों ने सुबह में मामले को रफा-दफा कर दिया। परन्तु देर रात्रि को विकास ने उत्तम को खुली चुनौती उसके घर पर जाकर दे डाली। फिर क्या था दोनों गुटों के तरफ से तलवार, छुरा व लाठी-डंडा निकल भी निकल गया। यंहा तक कि रोड़ेबाजी भी होने लगी। धीरे-धीरे स्थल रणभूमि में तब्दील हो गई। आसपास के लोग भाग जाना ही उचित समझे। जिसके कारण मुहल्ले में सन्नाटा पसर गई। रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों में भय का वातावरण छाया हुआ है। बाबजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी है।
ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, घर में लगाई आग
नवादा : ताड़ी नहीं देने पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई रोड़ेबाजी। उपद्रवियों ने एक ताड़ी बिक्रेता के घर को आग के हवाले कर दिया।
रोड़ेबाजी की घटना में कई लोग आंशिक रूप से घायल हो गये है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के लुटन बिगहा की है।
मिली जानकारी के अनुसार लुटन बिगहा निवासी ताड़ी कारोबारी सुरेश चौधरी के घर शनिवार की दोपहर पड़ोस के नान्हु नगर के 4-5 युवक ताड़ी पीने गये। जहां ताड़ी नहीं रहने के कारण सुरेश चौधरी ने शाम को ताड़ी देने की बात कही। लेकिन उनलोग दोपहर में ही किसी तरह से ताड़ी उपलब्ध कराने का दबाव सुरेश चौधरी पर बनाने लगा। इंकार किये जाने पर उनलोगों ने पास में रहे हथियार निकालकर सुरेश चौधरी के कनपट्टी में सटा कहा कि ताड़ी दो नही तो जान मार देंगे। तभी दोनों के बीच तु-तु मै-मै होने लगी और बात बढ़ते देख ताड़ी मांगने गये लोगों ने अपने मुहल्ले के लोगों को फोन कर लुटन बिगहा बुला लिया और सभी लोग ताड़ी बिक्रेता के घर रोड़ेबाजी करने हुए विधवा बेदामी देवी के घर में आग लगा दिया। हो हल्ला होते देख लुटन बिगहा के लोगों ने भी रोड़ेबाजी आरंभ कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अनु कुमार तथा एसडीपीओ विजय कुमार झा काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया।
रोड़ेबाजी की घटना में मुन्ना पासवान के पुत्र चंदन कुमार तथा उमेश चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। सुरेश चौधरी ने बताया कि पहले मो झन्ना मियां तथा डोमा मियां सहित चार पांच की संख्या में लोग ताड़ी मांगने आए। घर पर ताड़ी नहीं रहने के कारण उनसे शाम में ताड़ी पीने की बात कही। तभी वे लोग गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में सदर एसडीओ अनु कुमार ने बताया कि ताड़ी को लेकर हुई विवाद में रोड़ेबाजी की घटना घटी है। कुछ उदंड लोग एक घर में आग लगा दिया है। दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करा दिया गया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
नये अवतार में दिखेगा हरिश्चंद्र स्टेडियम
नवादा : हरिश्चंद्र स्टेडियम बहुत जल्द ही अपने आकर्षक लुक में दिखने वाला है। इसके लिए वहां पर तेजी से विकास का कार्य किया जा रहा है। इस स्टेडियम की चहारदिवारी को बनाने का काम पूरा हो गया है। इसके रंग-रोगन का काम भी कर लिया गया है। वहीं स्टेडियम के दो प्रमुख प्रवेश द्वार पर लोहे की गेट लगा दी गई है।
फिलहाल वहां मिट्टी भराई का काम चल रहा है। मिट्टी भराई का कार्य पूरा होने के बाद इसमें घास लगाने का काम किया जाएगा। बरसात के दिनों में जैसे ही यह घास स्टेडियम की जमीन पर उगेगी यह अपने आप में आकर्षक लुक देगा। दूर से व ऊंचाई से देखने पर पूरा स्टेडियम मैदान ऐसा दिखेगा मानों वहां ग्रीन कार्पेट बिछाया गया हो।
इसी बीच जिलाधिकारी कौशल कुमार ने हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंचकर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस बीच वहां कार्य एजेंसी डूडा के कनीय अभियंता मनीष कुमार उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने काम के बारे में जानकारी लेने के बाद कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि अच्छी तरह से मिट्टी भराई का काम करें। ताकि बरसात के दिनों में पानी का जमाव नहीं हो सके। इसके साथ ही स्टेडियम में लगी नई गेट की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मिट्टी भराई के बाद उसके समतलीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही वहां घास लगाने के लिए भी कहा।
कनीय अभियंता ने कहा कि समतलीकरण कार्य पूरा होने के बाद वहां पर दूब घास का बीज छिटाई किया जाएगा। जो कि बरसात के दिन में पानी पड़ते ही उग आएगा।
अगस्त में होगी विद्यालय खेल प्रतियोगिता हरिश्चंद्र स्टेडियम का विकास कार्य यदि समय से पूरा हो जाता है तो यहां आने वाले दिनों में खेलकूद की कई गतिविधियां कराई जाएगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में यहां एथलेटिक्स के अलावा कई तरह के खेल होने हैं। यहां कबड्डी, खो-खो, बैडमिटन, क्रिकेट, हैंडबॉल, शतरंज की प्रतियोगिताएं होंगी।
करीब एक सप्ताह तक चलने वाले विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जिले भर के सरकारी स्कूलों से बालक और बालिकाओं की टीम हिस्सा लेगी। जिला खेल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 19वर्ष का एथलेटिक्स में बालक-बालिका दोनों ही टीमें हिस्सा लेंगी।
पत्र लेखन में मनाली तो चित्रांकन में रौनक राज रहे अव्वल
नवादा : प्रधान डाकघर नवादा में समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप का उद्घाटन डाक अधीक्षक विनोद कुमार मंडल ने की।
