नवादा : नवादा में पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मध्य विधालय परिसर में मेघा दिवस पर चित्रांश परिवार के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न निजी व सरकारी विधालय के 115 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल पकरी बरावां के महावीर मुशर्रफ को प्रथम,मोहम्मद नदीम अहमद को द्वितीय, कहकशा परवीन को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। जबकि 10 को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुस्कान कुमारी,राधा कुमारी,सुजीत कुमार, मुस्कान गुप्ता,सोनाली कुमारी,अभिनव कुमार,रंजन कुमार एवं विक्की कुमार को भी शामिल किया गया। इस बाबत पकरीबरावां के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रकाश सिंह ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। वह खुद व खुद अपनी मंजिल को तलाश लेती है। इधर दूसरी ओर आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के सफल प्रतिभागियों को सीओ शुक्रान्त राहुल ने बच्चों के तारीफ में अपना शमा को बांधा।
मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप यादव,छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीष कुमार वर्मा,पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार,चित्रांश समाज के प्रखंड अध्यक्ष झूलन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार वर्मा,बंटू कुमार,महेंद्र शर्मा, डिंपल सिंह,मनोज कुमार सिन्हा, सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity