ट्रांसपोर्टरों की सम्मेलन में उप महाप्रबंधक ने कैशलेस फ्यूल लेने की जानकारी दी 

0

बाढ़ : अनुमंडल के गौरक्षणी भागीरथी पेट्रोल पंप पर पंप संचालक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के संयोजन में पेट्रोल पंपों के संचालकों एवं वाहन चालकों सहित अन्य ट्रांसपोर्टरों की आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन को संबोंधित करते हुये।

पटना मंडल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड विपणन प्रभाग के उप महाप्रबंधक संजीव चक्रवर्ती ने कैशलेस फ्यूल लेने एवं कैशलेस फ्यूल को अधिक से अधिक उपयोग करने की जानकारी विस्तार से देते हुये कहा कि इसमें क्रेडिट या डेविट कार्ड से फ्यूल उपयोग करने बाले उपभोंकताओं को इंसयोरेन्स का लाभ भी मिलता है। इसमें इंडियन ऑयल एक्स्ट्रा पावर फीड कार्ड बनवाने पर जोर दिया गया और इसके फायदे भी बताये गये।

swatva

वहीं, सहायक प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि कैशलेस कार्ड बनवा लेने से तेल लेने वाले लोगों को काफी फायदा होगा, एक तो तेल पर डिस्काउंट मिलेगी तो दूसरी तरफ वाहन चालकों का भी इंश्योरेंस हो जायेगा यह योजना निशुल्क है। 2 से 3 दिनों के भीतर कार्ड बनकर तैयार हो जाते हैं और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। सम्मेलन में बाढ़ के तमाम पेट्रोल पंप संचालक सहित वाहन चालकों ने भी हिस्सा लिया। उम्मीद की जाती है कि इस योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा पायेंगे।

सम्मेलन के दौरान पटना से आये कंपनी के अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं बुके देकर पेट्रोल पंप मालिक कर्णवीर सिंह यादव ने अधिकारियों का सम्मान किया और अंत में कंपनी खुदरा विक्रय क्षेत्र के विश्वरंजन कुमार ने धन्यबाद ज्ञापित किया। मौके पर पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में मौजूद पंप मालिकों, वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्टरों को स्वागत रणवीर सिंह यादव ने किया। सम्मेलन में मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

सत्यनारायण चर्तुवेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here