समर कैंप में 20 विद्यालयों के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पत्र लेखन, पेंटिग कार्य, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पत्र लेखन में ग्रीष्मावकाश में डाकघर का भ्रमण, पेंटिग में पर्यावरण, स्वच्छता अभियान, क्वीज प्रतियोगिता में भी डाकघर से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतिभागी बच्चों से पूछे गए। डाक अधीक्षक ने बच्चों को विभागीय स्तर की कई सामान्य ज्ञान की बातें बताई। निरीक्षक रामजी राय ने भी बच्चों को डाक विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्रवण कुमार वर्णवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के सहयोग में अक्षय कुमार, मुकेश कुमार, पूजा गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, भीमसेन, अभिषेक कुमार, सोनिया आनंद, राम कृष्णा प्रसाद, गौरीशंकर, मनीषकांत कुमार, संतोष कुमार, अभय कुमार, चंद्र कुमार, संतोष कुमार, अशोक पांडेय, श्यामसुन्दर कुमार, सोनू आदि ने सहयोग किया। क्वीज प्रतियोगिता में प्रियांशु उत्कर्ष, आनंद व रूपम पहले स्थान पर रहे। जबकि प्रफुल्ल मनीष, दीपशिखा, हार्दिक राज, पियूष गुप्ता द्वितीय स्थान के लिए चुने गए। वहीं शिवम, माधव, आनंद व शंभू तीसरे स्थान पर रहे।
पत्र लेखन में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा की मनाली प्रथम स्थान पर रही। जबकि इसी विद्यालय के निशांत राज और अमृता राज क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पेटिग सीनियर में मॉडर्न स्कूल के रौनक राज, आरपीएस के आनंद अर्नव व कुमकुम कुमारी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। पेटिग जूनियर में पहले स्थान पर दीपांजलि गुप्ता, दूसरे नंबर पर रेहान आलम व तीसरे नंबर पर नादिया प्रवीण रहे। इन सभी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सभी प्रतिभागी बच्चों में उत्साह दिखा।
मॉडर्न के छात्रों को मिले कई पुरस्कार
प्रधान डाकघर, नवादा में आयोजित समर कैंप सह डाकटिकट प्रदर्शनी कार्यक्रम -2019 में मॉडर्न इंगलिश स्कूल के कुल 20 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने भारतीय डाक विभाग की कार्यशैली, महत्ता और डाक टिकटों के विषय में ढेर सारी उपयोगी जानकारियां प्राप्त की और कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। मॉडर्न के बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं सर्वाधिक पुरस्कार जीत कर विद्यालय का मान बढाया।
पत्रलेखन प्रतियोगिता सीनियर में विद्यालय की मनाली (9वीं ए) को प्रथम पुरस्कार, निशांत राज(10वीं ए) द्वितीय एवं अंकिता राज (9वीं ए) को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पत्रलेखन जूनियर में हर्ष राज गुप्ता (8वीं डी) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में रौनक राज (9वीं बी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में माधव, आनंद, शुभम(सभी 10वीं ए) तथा शिवम(9वीं ए) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
बच्चों की इस आशातीत सफलता पर विद्यालय निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी। निदेशक डॉ. कुमार के निर्देशन में बच्चों की जीत सुनिश्चित करवाने के लिए शिक्षकों ने उचित मार्गदर्शन किया था।
योजनाबद्ध कार्यान्वयन एवं बच्चों को पत्र लेखन एवं क्विज की तैयारी हिन्दी शिक्षक रविरंजन ने करवाया। सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मुकेश ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को प्रतियोगिता जीतने के लिए टिप्स दिए एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया। विद्यालय की पेंटिग शिक्षिका स्मिता चंदा भी अपने परिवार के कुछ बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
मनरेगा कार्य में लूट, डीएम से की शिकायत
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के योजनाओं में लूट मची है। ताजा मामला पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुंडा पंचायत के जसत गांव का है। जहां गांव के ग्रामीण जयराम कुमार ने जिला पदाधिकारी नवादा व डीडीसी से शिकायत करते हुए मनरेगा कार्य में मनमानी एवं बिना काम किए राशि निकाले जाने का आरोप लगाया है।
उसने अपने लिखे आवेदन में बताया कि गांव में मनरेगा के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं। कुछ कार्यों में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है और कई में बिना काम कराए ही राशि की निकासी की जा रही है। इस मामले में बीडीओ को लिखित आवेदन दो माह पूर्व दिया परन्तु शुभ-लाभ के चक्कर मे जांच पर पर्दा डाल दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों के फर्जी जॉब कार्ड एवं खाते के आधार पर राशि की निकासी की जा रही है। जिन मजदूरों का नाम जॉब कार्ड में अंकित है, उन्हें पता भी नहीं है कि उनके नाम से जॉब कार्ड खुला हुआ है।
आवेदन में बताया कि एक योजना, जिसकी योजना संख़्या- 058005008/RC/20324959 है, में एक लाख 17 हजार 3 सौ 51 रुपए की निकासी जिन मजदूरों के नाम पर की गई है, वैसे मजदूर अपने जॉब कार्ड के नाम पर अनभिज्ञता जता रहे हैं।
बताया कि गांव में लघु सिंचाई योजना के तहत तालाब की खुदाई की गई है। उस तालाब की खुदाई की मिट्टी को जहां-तहां भर कर मनरेगा की राशि निकाली जा रही है। ईसकी शिकायत पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी की गई, लेकिन पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। मामलें को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु संपर्क नहीं हो सका।