डीईओ को निगरानी ने किया गिरफ्तार, डीईओ के सीवान-पटना आवास से मिले लाखों रुपए 

0

सीवान : जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के कार्यालय एवम् पटना स्थित आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आज एक साथ छापेमारी की। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवं अलमीरा से 14 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी अभय कुमार ने बताया कि आज पूर्वाहन लगभग 9 बजे निगरानी विभाग की 6 सदस्य टीम ने सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के महादेवा स्थित आवास एवम एवं कार्यालय पर छापेमारी की जिसमें 14 लाख रुपए कैश बरामद किया है।

उन्होंने आगे बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित एक प्राथमिकी निगरानी थाने में 36/23 मिथिलेश कुमार के विरुद्ध पहले से ही दर्ज है। जिसमें वारंट निर्गत होने के पश्चात टीम ने उनके विरुद्ध उक्त कार्रवाई की। निगरानी विभाग की पूरी कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार की मौजूदगी में की गई। समाचार लिखे जाने तक उनके विरुद्ध निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। वहीं पटना में उनके आवास पर निगरानी विभाग 10 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

swatva

विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here